Thursday, November 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. ओडिशा से पकड़ी गई ब्राउन शुगर की तस्कर रुकसाना उर्फ स्कूटी दीदी, पुलिस ने कहा- कार्रवाई रहेगी जारी

ओडिशा से पकड़ी गई ब्राउन शुगर की तस्कर रुकसाना उर्फ स्कूटी दीदी, पुलिस ने कहा- कार्रवाई रहेगी जारी

ओडिशा के बालासोर में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक महिला ड्रग तस्कर को गिरफ्तार कर लिया है। महिला ड्रग तस्कर ब्राउन शुगर की तस्करी करती थी, जिसे रुकसाना उर्फ स्कूटी दीदी के नाम से जाना जाता है। बता दें कि रुकसान के माता पिता की भी पुलिस ने गिरफ्तारी की है।

Edited By: Avinash Rai @RaisahabUp61
Updated on: November 21, 2024 11:28 IST
Brown sugar mafia Ruksana aka Scooty Didi arrested this is price in international market- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV रुकसाना उर्फ 'स्कूटी दीदी' की हुई गिरफ्तारी

ओडिशा के बालासोर जिले के जलेश्वर थाना क्षेत्र के तहत आने वाले शेखबाड़ी बस्ती में पुलिस ने छापेमारी की। इस दौरान पुलिस ने कुख्यात ब्राउन शुगर तस्कर रुकसाना बीबी उर्फ 'स्कूटी दीदी' को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने इस दौरान 55.26 ग्राम ब्राउन शुगर को गिरफ्तार किया है, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 5.50 लाख रुपये बताई जा रही है। इस छापेमारी में पुलिस ने 8700 रुपये नकद भी बरामद किए हैं। इस कार्रवाई का नेतृत्व जलेश्वर एसडीपी ने किया, जिसमें 15 सदस्यीय पुलिस टीम शामिल थी। जलेश्वर के एसडीपीओ ने कहा कि हमने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की। कार्रवाई के दौरान रुकसाना को गिरफ्तार करने में सफलता पाई।

लेडी तस्कर को पुलिस ने किया गिरफ्तार

बता दें कि रुकसाना के खिलाफ पहले से कई मामले दर्ज हैं और यह क्षेत्र में ब्राउन शुगर की सप्लाई का नेटवर्क चलाती थी। सूचना के मुताबिक, रुकसाना अपने बहनोई एस.के. रशीद के साथ मिलकर पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद से ब्राउन शुगर लाकर जलेश्वर और आसपास के इलाकों में सप्लाई करती थी। पुलिस रिकॉर्ड के मुताबिक, दो साल पहले पश्चिम बंगाल एसटीएफ ने एस.के.रशीद को कोलकाता से गिरफ्तार किया था। उस समय उसके पास से बड़ी मात्रा में हेरोइन और 10 लाख रुपये नकद और एक कार जब्त की गई थी। एसडीपीओ ने बताया कि रुकसाना के बहनोई और पति दोनों इस तस्करी नेटवर्क का हिस्सा थे। 

रुकसाना के माता-पिता की भी हुई गिरफ्तारी

उन्होंने बताया कि दोनों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है और वे फिलहाल पश्चिम बंगाल के अलीपुर जेल में बंद हैं। लेकिन रुकसाना ने स्कूटी का इस्तेमाल कर तस्करी का काम जारी रखा। जलेश्वर पुलिस ने रुकसाना के माता-पिता को भी गिरफ्तार किया है। जो इस काम में उसकी मदद कर रहे थे। छापेमारी के दौरान पुलिस ने आरोपियों के ठिकानों से अहम सुराग भी जुटाए हैं। जलेश्वर एसडीपीओ ने कहा, 'ब्राउन शुगर माफिया के खिलाफ हमारी कार्रवाई जारी रहेगी। यह गिरफ्तारी इस नेटवर्क को ध्वस्त करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है।'

(रिपोर्ट- शुभम)

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement