Highlights
- पाकिस्तानी नागरिक परिजनों के साथ झगड़े के बाद वह घर से निकल गया था और अनजाने में भारतीय क्षेत्र में आ गया।
- बीएसएफ ने बताया कि व्यक्ति की पहचान पाकिस्तान में सिंध के थारपारकर जिले के उंधेर निवासी गुमानो के रूप में हुई।
- BSF अधिकारियों ने कहा कि इसी तरह एक पाकिस्तानी नागरिक को इस साल 5 जनवरी को भी सौंपा गया था।
अहमदाबाद: सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने अनजाने में अंतरराष्ट्रीय सीमा पार करने वाले एक पाकिस्तानी व्यक्ति को शनिवार को उस देश के सुरक्षाकर्मियों को सौंप दिया। BSF गुजरात फ्रंटियर ने एक बयान में कहा कि व्यक्ति की पहचान पाकिस्तान में सिंध के थारपारकर जिले के उंधेर निवासी गुमानो के रूप में हुई। अपने परिजनों के साथ झगड़े के बाद वह घर से निकल गया था और अनजाने में भारतीय क्षेत्र में आ गया। बयान में कहा गया, ‘सद्भावना के तौर पर उसे पाक रेंजर्स के हवाले कर दिया गया।’
‘उसकी हालत खराब थी, बीएसएफ ने भोजन-पानी दिया’
BSF ने बयान में कहा, ‘उसे मिर्गी की बीमारी है और वह एक गरीब परिवार से ताल्लुक रखता है। व्यक्ति के 10 भाई-बहन हैं। वह अनजाने में 9 और 10 फरवरी की दरम्यानी रात को अंतरराष्ट्रीय सीमा पार कर गया और कुडा-चपरिया लिंक रोड पर पहुंच गया जहां BSF की 56वीं बटालियन के जवानों उसे पकड़ लिया।’ बयान के मुताबिक व्यक्ति की हालत बहुत खराब थी और BSF के जवानों ने उसे भोजन-पानी मुहैया कराया। ‘फ्लैग मीटिंग’ के बाद उसे पाक रेंजर्स के हवाले कर दिया गया। BSF अधिकारियों ने कहा कि इसी तरह एक पाकिस्तानी नागरिक को इस साल 5 जनवरी को भी सौंपा गया था।’
हरामी नाला क्रीक से BSF ने अरेस्ट किए पाकिस्तानी मछुआरे
बता दें कि इससे पहले BSF ने गुरुवार सुबह गुजरात के कच्छ जिले के पास भारत-पाकिस्तान समुद्री सीमा से लगे हरामी नाला क्रीक इलाके में मछली पकड़ने वाली 9 पाकिस्तानी नौकाओं को जब्त किया था। बाद में बीएसएफ ने हरामी नाला क्रीक से 6 पाकिस्तानी मछुआरों को शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया। BSF ने भारतीय जल क्षेत्र से 11 पाकिस्तानी नौकाओं को पकड़ा था, लेकिन उनमें सवार मछुआरे भाग निकलने और दलदली क्षेत्र में छुपने में सफल रहे थे।