Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. पहलवान गए तो थे गंगा में मेडल बहाने...क्या हुआ फिर, अब खेल मेरे हाथ में नहीं-बोले बृजभूषण सिंह

पहलवान गए तो थे गंगा में मेडल बहाने...क्या हुआ फिर, अब खेल मेरे हाथ में नहीं-बोले बृजभूषण सिंह

यौन शोषण का आरोप लगा प्रदर्शन कर रहे पहलवान आज अपना मेडल गंगा में बहाने हरिद्वार गए थे, लेकिन नरेश टिकैत ने बीच बचाव किया और पहलवानों ने पांच दिन का अल्टीमेटम दिया है। अब बृजभूषण सिंह ने कमेंट किया है। देखें वीडियो-

Edited By: Kajal Kumari
Published : May 30, 2023 23:51 IST, Updated : May 31, 2023 6:40 IST
brijbhushan singh video
Image Source : ANI बृजभूषण सिंह ने पहलवानों पर कसा तंज

भारतीय कुश्ती महासंघ के प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ पहलवानों ने यौन शोषण का आरोप लगाया था और प्रदर्शन कर उन्हें सजा देने की मांग की थी। इस मामले में पहलवानों का प्रदर्शन जारी है। मंगलवार को पहलवानों ने हरिद्वार में गंगा नदी में मेडल प्रवाहित करने का फैसला किया। पहलवान  साक्षी मलिक, विनेश फोगाट और बजरंग पुनिया मंगलवार (30 मई) को अपने मेडल को गंगा में बहाने पहुंचे लेकिन किसान नेता नरेश टिकैत ने खिलाड़ियों को रोक दिया।

 पहलवानों के इस कदम पर बीजेपी के सांसद बृजभूषण सिंह ने पहलवानों पर तंज कसा है। उन्होंने कहा कि गए थे सब गंगा में मेडल बहाने लेकिन गंगा की जगह पदक नरेश टिकैत को दे दिए गए। 

बृजभूषण सिंह ने कहा, ''जांच होने दीजिए। अब खेल हमारे हाथ में नहीं है, सब कुछ दिल्ली पुलिस के हाथ में है। पहलवानों के निवेदन पर एफआईआर हुई और इस पर जांच चल रही है। मैं क्या मदद कर सकता हूं। मैं तो हर हाल में तैयार हूं। ये लोग मेडल गंगा में बहाने गए लेकिन किसान नेता नरेश टिकैत को दे दिए. मेरा कार्यकाल खत्म हो गया और मैं गलत पाया जाऊंगा तो गिरफ्तार हो जाऊंगा। वैसे भी मेरा कार्यकाल खत्म हो चुका है।''

दूसरी तरफ कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और सीएम अरविंद केजरीवाल ने सरकार पर निशाना साधा है। इस मामले में कांग्रेस नेता शशि थरूर सहित कई लोगों के साथ पूर्व क्रिकेटर अनिल कुंबले ने भी पहलवानों का पक्ष लिया और कहा कि उम्मीद है कि मामला जल्द सुलझेगा।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement