Breaking News in Hindi Highlights: वंदे भारत ट्रेन पर पथराव, चाकू के हमले में घायल दिल्ली पुलिस के ASI की मौत
Breaking News in Hindi Highlights: वंदे भारत ट्रेन पर पथराव, चाकू के हमले में घायल दिल्ली पुलिस के ASI की मौत
Breaking News in Hindi Highlights: देश-दुनिया की सभी बड़ी खबरें अगर आप एक ही प्लेटफॉर्म पर पाना चाहते हैं तो इस लाइव ब्लॉग को पढ़ें। यहां आपको देश में घटने वाली प्रमुख घटनाओं, राजनीतिक हलचल और विदेशों के बड़े अपडेट्स मिलेंगे।
Breaking News in Hindi Highlights: उत्तर भारत में इन दिनों कई इलाके घने कोहरे के साथ-साथ भीषण शीतलहर की चपेट में हैं। वहीं, सियासी मोर्चे पर देखा जाए तो एक तरफ राहुल गांधी 'भारत जोड़ो यात्रा' के जरिए कांग्रेस में जान फूंकने की कोशिश कर रहे हैं, तो दूसरी तरफ बीजेपी के नेता 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए तैयारी शुरू कर चुके हैं। वहीं, जोशीमठ में दरकती जमीन से लेकर दिल्ली में हुए कंझावला कांड ने लोगों का ध्यान खींचा है। इन सभी घटनाओं के साथ-साथ देश और दुनिया की ब्रेकिंग न्यूज और बड़े अपडेट्स पाने के लिए हमारे साथ बने रहें:
Jan 08, 202311:35 PM (IST)Posted by Rituraj Tripathi
पश्चिम बंगाल: नक्सलबाड़ी की एक फैक्ट्री में लगी भीषण आग, फायर बिग्रेड की 3 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं
कोलकाता: नक्सलबाड़ी के राठखोला इलाके में बोतल-पत्ती की फैक्ट्री में भीषण आग लग गई है। फायरबिग्रेड की 3 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं हैं और घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया है। फायर बिग्रेड के अधिकारी अजीत घोष ने बताया कि दमकल की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। हमारे अधिकारी जल्द ही आग लगने के कारणों का पता लगा लेंगे।
Jan 08, 202311:27 PM (IST)Posted by Rituraj Tripathi
दिल्ली: चाकू के हमले में घायल दिल्ली पुलिस के ASI की मौत
चाकू गोदने से घायल दिल्ली पुलिस के एएसआई शंभू दयाल की रविवार को मौत हो गई है। मोबाइल की झपटमारी के आरोप में पकड़े गए बदमाश ने उन पर चाकू से कई हमले किए थे। पुलिस अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी है। पुलिस ने बताया कि मूल रूप से राजस्थान, सीकर के रहने वाले एएसआई शम्भू दयाल (57) के परिवार में पत्नी, बेटा और दो बेटियां हैं।
Jan 08, 202310:36 PM (IST)Posted by Rituraj Tripathi
बंगाल: वंदे भारत ट्रेन पर हुआ पथराव, न्यू जलपाईगुड़ी से हावड़ा जाने वाली ट्रेन को बनाया गया निशाना
बिहार के बारसोई इलाके में पथराव किया गया है। हालांकि ट्रेन को नुकसान नहीं हुआ है।
Jan 08, 202310:35 PM (IST)Posted by Rituraj Tripathi
पश्चिम बंगाल: आसनसोल के कुल्टी क्षेत्र के दमगोरिया कोलियरी में विस्फोट
आसनसोल के कुल्टी क्षेत्र के दमगोरिया कोलियरी में भारत कोकिंग कोल लिमिटेड (BCCL) की एक निष्क्रिय खदान में विस्फोट हुआ है। विस्फोट के कारण, ग्रामीणों की बस्तियां नष्ट हो गईं और लोगों के अंदर फंसे होने की संभावना है। ये जानकारी डीसीपी अभिषेक मोदी ने दी है।
Jan 08, 202310:02 PM (IST)Posted by Shashi Rai
दिल्ली में रेमेडियल क्लासेस तत्काल प्रभाव से निलंबित
दिल्ली सरकार ने सभी सरकारी स्कूलों में कक्षा 9 और 12 के छात्रों के लिए शीतकालीन अवकाश के दौरान उपचारात्मक कक्षाओं ( remedial classes) को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। कक्षा 10 और 12 के लिए प्रैक्टिकल परीक्षा/प्रोजेक्ट मूल्यांकन/आंतरिक मूल्यांकन समाप्त हो जाएगा।
Jan 08, 20239:30 PM (IST)Posted by Rituraj Tripathi
पंजाब सिविल सर्विसेज (पीसीएस) ऑफिसर्स एसोसिएशन 9 जनवरी से 5 दिन के आकस्मिक अवकाश पर
लुधियाना क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकरण में तैनात पीसीएस अधिकारी नरिंदर सिंह धालीवाल की गिरफ्तारी के विरोध में पंजाब सिविल सर्विसेज (पीसीएस) ऑफिसर्स एसोसिएशन 9 जनवरी से 5 दिन के आकस्मिक अवकाश पर जाएगा। उसे विजिलेंस ब्यूरो ने गिरफ्तार किया था।
Jan 08, 20239:27 PM (IST)Posted by Rituraj Tripathi
दिल्ली: गुटखा फैक्ट्री में तीन सफाई कर्मचारियों की मौत
नरैना इलाके में एक गुटखा फैक्ट्री में तीन सफाई कर्मचारियों की उस समय मौत हो गई जब वे लिफ्ट में थे, उसमें तकनीकी खराबी आ गई और वह गिर गए। पुलिस की जांच चल रही है।
Jan 08, 20238:36 PM (IST)Posted by Rituraj Tripathi
कांग्रेस ये साबित करना चाहती है कि राहुल गांधी अब बच्चा नहीं रहा: हरियाणा के गृह मंत्री
हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा, 'काली-सफेद दाढ़ी लगाकर आधी कमीज पहनकर शीतलहर में सड़कों पर दौड़ाकर कांग्रेस ये सिद्ध करने की कोशिश कर रही है कि राहुल गांधी अब बच्चा नहीं रहा, वो बड़ा हो गया है। लेकिन मेकअप बदलकर रामलीला में कलाकार बदले जा सकते हैं, वास्तविक जिंदगी में नहीं। वास्तविक जिंदगी में चाहें कितना भी पाउडर लगा लो पप्पू तो पप्पू ही रहता है।'
Jan 08, 20237:18 PM (IST)Posted by Rituraj Tripathi
जोशीमठ में 603 इमारतों में दरारें देखी गईं, 68 परिवारों को सुरक्षित निकाला गया
जोशीमठ में 603 इमारतों में दरारें देखी गईं। 68 परिवारों को सुरक्षित निकाला गया है।
Jan 08, 20237:16 PM (IST)Posted by Rituraj Tripathi
राहुल गांधी ने कुरुक्षेत्र में ब्रह्म सरोवर पर आरती की
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने हरियाणा के कुरुक्षेत्र में ब्रह्म सरोवर पर आरती की।
Jan 08, 20236:03 PM (IST)Posted by Rituraj Tripathi
पीएम के प्रधान सचिव ने जोशीमठ पर हालात का हाईलेवल रिव्यू किया
प्रधानमंत्री के प्रधान सचिव ने जोशीमठ की स्थिति की उच्च स्तरीय समीक्षा की है। भारत सरकार की एजेंसियां और विशेषज्ञ राज्य सरकार की सहायता कर रहे हैं। एनडीआरएफ की एक टीम और एसडीआरएफ की चार टीमें पहले ही जोशीमठ पहुंच चुकी हैं। प्रभावित परिवारों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा रहा है। सचिव सीमा प्रबंधन और एनडीएमए के सदस्य कल उत्तराखंड का दौरा करेंगे और स्थिति का जायजा लेंगे। उत्तराखंड के मुख्य सचिव ने जोशीमठ से पीएमओ को जानकारी दी है। राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के विशेषज्ञों की टीम, राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन संस्थान, भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण, आईआईटी रुड़की, वाडिया हिमालयी भूविज्ञान संस्थान, राष्ट्रीय जल विज्ञान संस्थान और केंद्रीय भवन अनुसंधान संस्थान अध्ययन करेंगे और रिपोर्ट देंगे।
Jan 08, 20234:54 PM (IST)Posted by Rituraj Tripathi
जोशीमठ को लेकर पीएमओ में चल रही बैठक खत्म
जोशीमठ को लेकर पीएमओ में चल रही बैठक खत्म हो गई है।
Jan 08, 20234:45 PM (IST)Posted by Rituraj Tripathi
दिल्ली: ठंड से कांपी राजधानी, 10 जनवरी के बाद होगा तापमान में बदलाव
दिल्ली में सफदरजंग में आज 1.9 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया। दिल्ली में दिन का तापमान भी 15-17 डिग्री है। राजस्थान के चूरू में न्यूनतम तापमान 0.5 डिग्री सेल्सियस है। 10 जनवरी के बाद से देश में तापमान में थोड़ी बढ़ोतरी होगी। 10 जनवरी तक पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली और उत्तर प्रदेश के लिए ठंड का रेड अलर्ट, राजस्थान और बिहार के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। ये जानकारी IMD के वरिष्ठ वैज्ञानिक आर.के. जेनामनी ने दी है।
Jan 08, 20234:44 PM (IST)Posted by Rituraj Tripathi
दिल्ली: ओखला फेज-1 में एक इलेक्ट्रिक फैक्ट्री में आग लग गई
मौके पर दमकल की गाड़ियां पहुंच गई हैं, आग पर काबू पा लिया गया है।
Jan 08, 20234:43 PM (IST)Posted by Rituraj Tripathi
जोशीमठ मामले को लेकर PMO की बैठक शुरू
दिल्ली में जोशीमठ पर पीएमओ की बैठक शुरू हो गई है।
Jan 08, 20233:59 PM (IST)Posted by Rituraj Tripathi
कठुआ रेप और मर्डर केस: 24 जनवरी को होगी अगली सुनवाई
कठुआ रेप और मर्डर केस में शुभम सांगरा के खिलाफ चार्जशीट के बाद अधिकारियों का कहना है कि सत्र अदालत ने सुनवाई की अगली तारीख 24 जनवरी तय की है।
Jan 08, 20232:52 PM (IST)Posted by Swayam Prakash
अब सपा ने बीजेपी युवा मोर्चा की सोशल मीडिया प्रमुख FIR दर्ज कराई
समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम की तहरीर पर बीजेपी युवा मोर्चा की सोशल मीडिया प्रमुख ऋचा राजपूत पर डिंपल यादव पर टिप्पणी करने के मामले को लेकर एफआईआर दर्ज की गई है।
रिपोर्ट- रुचि कुमार
Jan 08, 20232:08 PM (IST)Posted by Swayam Prakash
केशरी नाथ त्रिपाठी के आवास पर पहुंच सीएम योगी ने दी श्रद्धांजलि
उत्तर प्रदेश: राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रयागराज में भाजपा नेता और पश्चिम बंगाल के पूर्व राज्यपाल केशरी नाथ त्रिपाठी के आवास पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।
Jan 08, 20231:18 PM (IST)Posted by Swayam Prakash
मुंबई में किन्नर के साथ हैवानित, पहले बांधा फिर रात 11 से सुबह 4 बजे तक किया कुकर्म
मुंबई से सटे भिवंडी में एक बेहद चौकाने वाली घटना सामने आई है। एक किन्नर को कमरे में बन्द करके दो लोगों ने पहले उसके साथ जमकर मारपीट की, फिर उसके साथ अनैतिक अत्याचार किया। इस मामले में शांति नगर पुलिस स्टेशन में किन्नर ने FIR दर्ज करवाई है। 377, 324, 342, 506,IPC 34 के तहत FIR दर्ज किया गया है।
Jan 08, 202312:17 PM (IST)Posted by Swayam Prakash
समाजवादी पार्टी के मीडिया सेल के संचालक मनीष जगन अग्रवाल गिरफ्तार
समाजवादी पार्टी मीडिया सेल के ट्विटर के संचालक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मनीष जगन अग्रवाल को हजरतगंज पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। कथित तौर पर मनीष जगन अग्रवाल पर ट्विटर हैंडल के जरिए अभद्र टिप्पणी करने का आरोप है। इसके चलते ही उन पर हजरतगंज कोतवाली में कई मुकदमें दर्ज हैं।
Jan 08, 202311:39 AM (IST)Posted by Swayam Prakash
सुक्खू मंत्रिंडल में 7 विधायकों ने कैबिनेट मंत्री पद की शपथ ली
सुक्खू मंत्रिंडल में जिन 7 विधायकों ने कैबिनेट मंत्री पद की शपथ ली है, उनके नाम इस प्रकार हैं-
चंद्र कुमार
कर्नल धनीराम शांडिल्य
जगत सिंह नेगी
विक्रमादित्य
रोहित ठाकुर
अनिरुद्ध सिंह
हर्षवर्धन चौहान
Jan 08, 202311:14 AM (IST)Posted by Swayam Prakash
इंदौर में आयोजित युवा भारतीय प्रवासी दिवस पर विदेश मंत्री ने किया संबोधित
विदेश मंत्री डॉ. जय शंकर ने कहा, "भारत में दुनिया का सबसे बड़ा डायस्पोरा है और कई लोग कहेंगे कि सबसे प्रतिभाशाली हैं। लेकिन हमारे बारे में सबसे अनोखी बात यह है कि विदेशों में समुदाय और मातृ भूमि के बीच संबंध बहुत गहरा है। हमारा प्रयास प्रवासी भारतीयों के लिए अपने समर्थन को अधिक से अधिक करना है। हमारा लक्ष्य ऑनलाइन तंत्र के माध्यम से शिकायतों के निवारण पर ध्यान केंद्रित करना है। मुझे विश्वास है कि देश और विदेश में भारतीय युवा इस देश के विकास को और अधिक ऊंचाइयों तक ले जाएंगे।"
Jan 08, 20239:57 AM (IST)Posted by Swayam Prakash
बालाकोट में सेना ने 2 आतंकियों को किया ढेर, राजौरी टारगेट किलिंग में थे शामिल
सेना ने जम्मू के राजौरी में हुई टारगेट किलिंग का बदला ले लिया है। बालाकोट में सेना ने 2 आतंकियों को ढेर कर दिया है। दोनों आतंकी राजौरी टारगेट किलिंग में शामिल थे। ये आतंकी हमले के बाद बालाकोट में छिपे थे। राजौरी टारगेट किलिंग की जिम्मेदारी TRF ने ली थी।
Jan 08, 20239:28 AM (IST)Posted by Swayam Prakash
कोहरे के कारण 42 ट्रेनें लेट, यहां देखें लिस्ट
कोहरे के कारण उत्तर रेलवे क्षेत्र में 42 ट्रेनें देरी से चल रही हैं। उत्तर रेलवे ने लेट चल रही सभी ट्रेनों की लिस्ट जारी की है।
Jan 08, 20239:09 AM (IST)Posted by Swayam Prakash
असम के करीमगंज जिले में खाई में गिरा मिनी ट्रक, दो की मौत
असम पुलिस ने बताया कि करीमगंज जिले के चटाचुरा पहाड़ियों के गरोद इलाके में कल एक मिनी ट्रक के गहरी खाई में गिरने से दो लोगों की मौत हो गई और 13 अन्य घायल हो गए।
Jan 08, 20238:41 AM (IST)Posted by Swayam Prakash
वरिष्ठ बीजेपी नेता केशरीनाथ त्रिपाठी का निधन
भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और पश्चिम बंगाल के पूर्व राज्यपाल केशरी नाथ त्रिपाठी (Keshari Nath Tripathi) का सोमवार को निधन हो गया है। पंडित केशरीनाथ लंबे समय से बीमार चल रहे थे।
Jan 08, 20238:22 AM (IST)Posted by Swayam Prakash
खराब मौसम के कारण दिल्ली हवाईअड्डे पर 20 फ्लाइट लेट
खराब मौसम के कारण दिल्ली हवाईअड्डे पर करीब 20 उड़ानें देरी से चल रही हैं। दिल्ली हवाईअड्डे के एक अधिकारी ने कहा कि सुबह छह बजे तक किसी विमान के रूट में परिवर्तन की सूचना नहीं थी।
Jan 08, 20237:55 AM (IST)Posted by Swayam Prakash
दिल्ली में सुबह घने कोहरे की वजह से विज़िबिलिटी कम
दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी में आज सुबह घना कोहरा छाया रहा। कोहरे की वजह से विज़िबिलिटी कम हुई।
Jan 08, 20237:21 AM (IST)Posted by Swayam Prakash
कर्नाटक: श्रीराम सेना के बेलगावी अध्यक्ष रविकुमार और ड्राइवर पर फायरिंग
कर्नाटक: श्रीराम सेना के बेलगावी अध्यक्ष रविकुमार कोकिटकर और ड्राइवर को कल बदमाशों ने गोली मारी। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस अस्पताल पहुंची।
Jan 08, 20236:46 AM (IST)Posted by Swayam Prakash
भारत पहुंचे गुयाना के राष्ट्रपति डॉ मोहम्मद इरफ़ान अली
मध्य प्रदेश के इंदौर में 8 से 10 जनवरी तक होने वाले प्रवासी भारतीय दिवस में गुयाना के राष्ट्रपति डॉ मोहम्मद इरफ़ान अली भारत पहुंचे हैं। तस्वीरें दिल्ली हवाई अड्डे की हैं।
India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्पेशल स्टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्शन