Friday, December 20, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. कनाडा से पाकिस्तान के इशारों पर भारत को टार्गेट कर रहे 20 खूंखार खालिस्तानी आतंकी, जानिए सभी की क्राइम कुंडली

कनाडा से पाकिस्तान के इशारों पर भारत को टार्गेट कर रहे 20 खूंखार खालिस्तानी आतंकी, जानिए सभी की क्राइम कुंडली

भारत और कनाडा के रिश्ते पहले से बहुत ज्यादा तल्ख हो चुके हैं। कनाडा अपने यहां खालिस्तानी आतंकियों को पनाह देता है। ये सभी आतंकी कनाडा में बैठे-बैठे भारत के खिलाफ जहर उगलते हैं। साथ ही इन खालिस्तानी आतंकियों को पाकिस्तान से भी सहायता मिल रही है।

Reported By : Atul Bhatia Edited By : Dhyanendra Chauhan Published : Nov 04, 2024 16:38 IST, Updated : Nov 04, 2024 17:01 IST
खालिस्तानी आतंकियों की क्राइम कुंडली
Image Source : INDIA TV GFX खालिस्तानी आतंकियों की क्राइम कुंडली

कनाडा खालिस्तानी आतंकियों का गढ़ बन चुका है। कनाडा में मौजूद खालिस्तानी आतंकी पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI की सह पर पंजाब और अन्य राज्यों को टार्गेट कर रहे हैं। खासतौर पर पंजाब में अस्थिरता पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं।

खालिस्तानी आतंकियों की फेहरिस्त

अलग-अलग जांच एजेंसियों की रिपोर्ट में साफ हो चुका है कि खालिस्तानी आतंकी कनाडा में बैठकर न सिर्फ टेरर फंडिंग इकट्ठा कर रहे हैं, बल्कि गैंगस्टर्स के साथ मिलकर वारदातों को अंजाम भी दे रहे हैं। कनाडा में मौजूद खालिस्तानी आतंकियों की लंबी फेहरिस्त है। 

खालिस्तानी आतंकी नंबर 1- लखबीर सिंह लांडा

  • पंजाब के तरणतारण का रहने वाला है 
  • बब्बर खालसा इंटरनेशनल से जुड़ा हुआ है
  • NIA से 5 लाख रुपये का इनाम घोषित 
  • मोहाली में LIU के दफ्तर पर रॉकेट-प्रोपेल्ड ग्रेनेड हमले का मास्टरमाइंड 

खालिस्तानी आतंकी नंबर 2- अर्शदीप डल्ला 

  • लखबीर सिंह संधू का करीबी 
  • खालिस्तान टाइगर फोर्स (KTF) से जुड़ा है

खालिस्तानी आतंकी नंबर 3- गुरजीत चीमा 

  • गुरजीत सिंह चीमा कनाडा के ब्रैम्प्टन का रहने वाला है
  • ISI के इशारे पर खालिस्तानी मूवमेंट को अंजाम दे रहा है 
  • बब्बर खालसा इंटरनेशनल से जुड़ा हुआ है
  • पाकिस्तान में मौजूद वाधवा सिंह के संपर्क में 

खालिस्तानी आतंकी नंबर 4- गुरप्रीत सिंह

  • कनाडा में रहकर खालिस्तानी मूवमेंट के लिए फंडिंग और हथियार मुहैया करवाना 

खालिस्तानी आतंकी नंबर 5- मलकीत सिंह फौजी 

  • पंजाब के अमृतसर का रहने वाला है 
  • कनाडा के बीसी में सरी में मौजूद है 
  • उत्तर प्रदेश आर्म्स डीलर से हथियार खरीदकर पंजाब में टारगेट किलिंग को अंजाम दिलवाया 

खालिस्तानी आतंकी नंबर 6- गुरपतवंत सिंह पन्नू

  • खालिस्तानी आतंकी संगठन सिख फॉर जस्टिस का हेड 
  • कनाडा के हेमिल्टन में भी ठिकाना 
  • रेफरेंडम 2020 के ज़रिए खालिस्तानी मूवमेंट को बढ़ावा देना 
  • कनाडा में हुए हिंदू सभा के मंदिर में श्रद्धालुओं पर हमले की साज़िश का शक 

खालिस्तानी आतंकी नंबर 7- रमनदीप सिंह

  • खालिस्तानी आतंकी 
  • बीसी, कनाडा में मौजूद 

खालिस्तानी आतंकी नंबर 7- तेहाल सिंह 

  • आईएसवाईएफ संगठन से जुड़ा है 

खालिस्तानी आतंकी नंबर 8- मनवीर सिंह दुहरा 

  • आईएसवाईएफ संगठन से जुड़ा है

खालिस्तानी आतंकी नंबर 9- परवाकर सिंह डुलाई 

  • आईएसवाईएफ संगठन से जुड़ा है 

खालिस्तानी आतंकी नंबर 10- मनिंदर सिंह बिजाल 

  • खालिस्तान टाइगर फोर्स का आतंकी

  • खालिस्तान टाइगर फोर्स का आतंकी

खालिस्तानी आतंकी नंबर 11- भगत सिंह बरार 

  • आईएसवाईएफ संगठन से जुड़ा है 

खालिस्तानी आतंकी नंबर 12- सतिंदर पाल सिंह गिल 

  • आईएसवाईएफ संगठन से जुड़ा है 

खालिस्तानी आतंकी नंबर 13- सलविंदर सिंह विर्क 

  • खालिस्तान आतंकी 

  • ब्रैम्पटन, कनाडा का रहने वाला 

खालिस्तानी आतंकी नंबर 14- मनवीर सिंह 

  • KLF का आतंकी
  • टोरंटो का रहने वाला 

खालिस्तानी आतंकी नंबर 15- हरप्रीत सिंह 

  • खालिस्तानी आतंकी

  • ब्रैम्पटन का रहने वाला

खालिस्तानी आतंकी नंबर 16- मनदीप सिंह धालीवाल 

  • KTF आतंकी संगठन से जुड़ा हुआ है

  • कनाडा ने सुरा का रहने वाला है

खालिस्तानी आतंकी नंबर 17- कुलविन्द्र जीत सिंह 

  • खालिस्तानी आतंकी

  • पंजाब में कई आतंकी वारदात में शामिल 

  • कनाडा में मौजूद 

खालिस्तानी आतंकी नंबर 18- जतिंदर सिंह ग्रेवाल 

  • खालिस्तानी आतंकी 

  • कनाडा में मौजूद 

खालिस्तानी आतंकी नंबर 19- गुरजिंदर सिंह पन्नू 

  • आईएसवाईएफ संगठन से जुड़ा है

  • सिख खालसा सेवा क्लब का ऐक्टिव मेम्बर 

  • हैमिल्टन, कनाडा में मौजूद 

खालिस्तानी आतंकी नंबर 20- सूखा दूने 

  • खालिस्तानी आतंकी 

  • कनाडा में मारा जा चुका है

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement
detail