Highlights
- हरिद्वार में चला अवैध निर्माण पर बुलडोजर
- पांच अवैध कॉलोनियां की गईं सील
- हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण ने की कार्रवाई
हरिद्वार: यूपी के बाद अब उत्तराखंड में भी अवैध निर्माण पर बुलडोजर चलने लगा है। मामला धर्मनगरी हरिद्वार का है। जहां हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण ने अवैध निर्माण पर बुलडोजर चलाया और 5 अवैध कॉलोनियों को सील कर दिया।
प्राधिकरण के सचिव ने कहा कि, 'इस तरह जो भी गलत चीज होगी उस पर कार्रवाई की जाएगी। सुमन नगर में पांच कॉलोनियों को सील किया गया है। इनके द्वारा नक्शा पास नहीं कराया गया था।'
शुक्रवार को HRDA असिस्टेंट इंजीनियर टीपी नौटियाल के नेतृत्व में प्रशासनिक टीम मौके पर पहुंची और हरिद्वार के सुगम नगर में पांच अवैध कॉलोनियों को सील करने की कार्रवाई की। एचआरडीए की टीम ने पहले तो इन कॉलोनियों को तार बाढ़ से सील किया, फिर उनके स्वामी को नोटिस थमाया।