Thursday, January 16, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. Breaking News in Hindi Highlights: पढ़िए देश-दुनिया की बड़ी ब्रेकिंग न्यूज

Breaking News in Hindi Highlights: पढ़िए देश-दुनिया की बड़ी ब्रेकिंग न्यूज

Breaking News in Hindi: देश-दुनिया की सभी बड़ी खबरें अगर आप एक ही प्लेटफॉर्म पर पाना चाहते हैं तो इस लाइव ब्लॉग को पढ़ें। यहां आपको देश में घटने वाली प्रमुख घटनाओं, राजनीतिक हलचल और विदेशों के बड़े अपडेट्स मिलेंगे।

Edited By: India TV News Desk
Published : Jan 07, 2023 7:11 IST, Updated : Jan 10, 2023 7:21 IST
Hindi Breaking News
Image Source : INDIA TV इंडिया टीवी हिंदी ब्रेकिंग न्यूज।

उत्तर भारत में इन दिनों कई इलाके घने कोहरे के साथ-साथ भीषण शीतलहर की चपेट में हैं। वहीं, सियासी मोर्चे पर देखा जाए तो एक तरफ राहुल गांधी 'भारत जोड़ो यात्रा' के जरिए कांग्रेस में जान फूंकने की कोशिश कर रहे हैं, तो दूसरी तरफ बीजेपी के नेता 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए तैयारी शुरू कर चुके हैं। वहीं, जोशीमठ में दरकती जमीन से लेकर देश में क्राइम की बढ़ती घटनाओं तक ने लोगों का ध्यान खींचा है। इन सभी घटनाओं के साथ-साथ देश और दुनिया की ब्रेकिंग न्यूज और बड़े अपडेट्स पाने के लिए हमारे साथ बने रहें:

Latest India News

Breaking News in Hindi Live 7 January 2023

Auto Refresh
Refresh
  • 12:01 AM (IST) Posted by Sudhanshu Gaur

    प्रवासी भारतीय दिवस में भाग लेने के लिए प्रतिनिधि पहुंच रहे इंदौर

    17वां भारतीय प्रवासी दिवस मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में 8 से 10 जनवरी तक आयोजित हो रहा है। इसमें भाग लेने के लिए दुनियाभर से प्रवासी भारतीय इंदौर पहुंच रहे हैं।

  • 8:38 PM (IST) Posted by Sudhanshu Gaur

    कासगंज: कोहरे की वजह से पेड़ से टकराई कार, 4 लोगों की मौत

    घने कोहरे की वजह से उत्तर प्रदेश के कासगंज में दर्दनाक हादसा हुआ है। यहां एक कार पेड़ से जा टकराई, जिसमें कार सवार महिला सहित 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है। इसके साथ ही 2 अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं।

  • 8:05 PM (IST) Posted by Niraj Kumar

    यूपी.: 3 बुजुर्ग महिलाओं की हत्या का मामला, बाराबंकी पुलिस की 6 टीम जांच के लिए पहुंची

    यूपी.: 3 बुजुर्ग महिलाओं की हत्या के मामले में आरोपी की तलाश में बाराबंकी पुलिस की 6 टीम जांच के लिए पहुंची।  ASP अखिलेश नारायण सिंह ने कहा, 'मामले में एक व्यक्ति का फोटो मिला था। जिसकी तलाश के लिए टीमें लगी हुई हैं। 6 टीमों का गठन किया गया है। शीघ्र ही आरोपी को पकड़ा जाएगा।'

  • 7:04 PM (IST) Posted by Sudhanshu Gaur

    ठंड और शीतलहर की वजह से पटना में 10वीं तक सभी स्कूल 14 जनवरी तक बंद

    पटना में शीतलहर और ठंड की वजह से 10वीं तक के सभी स्कूलों को 14 जनवरी तक बंद रखने का आदेश जारी किया गया है।

  • 6:39 PM (IST) Posted by Sudhanshu Gaur

    हिमाचल प्रदेश में जल्द होगा कैबिनेट विस्तार, सीएम ने दिए संकेत

    हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा है कि जल्द ही सरकार की कैबिनेट का विस्तार होगा। इस विस्तार के लिए पार्टी आलाकमान को 10 लोगों की सूची सौंपी गई है। हम कैबिनेट की पहली बैठक के बाद जल्द ही राज्य में पुरानी पेंशन योजना लागू करेंगे।

  • 6:34 PM (IST) Posted by Sudhanshu Gaur

    राजकोट में श्रीलंका के खिलाफ भारत ने टॉस जीता, पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया

    राजकोट में भारत-श्रीलंका के बीच होने वाले तीसरे टी-20 मैच में भारत के कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जित्कार पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। 

     

  • 6:06 PM (IST) Posted by Niraj Kumar

    भारत और जापान की वायुसेनाओं के बीच पहला द्विपक्षीय अभ्यास 12 जनवरी से शुरू होगा

    भारत और जापान की वायुसेनाएं 12 से 26 जनवरी तक पहला द्विपक्षी अभ्यास करेंगी। दोनों देशों के बीच होने वाला यह अभ्यास हिंद-प्रशांत क्षेत्र में चीन की सैन्य ताकत को लेकर बढ़ती चिंताओं के बीच प्रगाढ़ होते रक्षा संबंधों को दर्शाता है। भारतीय वायु सेना (आईएएफ) और जापान एयर सेल्फ डिफेंस फोर्स (जेएएसडीएफ) के बीच 'वीर गार्जियन-2023' नामक यह अभ्यास जापान के हयाकुरी एयरबेस पर आयोजित किया जाएगा। भारतीय वायुसेना ने शनिवार को कहा कि अभ्यास में उसकी तरफ से चार सू-30 एमकेआई विमान, दो सी-17 विमान और एक आईएल-78 विमान हिस्सा लेंगे। 

  • 5:23 PM (IST) Posted by Sudhanshu Gaur

    लखनऊ के सभी बोर्ड के 1 से 8 तक के स्कूल 14 जनवरी तक बंद

    शीतलहर और बढ़ती हुई ठंड को देखते हुए लखनऊ के सभी बोर्ड के 1 से 8 तक के स्कूल 14 जनवरी तक बंद करने के आदेश जारी किये गए हैं।

  • 4:35 PM (IST) Posted by Sudhanshu Gaur

    पटियाला ग्रामीण से आप विधायक बलबीर सिंह बनाए गए मंत्री

  • 4:33 PM (IST) Posted by Sudhanshu Gaur

    कर्नाटक में जल्द होगा कैबिनेट विस्तार

    कर्नाटक में जल्द ही मंत्रिमंडल का विस्तार किया जाएगा। कैबिनेट में किसे शामिल किया जाएगा, इस पर पार्टी आलाकमान जल्द ही फैसला करेगा-  सीएम बसवराज बोम्मई

  • 4:28 PM (IST) Posted by Niraj Kumar

    आईएसआईएस से जुड़े दो संदिग्ध आतंकी गिरफ्तार

    कोलकाता पुलिस के एसटीएफ ने हावड़ा के टिकियापारा से आईएसआईएस से जुड़े दो संदिग्ध आतंकवादियों को गिरफ्तार किया

  • 4:08 PM (IST) Posted by Sudhanshu Gaur

    शंकर मिश्रा को कोर्ट ने 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजा

    पटियाला हाउस कोर्ट ने पेशाब कांड के आरोपी शंकर मिश्रा को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। 

  • 1:34 PM (IST) Posted by Vineet Kumar

    बंद कार में हरियाणा के व्यक्ति का शव मिला

    उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले के छपर थाना क्षेत्र में एक बंद कार से 37 वर्षीय एक व्यक्ति का शव बरामद हुआ है। पुलिस क्षेत्राधिकारी यतेंद्र सिंह नागर ने बताया, 'छपर थाना क्षेत्र में एक गांव के पास खड़ी एक कार में मोहन (37) नाम के व्यक्ति का शव मिला। मृतक की शिनाख्त बटुए में मिले आधार कार्ड के आधार पर की गई। वह हरियाणा के सोनीपत जिले का रहने वाला है।' नागर के मुताबिक, शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। उन्होंने कहा कि मोहन के परिजनों ने बताया है कि वह तीन दिन से लापता था। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

  • 11:03 AM (IST) Posted by Vineet Kumar

    पत्नी के चरित्र पर था शक, युवक ने 6 साल के बेटे की हत्या की

    उत्तर प्रदेश के संभल जिले के चंदौसी थाना क्षेत्र में एक युवक द्वारा अपनी पत्नी के चरित्र पर शक के चलते कथित तौर पर अपने छह वर्षीय बेटे की हत्या किए जाने का मामला सामने आया है। एक पुलिस अधिकारी ने शनिवार को बताया कि पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर बच्‍चे के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस अधीक्षक (एसपी) चक्रेश मिश्रा के मुताबिक, चंदौसी थाना क्षेत्र के सैंजनी गांव निवासी धर्मेश ने बृहस्पतिवार को सूचना दी थी कि उसका बेटा रजत घर के बाहर खेलते समय गायब हो गया है।

    इसके बाद पुलिस ने गुमशुदगी का मामला दर्ज कर बच्चे की तलाश शुरू कर दी थी। मिश्रा ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज और छानबीन के आधार पर शुक्रवार को बच्चे का शव गांव में गन्ने के एक खेत से बरामद किया गया। उन्होंने कहा कि कड़ाई से पूछताछ करने पर धर्मेश ने बताया कि वह अपनी पत्नी के चरित्र पर शक करता था, इसलिए उसने अपने बेटे को खेत में ले जाकर जूते के फीते से गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी। मिश्रा के अनुसार, पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर बच्चे के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।

  • 11:03 AM (IST) Posted by Vineet Kumar

    ठाणे में एक कार से 90 किलो गांजा बरामद, 3 लोग गिरफ्तार

    महाराष्ट्र में ठाणे जिले के एक गांव से पुलिस ने नौ लाख रुपये मूल्य का 90 किलोग्राम गांजा बरामद कर इस सिलसिले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। स्वापक रोधी शाखा के एक अधिकारी ने शनिवार को बताया कि उन्होंने बृहस्पतिवार को खुफिया सूचना मिलने पर बदलापुर शहर के पास बलपाड़ा गांव में एक कार को रोका और उसमें से 90 किलोग्राम गांजा बरामद किया। उन्होंने बताया कि इस संबंध में स्वापक औषधि एवं मन: प्रभावी पदार्थ (एनडीपीएस) अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।

  • 8:40 AM (IST) Posted by Vineet Kumar

    इस हफ्ते के अंत में धरती पर गिरेगा नासा का पुराना सैटेलाइट

    अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी NASA (नैशनल एरोनॉटिक्स एंड स्पेस एडमिनिस्ट्रेशन) का 38 साल पुराना रिटायर्ड सैटेलाइट इस सप्ताह के अंत तक धरती पर गिर सकता है। हालांकि, नासा ने शुक्रवार को कहा कि उपग्रह का मलबा किसी पर भी गिरने की आशंका बहुत कम है। अंतरिक्ष एजेंसी के अनुसार, पृथ्वी के वायुमंडल में दोबारा प्रवेश करने से पहले 5,400 पौंड (2,450 किलोग्राम) वजन वाले इस उपग्रह का अधिकांश हिस्सा जल जाएगा, लेकिन कुछ टुकड़ों के बचकर धरती पर भी गिरने की संभावना है।

    नासा का कहना है कि किसी के मलबे की चपेट में आने और घायल होने की आशंका लगभग 9,400 में से एक है। अमेरिकी रक्षा विभाग के अनुसार, उपग्रह के रविवार रात नीचे आने की उम्मीद है और इसके मलबे को धरती तक का सफर तय करने में 17 घंटे लगेंगे। कैलिफोर्निया स्थित एयरोस्पेस कॉरपोरेशन ने हालांकि, उपग्रह के मलबे के सोमवार तक अफ्रीका, खाड़ी क्षेत्र और उत्तर एवं दक्षिण अमेरिका के विभिन्न हिस्सों में गिरने का अनुमान जताया है।

  • 7:11 AM (IST) Posted by Vineet Kumar

    हिमाचल प्रदेश में जमीन के विवाद में मां, बेटे की गोली मार कर हत्या

    हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले में एक भूमि विवाद को लेकर शुक्रवार को एक महिला और उसके बेटे की गोली मार कर हत्या कर दी गयी। पुलिस ने बताया कि उन पर बीर-बघेरा गांव के एक ग्रामीण ने हमला किया और उन पर गोली चला दी। उन्होंने बताया कि मृतक की पहचान करन कटोच और उसकी मां बिमला देवी के तौर पर की गयी है। उन्होंने बताया कि वह अपने खेत में थे जब आरोपी चचंल सिंह ने उन पर गोली चलायी। हमीरपुर की पुलिस अधीक्षक आकृति शर्मा ने कहा कि इस संबंध में मामला दर्ज कर आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है।

  • 7:10 AM (IST) Posted by Vineet Kumar

    चाईबासा में सीआरपीएफ जवान ने आत्महत्या की

    झारखंड के चाईबासा जिले के गोइलकेरा थाने के आराहासा गांव स्थित केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की 60वीं बटालियन के शिविर में तैनात जवान अमित कुमार सिंह ने अपनी एके-47 राइफल से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। सीआरपीएफ की 60वीं बटालियन के कमांडेंट आनंद जेराई ने घटना की पुष्टि करते हुए आत्महत्या का कारण पारिवारिक विवाद बताया है। उन्होंने बताया कि बृहस्पतिवार रात संतरी ड्यूटी पर तैनात जवान अमित कुमार ने पहले हवा में सात गोलियां चलाईं और फिर आठवीं गोली खुद को मारकर आत्महत्या कर ली।

    अधिकारी ने बताया कि गोली चलने की आवाज सुनने के बाद साथी जवान बाहर निकले तो अमित खून से लथपथ जमीन पर पड़ा हुआ था। आनन-फानन में उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी मृतक जवान के परिवार को दे दी गई है। जवान मूल रूप से जम्मू के डोगरा थाना के लोसो पड़वा गांव का रहने वाला था।

  • 7:10 AM (IST) Posted by Vineet Kumar

    सरकार ने जैश-ए-मोहम्मद से जुडे PAFF पर प्रतिबंध लगाया

    केंद्र ने शुक्रवार को पाकिस्तान स्थित आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े ‘पीपुल्स एंटी फासिस्ट फ्रंट’ (पीएएफएफ) को जम्मू-कश्मीर एवं अन्य स्थानों पर आतंकी गतिविधियों में संलिप्त होने के चलते प्रतिबंधित संगठन घोषित किया गया है । एक अधिसूचना में इसकी जानकारी दी गयी है । इसमें कहा गया है कि केंद्रीय गृह मंत्रालय ने लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े अरबाज अहमद मीर को आतंकवाद निरोधक कानून गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम, 1967 के तहत आतंकवादी घोषित किया है, जो अभी पाकिस्तान में है और जम्मू कश्मीर का रहने वाला है।

    केंद्रीय गृह मंत्रालय ने एक अधिसूचना में कहा कि पीएएफएफ सुरक्षा बलों, राजनीतिक नेताओं और अन्य राज्यों से संबंध रखने वाले जम्मू-कश्मीर में काम कर रहे नागरिकों को लगातार धमकियां दे रहा है। अधिसूचना के मुताबिक, अन्य संगठनों के साथ मिलकर पीएएफएफ हथियार, गोला-बारूद और विस्फोटकों से हमलों को अंजाम देने के लिए युवाओं की भर्ती कर रहा है। इसके मुताबिक, यह संगठन आतंकवादी गतिविधियों में लिप्त है।

  • 7:10 AM (IST) Posted by Vineet Kumar

    सहारनपुर में प्रभारी चिकित्सा अधिकारी रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार

    उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले के बेहट थाना इलाके में एक प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के प्रभारी को भ्रष्टाचार निवारण संगठन (एसीओ) की टीम ने रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया। पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) सूरज राय ने बताया कि ग्राम सलेमपुर गदा में स्वास्थ्य अधिकारी के पद पर तैनात एक महिला कर्मी से रिश्वत लेने के आरोप में प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर नितिन कंडवाल को एसीओ टीम ने शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के अनुसार, स्वास्थ्य अधिकारी संगीता देवी को कार्य के आधार पर सरकार की ओर से छह माह के 90 हजार रुपये मिलने थे।

    आरोप है कि इसके भुगतान के एवज में प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर नितिन कंडवाल ने नौ हजार रुपये रिश्वत की मांग की थी। इसकी शिकायत एक सप्ताह पूर्व संगीता देवी ने की थी जिसके बाद शुक्रवार को एसीओ के पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) दीपक त्यागी के नेतृत्व में आठ सदस्यों की टीम बेहट पहुंची और संगीता देवी से संपर्क किया। पुलिस के अनुसार, जब संगीता देवी ने बेहट स्‍वास्‍थ्‍य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी को नौ हजार रुपये दे रही थी तभी टीम ने उन्हें रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद बेहट पुलिस ने आरोपी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement