Saturday, January 25, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. Breaking News in Highlights: पढ़िए देश-दुनिया की बड़ी खबरें एवं ब्रेकिंग न्यूज

Breaking News in Highlights: पढ़िए देश-दुनिया की बड़ी खबरें एवं ब्रेकिंग न्यूज

Breaking News in Hindi: देश-दुनिया की सभी बड़ी खबरें अगर आप एक ही प्लेटफॉर्म पर पाना चाहते हैं तो इस लाइव ब्लॉग को पढ़ें। यहां आपको देश में घटने वाली प्रमुख घटनाओं, राजनीतिक हलचल और विदेशों के बड़े अपडेट्स मिलेंगे।

Edited By: India TV News Desk
Published : Jan 10, 2023 7:27 IST, Updated : Jan 11, 2023 7:10 IST
Hindi Breaking News
Image Source : INDIA TV इंडिया टीवी हिंदी ब्रेकिंग न्यूज।

उत्तराखंड के जोशीमठ में उपजे हालात को लेकर तमाम तरह की चिंताएं आमजन से लेकर सरकार तक को है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी की 'भारत जोड़ो यात्रा' भी लगातार खबरों में है और उत्तर भारत की तरफ आगे बढ़ रही है। पाकिस्तान में हालात दिन-ब-दिन खराब होते जा रहे हैं और आटे के लिए कई जगह हाथापाई तक की नौबत देखने को मिली है। देश और दुनिया की ऐसी ही तमाम ताजा खबरों और लाइव अपडेट्स के लिए हमारे साथ जुड़े रहें:

Latest India News

Breaking News in Hindi Live 10 January 2023

Auto Refresh
Refresh
  • 11:52 PM (IST) Posted by Niraj Kumar

    बेंगलोर मेट्रो पिलर मामले में 5 लोगों के खिलाफ FIR

    बेंगलोर मेट्रो पिलर मामले में 5 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की गई है। एचबीआर लेआउट के पास आउटर रिंग रोड पर ‘नम्मा मेट्रो’ (बेंगलुरु मेट्रो) का एक निर्माणाधीन खंभा गिरने से एक महिला और उसके ढाई साल के बेटे की मौत हो गई थी। घटना में महिला का पति भी घायल हो गया था। 

  • 11:50 PM (IST) Posted by Niraj Kumar

    पटना में भगवान विष्णु की 1200 साल पुरानी मूर्ति की चोरी

    पटना जिला के विक्रम थाना अंतर्गत दतियाना क्षेत्र स्थित भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) के मूर्तिकला शेड में रखी भगवान विष्णु की 1200 साल पुरानी मूर्ति की चोरी हो गई है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। एएसआई के पटना सर्कल ने इस मामले को नयी दिल्ली में अपने मुख्यालय के संज्ञान में लाया है। एएसआई पटना सर्कल की अधीक्षण पुरातत्वविद गौतमी भट्टाचार्य ने मंगलवार को बताया कि यह वारदात पिछले साल 25-26 दिसंबर की रात को हुई। उन्होंने कहा कि भगवान विष्णु की मूर्ति पटना के दतियाना में मूर्तिकला शेड के गेट को काटकर चोरी कर ली गई

  • 10:55 PM (IST) Posted by Niraj Kumar

    तमिलनाडु में मंदिर कर्मचारियों का महंगाई भत्ता और बोनस बढ़ा

    तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने मंगलवार को हिंदू धार्मिक एवं धर्मार्थ बंदोबस्ती विभाग (एचआर एंड सीई) के अंतर्गत मंदिरों के स्थायी कर्मचारियों के महंगाई भत्ते (डीए) में चार प्रतिशत बढ़ोतरी का आदेश दिया है।  मंदिर कर्मचारियों का भत्ता अब 34 प्रतिशत से बढ़कर 38 प्रतिशत हो गया है। यह एक जनवरी, 2023 से प्रभावी हो गया है। इससे लगभग 10,000 स्थायी कर्मियों को लाभ मिलेगा और सरकार पर वार्षिक रूप से सात करोड़ रुपये बोझ पड़ेगा आएगा। यह आदेश उन मंदिरों पर लागू हुआ है जिनकी सालाना आय एक लाख रुपये या इससे अधिक है। 

  • 10:16 PM (IST) Posted by Niraj Kumar

    श्रीगंगानगर: भारत-पाक बॉर्डर पर 5 किलोग्राम हेरोइन बरामद

    श्रीगंगानगर: भारत-पाक बॉर्डर पर 5 पैकेट में बंद 5 किलो हेरोइन बरामद। केसरीसिंहपुर क्षेत्र के सुंदरपुरा खेत में मिली हेरोइन। किसान की सूचना पर BSF ने किया बरामद।BSF ने जोधपुर NCB को दी सूचना। 

  • 9:00 PM (IST) Posted by Niraj Kumar

    केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने लाल किले पर 'जय हिंद' लाइट एंड साउंड शो का उद्घाटन किया

    केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने लाल किले पर 'जय हिंद' लाइट एंड साउंड शो का उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा- 'आज ध्वनि और प्रकाश शो में बहुत संक्षिप्त समय में भारत के हजारों साल के इतिहास से लेकर आज तक के कई सारे बोध, कई सारे सीख, कई सारी गौरव लेने वाली बातों को सामंजस्य के साथ यहां पर समाहित करने का काम किया है। इसके लिए मैं पूरी टीम को बधाई देता हूं।'

  • 8:56 PM (IST) Posted by Niraj Kumar

    महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे ब्रीच कैंडी पहुंचे

    मुंबई: सड़क हादसे में घायल एनसीपी नेता धनंजय मुंडे को देखने के लिए महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे ब्रीच कैंडी अस्प्ताल पहुंचे, बीड के परली में एक सड़क हादसे में मुंडे जख्मी हो गए थे , पंकजा मुंडे के चचेरे भाई है धनंजय मुंडे।

  • 8:46 PM (IST) Posted by Niraj Kumar

    दिल्ली में बूंदा-बांदी के आसार-आईएमडी

     IMD के वरिष्ठ वैज्ञानिक आर.के. जेनामनी ने बताया-'दिल्ली में न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी के कारण शीतलहर देखने को नहीं मिल रही है। उत्तर भारत में धुंध की चादर है। कल के बाद तापमान में थोड़ी बढ़ोतरी होगी। 12 जनवरी को जम्मू कश्मीर में तेज बारिश एवं हिमपात और दिल्ली में बूंदाबांदी के आसार हैं।'

  • 8:26 PM (IST) Posted by Niraj Kumar

    मुंबई: राज ठाकरे से मिले गौतम अडानी

    मुंबई : उद्योगपति गौतम अडानी ने शिवाजी पार्क के शिवतीर्थ निवास पर एमएनएस नेता  राज ठाकरे से की मुलाकात

  • 6:39 PM (IST) Posted by Sudhanshu Gaur

    शिवसेना को लेकर चुनाव आयोग में चल रही सुनवाई खत्म

    शिवसेना के नाम और चुनाव चिन्ह (धनुष-बाण) को लेकर चुनाव आयोग में चल रही सुनवाई ख़त्म हो गई है। 

  • 6:08 PM (IST) Posted by Rituraj Tripathi

    हापुड़: बोरवेल में गिरे 4 साल के मूक-बधिर बच्चे को सुरक्षित निकाला गया

    हापुड़ जिले में बोरवेल में गिरे चार साल के मूक-बधिर बच्चे को 4-5 घंटे के बचाव अभियान में एनडीआरएफ की टीम ने सुरक्षित निकाल लिया है। NDRF के डिप्टी कमांडेंट दीपक तलवार ने कहा कि 4-5 घंटे के बचाव अभियान में बच्चे को बचा लिया गया है। NDRF के सामने बड़ी चुनौती थी क्योंकि बच्चा मूक-बधिर था। हापुड़ की जिलाधिकारी मेधा रूपम ने बताया कि 4-5 घंटे के बचाव अभियान में बच्चे को बचा लिया गया है। बच्चे को चोटें आई हैं और उसका इलाज किया जा रहा है।

  • 6:05 PM (IST) Posted by Niraj Kumar

    नेपाल में प्रचंड ने बहुमत हासिल किया

    नेपाल : प्रधानमंत्री प्रचंड ने संसद में बहुमत हासिल किया

  • 5:09 PM (IST) Posted by Niraj Kumar

    इंदौर: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने प्रवासी भारतीय सम्मान दिए

    मध्य प्रदेश: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने इंदौर में 17वें प्रवासी भारतीय सम्मेलन में प्रवासी भारतीय सम्मान पुरस्कार प्रदान किए।

  • 3:42 PM (IST) Posted by Niraj Kumar

    यूपी: बोरवेल में गिरा 6 साल का बच्चा,राहत और बचाव का काम जारी

    उत्तर प्रदेश: हापुड़ में 6 साल का बच्चा बोरवेल में गिरा। मौके पर पहुंची NDRF की टीम, राहत और बचाव का काम जारी

  • 2:47 PM (IST) Posted by Vineet Kumar

    होटल में खाना खाने गए शख्स को वेटरों ने पीटा, 4 गिरफ्तार

    मुम्बई के अंधेरी ईस्ट स्थित एक होटल के वेटरों ने ग्राहक को पीट दिया। इस मामले में पुलिस ने 4 वेटरों को गिरफ्तार किया है। 7 जनवरी को  संदीप जाधव नाम का एक युवक अपने भाई के साथ  रात 3.45 पर खाना खाने के लिए अंधेरी मेट्रो स्टेशन के नीचे होटल ग्रीटिंग में गया था। होटल मालिक ने खाना देने से यह कहकर इनकार कर दिया कि होटल बन्द हो गया है जिससे दोनों बहस हो गयी। हालांकि कुछ मिनट में मामला शांत हो गया और संदीप एक ऑटो में बैठकर वापस जाने लगा। तभी होटल के वेटर्स निकले और उन्होंने संदीप की लात-घूंसों और डंडों से जमकर पिटाई कर दी, जिसके चलते वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया। पुलिस ने आज इस मामले में होटल के 4 कर्मचारियों को गिरफ्तार किया है। (रिपोर्ट: राजीव सिंह)

  • 1:50 PM (IST) Posted by Vineet Kumar

    पुलिस ने छापे में बरामद गिए 105 गड़ासे

    पुणे में कोयता गैंग के लगातार बढ़ते आतंक के बीच अब पुलिस ने इनके खिलाफ मुहिम छेड़ी है ताकि इनके आतंक को रोका जा सके। ऐसे में पुणे पुलिस ने कोयता (गड़ासा) गैंग को कोयता मुहैया कराने वाले विक्रेता के यहां छापेमारी की। पुणे के फरासखाना इलाके में की गई इस छापेमारी में 105 कोयता बरामद हुए हैं। पिछले कई दिनों से पुणे में कोयता गैंग ने दहशत फैला रखी है। (रिपोर्ट: राजीव सिंह)

  • 1:37 PM (IST) Posted by Vineet Kumar

    शरद पवार का मोतियाबिंद का ऑपरेशन हुआ

    राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के अध्यक्ष शरद पवार का मंगलवार को मुंबई के एक अस्पताल में मोतियाबिंद का ऑपरेशन हुआ। पार्टी के एक पदाधिकारी ने कहा, ‘उनकी दाहिनी आंख का आज मोतियाबिंद का ऑपरेशन हुआ।’ उन्होंने बताया कि पवार को अस्पताल से छुट्टी भी मिल गई है। शरद पवार (82) के भतीजे एवं राकांपा के वरिष्ठ नेता अजित पवार ने सोमवार को बताया था कि पार्टी प्रमुख को एक पुस्तक विमोचन समारोह में शामिल होना था, लेकिन आंख के ऑपरेशन के लिए उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है इसलिए वह समारोह में नहीं जा पाएं। अजित पवार ने सोमवार को बताया था कि राकांपा प्रमुख का कुछ समय पहले भी एक आंख का ऑपरेशन हुआ था।

  • 1:07 PM (IST) Posted by Vineet Kumar

    बिहार में सड़क हादसे में एक ही परिवार के 8 लोगों की मौत

    बिहार के कटिहार जिले में ट्रक की चपेट में आने से एक ही परिवार के 8 लोगों की मौत हो गई। मृतक खेरिया गांव के रहने वाले थे और सोमवार रात हादसे के दौरान कटिहार रेलवे स्टेशन जा रहे थे। पुलिस के मुताबिक, इलाके में विजिबिलिटी कम थी। इस दौरान विपरीत दिशा से तेज रफ्तार में ट्रक आया, जिसके चलते यह हादसा हुआ। खोरा थाने के एसएचओ रूपक रंजन सिंह ने कहा कि पीड़ितों की मौके पर ही मौत हो गई। सिंह ने कहा, हमने शवों को बरामद कर लिया है और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतकों के परिवार के अन्य सदस्यों को दुर्घटना के बारे में सूचित कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि मरने वाले 8 लोगों में 2 बच्चे हैं।

  • 1:07 PM (IST) Posted by Vineet Kumar

    पार्कप्लस ने कारोबार विस्तार के लिए जुटाए 140 करोड़ रुपये

    कार सेवा प्रबंधन ऐप पार्कप्लस ने वित्तपोषण के नए दौर में 140 करोड़ रुपये जुटाए हैं जिसका इस्तेमाल वह अपना विस्तार 100 शहरों तक करने में करेगी। कंपनी ने मंगलवार को एक बयान में कहा कि एपिक कैपिटल, मैट्रिक्स पार्टनर्स इंडिया और सिकोया कैपिटल इंडिया की अगुवाई में हुए वित्तपोषण के दौर में उसने 140 करोड़ रुपये का वित्त जुटाया है। इस राशि का इस्तेमाल कंपनी देश के 100 शहरों तक अपना विस्तार करने और 200 से अधिक कर्मचारियों की भर्ती पर करेगी। पार्कप्लस के संस्थापक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी अमित लखोटिया ने कहा कि कंपनी पहले से ही 20 से अधिक शहरों में अपनी सेवाएं दे रही है और अगले छह-आठ महीनों में इसे 100 शहरों तक ले जाने की योजना है।

  • 11:16 AM (IST) Posted by Vineet Kumar

    14 दिनों के लिए बढ़ाई गई आफताब पूनावाला की न्यायिक हिरासत

    दिल्ली की साकेत कोर्ट ने आफताब पूनावाला की न्यायिक हिरासत अगले 14 दिनों के लिए बढ़ाई। आफताब पूनावाला ने पढ़ाई के लिए क़ानून की कुछ किताबों की मांग की है। कोर्ट ने अधिकारियों को आफताब को गर्म कपड़े मुहैया कराने का भी निर्देश दिया है।

  • 9:50 AM (IST) Posted by Vineet Kumar

    राष्ट्रपति मुर्मू इंदौर में प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन के समापन सत्र को संबोधित करेंगी

    राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में जारी 17वें प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन के समापन सत्र को मंगलवार को संबोधित करेंगी। मुर्मू यहां मध्य प्रदेश में ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर में प्रवासी भारतीय दिवस (पीबीडी) के कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगी। वह दोपहर में सूरीनाम के राष्ट्रपति चंद्रिकाप्रसाद संतोखी और गुयाना के राष्ट्रपति डॉ. मोहम्मद इरफान अली से भी मिलने वाली हैं। आधिकारिक कार्यक्रम के अनुसार, समापन सत्र को संबोधित करने से पहले राष्ट्रपति मुर्मू प्रवासी भारतीय सम्मान पुरस्कार भी प्रदान करेंगी।

    आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि केंद्रीय मंत्री एस. जयशंकर, निर्मला सीतारमण, धर्मेंद्र प्रधान, ज्योतिरादित्य सिंधिया, मध्य प्रदेश के राज्यपाल मंगूभाई पटेल और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को यहां प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन का उद्घाटन किया था। मोदी ने दुनिया भर में बसे भारतवंशियों को ‘‘राष्ट्रदूत’’ करार देते हुए कहा था कि अगले 25 साल के लिए देश के ‘‘अमृत काल’’ की यात्रा में प्रवासी भारतीयों की अहम भूमिका होगी।

  • 8:51 AM (IST) Posted by Vineet Kumar

    सुलतानपुर में 2 बाइक की टक्कर में एक युवक की मौत, 2 घायल

    उत्तर प्रदेश के सुलतानपुर जिले के बिरसिंहपुर इलाके में पूर्वांचल एक्सप्रेस वे अंडरपास के पास सोमवार की शाम दो बाइक की टक्कर में एक युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि 2 लोग घायल हो गये। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है। पुलिस के अनुसार, दोस्तपुर थाना क्षेत्र के चौरे गांव निवासी आजाद और रिश्तेदारी में आये कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के सजैया गांव निवासी विवेक (21) एक बाइक से बिरसिंहपुर बाजार से श्रीरामनगर चौराहे की ओर जा रहे थे।

    दोनों पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के कालीगंज मोड़ के पास पहुंचे ही थे कि कालीगंज की ओर से आ रहे बाइक सवार हिमांशु से उनकी टक्कर हो गई। इस हादसे में विवेक की मौके पर ही मौत हो गयी और हिमांशु और आजाद घायल हो गये। हिमांशु भेरवपुर थाना अंतर्गत मोतिगरपुर का निवासी है। दोस्तपुर के थाना प्रभारी लक्ष्मीकांत मिश्र ने बताया कि घायलों में विवेक की मौत हो गयी है। उन्होंने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। अन्य घायलों का इलाज दोस्तपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में हो रहा है। 

  • 8:46 AM (IST) Posted by Vineet Kumar

    इंडोनेशिया में 7.6 की तीव्रता का भूकंप, ऑस्ट्रेलिया में भी महसूस किए गए झटके

    गहरे समुद्र में आए भीषण भूकंप के प्रभाव से पूर्वी इंडोनेशिया में एक गांव में कई इमारतें क्षतिग्रस्त हो गईं। उत्तरी ऑस्ट्रेलिया में भी इसके झटके महसूस किए गए। इंडोनेशिया की मौसम विज्ञान, जलवायु विज्ञान एवं भूभौतिकीय एजेंसी ने 7.6 की तीव्रता के भूकंप के बाद सूनामी की चेतावनी जारी की थी, जिसे तीन घंटे बाद वापस ले लिया गया। एजेंसी के प्रमुख द्विकोरिता कर्णावती ने बताया कि भूकंप के बाद समुद्र में कोई महत्वपूर्ण परिवर्तन नहीं दिखा। पापुआ और पूर्वी नुसा तेंगारा प्रांतों सहित कई क्षेत्रों में भूकंप के झटके महसूस किए गए। ‘नेशनल डिज़ास्टर मिटिगेशन एजेंसी’ को दक्षिण पश्चिम मालुकु के वाटुवे गांव में मकानों और सामुदायिक इमारतों को नुकसान पहुंचने की खबर मिली है।

  • 8:14 AM (IST) Posted by Vineet Kumar

    अमेरिका ने पाकिस्तान को 800 करोड़ रुपये की अतिरिक्त मदद का ऐलान किया

    अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने एक ट्वीट में कहा, 'अमेरिका ने 'जलवायु अनुकूल पाकिस्तान' विषय पर हुए अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन में बाढ़ राहत, सुधार और पुनर्निर्माण के लिए अतिरिक्त $100M देने का वादा किया है। इस तरह हमारी तरफ से कुल मदद $200M से ज्यादा हो गई है। हम हमेशा पाकिस्तान के लोगों का समर्थन करते हैं - और संकट के समय में तो खासतौर पर।'

  • 7:41 AM (IST) Posted by Vineet Kumar

    फरीदाबाद में लड़के ने 14 साल के छात्र के सिर पर डंडा मारा, मौत हुयी

    हरियाणा के फरीदाबाद के सेक्टर-तीन क्षेत्र में सोमवार को कहासुनी के बाद एक किशोर ने 14 वर्षीय लड़के के सिर पर डंडा मार दिया जिससे उसकी मौत हो गयी। पुलिस अधिकारियों ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि घटना यहां सेक्टर तीन के ग्रीन बेल्ट पार्क में हुई। अधिकारियों ने कहा कि दोनों किशोर के बीच एक पेड़ पर चढ़ने को लेकर हाथापाई हुई थी। उन्होंने कहा कि 13 साल के आरोपी को पकड़ लिया गया है और मंगलवार को उसे किशोर न्याय बोर्ड के समक्ष पेश किया जाएगा।

    पुलिस अधिकारियों के अनुसार मरने वाले की पहचान भगत सिंह कॉलोनी के रहने वाले मोहित के रूप में हुई है। मोहित सातवीं कक्षा का छात्र था और उसके पिता एक फैक्ट्री में काम करते हैं। अधिकारियों ने बताया कि सोमवार की शाम मोहित पार्क में खेलने आया था जहां पड़ोस में रहने वाले किशोर से उसकी कहासुनी हो गई। सेक्टर-8 थाना के प्रभारी नवीन कुमार ने बताया कि मोहित के पिता की शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है।

  • 7:31 AM (IST) Posted by Vineet Kumar

    दिल्‍ली में आज भी घना कोहरा, अगले 24 घंटों में मिल सकती है राहत

    दिल्‍ली-NCR का मौसम बेरहम बना हुआ है और घने कोहरे के साथ-साथ शीतलहर के प्रकोप ने आम जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर रखा है। मंगलवार को भी कुछ जगहों पर शीतलहर का अलर्ट है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के मुताबिक, अगले 24 घंटों में थोड़ी राहत मिल सकती है। हालांकि, 14 से 15 जनवरी के बीच एक बार फिर से शीतलहर वापसी कर सकती है।

  • 7:27 AM (IST) Posted by Vineet Kumar

    नोएडा में फैक्टरी में आग लगी, कोई हताहत नहीं

    उत्तर प्रदेश के नोएडा के सेक्टर-10 स्थित एक फैक्टरी में सोमवार दोपहर को भीषण आग लग गई। इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। मुख्य दमकल अधिकारी प्रदीप चौबे ने बताया कि सेक्टर-10 स्थित फैक्टरी में शार्टसर्किट के चलते आग लग गई। उन्होंने बताया कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ। चौबे ने बताया कि आग लगने की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची दमकल विभाग की दो गाड़ियों की मदद से एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। उन्होंने बताया कि घटना के संबंध में आगे जांच की जा रही है। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement