Breaking News Live: देश-दुनिया की सभी बड़ी खबरें, यहां पढ़िए एक क्लिक पर
Breaking News Live: देश-दुनिया की सभी बड़ी खबरें, यहां पढ़िए एक क्लिक पर
Breaking News Live: इंडिया टीवी न्यूज आपको हर तरह की ब्रेकिंग न्यूज, ब्रेकिंग स्टोरी वीडियो, लाइव टीवी और अन्य बेहतरीन शो एक मंच पर उपलब्ध कराता है ताकि आप किसी भी जरूरी जानकारी से छूट ना जाएं।
Written By: Rituraj Tripathi Updated on: August 01, 2022 23:37 IST
Breaking News Live: हमारे दैनिक जीवन में खबरों की बेहद महत्वपूर्ण भूमिका होती है। कुछ लोगों की सुबह यह जाने बगैर अधूरी ही रहती है कि दुनिया में क्या हो रहा है? जो लोग डिजिटल तकनीक को समझते हैं, वे अपने खाली समय में या यात्रा करते हुए भी देश-दुनिया की खबरों की जानकारी लेते रहते हैं। आज के दौर में, जबकि लोग खबरें पाने के लिए न्यूज वेबसाइट्स पर निर्भर हैं, इंडिया टीवी न्यूज आपको हर तरह की ब्रेकिंग न्यूज, ब्रेकिंग स्टोरी वीडियो, लाइव टीवी और अन्य बेहतरीन शो एक मंच पर उपलब्ध कराता है ताकि आप किसी भी जरूरी जानकारी से छूट ना जाएं। आप यहां सिर्फ एक पेज पर सभी तरह की ताजा खबरें और ब्रेकिंग न्यूज की लाइव कवरेज देख और पढ़ सकते हैं। पढ़ें दिन भर के बड़े अपडेट्स...
Aug 01, 202211:36 PM (IST)Posted by Swayam Prakash
सेना ने पुंछ जिले के केरी बालाकोट में बरामद कीं दो एंटी-पर्सनल माइन्स
सेना ने पुंछ जिले के एक अग्रिम क्षेत्र केरी बालाकोट में दो एंटी-पर्सनल माइन्स बरामद की हैं। सेना ने इन्हें बाद में डिस्पोज कर दिया है।
Aug 01, 202210:49 PM (IST)Posted by Swayam Prakash
MP: जबलपुर अस्पताल अग्निकांड के बाद भोपाल के अस्पतालों में अलर्ट
जबलपुर के न्यू लाइफ अस्पताल में आग लगने की घटना के बाद भोपाल में अलर्ट जारी किया गया है। भोपाल CMHO ने सभी सरकारी और निजी अस्पताल संचालकों की मंगलवार दोपहर बैठक बुलाई है। इसी बैठक में नगर निगम की फायर सेफ्टी विंग के अधिकारी अस्पताल में आगजनी से बचने के तरीके भी बताएंगे।
Aug 01, 202210:25 PM (IST)Posted by Swayam Prakash
दिल्ली में कोरोना के पिछले 24 घंटों में सामने आए 822 नए मामले
दिल्ली में पिछले 24 घंटों में 822 नए मामले सामने आए और 2 मौतें हुईं। वहीं कोरोना से 1,055 मरीज ठीक हुए हैं। कोरोना पॉजिटिविटी रेट 11.41% पर है और सक्रिय मामले 4,274 हैं।
Aug 01, 20229:43 PM (IST)Posted by Swayam Prakash
जबलपुर अस्पताल में आग की घटना पर राष्ट्रपति ने जताया शोक
मध्य प्रदेश के जबलपुर में अस्पताल में लगी आग की घटना पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने दुख जाहिर किया है।
Aug 01, 20229:25 PM (IST)Posted by Swayam Prakash
एकनाथ शिंदे और देवेंद्र फडणवीस ने सरसंघचालक मोहन भागवत से मुलाकात की
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने सरसंघचालक मोहन भागवत से सौजन्य मुलाकात की। सरसंघचालक ने दोनों को किताबे भेट दी।
Aug 01, 20229:04 PM (IST)Posted by Swayam Prakash
सीबीआई ने भारतीय रेलवे यातायात सेवा के अधिकारी को गिरफ्तार किया
सीबीआई ने पूर्व मध्य रेलवे में रिश्वतखोरी रैकेट के मामले में भारतीय रेलवे यातायात सेवा के अधिकारी संजय कुमार और 4 अन्य को गिरफ्तार किया है।
Aug 01, 20228:15 PM (IST)Posted by Swayam Prakash
राजस्थान में मंकीपॉक्स का पहला संदिग्ध मामला सामने आया
राजस्थान स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय के अधीक्षक डॉ. अजीत सिंह ने बताया कि मंकीपॉक्स के लक्षणों वाले 20 वर्षीय व्यक्ति को यहां के एक सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उसके नमूने पुणे के नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी भेजे गए हैं।
Aug 01, 20227:58 PM (IST)Posted by Swayam Prakash
राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने विवादित बयान पर मांगी नाफी
महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने अपने "गुजरातियों और राजस्थानियों" वाले बयान पर माफी मांगी हैं।
Aug 01, 20227:32 PM (IST)Posted by Swayam Prakash
यूपी में मदरसों में मनाया जाएगा अमृत महोत्सव सप्ताह
यूपी में मदरसों में 11 अगस्त से 17 अगस्त तक अमृत महोत्सव सप्ताह मनाया जाएगा। 15 अगस्त को मदरसों में झंडारोहण किया जाएगा। 11-17 अगस्त तक मदरसों में आजादी के गीत बजेंगे। देश की आजादी पर नाटक, निबंध प्रतियोगिता होगी।
Aug 01, 20227:18 PM (IST)Posted by Swayam Prakash
लोकसभा में महंगाई पर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने विपक्ष को दिया जवाब
लोकसभा में महंगाई पर चर्चा के दौरान वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने विपक्ष के सवालों का जवाब दिया। उन्होंने कहा- मैं भी थोड़ा राजनीतिक जवाब देने की कोशिश करूंगीं।
Aug 01, 20227:06 PM (IST)Posted by Khushbu Rawal
दिल्ली हाईकोर्ट से कांग्रेस को बड़ा झटका
गोवा बार विवाद मामले में दिल्ली हाईकोर्ट से कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है। दिल्ली हाईकोर्ट ने कहा कि स्मृति ईरानी या उनकी बेटी के नाम कोई रेस्टोरेंट या बार नहीं है और ना ही कभी बार और रेस्टोरेंट के लाइसेंस के लिए अप्लाई किया है। वहीं कोर्ट ने कांग्रेस नेताओं से 18 अगस्त तक जवाब तलब किया है।
Aug 01, 20226:47 PM (IST)Posted by Khushbu Rawal
उत्तराखंड के 7 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट
उत्तराखंड में बीते तीन दिन से मौसम खराब बना हुआ है। आज भी देहरादून, टिहरी, पौड़ी, हरिद्वार, चंपावत, नैनीताल, ऊधमसिंह नगर में अगले 24 घंटे में भारी से बहुत भारी बारिश के आसार हैं। भारी बारिश को देखते हुए मौसम विज्ञानियों ने येलो अलर्ट जारी किया है।
Aug 01, 20226:35 PM (IST)Posted by Swayam Prakash
प्रधानमंत्री मोदी ने श्रीलंका के नवनियुक्त पीएम गुणवर्धना को बधाई दी
प्रधानमंत्री मोदी ने श्रीलंका के नवनियुक्त प्रधानमंत्री गुणवर्धना को बधाई दी। पीएम ने संकटग्रस्त राष्ट्र के लोगों को भारत के समर्थन का आश्वासन दिया।
Aug 01, 20226:22 PM (IST)Posted by Swayam Prakash
भारत के चीफ जस्टिस एन.वी. रमण ने अपनी पत्नी के साथ राष्ट्रपति मुर्मू से मुलाकात की
भारत के मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति श्री एन.वी. रमण ने अपनी पत्नी के साथ राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की।
Aug 01, 20225:46 PM (IST)Posted by Swayam Prakash
तेलंगाना: पूर्व सीएम एनटी रामाराव की बेटी की घर पर लटकी मिली लाश
तेलंगाना: टीडीपी के संस्थापक और पूर्व सीएम एनटी रामाराव की बेटी उमा माहेश्वरी का शव हैदराबाद में अपने आवास पर लटका मिला।
Aug 01, 20225:10 PM (IST)Posted by Swayam Prakash
दिल्ली - हर घर तिरंगा कार्यक्रम के प्रचार के लिए सांसदों की मोटरबाइक रैली निकाली जाएगी
दिल्ली में हर घर तिरंगा कार्यक्रम के प्रचार के लिए सांसदों की मोटरबाइक रैली निकाली जाएगी। ये रैली तीन अगस्त को लाल क़िले से विजय चौक तक होगी। इसमें सभी बीजेपी सांसदों से रैली में हिस्सा लेने को कहा गया है।
Aug 01, 20225:02 PM (IST)Posted by Swayam Prakash
यूपी विधान परिषद के उप-चुनाव के लिए बीजेपी के धर्मेन्द्र सैंथवार और निर्मला पासवान ने पर्चा भरा
Aug 01, 20224:24 PM (IST)Posted by Swayam Prakash
MP: जबलपुर के न्यू लाइफ मेडिसिटी अस्पताल में लगी भीषण आग
मध्य प्रदेश के जबलपुर के न्यू लाइफ मेडिसिटी अस्पताल में भीषण आग लग गई। अब तक 23 लोग घायल हुए हैं और 8 लोगों की मौत की खबर है।
Aug 01, 20223:51 PM (IST)Posted by Swayam Prakash
संजय राउत को 4 अगस्त तक ईडी की कस्टडी में भेजा गया
4 दिन की ED कस्टडी में भेजे गए संजय राउत। बता दें कि ED ने संजय राउत की 8 दिन की कस्टडी मांग की थी।
Aug 01, 20223:29 PM (IST)Posted by Swayam Prakash
ED ने संजय राउत की 8 दिन की कस्टडी मांगी
संजय राउत की कस्टडी पर कोर्ट में सुनवाई जारी है। ED ने संजय राउत की 8 दिन की कस्टडी मांगी है। ED ने दलील दी है कि राउत को 3 समन भेजे गए हैं, लेकिन वो सिर्फ एक बार पेश हुए। राउत ने सबूतों को प्रभावित करने की कोशिश की है।
Aug 01, 20223:07 PM (IST)Posted by Rituraj Tripathi
उद्धव ने कहा- मुझे मरना मंजूर है, लेकिन गुलाम नहीं बनूंगा
उद्धव ने कहा कि जो बीजेपी के खिलाफ बोलता है, उसे ये मिटा देते हैं। अब महाराष्ट्र की जनता ही फैसला करेगी। कुर्सी आती-जाती रहती है लेकिन लोगों से जुड़े रहना जरूरी है। संविधान को तोड़ा मरोड़ा जा रहा है। मुझे मरना मंजूर है, लेकिन गुलाम नहीं बनूंगा। विरोध में बोलने वालों को जेल भेजा जा रहा है।
Aug 01, 20223:01 PM (IST)Posted by Rituraj Tripathi
उद्धव ने पीसी में कहा- वक्त हमेशा बदलता है
संजय राउत की गिरफ्तारी पर पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे ने विरोधियों पर निशाना साधते हुए कहा कि वक्त हमेशा बदलता है। सोचिए कल हमारा वक्त आएगा तो आपका क्या होगा। बागियों ने सत्ता के लालच में शिवसेना छोड़ी।
Aug 01, 20222:58 PM (IST)Posted by Rituraj Tripathi
संजय राउत की गिरफ्तारी पर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे उद्धव ठाकरे
महाराष्ट्र के पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे, शिवसेना नेता संजय राउत की गिरफ्तारी और ED की कार्रवाई पर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे हैं।
Aug 01, 20222:37 PM (IST)Posted by Rituraj Tripathi
कोर्ट रूम में जाने से पहले संजय राउत ने दिया बयान
संजय राउत ने कहा कि हमें (शिवसेना) खत्म करने की साजिश हो रही है। जय महाराष्ट्र। बता दें कि ईडी की तरफ से वकील हितेन वेनेगांवकर और राउत की तरफ से अशोक मुंदगी केस की पैरवी करेंगे।
Aug 01, 20222:27 PM (IST)Posted by Rituraj Tripathi
लोकसभा में सांसदों के निलंबन को हटाने का प्रस्ताव पारित हुआ
लोकसभा में सांसदों के निलंबन को हटाने का प्रस्ताव पारित हुआ। निलंबित सांसदों का निलंबन निरस्त किया गया। लोकसभा में गतिरोध खत्म। बढ़ती महंगाई को लेकर सदन में चर्चा शुरू होगी।
Aug 01, 20222:25 PM (IST)Posted by Rituraj Tripathi
संजय राउत कोर्ट रूम पहुंचे
संजय राउत को कोर्ट रूम नंबर 16 में पेश किया गया।
Aug 01, 20222:24 PM (IST)Posted by Sudhanshu Gaur
लोकसभा से निलंबित 4 कांग्रेस सांसदों का निलंबन रद्द
लोकसभा से पूरे मानसून सत्र के लिए निलंबित 4 कांग्रेस सांसदों का निलंबन रद्द कर दिया गया है। लोकसभा स्पीकर ने कहा कि प्लेकार्ड लेकर सदन में न आएं।
Aug 01, 20222:12 PM (IST)Posted by Sudhanshu Gaur
संजय राउत को लेकर सेशन कोर्ट पहुंची ED
मेडिकल कराने के बाद संजय राउत को ED सेशन कोर्ट लेकर आ गई है। कुछ देर बाद राउत को कोर्ट के सामने पेश किया जायेगा।
Aug 01, 20222:08 PM (IST)Posted by Sudhanshu Gaur
दोपहर 2:30 बजे प्रेस कांफ्रेंस करेंगे उद्धव ठाकरे
महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे दोपहर 2:30 बजे प्रेस कांफ्रेंस करेंगे।
Aug 01, 20222:07 PM (IST)Posted by Sudhanshu Gaur
लोकसभा अध्यक्ष ने सभी दलों के नेताओं से बातचीत की
लोकसभा में जारी गतिरोध के बीच लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला ने गतिरोध तोड़ने के लिए सभी दलों के नेताओं से बातचीत की है।
Aug 01, 20221:45 PM (IST)Posted by Rituraj Tripathi
संजय राउत के घर पहुंचे पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे
महाराष्ट्र के पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे शिवसेना नेता संजय राउत के घर पहुंचे हैं। उद्धव यहां संजय के परिवार से मुलाकात करेंगे।
Aug 01, 20221:41 PM (IST)Posted by Rituraj Tripathi
यूपी: धर्मेंद्र सिंह सैंथवार और निर्मला पासवान ने उपचुनाव के लिए नामांकन किया
बीजेपी के उम्मीदवार धर्मेंद्र सिंह सैंथवार और निर्मला पासवान ने लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मौजूदगी में विधान परिषद उपचुनाव के लिए अपना नामांकन दाखिल किया।
Aug 01, 20221:25 PM (IST)Posted by Rituraj Tripathi
पश्चिम बंगाल में मंत्रिमंडल विस्तार पर बोलीं सीएम ममता
सीएम ममता बनर्जी ने कहा कि पूरे मंत्रालय को भंग करने और एक नया मंत्रालय बनाने की योजना नहीं है। सुब्रत मुखर्जी, साधन पांडे अभी हमारे साथ नहीं हैं। पार्थ जेल में हैं इसलिए उनका सारा काम करना होगा। मेरे लिए अकेले संभालना संभव नहीं है। हम बुधवार को फेरबदल करेंगे जिसमें 4-5 नए चेहरे होंगे।
Aug 01, 20221:24 PM (IST)Posted by Rituraj Tripathi
पश्चिम बंगाल: सीएम ममता बनर्जी ने 7 नए जिले बनाने का ऐलान किया
सीएम ममता बनर्जी ने कहा कि पहले बंगाल में 23 जिले थे अब इसे बढ़ाकर 30 कर दिया गया है। 7 नए जिलों में सुंदरबन, इछेमती, राणाघाट, बिष्णुपुर, जंगीपुर, बेहरामपुर और बशीरहाट शामिल हैं।
Aug 01, 202212:56 PM (IST)Posted by Rituraj Tripathi
ED के साथ पीछे वाले गेट से जेजे हॉस्पिटल के अंदर गए राउत
संजय राउत का मेडिकल टेस्ट थोड़ी देर में किया जाएगा। राउत ED के साथ पीछे वाले गेट से जेजे हॉस्पिटल के अंदर गए हैं।
Aug 01, 202212:53 PM (IST)Posted by Rituraj Tripathi
राज्यसभा की कार्यवाही भी 2 बजे तक के लिए स्थगित
राज्यसभा की कार्यवाही भी 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है। विपक्ष लगातार सदन में हंगामा कर रहा है।
Aug 01, 202212:34 PM (IST)Posted by Rituraj Tripathi
ED के साथ हॉस्पिटल के लिए निकले संजय राउत
संजय राउत का मेडिकल कुछ देर में किया जाएगा। ED मेडिकल कराने के लिए उन्हें लेकर हॉस्पिटल के लिए निकल चुकी है। उनका रुटीन चेकअप जेजे हॉस्पिटल में किया जाएगा।
Aug 01, 202212:19 PM (IST)Posted by Rituraj Tripathi
संजय राउत को लंच ब्रेक के बाद पीएमएलए कोर्ट में पेश किया जा सकता है
ईडी के सूत्रों से जो जानकारी मिल रही है, उसके मुताबिक संजय राउत को लंच ब्रेक के बाद पीएमएलए कोर्ट में पेश किया जा सकता है।
Aug 01, 202212:10 PM (IST)Posted by Rituraj Tripathi
लोकसभा की कार्यवाही 2 बजे तक के लिए स्थगित
हंगामे की वजह से लोकसभा की कार्यवाही 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है।
Aug 01, 202212:09 PM (IST)Posted by Rituraj Tripathi
जेजे हॉस्पिटल में संजय राउत का रुटीन चेकअप होगा
संजय राउत का जेजे हॉस्पिटल में रुटीन चेकअप किया जाएगा। अगर राउत किसी तकलीफ की बात कहते हैं तो संबंधित फिजीशियन को बुलाया जाएगा। जेजे हॉस्पिटल को ED की तरफ से राउत के मेडिकल चेकअप की जानकारी दी गई है। हालांकि कब लाया जाएगा ये जानकारी नहीं दी गई है।
Aug 01, 202212:04 PM (IST)Posted by Rituraj Tripathi
लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही शुरू
लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही शुरू हो गई है। लेकिन विपक्ष लगातार हंगामा कर रहा है। सदन की कार्यवाही नारेबाजी के बीच चल रही है।
Aug 01, 202212:01 PM (IST)Posted by Rituraj Tripathi
संजय राउत के घर से कागजात ईडी ऑफिस लाए गए
2 बड़े पैकेट में संजय राउत के घर से कागजात ईडी ऑफिस लाए गए हैं। ईडी ऑफिस की चौथी मंजिल पर राउत से पूछताछ चल रही है।
Aug 01, 202211:54 AM (IST)Posted by Rituraj Tripathi
संजय राउत पर केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा का बयान
संजय राउत पर केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि ईडी की जांच में कई और खुलासे होंगे। बिना सबूत के कोई गिरफ्तारी नहीं हुई होगी।
Aug 01, 202211:42 AM (IST)Posted by Rituraj Tripathi
दिल्ली: संजय अरोड़ा ने दिल्ली पुलिस कमिश्नर के रूप में कार्यभार संभाला
संजय अरोड़ा ने दिल्ली पुलिस कमिश्नर के रूप में कार्यभार संभाल लिया है।
Aug 01, 202211:40 AM (IST)Posted by Rituraj Tripathi
दिल्ली: एसएल थाओसेन ने ITBP के DG के रूप में अतिरिक्त प्रभार संभाला
सशस्त्र सीमा बल (SSB) के DG एसएल थाओसेन ने ITBP के DG के रूप में अतिरिक्त प्रभार संभाला।
Aug 01, 202211:06 AM (IST)Posted by Rituraj Tripathi
लोकसभा की कार्यवाही भी 12 बजे तक स्थगित
विपक्ष के हंगामे की वजह से लोकसभा की कार्यवाही भी 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है।
Aug 01, 202211:05 AM (IST)Posted by Rituraj Tripathi
राज्यसभा की कार्यवाही 12 बजे तक के लिए स्थगित
संसद के दोनों सदनों में संजय राउत की गिरफ्तारी के विरोध में हंगामा हुआ है। इस बीच राज्यसभा की कार्यवाही को 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया है।
Aug 01, 202210:49 AM (IST)Posted by Rituraj Tripathi
थोड़ी देर में मेडिकल के लिए अस्पताल ले जाए जाएंगे संजय राउत
शिवसेना नेता संजय राउत को थोड़ी देर बाद मेडिकल के लिए अस्पताल ले जाया जाएगा। कोर्ट में पेशी से पहले उनका मेडिकल किया जाएगा।
Aug 01, 202210:48 AM (IST)Posted by Rituraj Tripathi
उत्तराखंड: यूकेएसएसएससी पेपर लीक मामले में एक और शख्स गिरफ्तार
यूकेएसएसएससी पेपर लीक मामले में महेंद्र चौहान नाम के शख्स को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार आरोपी सीजेएम कोर्ट, नैनीताल में कनिष्ठ सहायक के पद पर तैनात है। इस मामले में अब तक 12 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। ये जानकारी स्पेशल टास्क फोर्स के एसएसपी अजय सिंह ने दी है।
Aug 01, 202210:46 AM (IST)Posted by Rituraj Tripathi
अभिनेता सलमान खान को शस्त्र लाइसेंस जारी किया गया
अभिनेता सलमान खान को हालही में मिले धमकी भरे पत्रों को देखते हुए उन्हें शस्त्र लाइसेंस जारी किया गया है। इस बात की जानकारी मुंबई पुलिस ने दी है। सलमान ने आत्मरक्षा के लिए हथियार लाइसेंस के लिए आवेदन किया था।
Aug 01, 202210:37 AM (IST)Posted by Rituraj Tripathi
संजय राउत की गिरफ्तारी पर बोले कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे
कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि ये सरकार विपक्ष को दबाना चाहती है, अगर कोई प्रॉपर्टी का मामला है तो उसके लिए कानून है और उसके तहत एक्शन लीजिए न कि उसके घर जाकर 6 घंटे पूछताछ करना। ये सब उत्पीड़न है और विपक्ष को खत्म करनी की बातें चल रही हैं।
Aug 01, 202210:29 AM (IST)Posted by Rituraj Tripathi
यूपी: प्रार्थना में कलमा पढ़ने को लेकर कानपुर के निजी स्कूल के खिलाफ शिकायत दर्ज
यूपी के एक निजी स्कूल के खिलाफ प्रार्थना में कलमा पढ़ने को लेकर शिकायत दर्ज कराई गई है। ACP निशांक शर्मा ने कहा है कि आज हम यहां मौके पर आए हैं। परसों इसमें आदेश दिया था कि अब कोई प्रार्थना नहीं की जाएगी सिर्फ राष्ट्रगान किया जाएगा। निर्देश मिलने पर आगे कार्रवाई की जाएगी।
Aug 01, 20229:42 AM (IST)Posted by Sudhanshu Gaur
दिल्ली सरकार ने नई शराब नीति को 2 महीने के लिए बढ़ाया
दिल्ली सरकार ने नई शराब नीति को 2 महीने के लिए और बढ़ा दिया है। सरकारी आदेश के अनुसार अब 30 सितंबर 2022 तक शराब की निजी दुकाने खुल सकेंगी।
Aug 01, 20229:21 AM (IST)Posted by Sudhanshu Gaur
24 घंटों में आए कोरोना के 16,464 मामले
देश में पिछले 24 घंटों के दौरान 16,464 कोरोना के मामले सामने आए हैं। जिसके बाद एक्टिव केसों की संख्या बढ़कर 1,43,989 हो गई है।
Aug 01, 20228:48 AM (IST)Posted by Rituraj Tripathi
महंगाई से राहत, सस्ता हुआ LPG सिलेंडर
महंगाई की मार से जूझ रही जनता के लिए आज का दिन राहत से भरा रहने वाला है क्योंकि आज एलपीजी सिलेंडर के नए दाम जारी किए गए हैं। इंडियन ऑयल द्वारा जारी किए गए नए रेट के मुताबिक, एलपीजी सिलेंडर के दाम 36 रुपए कम किए गए हैं। इस सुविधा का लाभ कॉमर्शियल सिलेंडर का इस्तेमाल करने वाले लोगों को होगा।
Aug 01, 20228:48 AM (IST)Posted by Rituraj Tripathi
पश्चिम बंगाल के कूचबिहार में करंट लगने से 10 यात्रियों की मौत
पश्चिम बंगाल के कूचबिहार में रविवार देर रात बड़ा हादसा हुआ है। यहां जलपेश जा रहे 10 यात्रियों की मौत हो गई है। मौत का कारण करंट लगना बताया जा रहा है। मिली जानकारी के मुताबिक, ये यात्री जलपेश जा रहे थे। यहां एक शिवमंदिर भी है। वाहन में डीजे सिस्टम और जनरेटर रखा था। इसी दौरान वायर में शॉर्ट सर्किट हुआ और पिकअप में सवार यात्री उसकी चपेट में आ गए। इस हादसे में 10 लोगों की मौत हुई है और करीब 19 लोग घायल बताए जा रहे हैं।
Aug 01, 20228:47 AM (IST)Posted by Rituraj Tripathi
यूपी में योगी सरकार ने किया बड़ा फेरबदल, 7 IPS अधिकारियों का ट्रांसफर
यूपी में योगी सरकार ने अधिकारियों के लेवल पर बड़ा फेरबदल किया है। यहां 7 IPS अधिकारियों के ट्रांसफर कर दिए गए हैं और एस बी शिरोडकर को लखनऊ का नया पुलिस कमिश्नर बनाया गया है। वहीं, बीपी जोगदंड को कानपुर का नया पुलिस कमिश्नर बनाया गया है। इस ट्रांसफर के दौरान IPS अधिकारी डीके ठाकुर और विजय कुमार मीना को वेटिंग में डाला गया है।
Aug 01, 20228:47 AM (IST)Posted by Rituraj Tripathi
मानसून सत्र: लोकसभा में आज नियम 193 के तहत मूल्य वृद्धि पर चर्चा होगी
शिवसेना नेता विनायक राउत और कांग्रेस नेता मनीष तिवारी ने लोकसभा में मूल्य वृद्धि पर चर्चा करने का नोटिस दिया।
India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्पेशल स्टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्शन