
पंजाब पुलिस ने एक साल से अधिक समय से डेरा डाले किसानों को शंभू और खनौरी सीमा पर स्थित धरना स्थलों से हटा दिया है। इससे पहले पुलिस ने किसान नेता सरवन सिंह पंधेर और जगजीत सिंह डल्लेवाल सहित कई किसान नेताओं को केंद्रीय प्रतिनिधिमंडल के साथ बैठक के बाद लौटते समय मोहाली में हिरासत में ले लिया था। गुरुवार शाम पर पुलिस ने शंभू बॉर्डर आम लोगों के लिए खोल दिया है। सड़क की मरम्मत की जा रही है। पुलिस ने किसानों के ट्रैक्टर-ट्रॉली बर्डर से तीन किलोमीटर दूर ले जाकर रख दिए हैं। किसान अपने दस्तावेज दिखाकर अपना सामान ले जा सकते हैं। इस बीच पंजाब सरकार ने किसान संगठनों के साथ महत्वपूर्ण बैठक बुलाई है। एसकेएम पंजाब और भारतीय किसान यूनियन उग्राहा जत्थेबंदी इस बैठक में शामिल होंगे। कृषि मंत्री गुरमीत सिंह खुडिया इस मीटिंग में सरकार की तरफ से शामिल होंगे। यह बैठक शुक्रवार शाम 4 बजे पंजाब भवन में होगी।