Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. Budget Session 2022 LIVE Updates: लोकसभा कल तक के लिए स्थगित

Budget Session 2022 LIVE Updates: लोकसभा कल तक के लिए स्थगित

बजट सत्र की शुरुआत आज 31 जनवरी को हुई। आज वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण देश का इकॉनमिक सर्वे या आर्थिक सर्वेक्षण भी पेश करेंगी। इकॉनमिक सर्वे के पेश होने के बाद आज शाम मुख्य आर्थिक सलाहाकार अनंत नागेश्वरन एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करेंगे।

Written by: India TV News Desk
Updated : January 31, 2022 22:22 IST

Highlights

  • आज से शुरू हो रहा है संसद का बजट सत्र
  • वित्त मंत्री 1 फरवरी को वित्त वर्ष 2022-23 का केंद्रीय बजट पेश करेंगी
  • संभावना है कि पीएम मोदी 7 फरवरी को चर्चा का जवाब देंगे

Budget Session 2022: संसद में आज से शुरू हुए बजट सत्र के हंगामेदार रहने के आसार हैं और विपक्ष ने पेगासस जासूसी मामले, पूर्वी लद्दाख में चीनी ‘घुसपैठ’ जैसे मुद्दों पर सरकार को घेरने की तैयारी की है। बजट सत्र की शुरुआत राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के अभिभाषण के साथ हो चुकी है। वित्त मंत्री एक फरवरी को वित्त वर्ष 2022-23 का केंद्रीय बजट पेश करेंगी। बता दें कि कोविड महामारी की तीसरी लहर को देखते हुए सत्र के पहले चरण के दौरान लोकसभा और राज्यसभा की बैठकें दिन में अलग-अलग समय पर आयोजित होंगी ताकि कोविड से संबंधित सामाजिक दूरी के नियमों का पालन हो सके। बजट सत्र के पहले दो दिन शून्यकाल एवं प्रश्नकाल नहीं होंगे। लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा बुधवार से शुरू होगी। ऐसी संभावना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सात फरवरी को चर्चा का जवाब देंगे।

 

 

Latest India News

Budget Session LIVE Updates

Auto Refresh
Refresh
  • 3:40 PM (IST) Posted by Khushbu

    राज्यसभा की बैठक आर्थिक सर्वेक्षण पेश किए जाने के बाद दिन भर के लिए स्थगित

    संसद के बजट सत्र के पहले दिन राज्यसभा की बैठक वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा आर्थिक सर्वेक्षण (2021-22), सदन के पटल पर रखे जाने के बाद दिन भर के लिए स्थगित कर दी गई।

  • 1:01 PM (IST) Posted by Puneet Saini

    कांग्रेस सांसदों की मीटिंग-

    कांग्रेस के लोकसभा सांसद की मीटिंग आज शाम 5 बजे संसद में कांग्रेस संसदीय दल ऑफिस में होगी।

  • 11:50 AM (IST) Posted by Puneet Saini

    राष्ट्रपति कोविंद का अभिभाषण

  • 11:37 AM (IST) Posted by Puneet Saini

    संसद में राष्ट्रपति कोविंद

    ग्रामीण इलाकों में 36 हजार 500 किलोमीटर सड़कें बनाई गई हैं। आज देश के नेशनल हाईवे पूरे देश को एक साथ जोड़ रहे हैं। 2014 में नेशनल हाईवे की लंबाई 90 हजार किलोमीटर थी जो अब बढ़कर 1 लाख 40 हजार से ज्यादा हो गई है- राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद

  • 11:29 AM (IST) Posted by Puneet Saini
  • 11:27 AM (IST) Posted by Puneet Saini

    लाइव सुनिये राष्ट्रपति कोविंद का अभिभाषण

  • 11:25 AM (IST) Posted by Puneet Saini

    राष्ट्रपति कोविंद का अभिभाषण-

    इंजीनियरिंग कॉलेजों में भी भारतीय भाषाओं में पढ़ाई शुरू हो रही है। स्किल को उच्च शिक्षा के साथ जोड़ने के लिए UGC में कई बदलाव किए गए हैं- रामनाथ कोविंद

  • 11:21 AM (IST) Posted by Puneet Saini

    राष्ट्रपति कोविंद का अभिभाषण

    नदियों को आपस में जोड़ने की योजनाओं को भी सरकार ने आगे बढ़ाया है। ग्रामीण अर्थव्यवस्था को गति देने में महिलाओं की अहम भूमिका है। सरकार ने हजारों महिलाओं को ट्रेनिंग देकर उन्हें आत्मनिर्भर बनाया है- राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद

  • 11:11 AM (IST) Posted by Khushbu

    कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में हेल्थकेयर और फ्रंटलाइन वर्करों का राष्ट्रपति का धन्यवाद

    सरकार और नागरिकों के बीच यह परस्पर विश्वास, समन्वय और सहयोग, लोकतन्त्र की ताकत का अभूतपूर्व उदाहरण है। इसके लिए, मैं देश के प्रत्येक हेल्थ और फ्रंट लाइन वर्कर का, हर देशवासी का अभिनंदन करता हूं: राष्ट्रपति कोविंद

  • 11:09 AM (IST) Posted by Khushbu

    राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का अभिभाषण

    राष्ट्रपति कोविंद ने अपने अभिभाषण की शुरुआत स्वतंत्रता संग्राम के सेनानियों को श्रद्धांजलि दी और कहा- वीर जवानों की शहादत को नमन

  • 11:08 AM (IST) Posted by Khushbu

    राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद संसद भवन पहुंचे

    राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद संसद भवन पहुंचे, उपराष्ट्रपति वैंकेया नायडु, पीएम मोदी और लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने उनका स्वागत किया।

     

  • 10:47 AM (IST) Posted by Khushbu

    'चुनाव अपनी जगह हैं, लेकिन बजट पूरे वर्ष का खाका खींचता है'

    मैं सांसदों से अपील करूंगा कि चुनाव अपनी जगह हैं, लेकिन बजट पूरे वर्ष का खाका खींचता है, अहम होता है, इसलिए पूरी प्रतिबद्धता के साथ हम इस सत्र को जितना फलदायी बनाएगा, वो देश को नई ऊंचाइयों पर ले जाने में मदद करेगा। अच्छे मकसद के साथ चर्चा हो, इसी आशा के साथ आप सबका धन्यवाद: PM मोदी

     

  • 10:46 AM (IST) Posted by Khushbu

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का देश और सांसदों को संदेश

    सत्र शुरू होने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश और सांसदों को संदेश दिया। उन्होंने कहा, ''इस बजट सत्र में भी हम सांसदों के चर्चा के मुद्दे, खुले मन से की गई चर्चा, वैश्विक प्रभाव का एक महत्वपूर्ण अवसर बन सकती है। मैं आशा करता हूं कि सभी राजनीतिक पार्टियां, खुले मन से, उत्तम चर्चा करके देश को प्रगति के रास्ते पर ले जाने में सक्षम होंगे।''

  • 10:45 AM (IST) Posted by Khushbu

    बजट सत्र के पहले दो दिन शून्यकाल एवं प्रश्नकाल नहीं होंगे

    बजट सत्र के पहले दो दिन शून्यकाल एवं प्रश्नकाल नहीं होंगे। लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा बुधवार से शुरू होगी। ऐसी संभावना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सात फरवरी को चर्चा का जवाब देंगे।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement