Saturday, January 04, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. पिता के नक्शे कदम पर चली बेटी, दोनों भारतीय सेना का हिस्सा, भारत में पहली बार हुआ ऐसा

पिता के नक्शे कदम पर चली बेटी, दोनों भारतीय सेना का हिस्सा, भारत में पहली बार हुआ ऐसा

रेया पहली ऐसी महिला हैं, जिनके पिता भी सेना में थे और वह भी सेना में शामिल हो गई हैं। उनसे पहले किसी भी सेना अफसर की बेटी सेना में शामिल नहीं हुई थी।

Edited By: Shakti Singh
Published : Nov 30, 2024 15:55 IST, Updated : Nov 30, 2024 18:55 IST
Brig Kaushal Sreedharan daughter Capt Reya K Sreedharan
Image Source : X/INDIANARMY ब्रिगेडियर कौशल श्रीधरन और बेटी रेया के श्रीधरन

ब्रिगेडियर कौशल श्रीधरन की बेटी रेया के श्रीधरन भारतीय सेना का हिस्सा बन चुकी हैं। 11 महीने की मुश्किल ट्रेनिंग के बाद वह सेना में कैप्टन के पद पर नियुक्त हुई हैं। इसके साथ ही उन्होंने कुछ ऐसा कर दिखाया है, जो भारत में पहले कभी नहीं हुआ था। रेया पहली ऐसी महिला हैं, जिनके पिता भी सेना में एविएशन विंग में थे और वह भी सेना की उसी विंग में शामिल हो गई हैं। उनसे पहले किसी भी आर्मी अफसर की बेटी पिता की तरह ही सेना की एविएशन विंग में शामिल नहीं हुई थी।

पुणे में भारतीय सेना की दक्षिणी कमान में रेया को शामिल किया गया है। भारतीय सेना की तरफ से कहा गया "अपने पिता ब्रिगेडियर कौशल श्रीधरन के पदचिन्हों पर चलते हुए, कैप्टन रेया के श्रीधरन ने CATS, नासिक में आयोजित विदाई समारोह में प्रतिष्ठित एविएशन विंग्स को गर्व के साथ हासिल किया। 11 महीने के कठोर प्रशिक्षण के बाद, वह आर्मी एविएशन कोर में विरासत का दावा करने वाली और यह प्रतिष्ठित उपलब्धि हासिल करने वाली पहली दूसरी पीढ़ी की महिला अधिकारी बन गईं।"

एविएशन विंग क्या है?

एविएशन विंग भारतीय सेना एविएशन कोर (AAC) के अधिकारियों को प्रदान किए जाते हैं। भारतीय सेना एविएशन कोर थल सेना की मदद के लिए एक अलग विंग है। CATS भारतीय सेना का प्रमुख उड़ान प्रशिक्षण संस्थान है जो सेना प्रशिक्षण कमान (ARTRAC), शिमला के अधीन है। कॉम्बैट एविएटर्स कोर्स सफलतापूर्वक पूरा करने के बाद अधिकारियों को प्रतिष्ठित 'एविएशन विंग' से सम्मानित किया जाता है। इसके बाद ये अधिकारी लड़ाकू हेलीकॉप्टर के पायलट के रूप में काम करते हैं।

सेना में बढ़ रही महिलाओं की भूमिका

भारतीय सेना की सबसे युवा कोर, आर्मी एविएशन कोर, हवाई परिवहन, निगरानी और युद्ध अभियानों के दौरान सहायता के माध्यम से भारतीय सेना की क्षमताओं को बढ़ाने का काम करती है। रक्षा मंत्री के अनुसार, "आर्मी एविएशन निस्संदेह एक दुर्जेय बल गुणक, एक प्रमुख युद्ध सक्षमकर्ता और भारतीय सेना की एक महत्वपूर्ण लड़ाकू शाखा है।" कैप्टन रेया के श्रीधरन की उपलब्धि भारतीय सशस्त्र बलों में विभिन्न भूमिकाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली महिलाओं की बढ़ती उपस्थिति का प्रमाण है।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement