भारतीय कुश्ती महासंघ के प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ पहलवानों ने यौन शोषण का आरोप लगाया था और प्रदर्शन कर उन्हें सजा देने की मांग की थी। इस मामले में पहलवानों का प्रदर्शन जारी है। मंगलवार को पहलवानों ने हरिद्वार में गंगा नदी में मेडल प्रवाहित करने का फैसला किया। पहलवान साक्षी मलिक, विनेश फोगाट और बजरंग पुनिया मंगलवार (30 मई) को अपने मेडल को गंगा में बहाने पहुंचे लेकिन किसान नेता नरेश टिकैत ने खिलाड़ियों को रोक दिया।
पहलवानों के इस कदम पर बीजेपी के सांसद बृजभूषण सिंह ने पहलवानों पर तंज कसा है। उन्होंने कहा कि गए थे सब गंगा में मेडल बहाने लेकिन गंगा की जगह पदक नरेश टिकैत को दे दिए गए।
बृजभूषण सिंह ने कहा, ''जांच होने दीजिए। अब खेल हमारे हाथ में नहीं है, सब कुछ दिल्ली पुलिस के हाथ में है। पहलवानों के निवेदन पर एफआईआर हुई और इस पर जांच चल रही है। मैं क्या मदद कर सकता हूं। मैं तो हर हाल में तैयार हूं। ये लोग मेडल गंगा में बहाने गए लेकिन किसान नेता नरेश टिकैत को दे दिए. मेरा कार्यकाल खत्म हो गया और मैं गलत पाया जाऊंगा तो गिरफ्तार हो जाऊंगा। वैसे भी मेरा कार्यकाल खत्म हो चुका है।''
दूसरी तरफ कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और सीएम अरविंद केजरीवाल ने सरकार पर निशाना साधा है। इस मामले में कांग्रेस नेता शशि थरूर सहित कई लोगों के साथ पूर्व क्रिकेटर अनिल कुंबले ने भी पहलवानों का पक्ष लिया और कहा कि उम्मीद है कि मामला जल्द सुलझेगा।