Sunday, November 17, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. धू-धूकर जली स्कोडा कार, पुलिस पहुंची तो बरामद हुआ जला हुआ शव- देखें VIDEO

धू-धूकर जली स्कोडा कार, पुलिस पहुंची तो बरामद हुआ जला हुआ शव- देखें VIDEO

बेंगलुरु में एक शख्स ने अपनी कार के अंदर आत्महत्या कर ली। धू-धू कर जलती कार को देखकर स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी।

Reported By : T Raghavan Edited By : Malaika Imam Updated on: November 17, 2024 14:13 IST
जली हुई कार से बरामद हुआ शव- India TV Hindi
जली हुई कार से बरामद हुआ शव

कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में शनिवार को एक शख्स ने अपनी कार के अंदर आत्महत्या कर ली। शख्स की उम्र 42 वर्ष के करीब बताई जा रही है। धू-धू कर जलती कार को देखकर स्थानीय लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शख्स की स्कोडा कार से उसका जला हुआ शव बरामद किया। 

मृतक प्रदीप सी. नगरभावी का निवासी था और होटल कंसल्टेंट था। यह घटना शनिवार शाम 4:00 बजे ब्यादराहल्ली के मुद्दीनापाल्या में सुनसान सड़क पर हुई। गश्त पर तैनात पुलिस अधिकारी श्रीनिवास मूर्ति ई. को पुलिस हेल्पलाइन से कॉल आया और वे मौके पर पहुंचे तो देखा कि स्कोडा कार आग की लपटों में घिरी हुई है। उन्होंने अग्निशमन विभाग के नियंत्रण कक्ष को इसकी सूचना दी।

ड्राइवर की सीट पर जला शव मिला 

इसके बाद आग बुझाने के लिए एक दमकल गाड़ी को तैनात किया गया। आग बुझाने के बाद पुलिस को ड्राइवर की सीट पर प्रदीप का जला हुआ शव मिला। एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि प्रदीप ने हाल ही में हुए कारोबारी घाटे के कारण आत्महत्या की होगी। पुलिस के मुताबिक, प्रदीप ने घटना से कुछ मिनट पहले दो लीटर के दो डिब्बों में चार लीटर पेट्रोल खरीदा था।

परिवार के 5 सदस्यों ने खाया जहर

वहीं, एक अन्य खबर में बिहार के बांका जिले के अमरपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत बलुआ गांव में कर्ज के बोझ तले दबे एक परिवार के पांच सदस्यों ने जहर खा लिया, जिसमें से तीन की मौत हो गई, जबकि दो अन्य की हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने यह जानकारी दी। यह घटना शुक्रवार देर रात की है। ग्रामीणों के अनुसार, मृतक बलुआ गांव निवासी कन्हाय महतो (40) ने कई वित्तीय कंपनियों से कर्ज लिया था, जिसे वह अदा नहीं कर पा रहा था। कर्ज अदा करने के बढ़ते दबाव को लेकर उसने परिवार के अन्य सदस्यों के साथ मिलकर संभवतः यह कदम उठाया। 

ये भी पढ़ें-

झारखंड के सर्वोच्च पुरस्कार का क्या होगा नाम? CM सोरेन ने किया ऐलान

"गुजरात मॉडल फेल", नागपुर में रेवंत रेड्डी का बड़ा हमला, बताया- क्या है बीजेपी का 'हिडन एजेंडा'?

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement