Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. Breaking News in Hindi Live :पढ़िए देश-दुनिया की बड़ी खबरें और रहिए हर वक्त अपडेट

Breaking News in Hindi Live :पढ़िए देश-दुनिया की बड़ी खबरें और रहिए हर वक्त अपडेट

Breaking News in Hindi Live: देश-दुनिया की सभी बड़ी खबरें अगर आप एक ही प्लेटफॉर्म पर पाना चाहते हैं तो इस लाइव ब्लॉग को पढ़ें। यहां आपको देश में घटने वाली प्रमुख घटनाओं, राजनीतिक हलचल और विदेशों के बड़े अपडेट्स मिलेंगे।

Edited By: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: December 09, 2022 23:26 IST
ब्रेकिंग न्यूज- India TV Hindi
Image Source : इंडिया टीवी ब्रेकिंग न्यूज

Breaking News in Hindi Live : हमारे दैनिक जीवन में खबरों की बेहद महत्वपूर्ण भूमिका होती है। कुछ लोगों की सुबह यह जाने बगैर अधूरी ही रहती है कि दुनिया में क्या हो रहा है? जो लोग डिजिटल तकनीक को समझते हैं, वे अपने खाली समय में या यात्रा करते हुए भी देश-दुनिया की खबरों की जानकारी लेते रहते हैं। आज के दौर में, जबकि लोग खबरें पाने के लिए न्यूज वेबसाइट्स पर निर्भर हैं, इंडिया टीवी न्यूज आपको हर तरह की ब्रेकिंग न्यूज, ब्रेकिंग स्टोरी वीडियो, लाइव टीवी और अन्य बेहतरीन शो एक मंच पर उपलब्ध कराता है ताकि आप किसी भी जरूरी जानकारी से छूट ना जाएं। आप यहां सिर्फ एक पेज पर सभी तरह की ताजा खबरें और ब्रेकिंग न्यूज की लाइव कवरेज देख और पढ़ सकते हैं। पढ़ें दिन भर के बड़े अपडेट्स...

 

Latest India News

Breaking News in Hindi 09 DEC 2022

Auto Refresh
Refresh
  • 11:26 PM (IST) Posted by Swayam Prakash

    विद्यार्थियों के तिरंगा को ‘डस्टर’ के रूप में इस्तेमाल करने पर स्कूल प्रधानाचार्य गिरफ्तार

    झारखंड के पूर्व सिंहभूम जिले में राष्ट्र ध्वज के फटा हुआ मिलने और कक्षा में उसे ‘डस्टर’ के तौर पर इस्तेमाल किये जाने के बाद एक सरकारी विद्यालय के प्रधानाचार्य को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। पुलिस के अनुसार घाटशिला के स्कूल के प्रधानाचार्य ने बताया कि राष्ट्र ध्वज को चूहों ने आधा कुतर डाला था, इसी कारण विद्यार्थियों ने उसे फाड़ दिया और वे उसे ब्लैकबोर्ड को साफ करने के लिए ‘डस्टर’ के रूप में उपयोग करने लगे। 

  • 10:43 PM (IST) Posted by Swayam Prakash

    शिमला: सभी विधायकों ने CLP बैठक में आलाकमान को सीएम चुनने के लिए अधिकृत किया

    कांग्रेस हिमाचल प्रदेश प्रभारी राजीव शुक्ला ने शिमला में कहा कि सभी 40 विधायकों ने CLP बैठक में सर्वसम्मति से आलाकमान को मुख्यमंत्री चुनने के लिए अधिकृत किया है। प्रेक्षक अपनी रिपोर्ट कल-परसों तक आलाकमान को देंगे। 

  • 10:30 PM (IST) Posted by Vineet Kumar

    भारत-पाकिस्तान सीमा पर चलीं गोलियां, किसी के हताहत होने की सूचना नहीं

    भारत-पाकिस्तान सीमा पर राजस्थान के अनूपगढ़ सेक्टर में बीएसएफ और पाकिस्तान रेंजर्स के बीच गोलीबारी, किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है: अधिकारी

  • 9:25 PM (IST) Posted by Swayam Prakash

    शिमला: पर्यवेक्षक सभी विधायकों से अकेले में मुलाकात कर रहे

    शिमला में विधायक दल की बैठक खत्म हो गई है। अब केंद्रीय ऑबजर्वर अकेले-अकेले सभी विधायकों से मुलाकात कर रहे हैं।

  • 8:35 PM (IST) Posted by Swayam Prakash

    शिमला में कांग्रेस के पार्टी कार्यालय में विधायक दल की बैठक शुरू

    शिमला में कांग्रेस के पार्टी कार्यालय में विधायक दल की बैठक चल रही है। बैठक में कांग्रेस हिमाचल प्रदेश प्रभारी राजीव शुक्ला, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, हिमाचल प्रदेश कांग्रेस प्रमुख प्रतिभा वीरभद्र सिंह सहित अन्य मौजूद हैं।

  • 8:27 PM (IST) Posted by Swayam Prakash

    हिमाचल का सीएम निर्वाचित विधायकों में से ही बनेगा

    सूत्रों की मानें तो निर्वाचित विधायकों में से ही मुख्यमंत्री चुना जाएगा। कांग्रेस सुखविंदर सिंह सुक्खू को विधायक मुकेश अग्निहोत्री और राजेंद्र राणा के साथ हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पद की दौड़ में सबसे आगे मान रही है। पार्टी पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के बेटे व विधायक विक्रमादित्य सिंह को कैबिनेट में एक महत्वपूर्ण पोर्टफोलियो देने पर विचार कर रही है।

     

  • 7:27 PM (IST) Posted by Vineet Kumar

    मुझे हाईकमान का फैसला मंजूर होगा: सुखविंदर सिंह सुक्खू

    हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में कांग्रेस दफ्तर में पार्टी के विधायक दल की बैठक में पहुंच गए हैं। दफ्तर के बाहर प्रतिभा सिंह के समर्थकों की भीड़ है, जबकि सुखविंदर सिंह सुक्खू को उनके समर्थक कंधों पर बैठाकर लाए हैं। सुक्खू ने कहा है कि वह मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार नहीं हैं और उन्हें हाईकमान का फैसला मंजूर होगा। (रिपोर्ट: अभय पाराशर)

  • 7:13 PM (IST) Posted by Swayam Prakash

    विधायक दल की मीटिंग में पहुंची प्रतिभा सिंह और करीब 8 विधायक

    शिमला: विधायक दल की मीटिंग में अभी प्रतिभा सिंह और करीब 8 विधायक पहुंचे है। जो विधायक आए हैं वो सभी प्रतिभा सिंह के फेवर वाले हैं। सुखविंदर और उनके साथ के विधायक अभी नहीं आए है।

  • 7:01 PM (IST) Posted by Swayam Prakash

    सारी योजनाएं सरकार के बलबूते नहीं होती- मोहन भागवत

    नागपुर में मोहन भागवत ने कहा कि विचारों का प्रचलित वातावरण जा रहा है। अपने आधार पर हमने सोचना शुरु किया तब से परिवर्तन आ रहा है। सब लोग अपना अपना काम कर रहे हैं उसे भी धर्म कहते हैं। आज ब्रैन्‍ड का जमाना है, जिसका ब्रैन्‍ड बनता है उसकी क्वालिटी कम हो जाती है। सारी योजनाएं सरकार के बलबूते नहीं होती, पब्लिक पार्टिसिपेशन चाहिए होती है। अहंकार ज्ञानी लोगों को पछाड़ता है, अज्ञानी लोगो को नहीं। अभी दुनिया को रास्ता दिखाने का काम हमारे पास आयेगा, हम विज्ञान के अनुसार चलते हैं। आज का विज्ञान रुक क्यों गया कुछ है जो हमने भुला दिया।

     

  • 5:44 PM (IST) Posted by Swayam Prakash

    कल गुजरात बीजेपी के विधायक दल की बैठक 10:30 बजे होगी

    गुजरात में बीजेपी को मिली अभूतपूर्व जीत के बाद कल विधायक दल की बैठक 10:30 बजे प्रदेश कार्यालय में होगी।

  • 5:10 PM (IST) Posted by Swayam Prakash

    हिमाचल में पहली बार बनाया जा सकता है उपमुख्यमंत्री- सूत्र

    सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस हाई कमान हिमाचल में बीच का रास्ता निकालने में लगा है। प्रदेश में पहली बार उपमुख्यमंत्री बनाया जा सकता है। इसके लिए विक्रमदित्य के नाम पर विचार चल रहा है।

  • 4:48 PM (IST) Posted by Swayam Prakash

    शाम 6 बजे होगी हिमाचल में विधायक दल की बैठक

    शिमला: पर्यवेक्षकों के साथ कांग्रेस दफ्तर में विधायक दल की बैठक अब शाम 6 बजे होगी। भघेल, हुड्डा और राजीव शुक्ला राज्यपाल से मिलकर वापिस ऑबराय होटल चले गए हैं।

     

  • 4:28 PM (IST) Posted by Swayam Prakash

    सीएम हिमंता ने धान के खेत में मंत्रियों के साथ किया लंच

    असम: राज्य के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने गोलाघाट में कैबिनेट मंत्रियों के साथ धान के खेत में स्थानीय लोगों के साथ दोपहर का भोजन किया और उनसे मुलाकात की।

  • 2:58 PM (IST) Posted by Niraj Kumar

    चेन्नई: खराब मौसम के कारण कई उड़ानें रद्द

    खराब मौसम के कारण 9 दिसंबर को चेन्नई हवाई अड्डे पर कई उड़ानें रद्द की गईं: चेन्नई एयरपोर्ट

  • 2:37 PM (IST) Posted by Niraj Kumar

    भूपेश बघेल, राजीव शुक्ला, भूपेन्द्र हुड्डा शिमला पहुंचे, शाम 4 बजे से होगी विधायक दल की बैठक

    भूपेश बघेल, राजीव शुक्ला, भूपेंद्र हुड्डा शिमला पहुंच गए हैं। तीनों नेता होटल गए हैं जहां लंच करके वे कांग्रेस दफ्तर आएंगे। 4 बजे विधायक दल की बैठक होगी। भूपेश बघेल ने कहा-किसी को नजरअंदाज नहीं किया जाएगा सबकी सलाह ली जाएगी। सीएम कौन होगा पार्टी आलाकमान तय करेगी।

  • 1:53 PM (IST) Posted by Niraj Kumar

    पुलिस टाइम पर एक्शन लेती तो मेरी बेटी जिंदा होती-श्रद्धा के पिता

    श्रद्धा के पिता विकास वालकर ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा-मेरी बेटी श्रद्धा की मौत पर मुझे बहुत दुख है यह मैं कभी नहीं भूल सकता। अब तक दिल्ली और वसई मानिकपुर की साझा जांच से मैं संतुष्ट हूं। अगर तुलिंज पुलिस ने श्रद्धा की दी शिकायत पर काम किया होता तो आज मेरी बेटी ज़िंदा होती। उन्होंने कहा कि 'आफ़ताब ने मेरी बेटी की नृशंस हत्या की। इसके लिए मैं इसकी मांग करता हूं कि उसे और परिवार वालों को सख्त सजा दी जाए।'

  • 1:22 PM (IST) Posted by Niraj Kumar

    विधायकों को तय करना है कि वे किसे अपना नेता बनाते हैं-विक्रमादित्य सिंह, कांग्रेस विधायक

  • 12:46 PM (IST) Posted by Niraj Kumar

    श्रद्धा वॉकर के पिता ने फडणवीस से मुलाकात की

    मुंबई: श्रद्धा वॉकर के पिता विकास वॉकर महाराष्ट्र के गृहमंत्री और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से सागर बंगलो में मुलाकात की।

  • 12:33 PM (IST) Posted by Niraj Kumar

    गुजरात: भूपेंद्र पटेल में राज्यपाल को इस्तीफा सौंपा, 12 दिसंबर को लेंगे सीएम की शपथ

    गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने आज राजभवन जाकर अपना इस्तीफा सौंप दिया। अब वे 12 दिसंबर को राज्य के नए मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ग्रहण करेंगे।

  • 11:36 AM (IST) Posted by Niraj Kumar

    श्रद्धा मर्डर केस : आफताब की न्यायिक हिरासत 14 दिनों के लिए बढ़ी

    श्रद्धा मर्डर मामले में दिल्ली की साकेत कोर्ट ने आरोपी आफताब की न्यायिक हिरासत 14 दिनों के लिए बढ़ा दी है। तिहाड़ जेल से वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिए आफताब की कोर्ट में पेशी हुई। इससे पहले भी कोर्ट ने आफताब को 13 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजा था। आज 13 दिन की न्यायिक हिरासत की अवधि पूरी होने के बाद उसे फिर से वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिए अदालत में पेश किया गया।

  • 11:21 AM (IST) Posted by Niraj Kumar

    पात्रा चॉल मनी लॉन्ड्रिंग मामले में संजय राउत के खिलाफ आज तय होंगे आरोप

    मुम्बई गोरेगांव के पात्रा चॉल मनी लॉन्ड्रिंग मामले में आरोपी सांसद संजय राउत उनके करीबी प्रवीण राउत समेत सभी 5 आरोपियों पर आज आरोप तय होंगे।  इस मामले में ईडी ने संजय राउत को 1 अगस्त को गिरफ्तार किया था।

  • 11:10 AM (IST) Posted by Niraj Kumar

    जोधपुर अग्निकांड : मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मुआवजे का ऐलान किया

    राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जोधपुर अग्निकांड के पीड़ितों के लिए मुआवजे का ऐलान किया है। मृतकों के परिजनों को चिरंजीवी योजना के तहत 5 लाख और 2 लाख सरकार की ओर से कुल 7 लाख रुपये की सहायता दी जाएगी। घायलों को एक लाख की मदद दी जाएगी। सीएम ने केंद्र सरकार से किया आग्रह किया है कि गैस कम्पनियों को मेन्टिनेंस के लिए निर्देशित करें।

  • 10:18 AM (IST) Posted by Niraj Kumar

    हिमाचल प्रदेश: दोपहर तीन बजे से होगी कांग्रेस विधायक दल की बैठक

    हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस विधायक दल की आज दोपहर तीन बजे होगी बैठक

  • 9:59 AM (IST) Posted by Sudhanshu Gaur

    वीडियो कांफ्रेंस के जरिए आज साकेत कोर्ट में होगी आफ़ताब की पेशी

  • 9:34 AM (IST) Posted by Sudhanshu Gaur

    हिमाचल प्रदेश: कांग्रेस विधायक दल की बैठक आज शिमला में

    हिमाचल प्रदेश में आज दोपहर 3 बजे कांग्रेस विधायक दल की बैठक बुलाई गई है। इस बैठक में मुख्यमंत्री के नाम पर चर्चा होगी और आलाकमान को नाम भेजा जायेगा।  

  • 9:14 AM (IST) Posted by Niraj Kumar

    दिल्ली की हवा फिर हुई खराब, AQI 259 हुआ

    सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फोरकास्टिंग एंड रिसर्च (SAFAR) के अनुसार दिल्ली में AQI 259 (खराब) श्रेणी में है। 

  • 8:30 AM (IST) Posted by Niraj Kumar

    मध्य प्रदेश: बैतूल में बोरवेल में गिरे बच्चे को निकालने का ऑपरेशन जारी

    मध्य प्रदेश: बैतूल ज़िले के मंडावी गांव में 6 दिसंबर को 55 फीट गहरे बोरवेल में गिरे बच्चे को निकालने के लिए ऑपरेशन अभी भी जारी है।

  • 7:28 AM (IST) Posted by Niraj Kumar

    जोधपुर के भूंगरा गांव में शादी के दौरान लगी आग, 60 लोग घायल

    राजस्थान: जोधपुर के भूंगरा गांव में एक घर में शादी के दौरान आग लगने से लगभग 60 लोग घायल हुए हैं। ज़िला कलेक्टर ने बताया कि 60 लोगों के घायल होने की खबर थी। 42 लोगों को एमजीएच अस्पताल में रेफर किया गया है।

  • 6:59 AM (IST) Posted by Niraj Kumar

    तमिलनाडु में चक्रवाती तूफान 'मैंडस' का असर

    तमिलनाडु में चक्रवाती तूफान 'मैंडस' के चलते चेन्नई में बारिश। आज 70 किमी की रफ्तार से हवा चलने की आशंका। पुडुचेरी और कराईकल में आज स्कूल और कॉलेज बंद रहेंगे।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement