Saturday, November 30, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. पिता के नक्शे कदम पर चली बेटी, दोनों वायुसेना का हिस्सा, भारत में पहली बार हुआ ऐसा

पिता के नक्शे कदम पर चली बेटी, दोनों वायुसेना का हिस्सा, भारत में पहली बार हुआ ऐसा

रेया पहली ऐसी महिला हैं, जिनके पिता भी सेना में थे और वह भी सेना में शामिल हो गई हैं। उनसे पहले किसी भी वायुसेना अफसर की बेटी वायुसेना में शामिल नहीं हुई थी।

Edited By: Shakti Singh
Published : Nov 30, 2024 15:55 IST, Updated : Nov 30, 2024 16:27 IST
Brig Kaushal Sreedharan daughter Capt Reya K Sreedharan- India TV Hindi
Image Source : X/INDIANARMY ब्रिगेडियर कौशल श्रीधरन और बेटी रेया के श्रीधरन

ब्रिगेडियर कौशल श्रीधरन की बेटी रेया के श्रीधरन भारतीय वायुसेना का हिस्सा बन चुकी हैं। 11 महीने की मुश्किल ट्रेनिंग के बाद वह वायुसेना में कैप्टन के पद पर नियुक्त हुई हैं। इसके साथ ही उन्होंने कुछ ऐसा कर दिखाया है, जो भारत में पहले कभी नहीं हुआ था। रेया पहली ऐसी महिला हैं, जिनके पिता भी सेना में थे और वह भी सेना में शामिल हो गई हैं। उनसे पहले किसी भी वायुसेना अफसर की बेटी वायुसेना में ही शामिल नहीं हुई थी।

पुणे में भारतीय सेना की दक्षिणी कमान में रेया को शामिल किया गया है। भारतीय सेना की तरफ से कहा गया "अपने पिता ब्रिगेडियर कौशल श्रीधरन के पदचिन्हों पर चलते हुए, कैप्टन रेया के श्रीधरन ने CATS, नासिक में आयोजित विदाई समारोह में प्रतिष्ठित एविएशन विंग्स को गर्व के साथ हासिल किया। 11 महीने के कठोर प्रशिक्षण के बाद, वह आर्मी एविएशन कोर में विरासत का दावा करने वाली और यह प्रतिष्ठित उपलब्धि हासिल करने वाली पहली दूसरी पीढ़ी की महिला अधिकारी बन गईं।"

एविएशन विंग क्या है?

एविएशन विंग भारतीय सेना एविएशन कोर (AAC) के अधिकारियों को प्रदान किए जाते हैं। भारतीय सेना एविएशन कोर थल सेना की मदद के लिए नियुक्त की जाती है। CATS भारतीय सेना का प्रमुख उड़ान प्रशिक्षण संस्थान है जो सेना प्रशिक्षण कमान (ARTRAC), शिमला के अधीन है। कॉम्बैट एविएटर्स कोर्स सफलतापूर्वक पूरा करने के बाद अधिकारियों को प्रतिष्ठित 'एविएशन विंग' से सम्मानित किया जाता है। इसके बाद ये अधिकारी लड़ाकू हेलीकॉप्टर के पायलट के रूप में काम करते हैं।

भारतीय वायुसेना में हैं कुल 47 विंग

भारतीय वायु सेना (IAF) में 47 विंग हैं, जो आमतौर पर दो या तीन स्क्वाड्रन, हेलीकॉप्टर इकाइयों और अग्रिम बेस सपोर्ट इकाइयों से मिलकर बनी संरचनाएँ हैं। एक ग्रुप कैप्टन आमतौर पर एक विंग की कमान संभालता है।

भारतीय वायु सेना के सात कमान

पूर्वी वायु कमान: शिलांग में मुख्यालय

दक्षिण-पश्चिमी वायु कमान: गांधीनगर में मुख्यालय
दक्षिणी वायु कमान: तिरुवनंतपुरम में मुख्यालय
पश्चिमी वायु कमान: नई दिल्ली में मुख्यालय
मध्य वायु कमान: इलाहाबाद में मुख्यालय
रखरखाव कमान: नागपुर में मुख्यालय
प्रशिक्षण कमान: बैंगलोर में मुख्यालय

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement