Friday, December 20, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. राउज एवेन्यू कोर्ट पहुंचे बृजभूषण शरण सिंह, जमानत याचिका पर आज आएगा फैसला

राउज एवेन्यू कोर्ट पहुंचे बृजभूषण शरण सिंह, जमानत याचिका पर आज आएगा फैसला

पीड़ित पहलवानों के वकील का कहना है कि बृजभूषण शरण सिंह प्रभावशाली है। उन्हें जमानत नहीं दी जानी चाहिए। अगर उन्हें जमानत दी जाती है तो ये सुनिश्चित किया जाए कि वो गवाहों या पीड़ित को प्रभावित नहीं करेंगे।

Edited By: Avinash Rai
Published : Jul 20, 2023 13:16 IST, Updated : Jul 20, 2023 13:16 IST
Brijbhushan Sharan Singh reached Rouse Avenue Court decision will come today on bail plea
Image Source : PTI बृजभूषण शरण सिंह पहुंचे राउज एवेन्यू कोर्ट

भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह राऊज एवेन्यू कोर्ट पहुंचे हैं। बृजभूषण शरण सिंह की ओर से दाखिल नियमित जमानत याचिका पर राऊज एवेन्यू कोर्ट थोड़ी देर में सुनवाई करने वाला है। पिछली सुनवाई में कोर्ट ने पहलवानों के यौन उत्पीड़न मामले में बृजभूषण को दो दिनों की अंतरिम जमानत दी थी। बृज भूषण शरण सिंह की ओर से वकील ने कहा कि गवाहों को धमकाने जैसी कोई बात अभी तक नहीं हुई है। वैसे कोई अगर इस तरह की शर्त रखता है तो हम उसका पूरी तरह पालन करेंगे। 

कोर्ट पहुंचे बृजभूषण शरण सिंह

पीड़ित पहलवानों के वकील का कहना है कि बृजभूषण शरण सिंह प्रभावशाली है। उन्हें जमानत नहीं दी जानी चाहिए। अगर उन्हें जमानत दी जाती है तो ये सुनिश्चित किया जाए कि वो गवाहों या पीड़ित को प्रभावित नहीं करेंगे। बता दें कि इससे पहले दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट द्वारा समन जारी के बाद मंगलवार के दिन बृजभूषण शरण सिंह कोर्ट में पेश हुए थे जिसके बाद उन्हें अंतरिम जमानत दी गई थी। 

बृजभूषण की बेल का दिल्ली पुलिस ने किया विरोध

बृजभूषण के वकील इन-कैमरा प्रोसीडिंग्स न किए जाने को लेकर कोर्ट में एक एप्लिकेशन दायर करेंगे। वहीं, दिल्ली पुलिस ने बृजभूषण सिंह को जमानत देने का विरोध किया और कहा कि ऐसा होने पर वह गवाहों को प्रभावित कर सकते हैं। बता दें कि बृजभूषण शरण सिंह पर महिला पहलवानों संग दुष्कर्म करने का आरोप है।ष इस बाबत बीते दिनों दिल्ली में पहलवानों द्वारा विरोध प्रदर्शन भी किया गया था। 

(रिपोर्ट-सोनू)

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement
detail