बेंगलुरु: कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु के केंगेरी में एक ‘कैब’ ड्राइवर ने अपनी पत्नी के चरित्र पर शक करते हुए कथित तौर पर उसकी हत्या कर दी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, पुलिस ने ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने शुक्रवार को इस बारे में जानकारी देते हुए कहा कि कैब ड्राइवर की पत्नी आत्मरक्षा के लिए अपने पास एक चाकू रखती थी और आरोपी ने उसी का इस्तेमाल करते हुए इस अपराध को अंजाम दिया। खास बात यह है कि शिवमोगा जिले के भद्रावती के किरण और 28 साल की ‘कोरियोग्राफर’ नव्याश्री बचपन के दोस्त थे और बड़े होने पर उन्होंने प्रेम विवाह कर लिया।
दोस्त के साथ फोन पर बात करना पड़ा भारी
पुलिस ने बताया कि हाल ही में किरण को अपनी पत्नी के चरित्र पर शक होने लगा था। पुलिस के मुताबिक, किरण अपनी पत्नी नव्याश्री के एक पुरुष मित्र के साथ फोन पर बात करने के कारण उससे अक्सर झगड़ा करता था। नव्याश्री ने अपने पुरुष मित्र से कहा था कि उसका पति कुछ करने की प्लानिंग कर रहा है और उसकी जान को खतरा है। पुलिस के मुताबिक, नव्याश्री के मित्र ने उसे मामले की सूचना पुलिस को देने और सतर्क रहने की सलाह भी दी थी। नव्याश्री ने 28 अगस्त को कार में जाते समय अपनी मित्र ऐश्वर्या और सुनील को अपनी आपबीती सुनाई, बाद में ऐश्वर्या के साथ नव्याश्री घर लौट आईं।
डुप्लीकेट चाभी का हुआ था इस्तेमाल
पुलिस ने बताया कि अगली सुबह ऐश्वर्या ने पाया कि नव्याश्री खून से लथपथ पड़ी है और उसका गला कटा हुआ है। ऐश्वर्या यह सब देखकर डर गई और उसने इसकी सूचना पुलिस को दी। ऐश्वर्या के मुताबिक, वह नव्याश्री की बगल में गहरी नींद में सोई थीं और उन्हें नहीं पता कि रात में उसकी दोस्त के साथ क्या हुआ था। पुलिस ने बताया कि किरण ने ‘डुप्लीकेट’ चाभी का इस्तेमाल करके घर में प्रवेश किया था और नव्याश्री की हत्या कर दी थी। पुलिस ने बताया कि किरण ने अपना गुनाह स्वीकार लिया है और उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।