Highlights
- केंद्रीय कृषि मंत्रालय के अधिकारी को CBI ने किया गिरफ्तार
- तलाशी के दौरान 1.86 करोड़ रुपए हुए बरामद
Bribery Case: CBI ने केंद्रीय कृषि मंत्रालय के एक अधिकारी को रिश्वतखोरी के मामले में गिरफ्तार किया है। अधिकारी के साथ-साथ विशाखापट्टनम स्थित एक निजी कंपनी के मैनेजर सहित 3 अन्य व्यक्तियों को भी गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के गिरफ्त में आए सभी आरोपियों पर CBI ने मामला दर्ज कर लिया है।
निजी कंपनियों से की थी रिश्वत की मांग
केंद्रीय कृषि मंत्रालय अधिकारी पर आरोप है कि वह निर्यात किए जाने वाले वस्तुओं के फीटोसैनिटरी सर्टिफिकेट और आयातित खेपों को जारी करने के लिए CHA फ्यूमिगेटर्स और शिपिंग एजेंटों से रिश्वत की मांग कर रहा था। इसके आलावा अधिकारी ने विशाखापट्टनम स्थित एक निजी कंपनी के क्षेत्रीय प्रबंधक से लंबित आवेदन को पास करने और कृषि वस्तुओं के आयात / निर्यात की खेपों को मुक्त करने के लिए सीमा शुल्क को अनुकूल प्रमाण पत्र जारी करने के लिए रिश्वत की मांग की थी।
तलाशी के दौरान 1.86 करोड़ रुपए हुए बरामद
CBI ने केंद्रीय कृषि मंत्रालय अधिकारी और विशाखापट्टनम स्थित निजी कंपनी के रीजनल मैनेजर को 6000 रुपए रिश्वत की राशि के साथ गिरफ्तार किया। CBI ने विशाखापट्टनम , काकीनाडा, रुड़की (उत्तराखंड) में स्थित आरोपी और उसके सहयोगियों के घरों में तलाशी ली। जिसके बाद लोक सेवक के घर से लगभग 1 करोड़ 30 लाख रुपए नकद और 59 हजार रुपए लोक सेवक के सहयोगियों के घरों से बरामद किए गए हैं। इसके आलावा मौके से कुछ निवेश के दस्तावेज भी बरामद हुए हैं।