Friday, December 20, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. यौन उत्पीड़न मामले में बृजभूषण सिंह के खिलाफ MP-MLA कोर्ट में होगी सुनवाई, अदालत ने किया ट्रांसफर

यौन उत्पीड़न मामले में बृजभूषण सिंह के खिलाफ MP-MLA कोर्ट में होगी सुनवाई, अदालत ने किया ट्रांसफर

CMM महिमा राय सिंह ने मामले को ACMM हरजीत सिंह जसपाल के पास भेज दिया है। अब ACMM हरजीत सिंह जसपाल की कोर्ट बृजभूषण सिंह के खिलाफ दाखिल चार्जशीट पर संज्ञान लेने पर सुनवाई करेगी।

Reported By : Abhay Parashar Edited By : Malaika Imam Published : Jun 22, 2023 15:27 IST, Updated : Jun 22, 2023 15:41 IST
बृजभूषण सिंह
Image Source : FILE PHOTO बृजभूषण सिंह

महिला पहलवानों ने बीजेपी सांसद और भारतीय कुश्ती संघ (WFI) के अध्यक्ष रहे बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए हैं। दिल्ली पुलिस ने इस मामले को लेकर 1500 पन्नों की चार्जशीट दाखिल की थी, जिस पर आज सुनवाई हुई। राउज एवेन्यू कोर्ट में इस चार्जशीट पर संज्ञान लेने को लेकर 27 जून को दोपहर 2 बजे सुनवाई होगी। 

दाखिल चार्जशीट पर संज्ञान लेने पर सुनवाई

यौन शोषण के मामले में बृजभूषण सिंह के खिलाफ दाखिल चार्जशीट CMM महिमा राय सिंह ने मामले को MP/MLA अदालत में ट्रांसफर किया है। CMM महिमा राय सिंह ने मामले को ACMM हरजीत सिंह जसपाल के पास भेज दिया है। अब ACMM हरजीत सिंह जसपाल की कोर्ट बृजभूषण सिंह के खिलाफ दाखिल चार्जशीट पर संज्ञान लेने पर सुनवाई करेगी। 

6 बालिग महिला रेसलर्स की शिकायत पर चार्जशीट

दिल्ली पुलिस ने 6 बालिग महिला रेसलर्स की शिकायत पर चार्जशीट दाखिल की है। महिला पहलवानों ने कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ यौन शोषण का आरोप लगाया था। काफी वक्त से सड़कों पर प्रदर्शन कर रहे थे, जिसके बाद उनके खिलाफ मामला दर्ज किया गया। दिल्ली पुलिस ने इस मामले में कई लोगों और पीड़ितों के बयान दर्ज किए हैं।

मामाले की अगली सुनवाई 27 जून को होगी। ACMM ने महिला पहलवानों की उस याचिका पर सुनवाई की थी, जिसमें अदालत की निगरानी में जांच की मांग की गई है। अदालत ने इस मामले में स्टेट रिपोर्ट मांगी  थी। बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ धारा 354, 354-A और D के तहत चार्जशीट दाखिल की गई है।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement
detail