Thursday, November 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. Budgam Encounter: जम्मू-कश्मीर के बडगाम में 3 दहशतगर्दों का हुआ खात्मा, कश्मीरी पंडितों के थे दुश्मन

Budgam Encounter: जम्मू-कश्मीर के बडगाम में 3 दहशतगर्दों का हुआ खात्मा, कश्मीरी पंडितों के थे दुश्मन

Budgam Encounter: बड़गाम जिले में खानसाहिब इलाके के वाटरहेल में लश्कर के तीन आतंकवादियों के छिपे होने की खबर मिली थी जिसके बाद वहां घेराबंदी की और तलाशी अभियान चलाया गया।

Reported By : Manzoor Mir Edited By : Khushbu Rawal Updated on: August 11, 2022 6:25 IST
Security forces- India TV Hindi
Image Source : REPRESENTATIONAL IMAGE Security forces

Highlights

  • आज सुबह से आतंकियों के साथ मुठभेड़ चल रही थी
  • सेना ने मुठभेड़ में तीनों आतंकियों को ढेर कर दिया
  • मारे गए आतंकियों में लश्कर कमांडर लतीफ भी शामिल

Budgam Encounter: जम्मू-कश्मीर के बडगाम जिले  (Budgam) में बुधवार को सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा (LET) के तीन आतंकवादी मारे गए। सुरक्षा बलों की आज सुबह से ही आतंकियों के साथ मुठभेड़ चल रही थी। बड़गाम जिले में खानसाहिब इलाके के वाटरहेल में लश्कर के तीन आतंकवादियों के छिपे होने की खबर मिली थी जिसके बाद वहां घेराबंदी की और तलाशी अभियान चलाया गया।

मुठभेड़ में तब्दील हुआ तलाशी अभियान

तलाशी अभियान उस समय मुठभेड़ में तब्दील हो गया, जब आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों पर गोलियां बरसानी शुरू कर दी। कश्मीर के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (कश्मीर मंडल) विजय कुमार ने ट्वीट किया, ‘‘लश्कर के छिपे हुए तीनों आतंकियों को ढेर कर दिया गया। घटना स्थल से शव निकाले जा रहे हैं, जिनकी पहचान अभी बाकी है। आपत्तिजनक सामग्री, हथियार और गोला-बारूद बरामद किए गए। हमारे लिए एक बड़ी सफलता है।’’

इससे पहले विजय कुमार ने बताया था कि वांछित आतंकवादी लतीफ राठेर समेत लश्कर के तीन आतंकवादियों को मुठभेड़ स्थल पर घेर लिया गया है। कुमार ने ट्वीट किया, ‘‘मुठभेड़ में आतंकवादी लतीफ राठेर समेत आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के तीन आतंकवादियों को घेर लिया गया है। आतंकवादी लतीफ, राहुल भट और अमरीन भट समेत कई नागरिकों की हत्या में शामिल है।’’

आतंकियों ने की थी कश्मीरी पंडितों की हत्या
बता दें कि राहुल भट की जम्मू-कश्मीर के बडगाम जिले में चडूरा शहर में 12 मई को तहसील कार्यालय के भीतर आतंकवादियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। उसे शरणार्थियों के लिए विशेष रोजगार पैकेज के तहत ‘क्लर्क’ की नौकरी मिली थी। इसके कुछ दिन बाद लश्कर के आतंकवादियों ने टीवी कलाकार अमरीन भट की बडगाम जिले के चडूरा में उनके घर में गोली मारकर हत्या कर दी थी।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement