Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. BSF ने पाकिस्तानी ड्रोन से गिराया गया RDX और IED बनाने का सामान बरामद किया

BSF ने पाकिस्तानी ड्रोन से गिराया गया RDX और IED बनाने का सामान बरामद किया

BSF के प्रवक्ता ने बताया, ग्राम घग्गर और सिंघोके के क्षेत्र में तलाशी के दौरान BSF ने गेंहू के खेत से पीले रंग के 2 पैकेट बरामद किए।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published : February 09, 2022 18:46 IST
BSF RDX, BSF IED, BSF Pakistani Drone, Pakistani Drone RDX
Image Source : TWITTER.COM/BSF_PUNJAB BSF ने 2 पैकेट में करीब 4 किलोग्राम RDX, पिस्तौल और बम बनाने का सामान बरामद किया।

Highlights

  • पैकेट्स को पाकिस्तान के जरिये आए ड्रोन से पंजाब में पाकिस्तान से लगती सीमा पर भारतीय क्षेत्र में गिराया गया था: बीएसएफ
  • बीएसएफ ने कहा, पाकिस्तान की ओर से भारतीय क्षेत्र की तरफ उड़कर आ रही एक संदिग्ध वस्तु की आवाज’ सुनी गई।
  • बरामद सामान का इस्तेमाल RDX विस्फोटक युक्त इम्प्रोवाइस्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (IED) या बम बनाने में होना था: बीएसएफ

नयी दिल्ली/अमृतसर: सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने बुधवार को 2 पैकेट में करीब 4 किलोग्राम RDX (विस्फोटक), पिस्तौल और बम बनाने का सामान बरामद किया जिसे पाकिस्तान के जरिये आए ड्रोन से पंजाब में पाकिस्तान से लगती सीमा पर भारतीय क्षेत्र में गिराया गया था। BSF के प्रवक्ता ने कहा कि गुरदासपुर सेक्टर के पंजग्रेन इलाके में मंगलवार देर रात करीब एक बजे ‘पाकिस्तान की ओर से भारतीय क्षेत्र की तरफ उड़कर आ रही एक संदिग्ध वस्तु की आवाज’ सुनी गई, जिसके बाद सैनिकों ने ड्रोन पर गोलीबारी की।

‘गेहूं के खेत में 2 पैकेट बरामद किए’

BSF के प्रवक्ता ने बताया, ‘ग्राम घग्गर और सिंघोके के क्षेत्र में तलाशी के दौरान BSF ने गेंहू के खेत से पीले रंग के 2 पैकेट बरामद किए जो एक दूसरे से करीब 20 मीटर की दूरी पर पड़े थे और गिली मिट्टी में धंस गए थे।’ प्रवक्ता ने बताया कि शुरुआत में लगा कि पैकेट में मादक पदार्थ है, लेकिन जब उन्हें खोला गया तो उनमें से करीब 4.7 किलोग्राम RDX, चीन निर्मित पिस्तौल, 2 मैगजीन जिनमें 22 गोलिया थीं, 3 इलेक्ट्रॉनिक डेटोनेटर, टाइमर उपकरण, विस्फोट करने में इस्तेमाल तार, छर्रे, बैटरी, इस्पात का कनस्तर, नायलॉन के धागे, प्लास्टिक की पाइप, पैकिंग का सामान और एक लाख रुपये नकद मिले।’


‘ड्रोन शायद पाकिस्तान की ओर चला गया’
अधिकारियों ने बताया कि बरामद सामान का इस्तेमाल RDX विस्फोटक युक्त इम्प्रोवाइस्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (IED) या बम बनाने में होना था, इसी तरह के विस्फोटक का इस्तेमाल पिछले साल दिसंबर में लुधियाना की अदालत में हुए धमाके में किया गया था। उन्होंने बताया कि इसी तरह का एक बम पिछले महीने दिल्ली की गाजीपुर फूल मंडी में भी मिला था। अधिकारी ने कहा कि यह खेप बाड़ से लगभग 2.7 किलोमीटर अंदर भारतीय इलाके में एक खेत में मिली थी। उन्होंने कहा कि प्रतीत होता है कि ड्रोन पाकिस्तान की ओर चला गया।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement