Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. उत्तराखंड: खाई में गिरी यात्रियों से भरी बस, अब तक 36 लोगों की मौत

उत्तराखंड: खाई में गिरी यात्रियों से भरी बस, अब तक 36 लोगों की मौत

उत्तराखंड से एक बड़े हादसे की खबर है। पौड़ी से रामनगर आ रही बस कूपी के पास गहरी खाई में गिर गई है। अब तक 36 शव हादसे वाले स्थल से रिकवर किए गए हैं।

Edited By: Subhash Kumar @ImSubhashojha
Published : Nov 04, 2024 9:55 IST, Updated : Nov 04, 2024 14:39 IST
उत्तराखंड में भीषण हादसा।
Image Source : ANI उत्तराखंड में भीषण हादसा।

उत्तराखंड से एक बड़े हादसे की खबर सामने आ रही है। राज्य के अल्मोड़ा-सल्ट क्षेत्र में एक बड़ी बस दुर्घटना का शिकार हो गई है। जानकारी के मुताबिक, मर्चुला के पास कूपी में बस एक गहरी खाई में गिर गई है। यह बस यात्रियों से भरी हुई थी और इसमें 46 लोग सवार बताए जा रहे हैं। खबर के मुताबिक, प्रशासन ने राहत-बचाव कार्य शुरू कर दिया है।

राहत-बचाव कार्य शुरू हुआ

अब तक मिली जानकारी के मुताबिक, जो बस कूपी के पास गहरी खाई में गिरी है, वह 45 लोगों के साथ पौड़ी जिले से रामनगर की ओर आ रही थी। इसी दौरान कूपी के पास बस हादसे का शिकार हो गई और गहरी खाई में जा गिरी। मौके पर राहत बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है। ताजा अपडेट के मुताबिक, नैनीताल जिले की पुलिस भी राहत कार्य में जुटी हुई है।

अब तक 36 शव बरामद

हादसे वाले स्थल पर जारी राहत और बचाव कार्य के दौरान दिल दहलाने वाली खबर सामने आ रही है। रेस्क्यू कर रही पुलिस और एसडीआरएफ टीम ने अब तक 36 शव खाई से रिकवर किये हैं। ANI के मुताबिक, जो बस खाई में गिरी है वह गढ़वाल मोटर यूज़र्स की है। मामले में अधिक जानकारी का इंतजार है।

सीएम धामी ने दिया बयान

इस बस हादसे को लेकर उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने भी बयान जारी किया है। उन्होंने लिखा- "जनपद अल्मोड़ा के मार्चुला में हुई दुर्भाग्यपूर्ण बस दुर्घटना में यात्रियों के हताहत होने का अत्यंत दुःखद समाचार प्राप्त हुआ। जिला प्रशासन को तेजी के साथ राहत एवं बचाव अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं। घटनास्थल पर स्थानीय प्रशासन एवं SDRF की टीमें घायलों को निकालकर उपचार के लिए निकटतम स्वास्थ्य केंद्र तक पहुँचाने हेतु तेजी से कार्य कर रही हैं। आवश्यकता पड़ने पर गंभीर रूप से घायल यात्रियों को एयरलिफ्ट करने के लिए भी निर्देश दिए हैं।"

मुआवजे का ऐलान और कार्रवाई भी

अल्मोड़ा बस हादसा मामले में सीएम पुष्कर सिंह धामी ने पौड़ी और अल्मोड़ा के संबंधित क्षेत्र के एआरटीओ प्रवर्तन को निलंबित करने के निर्देश दिए हैं। सीएम धामी ने मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रूपये और घायलों को 1-1 लाख रूपये की सहायता राशि प्रदान करने के निर्देश दिए। सीएम धामी ने आयुक्त कुमाऊं मंडल को घटना की मजिस्ट्रेट जांच के निर्देश दिए हैं। (रिपोर्ट: भूपेंद्र रावत)

ये भी पढ़ें- VIDEO: पुरी के जगन्नाथ मंदिर की चारदीवारी में पड़ी दरारें, ढह जाने का खतरा? मरम्मत के लिए ASI से मांगी मदद

सांसों पर बढ़ता खतरा, दिल्ली बना देश का सबसे प्रदूषित शहर, कई जगहों पर AQI 'गंभीर'

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement