Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. Breaking News in Hindi Highlights: पढ़िए देश-दुनिया की बड़ी खबरें एवं ब्रेकिंग न्यूज

Breaking News in Hindi Highlights: पढ़िए देश-दुनिया की बड़ी खबरें एवं ब्रेकिंग न्यूज

Breaking News in Hindi Live: देश-दुनिया की सभी बड़ी खबरें अगर आप एक ही प्लेटफॉर्म पर पाना चाहते हैं तो इस लाइव ब्लॉग को पढ़ें। यहां आपको देश में घटने वाली प्रमुख घटनाओं, राजनीतिक हलचल और विदेशों के बड़े अपडेट्स मिलेंगे।

Edited By: India TV News Desk
Published : Jan 13, 2023 6:40 IST, Updated : Jan 14, 2023 7:18 IST
हिंदी ब्रेकिंग न्यूज
Image Source : INDIA TV हिंदी ब्रेकिंग न्यूज

Breaking News in Hindi Live: पूर्व केंद्रीय मंत्री और समाजवादी नेता शरद यादव का निधन हो गया है। पीएम मोदी समेत देश के तमाम नेता और बड़ी शख्सियतें उनके निधन पर शोक जता रहे हैं। वहीं जोशीमठ में होटलों को गिराने का शुरू हो गया। जोशीमठ में दरारों वाले घरों की संख्या बढ़कर 760 तक पहुंच गई है। जोशीमठ के मुद्दे पर सीएम धामी आज अहम बैठक कर रहे हैं। इसके अलावा पीएम मोदी आज वाराणसी में दुनिया के सबसे लंबे रिवर क्रूज गंगा विलास को हरी झंडी दिखा रहे हैं। देश और दुनिया की खबरों के पल-पल के अपडेट्स और ब्रेकिंग न्यूज के लिए हमारे साथ जुड़े रहें:

Latest India News

Breaking News in Hindi Live 13 January

Auto Refresh
Refresh
  • 11:51 PM (IST) Posted by Niraj Kumar

    छत्तीसगढ़ में चार नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण

    छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में शुक्रवार को तीन इनामी नक्सलियों समेत चार उग्रवादियों ने सुरक्षा बलों के सामने आत्मसमर्पण कर दिया। पुलिस अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जिले में चार नक्सलियों- राकेश माड़वी उर्फ जोगा माड़वी (33), दुला पूनेम (34), सोमारू उर्फ किशोर कारम (26) और सुरेश माडवी उर्फ सुक्का (24) ने सुरक्षा बलों के सामने आत्मसमर्पण कर दिया। उन्होंने बताया कि नक्सलियों ने माओवादियों की खोखली विचारधारा, भेदभाव पूर्ण व्यवहार और उपेक्षा से तंग आकर आत्मसमर्पण किया है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि नक्सली राकेश माड़वी 2005 में संगठन में बाल संघम के रूप में भर्ती हुआ था और उस पर पांच लाख रूपए का इनाम था। वहीं दुला पूनेम 2003 में बाल संघम के रूप में भर्ती हुआ था और उस पर दो लाख रुपए का इनाम था। उन्होंने बताया कि सोमारू भी 2006 में बाल संघम के रूप में संगठन में भर्ती हुआ था और उस पर पांच लाख रूपए का इनाम था।

  • 10:39 PM (IST) Posted by Niraj Kumar

    बिहार सरकार के महाधिवक्ता ललित किशोर ने दिया इस्तीफा

    बिहार सरकार के महाधिवक्ता ललित किशोर ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। महाधिवक्ता ललित किशोर पटना हाई कोर्ट में सरकार का पक्ष रखते थे। ललित किशोर ने अपना इस्तीफा बिहार सरकार को भेज दिया है, हालांकि किस कारण से उन्होंने इस्तीफा दिया है ये फिलहाल स्पष्ट नहीं हो सका है। पूर्व मंत्री पीके शाही को नया महाधिवक्ता बनाया गया है.

  • 9:06 PM (IST) Posted by Niraj Kumar

    मुंबई बीएमसी के कमिश्नर इकबाल चहल को ED ने सम्मन भेजा

    मुंबई बीएमसी के कमिश्नर इकबाल चहल को कोविड सेंटर घोटाला मामले में ED ने सम्मन  भेजा। सोमवार को पूछताछ के लिए बुलाया। संजय राउत के करीबी सुजीत पाटकर पर कोरोना महामारी के दौरान, अस्पताल और कोविड के इलाज के नाम पर 100 करोड़ का घोटाला का आरोप है। इसी मामले में पूछताछ के लिए इकबाल चहल के ED पूछताछ करेगी।

  • 9:02 PM (IST) Posted by Niraj Kumar

    हॉकी वर्ल्ड कप में भारत ने स्पेन को हराया

    भारतीय टीम ने हॉकी वर्ल्ड कप टूर्नामेंट के पहले दिन  शानदार प्रदर्शन करते हुए स्पेन को 2-0 से हराया। पूल डी के इस मैच में भारतीय टीम ने शुरुआत से ही स्पेन पर दबाव बनाकर रखा। खासकर, भारतीय डिफेंडर्स ने शानदार प्रदर्शन किया, जिसका नतीजा यह हुआ कि इस मुकाबले में स्पेन भारत के गोल पोस्ट को कभी भी भेद नहीं पाया। इस जीत ने भारतीय टीम को अपने पूल में इंग्लैंड के साथ टॉप पर पहुंचा दिया है।

  • 7:13 PM (IST) Posted by Sudhanshu Gaur

    कंझावला मामला : सभी आरोपियों ने पी रखी थी शराब, ब्लड सैंपल की जांच में भी पुष्टि हुई

    कंझावला मामले को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है। FSL रोहिणी ने दिल्ली पुलिस को आरोपियों की ब्लड सैंपल की रिपोर्ट सौंपी थी। ब्लड सैंपल की जांच में भी पुष्टि हुई  कि सभी आरोपियों ने शराब पी रखी थी। इसके साथ ही घटना के वक्त कार में 4 आरोपी थे।

     

  • 6:58 PM (IST) Posted by Deepak Vyas

    सूरीनाम के राष्ट्रपति से मिले जेपी नड्डा

    दिल्ली: भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने सूरीनाम के राष्ट्रपति चंद्रिकाप्रसाद संतोखी से भाजपा मुख्यालय में मुलाकात की।

  • 6:57 PM (IST) Posted by Deepak Vyas

    चंडीगढ़ में लोहड़ी पर्व का उल्लास, देखें वीडियो

    पंजाब: चंडीगढ़ में लोगों ने हर्षोल्लास के साथ नाचते हुए लोहड़ी का जश्न मनाया।

  • 6:54 PM (IST) Posted by Niraj Kumar

    रूस ने यूक्रेन के पूर्वी शहर सोलेदर पर कब्जा करने का दावा किया

    रूस के रक्षा मंत्रालय ने शुक्रवार को दावा किया कि रूसी सेना ने यूक्रेन के नमक की खदान वाले पूर्वी शहर सोलेदर पर कब्जा कर लिया है। यूक्रेन के खिलाफ युद्ध में कई झटकों के बाद सोलेदर पर कब्जा रूस के लिए एक ‘दुर्लभ जीत’ का प्रतीक होगा। मंत्रालय ने कहा कि रूस और यूक्रेन की सेना के बीच खूनी संघर्ष के केंद्र सोलेदर पर रूसी सेना ने कब्जा कर लिया है। पूर्वी यूक्रेन के दोनेत्स्क प्रांत के अंतर्गत आने वाले सोलेदर पर कब्जा करने के रूस के दावे की यूक्रेनी अधिकारियों ने तत्काल कोई पुष्टि नहीं की है। 

  • 6:52 PM (IST) Posted by Niraj Kumar

    कंझावला मामला: आरोपियों ने घटना के वक्त शराब पी रखी थी

    कंझावला मामला: FSL रोहिणी ने दिल्ली पुलिस को आरोपियों की ब्लड सैंपल की रिपोर्ट सौंपी। ब्लड सैंपल की जांच में  पुष्टि हुई कि सभी आरोपियों ने शराब पी रखी थी। घटना के वक्त कार में 4 आरोपी थे।

  • 6:09 PM (IST) Posted by Niraj Kumar

    मेरठ: 11 वीं की छात्रा को IIT के स्टूडेंट ने मारी गोली, छात्रा घायल

    मेरठ: मवाना इलाके में 11 वीं की छात्रा को बस में गोली मारी। पुलिस ने घायल छात्रा को इलाजे के लिए अस्पताल में कराया भर्ती। गोली मारने वाला IIT का छात्र बताया जा रहा है। छात्र-छात्रा आपस में परिचित बताए जा रहे हैं। 

  • 4:56 PM (IST) Posted by Niraj Kumar

    राजौरी घटना की एनआईए जांच होगी, सभी सुरक्षा एजेंसियां पूरी तरह से अलर्ट-अमित शाह

    मौसम खराब होने के चलते मैं परिजनों से मिलने नहीं पहुंच सका। लेकिन पीड़ित परिवारों से मैंने टेलीफोन से बात की है। सुरक्षा एजेंसियों के साथ विस्तार से चर्चा हुई है। सुरक्षा एजेंसियां पूरी तरह से अलर्ट है। राजौरी घटना की एनआईए जांच होगी। जम्मू पुलिस और एनआईए मिलकर इसकी जांच करेंगे।

  • 4:10 PM (IST) Posted by Niraj Kumar

    श्रद्धा के पिता विकास वालकर ने सीएम शिंदे से की मुलाकात

    श्रद्धा मर्डर केस:  श्रद्धा के पिता  विकास वालकर ने SIT जांच को लेकर  सीएम एकनाथ शिंदे से मुलाकात की।  महाराष्ट्र सरकार ने श्रद्धा  केस में लापरवाही बरतने वाले आरोपी पुलिस कर्मियों के खिलाफ SIT बनाकर जांच करने की बात कही थी ,  लेकिन इस मामले में अब तक कोई एक्शन नहीं हुआ। इसी सिलसिले में हुई मुलाकात।

  • 4:03 PM (IST) Posted by Niraj Kumar

    केरल: यौन उत्पीड़न के आरोप में टीचर गिरफ्तार

    केरल के कन्नूर जिले के तालीपरम्बा उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के 52 वर्षीय टीचर फैजल को पुलिस ने छात्रों का यौन उत्पीड़न करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। पुलिसि ने पांचवीं, छठी और सातवीं क्लास के छात्रों के बयान के आधार पर 5 मामले दर्ज किये हैं। 

  • 2:45 PM (IST) Posted by Vineet Kumar

    कंझावला कांड: दिल्ली पुलिस के 11 पुलिसकर्मी सस्पेंड

    दिल्ली पुकिस ने रोहिणी जिले के 11 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड किया। ये सभी पुलिसकर्मी कंझावला कांड के समय PCR वैन और पुलिस पिकेट पर तैनात थे।

  • 2:27 PM (IST) Posted by Swayam Prakash

    ऑनलाइन जालसाज ने नौकरी का झांसा दे कर महिला से पांच लाख रुपये ठगे

    महाराष्ट्र के ठाणे जिले में 26 वर्षीय एक महिला से एक अज्ञात ऑनलाइन जालसाज ने नौकरी का झांसा देकर पांच लाख रुपये ठग लिए। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। उनके मुताबिक, महिला ने पुलिस को बताया कि उसने चार जनवरी को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर नौकरी का विज्ञापन देखा। जिस वेबसाइट पर विज्ञापन निर्देशित किया गया था, उसने नौकरी पाने से पहले कुछ शुरुआती भुगतानों की मांग की थी। महिला ने अगले छह दिनों में कुल 5,38,173 रुपये का भुगतान किया। लेकिन जब उसने दिए गए नंबरों पर संपर्क किया तो कोई जवाब नहीं मिला। 

  • 2:18 PM (IST) Posted by Swayam Prakash

    राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव ने राम मंदिर को लेकर दी अपडेट

    राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने कहा कि पिलर, बीम के ऊपर छत का काम लगभग अक्टूबर में खत्म हो जाएगा। 2023 में ग्राउंड फ्लोर का काम हो जाएगा। खंभों और दीवारों पर करीब 7000 मूर्तियां बननी है उसके लिए मूर्तिकार ढूंढने का काम किया जा रहा है। विद्वानों का विचार है कि राम लला की मूर्ति खड़ी होनी चाहिए। ये लगभग 5.5 फीट का होगा। राम के जीवन के 100 प्रसंग पत्थरों में  उभारे जाएंगे। चारो ओर बनने वाले परकोटा की खुदाई शुरू हो गई है। चार कोने पर चार मंदिर होंगे।

     

  • 1:50 PM (IST) Posted by Swayam Prakash

    छत्तीसगढ़ कोयला लेवी घोटाला: ईडी ने विभिन्न राज्यों में की छापेमारी

    प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कथित कोयला लेवी घोटाले से जुड़े धन शोधन के मामले की जांच के सिलसिले में शुक्रवार को छत्तीसगढ़ और कुछ अन्य राज्यों में कई स्थानों पर छापेमारी की। अधिकारियों ने बताया कि छत्तीसगढ में राजधानी रायपुर, कोरबा, दुर्ग और रांची (झारखंड) तथा बेंगलुरु (कर्नाटक) में छापेमारी की जा रही है। ईडी के दलों के साथ केंद्रीय रिज़र्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के सशस्त्र कर्मी भी मौजूद हैं। आईएएस अधिकारी एवं छत्तीसगढ सरकार में जल संसाधन, पर्यटन और संस्कृति विभाग के सचिव अंबालागन पी.से जुड़े परिसरों में भी छापेमारी की जा रही है।

  • 1:40 PM (IST) Posted by Swayam Prakash

    प्रधानमंत्री मोदी ने नासिक सड़क हादसे में हुई मौतों पर दुख जताया, मुआवजे का ऐलान

    प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को महाराष्ट्र के नासिक-अहमदनगर राजमार्ग पर सड़क हादसे में लोगों की मौत पर शोक प्रकट किया और पीड़ित परिवारों के लिए मुआवजे की घोषणा की। नासिक-अहमदनगर राजमार्ग पर शुक्रवार को सुबह एक निजी बस और ट्रक के बीच टक्कर हो गई। इस हादसे में 10 लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए। मोदी ने कहा कि प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष (पीएमएनआरएफ) से प्रत्येक मृतक के परिजनों को दो लाख रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी और घायलों को 50,000 रुपये दिए जायेंगे।

  • 12:12 PM (IST) Posted by Swayam Prakash

    JK: बडगाम ज़िले में मज़होमा स्टेशन के पास बेपटरी हुई ट्रेन

    जम्मू-कश्मीर के बडगाम ज़िले में मज़होमा स्टेशन के पास एक ट्रेन पटरी से उतर गई। यह ट्रेन बनिहाल से आते हुए पटरी से उतर गई। स्टेशन नजदीक होने के कारण ट्रेन की गति धीमी थी। इसमें कोई व्यक्ति घायल नहीं हुआ है। सभी यात्रियों को सुरक्षित बचा लिया गया है: जफर अहमद लोन, तहसीलदार मागम

  • 11:20 AM (IST) Posted by Swayam Prakash

    व्यापार, पर्यटन और रोजगार के अवसरों का विस्तार - पीएम मोदी

    आज काशी से डिब्रूगढ़ के बीच दुनिया की सबसे लंबी नदी जल यात्रा गंगा विलास क्रूज का शुभारंभ करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि आज एक हजार करोड़ रुपये से अधिक की अंतर्देशीय जलमार्ग की अनेक परियोजनाओं का शिलान्यास किया गया है। इससे पूर्वी भारत में व्यापार और पर्यटन और रोजगार के अवसरों का विस्तार होगा। काशी में गंगा पार बनी अद्भूत टेंट सिटी से वहां आने वाले और रहने का एक और बड़ा कारण देश-दुनिया के पर्यटकों-श्रद्धालुओं को मिला है। 

  • 11:16 AM (IST) Posted by Vineet Kumar

    'पीएम की दूरगामी सोच', गंगा क्रूज के शुभारंभ के मौके पर बोले तेजस्वी

    गंगा विलास क्रूज के शुभारंभ के मौके पर बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने अपने ऑनलाइन सम्बोधन में इसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दूरगामी सोच और सस्ती माल ढुलाई का एक बेहतर विकल्प बताया है। (रिपोर्ट: नीतीश चंद्रा)

  • 11:06 AM (IST) Posted by Swayam Prakash

    पीएम मोदी बोले- क्रूज सेवा की शुरुआत एक ऐतिहासिक क्षण

    पीएम मोदी ने काशी को बड़ी सौगात दी है। पीएम मोदी ने दुनिया के सबसे लंबे रिवर क्रूज़ को हरी झंडी दिखाकर रवाना कर दिया है। इस कार्यक्रम में पीएम मोदी ने वर्चुअली संबोधित किया। पीएम ने कहा कि गंगा नदी पर दुनिया की सबसे लंबी रिवर क्रूज सेवा की शुरुआत एक ऐतिहासिक क्षण है। 

  • 10:37 AM (IST) Posted by Swayam Prakash

    नीति आयोग में अर्थशास्त्रियों के साथ बैठक करेंगे पीएम मोदी

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज नीति आयोग में अर्थशास्त्रियों के साथ बैठक करेंगे। पीएम केंद्रीय बजट से पहले उनकी राय और सुझाव लेने के साथ-साथ भारतीय अर्थव्यवस्था की स्थिति और इसकी चुनौतियों का आकलन करेंगे: सूत्र

  • 9:47 AM (IST) Posted by Vineet Kumar

    यूपी में ट्रक की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार 2 लोगों की मौत

    उत्तर प्रदेश के सुलतानपुर जिले के अखण्ड नगर क्षेत्र में ट्रक की टक्कर लगने से मोटरसाइकिल सवार दो युवकों की मौत हो गई। पुलिस सूत्रों ने शुक्रवार को बताया कि बृहस्पतिवार देर रात अखण्ड नगर थाना क्षेत्र के बेलवाई मार्ग पर रामपुर मोड़ के पास एक ट्रक ने एक मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी जिससे उस पर सवार मुकेश कुमार (38) और छोटेलाल (40) गम्भीर रूप से घायल हो गए। उन्होंने बताया कि स्थानीय लोगों की मदद से दोनों घायलों को अखण्ड नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लाया गया जहां डॉक्टर ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। ऐसी जानकारी है कि ये दोनों जौनपुर के शाहगंज के रहने वाले थे। सूत्रों ने बताया कि शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई पूरी की जा रही है।

  • 9:46 AM (IST) Posted by Vineet Kumar

    अमेरिका में भयंकर तूफान की चपेट में आने से 7 लोगों की मौत

    अमेरिका के दक्षिण क्षेत्र में भयंकर तूफान थमने का नाम नहीं ले रहा है। इसकी चपेट में आने से मध्य अलबामा में कम से कम छह लोगों की जान चली गई और जॉर्जिया में एक अन्य की मौत हो गई। बृहस्पतिवार को हजारों लोगों को बिजली न होने की वजह से परेशानी का सामना भी करना पड़ा। काउंटी के आपात सेवा के प्रबंधन निदेशक एर्नी बगेट ने कहा कि सेल्मा से 66 किलोमीटर उत्तर-पूर्व में अलबामा के ऑटुगा काउंटी में कम से कम छह लोगों की मौत की पुष्टि हुई है और तूफान से अनुमानित 40 से 50 मकान क्षतिग्रस्त हुए हैं।

    बगेट ने ‘द एसोसिएटेड प्रेस’ को बताया कि कम से कम 12 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें आपात सेवा के कर्मियों ने अस्पताल पहुंचाया। उन्होंने बताया कि कर्मी बृहस्पतिवार शाम को गिरे पेड़ों को हटाने काम कर रहे हैं, ताकि ऐसे लोगों की तलाश की जा सके जिन्हें मदद की जरूरत हो। ऑटुगा काउंटी कोरोनर बस्टर बार्बर ने देर रात बृहस्पतिवार को कहा, ‘‘कई मकान पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए हैं, जिनका अभी कुछ पता भी नहीं चल पाया है। मलबे को हटाने का काम जारी है।’’ ‘पॉवर आउटेज़ यूएस’ के अनुसार, बृहस्पतिवार को अलबामा में करीब 40,000 लोगों ने बिना बिजली के रात काटी। जॉर्जिया में करीब 86,000 लोगों ने बिजली न होने के कारण परेशानी झेली।

  • 9:46 AM (IST) Posted by Vineet Kumar

    मकर संक्रांति: मुंबई में नायलॉन के मांझे पर प्रतिबंध

    मकर संक्रांति से पहले मुंबई पुलिस ने पतंग उड़ाने के लिए नायलॉन के मांझे के इस्तेमाल, बिक्री और भंडारण पर प्रतिबंध लगा दिया है क्योंकि इससे लोगों और पक्षियों दोनों को खतरा है। मकर संक्रांति के त्योहार पर बड़ी संख्या में लोग पतंग उड़ाते हैं। एक अधिकारी ने बताया कि यह आदेश 12 जनवरी से 10 फरवरी तक प्रभावी रहेगा और उल्लंघन करने वालों पर भारतीय दंड संहिता की धारा 188 (सरकारी कर्मचारी के कानूनी आदेश की अवहेलना) के तहत मामला दर्ज किया जाएगा। आदेशानुसार, ‘नॉन-बायोडिग्रेडेबल सिंथेटिक’ मांझे की चपेट में आने से कई बार लोगों व पक्षियों को चोट आ जाती है, कभी-कभी यह जानलेवा भी साबित होते हैं। इससे पर्यावरण को भी नुकसान पहुंचता है। आदेश में कहा गया, ऐसे पक्षियों की रक्षा करना वांछनीय है जो विलुप्त हो रहे हैं और जिन्हें दुर्लभ व लुप्तप्राय प्रजातियों के रूप में वर्गीकृत किया गया है।

  • 9:40 AM (IST) Posted by Swayam Prakash

    दिल्ली में आज न्यूनतम तापमान 9.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज

    सुबह 8.30 बजे तक दिल्ली के सफदरजंग में न्यूनतम तापमान 9.8 डिग्री सेल्सियस और पालम में न्यूनतम तापमान 12.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। पालम और सफदरजंग क्षेत्र में दृश्यता 500 मीटर दर्ज की गई: आईएमडी

     

  • 8:55 AM (IST) Posted by Swayam Prakash

    सुलतानपुर में ट्रक की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार दो लोगों की मौत

    सुलतानपुर जिले के अखण्ड नगर क्षेत्र में ट्रक की टक्कर लगने से मोटरसाइकिल सवार दो युवकों की मौत हो गई। पुलिस सूत्रों ने शुक्रवार को बताया कि बृहस्पतिवार देर रात अखण्ड नगर थाना क्षेत्र के बेलवाई मार्ग पर रामपुर मोड़ के पास एक ट्रक ने एक मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी जिससे उस पर सवार मुकेश कुमार (38) और छोटेलाल (40) गम्भीर रूप से घायल हो गए। उन्होंने बताया कि स्थानीय लोगों की मदद से दोनों घायलों को अखण्ड नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लाया गया जहां डॉक्टर ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।

  • 8:45 AM (IST) Posted by Swayam Prakash

    राहुल गांधी ने शरद यादव को दी श्रद्धांजलि

    दिल्ली: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने पूर्व केंद्रीय मंत्री और जदयू नेता शरद यादव को श्रद्धांजलि दी।

     

  • 8:40 AM (IST) Posted by Vineet Kumar

    बहराइच के एक खेत में मिला तेंदुए के शावक का शव

    उत्तर प्रदेश के बहराइच के नानपारा रेंज के तहत आने वाले पाठकपुरवा गांव में गेहूं के खेत में तेंदुए के शावक का शव मिला है। प्रभागीय वनाधिकारी संजय शर्मा ने शुक्रवार को बताया कि बुधवार रात कुछ राहगीरों को खेत में एक मृतक तेंदुआ मिला। ग्रामीणों की सूचना पर वन विभाग की टीम ने शावक के शव को कब्जे में ले लिया। शर्मा ने बताया कि जिला पशु चिकित्साधिकारी सहित तीन डाक्टरों की टीम ने बृहस्पतिवार को मानकों के तहत तेंदुए के शव का पोस्टमार्टम किया। उन्होंने बताया कि शावक के शव पर तेंदुओं के आपसी संघर्ष के निशान दिखाई दिए। वन विभाग के अधिकारी मामले की जांच कर रहे हैं। 

  • 7:45 AM (IST) Posted by Swayam Prakash

    दिल्ली में कोहरे के कारण कई घरेलू और इंटरनेशनल उड़ानें डिले

    दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी में कोहरे के कारण कुछ उड़ानें (दिल्ली-सैन फ्रांसिस्को/काठमांडू, दिल्ली-चंडीगढ़-कुल्लू, दिल्ली-जयपुर, दिल्ली-धर्मशाला-चंडीगढ़, दिल्ली-शिमला-धर्मशाला, दिल्ली-देहरादून) डिसे हुईं हैं। ये तस्वीरें दिल्ली टर्मिनल -3 हवाई अड्डे से हैं।

  • 7:40 AM (IST) Posted by Swayam Prakash

    शरद यादव के परिजनों ने छतरपुर आवास पर दी श्रद्धांजलि

    दिल्ली: पूर्व केंद्रीय मंत्री और जदयू नेता शरद यादव के परिजनों ने छतरपुर स्थित उनके आवास पर उन्हें श्रद्धांजलि दी। उनका कल रात गुरुग्राम के एक निजी अस्पताल में निधन हो गया था।

  • 6:40 AM (IST) Posted by Swayam Prakash

    दिल्ली-मुंबई रेलवे ट्रेक पर 3 लोग राजधानी ट्रेन से कटकर मरे

    दिल्ली-मुंबई रेलवे ट्रेक पर 3 लोगों के राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आने से मृत्यु हो गई। इनमें से एक व्यक्ति की शिनाख्त हुई है। पुलिस ने बताया कि प्रथम दृष्टया लगता है कि ये नशे के आदि थे। शवों का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है और जांच जारी है। 

     

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement