Wednesday, March 05, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. Budget 2025: बजट को लेकर सीएम योगी का बयान, कहा- अर्थव्यवस्था को मिलेगी नई उड़ान

Budget 2025: बजट को लेकर सीएम योगी का बयान, कहा- अर्थव्यवस्था को मिलेगी नई उड़ान

Budget को लेकर सीएम योगी का बयान सामने आया है। उन्होंने इस बजट की जमकर तारीफ की है और कहा है कि इस बजट से अर्थव्यवस्था को एक नई उड़ान मिलेगी।

Written By: Rituraj Tripathi @riturajfbd
Published : Feb 01, 2025 15:51 IST, Updated : Feb 01, 2025 16:05 IST
CM YOGI
Image Source : ANI सीएम योगी

लखनऊ: देश में आज पेश हुए बजट पर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा, 'केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज देश की संसद में 2025-26 का अहम बजट पेश किया है। ये अहम बजट विकसित भारत के संकल्प को साकार करने के लिए उठाए गए ठोस कदमों की आधारशिला है। पीएम मोदी ने इसे ज्ञान (GYAN) का बजट बताकर चार अक्षरों में परिभाषित किया है। G का मतलब है गरीब, Y का मतलब है युवा, A का मतलब है अन्नदाता और N का मतलब है नारी शक्ति।'

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा, 'पीएम मोदी के नेतृत्व में पिछले 10.5 सालों में भारत की अर्थव्यवस्था दुनिया की एक प्रमुख अर्थव्यवस्था के रूप में आगे बढ़ी है। इस बजट से अर्थव्यवस्था को एक नई उड़ान मिलेगी। राज्यों के इंफ्रास्ट्रक्चर पर ध्यान देने के लिए जो ब्याज मुक्त लोन देने का ऐलान किया गया है, मध्यम वर्ग को राहत देते हुए टैक्स की रिबेट में जो छूट देने का ऐलान किया गया है, यह सब स्वागत योग्य है।'

यूपी के किसानों और अस्पतालों को कैसे मिलेगा लाभ? सीएम योगी ने बताया

सीएम योगी ने कहा, 'यह एक महत्वपूर्ण कदम है कि अगले तीन वर्षों में सभी अस्पतालों को कैंसर सेंटर दिए जाएंगे। इसका सबसे अधिक लाभ उत्तर प्रदेश जैसे राज्य को मिलेगा। मुख्यमंत्री कार्यालय के पास सेंटर ऑफ एक्सीलेंस इन आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की स्थापना से हमारे युवाओं को वैश्विक पहचान मिलेगी।'

सीएम योगी ने कहा, 'किसानों के लिए प्रधानमंत्री जनधन योजना की घोषणा स्वागत योग्य है, इस योजना से देश के 1.75 करोड़ किसानों को फायदा होगा, इस योजना का किसान क्रेडिट कार्ड के जरिए सबसे ज्यादा लाभ पाने वाला राज्य उत्तर प्रदेश होगा। इस क्रेडिट कार्ड की सीमा तीन लाख से बढ़ाकर पांच लाख करने की घोषणा भी सराहनीय है।'

सीएम ने कहा, 'यह बजट देश को पांच ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने के संकल्प पर तेज गति से आगे बढ़ा रहा है। यह बजट प्रधानमंत्री के विजन को तेजी से आगे बढ़ाने वाला है। तीसरे चरण में यह तीन गुना तेजी दिखाती है।'

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement