Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. उत्तराखंड के हरिद्वार में चला अवैध निर्माण पर बुलडोजर, पांच कॉलोनियां सील

उत्तराखंड के हरिद्वार में चला अवैध निर्माण पर बुलडोजर, पांच कॉलोनियां सील

हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण ने अवैध निर्माण पर बुलडोजर चलाया और 5 अवैध कॉलोनियों को सील कर दिया। 

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: April 09, 2022 12:44 IST
हरिद्वार में चला अवैध निर्माण पर बुलडोजर- India TV Hindi
Image Source : ANI हरिद्वार में चला अवैध निर्माण पर बुलडोजर

Highlights

  • हरिद्वार में चला अवैध निर्माण पर बुलडोजर
  • पांच अवैध कॉलोनियां की गईं सील
  • हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण ने की कार्रवाई

हरिद्वार: यूपी के बाद अब उत्तराखंड में भी अवैध निर्माण पर बुलडोजर चलने लगा है। मामला धर्मनगरी हरिद्वार का है। जहां हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण ने अवैध निर्माण पर बुलडोजर चलाया और 5 अवैध कॉलोनियों को सील कर दिया। 

प्राधिकरण के सचिव ने कहा कि, 'इस तरह जो भी गलत चीज होगी उस पर कार्रवाई की जाएगी। सुमन नगर में पांच कॉलोनियों को सील किया गया है। इनके द्वारा नक्शा पास नहीं कराया गया था।'

शुक्रवार को HRDA असिस्टेंट इंजीनियर टीपी नौटियाल के नेतृत्व में प्रशासनिक टीम मौके पर पहुंची और हरिद्वार के सुगम नगर में पांच अवैध कॉलोनियों को सील करने की कार्रवाई की। एचआरडीए की टीम ने पहले तो  इन कॉलोनियों को तार बाढ़ से सील किया, फिर उनके स्वामी को नोटिस थमाया।  

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement