Breaking News in Hindi Highlights: पढ़िए देश-दुनिया की बड़ी खबरें एवं ब्रेकिंग न्यूज
Breaking News in Hindi Highlights: पढ़िए देश-दुनिया की बड़ी खबरें एवं ब्रेकिंग न्यूज
Breaking News in Hindi: देश-दुनिया की सभी बड़ी खबरें अगर आप एक ही प्लेटफॉर्म पर पाना चाहते हैं तो इस लाइव ब्लॉग को पढ़ें। यहां आपको देश में घटने वाली प्रमुख घटनाओं, राजनीतिक हलचल और विदेशों के बड़े अपडेट्स मिलेंगे।
Edited By: India TV News Desk Published : Jan 11, 2023 7:23 IST, Updated : Jan 12, 2023 0:00 IST
उत्तराखंड के जोशीमठ को डेंजर फ्री करने के लिए NDMA और CBRI ने तैयारी कर ली है और पहले सबसे खतरनाक इमारतों को गिराया जाएगा। आज कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा का 117वां दिन है और माना जा रहा है कि पंजाब में राहुल की इस यात्रा को अच्छा-खासा समर्थन मिलेगा। इस बीच भारत में आतंकियों की सप्लाई में कोई कमी न करने वाला पाकिस्तान अपने लोगों को आटे की सप्लाई नहीं कर पा रहा है और वहां इसकी किल्लत बनी हुई है। देश और दुनिया की ऐसी ही तमाम ताजा खबरों और लाइव अपडेट्स के लिए हमारे साथ जुड़े रहें:
दिल्ली में 9 जनवरी की रात महिला कैब ड्राइवर से लूटपाट की कोशिश हुई। बदमाश ने पत्थर से कैब का शीशा तोड़कर मोबाइल छीनने की कोशिश की। गर्दन और शरीर पर किया वार।
Jan 11, 202311:50 PM (IST)Posted by Niraj Kumar
200 से अधिक यात्री कोविड पॉजिटिव पाए गए- मनसुख मांडविया
कोविड की चौथी लहर के प्रसार को ध्यान में रखते हुए हम हर बंदरगाह को ट्रेस कर रहे हैं। अब तक 8,700 फ्लाइट्स को ट्रेस किया जा चुका है। 15 लाख से अधिक यात्रियों का पता लगाया गया है।
Jan 11, 202311:45 PM (IST)Posted by Niraj Kumar
हिमाचल के सीएम ने विभागों का किया बंटवारा
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने विभागों का आवंटन किया। उन्होंने अपने पास गृह, वित्त, योजना, कार्मिक और सामान्य प्रशासन विभाग रखा उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री को जल शक्ति, परिवहन और भाषा कला और संस्कृति विभाग का प्रभार दिया।
Jan 11, 202311:01 PM (IST)Posted by Niraj Kumar
राजस्थान: उदयपुर में एक इलेक्ट्रिक कार शोरूम में आग लगी
राजस्थान: उदयपुर के शोभागपुरा इलाके में एक इलेक्ट्रिक कार शोरूम में आग लग गई। मौके पर दमकल की गाड़ियां उपस्थित हैं। अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है।
Jan 11, 202310:57 PM (IST)Posted by Niraj Kumar
सीएम पुष्कर सिंह धामी आज रात जोशीमठ में ही रुकेंगे, कल कई अहम बैठक में लेंगे हिस्सा
उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी आज रात जोशीमठ में ही रुके हैं। वे कल 12 जनवरी को आईटीबीपी सभागार में कई बैठक करेंगे। मुख्यमंत्री भू-धंसाव से प्रभावित परिवारों को अन्तरिम पैकेज के पारदर्शी वितरण एवं पुर्नवास पैकेज की दर निर्धारित किये जाने हेतु गठित समिति की बैठक के साथ ही सेना के अधिकारियों व आईटीबीपी के अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। वे एनडीआरएफ के अधिकारियों के साथ बैठक भू-धंसाव की जांच में लगे विभिन्न प्रतिष्ठानों के वैज्ञानिकों के साथ बैठक करेंगे। इसके अलावा मुख्यमंत्री जिला प्रशासन, पुलिस व अन्य आवश्यक सेवाओं के जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ भी बैठक कर हालात की समीक्षा करेंगे। मुख्यमंत्री पार्टी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं के साथ भी बैठक करेंगे। (रिपोर्ट-अभय पराशर)
Jan 11, 20239:13 PM (IST)Posted by Niraj Kumar
मनुस्मृति, रामचरितमानस नफरत फैलाने वाले ग्रंथ हैं-चंद्रशेखर, शिक्षा मंत्री बिहार
बिहार के शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर ने कहा- 'मनुस्मृति, रामचरितमानस, गुरु गोलवलकर के बंच ऑफ थॉट्स... यह ग्रंथ नफरत फैलाने वाले ग्रंथ हैं। नफरत देश को महान नहीं बनाएगा, देश को मोहब्बत महान बनाएगा।'
Jan 11, 20238:11 PM (IST)Posted by Niraj Kumar
फ्लाइट में पेशाब करने का मामला : अदालत ने आरोपी को जमानत देने से इंकार किया
दिल्ली की एक अदालत ने एयर इंडिया की उड़ान में एक बुजुर्ग महिला सहयात्री पर पेशाब करने के आरोपी शंकर मिश्रा को बुधवार को जमानत देने से इनकार कर दिया। मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट कोमल गर्ग ने आरोपी की जमानत अर्जी यह कहते हुए खारिज कर दी कि उसे इस समय जमानत पर रिहा करना उचित नहीं है। एक मजिस्ट्रेट अदालत ने पुलिस हिरासत में भेजने से इनकार करते हुए शनिवार को मिश्रा को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया था।
Jan 11, 20238:06 PM (IST)Posted by Niraj Kumar
कश्मीर में 57 लाख रुपये से अधिक की नकदी के साथ एक शख्स गिरफ्तार
पुलिस ने बुधवार को जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में 57 लाख रुपये से अधिक की नकदी बरामद करने के बाद एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार शख्स का नाम सैयद इरफान अब्दुल्ला है। नकदी को कुपवाड़ा के लरीबल में एक गीजर में छुपाया गया था। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है
Jan 11, 20238:03 PM (IST)Posted by Niraj Kumar
जेपी नड्डा ने जापान के प्रतिनिधि सभा के सदस्य से मुलाकात की
दिल्ली: भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने आज भाजपा मुख्यालय में जापान के प्रतिनिधि सभा के सदस्य से मुलाकात की। जेपी नड्डा ने बताया, 'लोगों के बीच संपर्क बढ़ाने के विभिन्न तरीकों पर चर्चा की और इंडो पैसिफिक में भारत-जापान संबंधों के महत्व पर भी जोर दिया।'
Jan 11, 20237:10 PM (IST)Posted by Niraj Kumar
पीएम मोदी ने बेंजामिन नेतन्याहू को फोन कर बधाई दी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बेंजामिन नेतन्याहू के साथ टेलीफोन पर बात कर उन्हें छठी बार इज़राइल के प्रधानमंत्री के रूप में चुने जाने पर बधाई दी।
Jan 11, 20236:17 PM (IST)Posted by Niraj Kumar
उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने जोशीमठ के प्रभावित क्षेत्रों का जायज़ा लिया
उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने जोशीमठ के प्रभावित क्षेत्रों का जायज़ा लिया और लोगों से बात की
Jan 11, 20235:05 PM (IST)Posted by Rituraj Tripathi
संयुक्त राज्य में उड़ानें प्रभावित, अमेरिकी मीडिया की रिपोर्ट
फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन के कंप्यूटर आउटेज का अनुभव करने के बाद संयुक्त राज्य में उड़ानें प्रभावित हुई हैं। अमेरिकी मीडिया की रिपोर्ट में ये सामने आया है।
Jan 11, 20234:51 PM (IST)Posted by Niraj Kumar
दिल्ली में ऑटो-टैक्सी में सफर करना हुआ महंगा, सरकार ने तय की नई दरें
दिल्ली सरकार ने ऑटो-टैक्सी किराए की नई दरें तय कर दी है। इन नई दरों के मुताबिक ऑटो मीटर अब 25 रुपये के बजाय 30 रुपये पर डाउन होगा और उसके बाद प्रति किमी 11 रुपये किराया देना होगा। इससे पहले प्रति किमी 9 रुपये किराया देना होता था। वहीं नॉन एसी टैक्सी के लिए न्यूनतम किराया 40 रुपये के बाद हर किमी पर 17 रुपये देना होगा। पहले प्रतिकिमी 14 रुपये देना होता था। वहीं एसी एसी टैक्सी का किराया 16 रुपये प्रति किलोमीटर से बढ़ाकर 20 रुपये प्रति किलोमीटर कर दिया गया है।
Jan 11, 20232:36 PM (IST)Posted by Vineet Kumar
कुत्ते के भौंकने को लेकर 2 पक्षों के बीच विवाद में महिला की मौत, 5 घायल
उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के बैरिया थाना क्षेत्र के गंगौली गांव में कुत्ते के भौंकने को लेकर दो पक्षों में हुए विवाद में 50 वर्षीय महिला की मौत हो गई तथा 5 लोग घायल हो गए। पुलिस ने इस मामले में तीन लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज किया है और दो लोगों को गिरफ्तार किया है। अपर पुलिस अधीक्षक दुर्गा प्रसाद तिवारी ने बुधवार को बताया, ‘बैरिया थाना क्षेत्र के गंगौली गांव में मंगलवार की रात कुत्ते के भौंकने को लेकर दो पक्षों में हिंसक झड़प हो गयी। झड़प के दौरान ईट-पत्थर, लाठी-डंडे से हमले हुए, जिसमें लाल मुनि (50) और पांच अन्य लोग घायल हो गए।’
उन्होंने बताया कि सभी घायलों को तत्काल सोनबरसा स्थित सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सकों ने गंभीर स्थिति को देखते हुए लाल मुनि को जिला अस्पताल भेज दिया, लेकिन उपचार के दौरान लाल मुनि की मौत हो गई। तिवारी ने कहा कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उन्होंने बताया कि इस मामले में लाल मुनि के बेटे सोनू की शिकायत पर तीन लोगों के विरुद्ध भारतीय दंड संहिता की सुसंगत धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है तथा पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो आरोपी शिवसागर बिंद और उसके बेटे अजित को गिरफ्तार कर लिया है।
Jan 11, 20232:05 PM (IST)Posted by Vineet Kumar
ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में शिवराज ने कहा, देश में सबसे ज्यादा विकास दर एमपी की
7वीं ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि बीजेपी की सरकार ने एमपी को लेकर सोच बदली। उन्होंने ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में मौजूद करीब 450 उद्योगपतियों के सामने कहा कि देश में सबसे ज्यादा विकास दर मध्य प्रदेश में है। शिवराज ने कहा कि मध्य प्रदेश शांति का टापू है।
Jan 11, 20231:59 PM (IST)Posted by Vineet Kumar
कैलिफोर्निया में बाढ़, भूस्खलन से तबाही, कई लोगों की मौत
अमेरिकी राज्य कैलिफोर्निया जहां भीषण ठंड की चपेट में है, वहीं मंगलवार को और शक्तिशाली तूफान आने की आशंका है। इस बीच, बाढ़ से राज्य में हालात बहुत खराब हैं। बाढ़ के पानी में मानों पूरा शहर समा गया है। बाढ़ का पानी एक लड़के को भी बहा ले गया। लाखों निवासियों को बाढ़ की चेतावनी जारी की गई है। लगभग 50,000 लोगों को अपने इलाकों को छोड़ने के आदेश दिए गए हैं और भारी बारिश, बिजली गिरने, ओलावृष्टि और भूस्खलन के कारण 1,10,000 से अधिक घरों और व्यवसायिक केंद्रों में बिजली की आपूर्ति बाधित हो गई है। कैलिफोर्निया के गवर्नर गेविन न्यूजोम ने सांताक्रूज तट पर कैपिटोला शहर के दौरे के दौरान कहा कि पिछले साल दिसंबर के अंत में शुरू हुए तूफान और इससे संबंधित घटनाओं में कम से कम 17 लोगों की मौत हो चुकी है। शहर पिछले सप्ताह बाढ़ से बुरी तरह प्रभावित हुआ था।
Jan 11, 202312:49 PM (IST)Posted by Vineet Kumar
रेलवे ने बताया, कहां तक पहुंचा बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट
रेलवे ने एक ट्वीट कर अहमदाबाद-मुंबई बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट के बारे में जानकारी दी है।
Jan 11, 202312:32 PM (IST)Posted by Vineet Kumar
उपराष्ट्रपति धनखड़ ने राजभवन में संविधान उद्यान देखा
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने राजभवन में नवनिर्मित संविधान उद्यान को अभूतपूर्व बताते हुए कहा कि संविधान से जुड़ी संस्कृति और संवैधानिक मूल्यों के कला-रूप में, देशभर में यह अनुपम उदाहरण है। उन्होंने बुधवार को संविधान उद्यान में निर्मित संविधान के कला-रूपों का बारीकी से अवलोकन किया। राजभवन के प्रवक्ता ने बताया कि धनखड़ ने बुधवार को प्रातः राजभवन में निर्मित संविधान उद्यान का भ्रमण किया।
Jan 11, 202312:29 PM (IST)Posted by Vineet Kumar
महाराष्ट्र: सड़क दुर्घटना में घायल हुए निर्दलीय विधायक बच्चू कडु
महाराष्ट्र के अमरावती से निर्दलीय विधायक और पूर्व मंत्री बच्चू कडु एक सड़क दुर्घटना में घायल हो गए। रिपोर्ट्स के मुताबिक, सड़क क्रॉस करने के दौरान एक बाइक सवार टक्कर के बाद बच्चू कडु के सिर और पैर में गंभीर चोट लगी है। घायल विधायक का अमरावती के एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। (रिपोर्ट: अतुल सिंह)
Jan 11, 202312:27 PM (IST)Posted by Vineet Kumar
औरंगाबाद-पुणे हाईवे पर ट्रक से भिड़ी बस, 6 घायल
महाराष्ट्र में औरंगाबाद-पुणे हाईवे पर स्टूडेंट ट्रिप की मिनी ट्रैवल्स बस का एक्सीडेंट हो गया। इस दुर्घटना में 4 छात्रों के अलावा 2 महिला टीचर्स घायल हो गईं। बस में अध्यापकों समेत 26 स्टूडेंट सवार थे। हादसा आज सुबह जालना लौटते वक्त हुआ, जब सामने से आ रही ट्रक ने बस को टक्कर मार दी। (रिपोर्ट: नम्रता दूबे)
Jan 11, 202312:24 PM (IST)Posted by Vineet Kumar
महाराष्ट्र में नाशिक हाईवे पर पुलिस जीप पलटी, 3 पुलिसकर्मी घायल
महाराष्ट्र में नाशिक मुंबई-आगरा हाईवे पर इगतपुरी तालुका के गोंडे इंडस्ट्रियल एस्टेट में लेयर कंपनी के पास एक पुलिस जीप पलट गई, जिसमें 3 पुलिसकर्मी घायल हो गए। यह घटना नाशिक से मुंबई की ओर जाते समय हुई। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि हादसे में 3 गाड़ियां दुर्घटनाग्रस्त हुई हैं। इस घटना में नासिक सिटी फोर्स के 3 पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं। घायल पुलिसकर्मियों के नाम संतोष भगवान सौंदाने उम्र 57, सचिन परमेश्वर सुकले उम्र 43, रवींद्र नारायण चौधरी उम्र 37 वर्ष हैं। (रिपोर्ट: नम्रता दूबे)
Jan 11, 202312:20 PM (IST)Posted by Vineet Kumar
महाराष्ट्र के मावल में तीर्थयात्रा क्षेत्र में दिनदहाड़े गोलीबारी
महाराष्ट्र के मावल के चांदखेड़ तालुका में तीर्थयात्रा क्षेत्र में गांव के गुंडों ने सीधे हवा में फायरिंग की। गनीमत रही कि हवा में फायरिंग होने से कोई हताहत नहीं हुआ, लेकिन इस दिल दहला देने वाली घटना से तीर्थयात्री चांदखेड़ में हड़कंप मच गया। घटना सीसीटीवी और मोबाइल कैमरे में कैद हो गई है। गोली चलाने वाले शख्स का नाम अविनाश गोठे है। शिरगांव पुलिस ने 4 लोगों को गिरफ्तार किया है। शिरगांव पुलिस ने प्रारंभिक जानकारी दी है कि उसने यह गोली इसलिए चलाई क्योंकि यह अपराधी तीर्थयात्रियों में आतंक मचाना चाहता था और अपना दहशत जताना चाहता था। (रिपोर्ट: नम्रता दूबे)
Jan 11, 202312:13 PM (IST)Posted by Vineet Kumar
भागवत के बयान पर सिब्बल का तंज, ‘इंसान को इंसान ही रहना चाहिए’
राज्यसभा सदस्य कपिल सिब्बल ने बुधवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) प्रमुख मोहन भागवत की ‘हिंदुस्तान को हिंदुस्तान रहना चाहिए’ टिप्पणी पर तंज कसते हुए बुधवार को कहा कि वह इसे सहमत हैं, लेकिन ‘इंसान को इंसान रहना चाहिए।’ भागवत ने कहा था कि भारत में मुसलमानों के लिए डरने की कोई वजह नहीं है, लेकिन उन्हें ‘खुद को सर्वश्रेष्ठ बताने वाली गलत बयानबाजी’ से परहेज करना होगा।
Jan 11, 202311:36 AM (IST)Posted by Vineet Kumar
भारत की अर्थव्यवस्था तेजी से आगे बढ़ रही है: ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में PM मोदी
मध्य प्रदेश- ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत की अर्थव्यवस्था तेजी से आगे बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि विकसित भारत हरभरतीय का संकल्प है और भारत में FDI का रिकॉर्ड बना है। प्रधानमंत्री ने कहा कि विकसित भारत में मध्य प्रदेश की भूमिका अहम है।
Jan 11, 202311:12 AM (IST)Posted by Vineet Kumar
LoC के पास गहरी खाई में फिसलने से 3 जवानों की मौत
जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास गश्त के दौरान गहरी खाई में गिरने से एक जूनियर कमीशंड अधिकारी (जेसीओ) सहित 3 सैनिकों की मौत हो गई। सेना ने बुधवार को यह जानकारी दी। सेना के एक अधिकारी ने बताया कि जेसीओ और दो अन्य जवान माछिल सेक्टर में नियमित गश्त पर थे, तभी तीनों फिसलकर खाई में गिर गए। श्रीनगर स्थित चिनार कोर ने ट्वीट किया, ‘‘ अग्रिम क्षेत्र में एक नियमित गश्त अभियान के दौरान एक जेसीओ और दो अन्य जवान बर्फ में फिसलकर गहरी खाई में गिर गए। तीनों बहादुरों के पार्थिव शरीर बरामद कर लिए गए हैं।’
Jan 11, 202311:05 AM (IST)Posted by Vineet Kumar
सुलतानपुर में पत्नी के मायके जाने से दुखी युवक ने फंदे से लटककर खुदकुशी की
उत्तर प्रदेश के सुलतानपुर जिले के बल्दीराय थाना क्षेत्र के एक गांव में पत्नी के मायके जाने से दुखी युवक ने फंदे से लटककर खुदकुशी कर ली। बल्दीराय के थाना प्रभारी (एसएचओ) अमरेन्द्र बहादुर सिंह ने बताया कि क्षेत्र के पूरे गजराज मजरे बिरधौरा गांव में घनश्याम यादव (35) ने मंगलवार को अपने घर में फंदे से लटककर आत्महत्या कर ली। मंगलवार को दिन में लगभग 12 बजे जब पड़ोसियों ने देखा कि घनश्याम के घर से कोई नहीं निकला तब पता चला कि उसने फंदे से लटककर आत्महत्या कर ली। स्थानीय लोगों ने बल्दीराय पुलिस को सूचना दी। ग्रामीणों से मिली जानकारी के हवाले से पुलिस ने बताया कि काफी दिनों से युवक मानसिक रूप से बीमार था। उसकी पत्नी मायके चली गई थी। वह अपने भाइयों से अलग रहता था। एसएचओ ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। रिपोर्ट आने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
Jan 11, 202310:25 AM (IST)Posted by Vineet Kumar
मुंबई के BKC में स्थित धीरूभाई अंबानी स्कूल को मिली बम से उड़ाने की धमकी
मुंबई के BKC में स्थित धीरूभाई अंबानी स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। स्कूल के लैंडलाइन पर मंगलवार की शाम 4:30 बजे एक शख्स ने कॉल कर कहा कि मैंने आपके स्कूल में टाइम बम लगाया है। इतना बोलकर कॉलर ने फोन कट कर दिया। स्कूल की शिकायत के आधार पर बीकेसी पुलिस ने अज्ञात कॉलर के खिलाफ IPC की धारा 505 (1)(B) और 506 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस केमुताबिक कॉल करने वाले शख्स को ट्रेस कर लिया गया है और पुलिस जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लेगी। (रिपोर्ट: राजीव सिंह)
Jan 11, 20237:22 AM (IST)Posted by Vineet Kumar
नोएडा में अवैध ‘हुक्का बार’ में पुलिस की छापेमारी में 3 गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश की नोएडा पुलिस ने मंगलवार को कहा कि उसने तंबाकू रोधी नियमों का उल्लंघन कर कथित रूप से अपने परिसर में ‘हुक्का बार’ संचालित करने के आरोप में एक रेस्तरां के दो संचालकों सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। एक अधिकारी ने कहा कि रेस्तरां सेक्टर 18 के वाणिज्यिक केंद्र में स्थित है और पुलिस की छापेमारी के दौरान ‘हुक्का बार’ का भंडाफोड़ किया गया। अधिकारी ने कहा, ‘सोमवार तड़के रेस्तरां में तेज आवाज में संगीत बजने की शिकायत के बाद पुलिस वहां पहुंची। पुलिस ने पाया कि रेस्तरां में ‘हुक्का बार’ संचालित किया जा रहा था। ग्राहकों को चेतावनी देकर छोड़ दिया गया।’ पुलिस ने कहा कि मामले में सेक्टर-20 थाने में एक प्राथमिकी दर्ज की गई और आरोपियों को स्थानीय अदालत में पेश किया गया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।
Jan 11, 20237:22 AM (IST)Posted by Vineet Kumar
उत्तरी दिल्ली में सुरक्षा कर्मी को गोली मारकर ‘नकदी वैन’ लूटी गई
उत्तरी दिल्ली के वजीराबाद इलाके में लूटपाट के दौरान एक अज्ञात व्यक्ति ने ‘नकदी वैन’ के सुरक्षाकर्मी को कथित तौर पर गोली मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने कहा कि यह घटना जगतपुर फ्लाईओवर के पास आईसीआईसीआई बैंक के एटीएम पर हुई और हमलावर 10.78 लाख रुपये लेकर फरार हो गया। पुलिस ने कहा कि शाम करीब 5 बजे मामले की सूचना पुलिस को दी गई। पीड़ित की पहचान दिल्ली के गोंडा के निवासी उदयपाल सिंह (55) के रूप में हुई है। यह घटना शाम में 4 बजकर 50 मिनट पर हुई जब ‘नकदी वैन’ कैश जमा करने के लिए एटीएम पहुंची। पुलिस उपायुक्त (उत्तर) सागर सिंह कलसी ने बताया कि तभी एक व्यक्ति पीछे से आया और उसने ‘नकदी वाहन’ के गार्ड पर पिस्तौल से गोली चलाई और पैसे लेकर फरार हो गया।
India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्पेशल स्टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्शन