Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. Breaking News Highlights: महाराष्ट्र में पेट्रोल 5 रुपये सस्ता, डीजल के दामों में 3 रुपये की कमी

Breaking News Highlights: महाराष्ट्र में पेट्रोल 5 रुपये सस्ता, डीजल के दामों में 3 रुपये की कमी

Breaking News Live Updates: इंडिया टीवी न्यूज आपको हर तरह की ब्रेकिंग न्यूज, ब्रेकिंग स्टोरी वीडियो, लाइव टीवी और अन्य बेहतरीन शो एक मंच पर उपलब्ध कराता है ताकि आप किसी भी जरूरी जानकारी से छूट ना जाएं।

Written By: Shashi Rai @km_shashi
Published : Jul 14, 2022 7:00 IST, Updated : Jul 14, 2022 23:59 IST
Breaking News
Image Source : INDIA TV Breaking News

Breaking News Live Updates: हमारे दैनिक जीवन में खबरों की बेहद महत्वपूर्ण भूमिका होती है। कुछ लोगों की सुबह यह जाने बगैर अधूरी ही रहती है कि दुनिया में क्या हो रहा है? जो लोग डिजिटल तकनीक को समझते हैं, वे अपने खाली समय में या यात्रा करते हुए भी देश-दुनिया की खबरों की जानकारी लेते रहते हैं। आज के दौर में, जबकि लोग खबरें पाने के लिए न्यूज वेबसाइट्स पर निर्भर हैं, इंडिया टीवी न्यूज आपको हर तरह की ब्रेकिंग न्यूज, ब्रेकिंग स्टोरी वीडियो, लाइव टीवी और अन्य बेहतरीन शो एक मंच पर उपलब्ध कराता है ताकि आप किसी भी जरूरी जानकारी से छूट ना जाएं। आप यहां सिर्फ एक पेज पर सभी तरह की ताजा खबरें और ब्रेकिंग न्यूज की लाइव कवरेज देख और पढ़ सकते हैं। पढ़ें दिन भर के बड़े अपडेट्स...

Latest India News

Breaking News Live Updates 14 July 2022

Auto Refresh
Refresh
  • 10:12 PM (IST) Posted by Vineet Kumar

    पुलिस ने जहांगीरपुरी हिंसा मामले में कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की

    दिल्ली पुलिस ने राष्ट्रीय राजधानी के जहांगीरपुरी इलाके में हुई हिंसा के मामले में 45 लोगों के खिलाफ एक अदालत में बृहस्पतिवार को आरोप पत्र दाखिल किया। अभियोजन ने कहा कि सीसीटीवी फुटेज/वायरल वीडियो के आधार पर 37 आरोपियों में से 20 को गिरफ्तार किया गया। साथ ही आरोपियों की पहचान करने में प्रौद्योगिकी की मदद ली गई। अभियोजन ने कहा कि उसने 34 वायरल वीडियो और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से एकत्र किये गये 56 वीडियो का विश्लेषण किया। 

    2,063 पृष्ठों के आरोप पत्र में गिरफ्तार किए गए 37 आरोपियों के नाम हैं। उनके अलावा आरोप पत्र में और आठ आरोपियों के भी नाम हैं जो फिलहाल फरार हैं। आरोप पत्र में कहा गया है कि कुल नौ आग्नेयास्त्र,पांच कारतूस, दो खोखे, नौ तलवारें, घटना के वक्त 11 आरोपियों द्वारा पहने गए तथा वीडियो में नजर आए कपड़े बरामद किए गए हैं। जांच एजेंसी ने बताया कि उसने आरोपियों के पास से 21 मोबाइल फोन भी जब्त किए। इसने कहा कि कुल 132 गवाहों से जिरह की गई जिनमें से 85 पुलिस से और 47 आम आदमी/चिकित्सक और अन्य थे।

    पुलिस ने कहा कि दो किशारों के खिलाफ प्राथमिकी प्रधान किशोर न्याय बोर्ड के समक्ष दर्ज कराई गई है। पुलिस ने कहा कि जहांगीरपुरी की घटना संशोधित नागरिकता कानून और राष्ट्रीय नागरिक पंजी के विरोध में शाहीनबाग में 2019 और 2020 में हुए प्रदर्शन और फरवरी 2020 में उत्तर पूर्वी दिल्ली में हुए सांप्रदायिक दंगों की ही अगली कड़ी है। पुलिस के मुताबिक 10 अप्रैल 2022 को राम नवमी पर हुई घटनाओं के बाद देश के अन्य हिस्सों में भी हिंसा हुई। रिपोर्ट: अभय पाराशर

  • 9:45 PM (IST) Posted by Vineet Kumar

    दिल्ली नगर निगम ने प्लास्टिक संग्रहण के लिए क्यूआर कोड आधारित प्लास्टिक संग्रहण सेवा लान्च की

    दिल्ली नगर निगम ने स्वयंभू संस्था के सहयोग से प्लास्टिक कचरे के संग्रहण की दिशा में अहम पहल की है। निगम के करोल बाग क्षेत्र ने निवासियों के लिए क्यू आर कोड आधारित ‘प्लास्टिक पिक-अप चैट बॉट’ की सुविधा शुरू की है। इसकी मदद से लोग घर बैठे अपना प्लास्टिक कचरा दिल्ली नगर निगम को सौंप सकते हैं और बदले में आकर्षक उपहार पा सकते हैं। दिल्ली नगर निगम के विशेष अधिकारी, अश्विनी कुमार ने निगम मुख्यालय सिविक सेंटर में इस पहल का शुभारम्भ किया। इस मौके पर करोल बाग क्षेत्र की उपायुक्त, शशांका आला और निगम के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे। 

     

  • 7:17 PM (IST) Posted by Vineet Kumar

    भिवंडी ने बाजारों और सड़कों पर जलभराव

    भिवंडी ने बाजारों और सड़कों पर जलभराव, ठाणे से सटे भिवंडी में पानी भरा है। सुबह से जारी बरसात के चलते सड़के नदियों में तब्दील। 2 फिट से ऊपर तक भरा पानी। रिपोर्टर: नम्रता दूबे

  • 6:19 PM (IST) Posted by Khushbu Rawal

    धर्म छिपाकर युवती से रेप करने के आरोप में दरोगा गिरफ्तार

    गोंडा जिले में अपना नाम और धर्म छिपाकर एक युवती से रेप करने, उसका कई बार गर्भपात कराने और बाद में उसे जान से मारने की कोशिश करने के आरोपी एक दरोगा को गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया गया।

     

  • 6:18 PM (IST) Posted by Khushbu Rawal

    तेलंगाना में जबरदस्त बारिश, 19 हजार से ज्यादा लोग राहत शिविरों में गए

    तेलंगाना के कई हिस्सों में बारिश होने के कारण निचले इलाकों में पानी भर गया है और इस वजह से पूरे प्रदेश में 19 हजार से अधिक लोगों को राहत शिविरों में भेज दिया गया है।

     

  • 2:43 PM (IST) Posted by Shashi Rai

    अहमदाबाद में दीवार गिरने से 3 मजदूरों की मौत

    अहमदाबाद: निर्माणाधीन दीवार का एक हिस्सा गिरने से 3 मजदूरों की मौत, कुल 5 मजदूर दबे थे।

  • 2:30 PM (IST) Posted by Shashi Rai

    द्रोपदी मुर्मू को राष्ट्रपति बनने के बाद बीजेपी मनायेगी उत्सव

    द्रोपदी मुर्मू को राष्ट्रपति बनने के बाद बीजेपी मनायेगी उत्सव। देश के 1 लाख 30 हज़ार से ज्यादा आदिवासी गांवों में द्रौपदी मुर्मू की जीत का जश्न मनाया जाएगा-सूत्र

     

  • 2:28 PM (IST) Posted by Shashi Rai

    श्रीलंका में राष्ट्रपति भवन से हटेंगे प्रदर्शनकारी

    श्रीलंका में प्रदर्शनकारियों ने राष्ट्रपति भवन, PM निवास, PM दफ्तर से हट जाने का एलान किया है। अब गॉल फेस ग्रीन और राष्ट्रपति सचिवालय के बाहर तक सीमित रहेगा प्रदर्शन

  • 2:07 PM (IST) Posted by Shashi Rai

    सरवर चिश्ती पर अंजुमन कमेटी ने लगाई रोक

    अजमेर: सरवर चिश्ती पर अंजुमन कमेटी ने लगाई रोक। सरवर चिश्ती किसी भी तरह की बयानबाज़ी ना करें। मीडिया में व सार्वजनिक रूप से बयान देने पर अंजुमन कमेटी ने रोक लगा दी है।

  • 1:33 PM (IST) Posted by Shashi Rai

    महाराष्ट्र में सरपंच और नगर अध्यक्ष का चुनाव सीधे जनता से होगा

    महाराष्ट्र कैबिनेट ने राज्य में सरपंच और नगर अध्यक्ष का चुनाव सीधे जनता से कराने का निर्णय लिया है।

  • 1:31 PM (IST) Posted by Shashi Rai

    महाराष्ट्र की जनता को बड़ी राहत

    मुख्यमंत्री शिंदे ने कहा, ''पीएम मोदी जी ने पेट्रोल डीजल पर टैक्स कम करने का निर्णय किया था तब तत्कालीन राज्य सरकार ने टैक्स नहीं घटाया था। आज हम पेट्रोल पर 5 रुपये डीजल पर 3 रुपये कम कर रहे हैं।'' 

  • 1:29 PM (IST) Posted by Shashi Rai

    महाराष्ट्र में पेट्रोल 5 रुपये , डीजल 3 रुपये प्रति लीटर सस्ता

    महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री  एकनाथ शिंदे ने कहा है कि महाराष्ट्र सरकार पेट्रोल और डीजल पर मूल्य वर्धित कर (वैट) को क्रमशः 5 रुपये और 3 रुपये प्रति लीटर कम करेगी। 

  • 1:14 PM (IST) Posted by Shashi Rai

    जम्मू-कश्मीर में संदिग्ध सिलेंडर को डिफ्यूज किया गया

    जम्मू-कश्मीर के अखनूर सेक्टर में बम स्क्वायड ने एक संदिग्ध सिलेंडर को डिफ्यूज किया।

  • 12:47 PM (IST) Posted by Shashi Rai

    'राजपक्षे सऊदी एयरलाइंस के विमान को सिंगापुर और फिर सऊदी अरब ले जा रहे हैं'

    श्रीलंका: मालदीव के अधिकारियों का कहना है कि श्रीलंका के राष्ट्रपति राजपक्षे सऊदी एयरलाइंस के विमान को सिंगापुर और फिर सऊदी अरब ले जा रहे हैं: एपी की रिपोर्ट

  • 12:28 PM (IST) Posted by Shashi Rai

    जम्मू-कश्मीर में संदिग्ध सिलेंडर मिला

    जम्मू-कश्मीर: अखनूर में सुरक्षा बलों को एक संदिग्ध सिलेंडर मिला जिसके बाद पुलिस और बम निरोधक दस्ता मौके पर पहुंचा।

  • 12:26 PM (IST) Posted by Shashi Rai

    कोलंबो में लगा कर्फ्यू

    श्रीलंकाई सरकार ने 14 जुलाई को दोपहर 12 बजे से 15 जुलाई को सुबह 5 बजे तक कोलंबो में कर्फ्यू लगाया

  • 12:25 PM (IST) Posted by Shashi Rai

    फुलवारी शरीफ PFI मामले में छापेमारी जारी

    पटन:  फुलवारी शरीफ PFI मामले में छापेमारी जारी, फुलवारी शरीफ के पेट्रोल लाइन से एक और संदिग्ध को किया गया गिरफ्तार। ये तीसरी गिरफ़्तारी हुई है।

  • 11:51 AM (IST) Posted by Shashi Rai

    महाराष्ट्र कैबिनेट की बैठक शुरू

    मुंबई: महाराष्ट्र में कैबिनेट की बैठक हो रही है। इस बैठक में सीएम एकनाथ शिंदे और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस के साथ कई अधिकारी मौजूद हैं। 

     

  • 11:32 AM (IST) Posted by Shashi Rai

    सावन के पहले दिन मानसरोवर मंदिर पहुंचे सीएम योगी

    गोरखपुर: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सावन महीने के पहले दिन मानसरोवर मंदिर पहुंचकर पूजा की।

     

  • 10:19 AM (IST) Posted by Shashi Rai

    मनकामेश्वर मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़

    लखनऊ: सावन महीने के पहले दिन मनकामेश्वर मंदिर में श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं।

  • 10:16 AM (IST) Posted by Shashi Rai

    काशी विश्वनाथ मंदिर में लगा भक्तों का तांता

    वाराणसी:  सावन महीने के पहले दिन भक्त काशी विश्वनाथ मंदिर में पूजा करने पहुंचे रहे हैं।

  • 10:15 AM (IST) Posted by Sushmit Sinha

    श्रीलंका में सेना ने सड़कों पर टैंक उतारे

    श्रीलंका में बिगड़ते हालात को देखते हुए श्रीलंकाई सेना ने सड़कों पर टैंक मार्च करा दिया है। श्रीलंका की राजधानी कोलंबो की सड़कों पर सेना के टैंक दौड़ रहे हैं।

  • 9:33 AM (IST) Posted by Shashi Rai

    महाराष्ट्र में पुलिस ने 22 ट्रक चालकों को बचाया

    महाराष्ट्र : चंद्रपुर जिला पुलिस की टीम ने आज तड़के करीब 2.30 बजे 22 ट्रक चालकों को बचाया। वे गढ़चंदूर-धनोरा राजमार्ग पर फंस गए थे। बारिश के कारण वर्धा नदी का जलस्तर बढ़ गया है। 

  • 9:30 AM (IST) Posted by Shashi Rai

    याकूब कुरैशी का मीट प्लांट कुर्क

    याकूब कुरैशी के मीट प्लांट को कुर्क किया गया है। ये प्लांट 10 हेक्टेयर से ज्यादा ज़मीन में बना हुआ है और इसमें जो मशीन हैं उनकी कीमत 100 करोड़ से ज्यादा है। सुबह भी इसकी एक प्रोपर्टी कुर्क की है, जिसकी कीमत 20 करोड़ से ज्यादा है।

  • 8:52 AM (IST) Posted by Shashi Rai

    क्रिप्टो व्यापार को लेकर श्रीलंका को बड़ी चेतावनी

    क्रिप्टो व्यापार में संभावित जोखिमों पर श्रीलंका के केंद्रीय बैंक ने जनता को दी चेतावनी।

  • 8:04 AM (IST) Posted by Shashi Rai

    ब्रिटिश संसद ने बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली को सम्मानित किया

    ब्रिटिश संसद ने बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली को सम्मानित किया

  • 7:55 AM (IST) Posted by Shashi Rai

    उदयपुर हत्याकांड मामले में बड़ा खुलासा

    उदयपुर हत्याकांड मामले में बड़ा खुलासा। पाकिस्तान के 18 नंबरों से देश के जिन 300 लोगों से बात होती है, उनमें अजमेर दरगाह का खादिम गौहर चिश्ती भी हैं। इसने 17 जून को भड़काऊ नारे लगाए थे और अभी फरार है।

  • 7:25 AM (IST) Posted by Shashi Rai

    IAS अफसर के. राजेश को सीबीआई ने किया गिरफ्तार

    Ahmedabad: IAS अफसर के. राजेश को सीबीआई ने गिरफ्तार कर लिया है। के. राजेश जब सुरेंदनगर के कलेक्टर थे तब उनपर फर्जी तरीके से रिवॉल्वर लाइसेंस देने का आरोप है।

     

  • 7:22 AM (IST) Posted by Shashi Rai

    18 साल से ऊपर के लोगों को कोरोना का बूस्टर डोज फ्री में लगेगा

    देश में 18 साल से ऊपर के सभी लोगों को कोरोना का बूस्टर डोज फ्री में लगेगा। सभी सरकारी अस्पतालों में 15 जुलाई से बूस्टर डोज लगवाया जा सकेगा। 

  • 7:18 AM (IST) Posted by Shashi Rai

    आज भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा वनडे मैच खेला जाएगा

    भारत और इंग्लैंड के बीच आज दूसरा वनडे मैच लंदन के ऐतिहासिक लॉर्ड्स मैदान पर खेला जाएगा। 

  • 7:11 AM (IST) Posted by Shashi Rai

    I2U2 के पहले शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे PM मोदी

    भारत, इस्राइल, संयुक्त अरब अमीरात और अमेरिका के नए ताकतवर समूह I2U2 का आज पहल शिखर सम्मेलन होगा। इसमें पीएम मोदी के अलावा अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन, इस्राइली पीएम नफ्ताली बेनेट और यूएई के राष्ट्रपति  मोहम्मद बिन जायद अल नाह्यान वर्चुअली शामिल होंगे।  

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement