Sunday, July 07, 2024
Advertisement

Breaking News Highlights: पढ़िए देश-दुनिया की बड़ी खबरें और रहिए हर वक्त अपडेट

Breaking News in Hindi Live : देश और दुनिया की तमाम बड़ी खबरों के लिए आप बने रहिए इंडिया टीवी के LIVE ब्लॉग के साथ...

Edited By: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: September 10, 2022 9:55 IST
Breaking News in Hindi Live- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV Breaking News in Hindi Live

Breaking News in Hindi Live :  हमारे दैनिक जीवन में खबरों की बेहद महत्वपूर्ण भूमिका होती है। कुछ लोगों की सुबह यह जाने बगैर अधूरी ही रहती है कि दुनिया में क्या हो रहा है? जो लोग डिजिटल तकनीक को समझते हैं, वे अपने खाली समय में या यात्रा करते हुए भी देश-दुनिया की खबरों की जानकारी लेते रहते हैं। आज के दौर में, जबकि लोग खबरें पाने के लिए न्यूज वेबसाइट्स पर निर्भर हैं, इंडिया टीवी न्यूज आपको हर तरह की ब्रेकिंग न्यूज, ब्रेकिंग स्टोरी वीडियो, लाइव टीवी और अन्य बेहतरीन शो एक मंच पर उपलब्ध कराता है ताकि आप किसी भी जरूरी जानकारी से छूट ना जाएं। आप यहां सिर्फ एक पेज पर सभी तरह की ताजा खबरें और ब्रेकिंग न्यूज की लाइव कवरेज देख और पढ़ सकते हैं। पढ़ें दिन भर के बड़े अपडेट्स...

 

Latest India News

Breaking News in Hindi Live Update 09 September

Auto Refresh
Refresh
  • 9:55 AM (IST) Posted by Niraj Kumar

    पीएम मोदी आज केंद्र-राज्य विज्ञान सम्मेलन का करेंगे उद्घाटन

  • 11:54 PM (IST) Posted by Vineet Kumar

    हरियाणा में गणेश विसर्जन के दौरान 7 लोगों की डूबने से मौत

    हरियाणा के महेंद्रगढ़ और सोनीपत में गणपति विसर्जन के दौरान 2 बड़े हादसे हो गए। कनीना-रेवाड़ी रोड पर स्थित गांव झगड़ोली के पास नहर पर गणेश की प्रतिमा का विसर्जन करने गए 9 लोग पानी के तेज बहाव के साथ बह गए। देर रात 8 लोगों को नहर से बाहर निकाला गया, जिनमें से 4 की मौत हो गई। अन्य 4 लोगों की हालत गम्भीर बनी हुई है। इसी तरह सोनीपत में यमुना घाट पर 3 की डूबने से मौत हो गई।

  • 10:51 PM (IST) Posted by Swayam Prakash

    दिल्ली के मुण्डका बक्करवाला लोकनायक पुरम में हुआ दर्दनाक हादसा

    दिल्ली के मुण्डका बक्करवाला लोकनायक पुरम में डीडीए फ्लैट पॉकेट D में दर्दनाक हादसा हुआ है। सीवर के अंदर सफाई के लिए 5 सफाई कर्मी गए थे जिसमें दो सफाई कर्मी की मौत हो गई, वहीं 3 सफाई कर्मी घायल हैं जिनका हॉस्पिटल में उपचार चल रहा है।

  • 10:47 PM (IST) Posted by Vineet Kumar

    5 सांसदों ने की संगठन चुनावों के इलेक्टोरल रोल्स को सार्वजनिक करने की मांग: सूत्र

    कांग्रेस के 5 सांसदो ने मधुसूदन मिस्त्री को चिट्ठी लिखी है जिसमें पार्टी के संगठन चुनावों के लिए बनाई गई इलेक्टोरल रोल्स को पब्लिक करने की मांग की गई है। सूत्रों के मुताबिक, चिट्ठी लिखने वालों में शशि थरूर, मनीष तिवारी, कार्ति चिदंबरम और अब्दुल खालिक शामिल हैं। दरअसल, कांग्रेस के संगठन चुनावों में पार्टी के एआईसीसी डेलीगेट्स और मेंबर्स वोट करते है, लेकिन पार्टी ने अब तक इनकी लिस्ट जारी नहीं की है। जिन नेताओं ने चिट्ठी लिखी है उनके मुताबिक चुनाव की प्रक्रिया की पारदर्शिता के लिए इलेक्टोरल रोल्स को पब्लिक करना बेहद जरूरी है। (रिपोर्ट: विजयलक्ष्मी)

  • 9:38 PM (IST) Posted by Vineet Kumar

    थाईलैंड के सैलानियों ने भी किया गणपति विसर्जन

    मुम्बई के जुहू बीच पर थाईलैंड के सैलानी अपने घर और होटल में लाए गए बप्पा को विसर्जित करने पहुंचे। इस दौरान सैलानियों ने सांस्कृतिक नृत्य भी किया और बप्पा की आरती भी की। इस बार की गणपति महोत्सव पर थाईलैंड से खास 30 सैलानी मुम्बई पहुचे हैं। (रिपोर्ट: अतुल सिंह)

    Ganpati, Thailand

    Image Source : INDIA TV
    थाईलैंड के सैलानियों ने सांस्कृतिक नृत्य भी किया और बप्पा की आरती भी की।

  • 9:03 PM (IST) Posted by Vineet Kumar

    गियरबॉक्स में छिपाकर कोलकाता भेजा गया था 200 करोड़ रुपये का ड्रग्स

    गुजरात ATS तथा DRI ने कोलकाता पोर्ट के सेंचुरी CFS से 200 करोड़ रुपये की कीमत का 40 किलोग्राम हेरोइन बरामद किया। इसे दुबई से एक स्क्रैप के कंसाइनमेंट में छुपा कर भेजा गया था। एजेंसियों को कुल 12 ऐसे गियर बॉक्स मिले हैं जिनमें ये खेप भेजी गयी थी। गुजरात ATS को इनपुट मिला था कि कोलकाता के सेंचुरी CFS पर 7 महीने से स्क्रैप कंटेनर में गियर बॉक्सेज में ड्रग्स छुपा पड़ा है। सूचना बिलकुल सही निकली। 2022 में अब तक #GujATS ने विभिन्न एजेंसियों के साथ मिलकर 6440 करोड़ की कीमत का 1221 किलोग्राम ड्रग्स पकड़ा है। (रिपोर्ट: निर्णय कपूर)

    Kolkata, Drugs

    Image Source : INDIA TV
    ड्रग्स को दुबई से एक स्क्रैप के कंसाइनमेंट में छुपा कर भेजा गया था।

  • 6:30 PM (IST) Posted by Swayam Prakash

    बीजेपी ने अलग-अलग राज्यों के प्रभारी और सह-प्रभारियों की नियुक्ति की

    भारतीय जनता पार्टी ने अलग-अलग राज्यों के प्रभारी और सह-प्रभारियों की नियुक्ति की है-

    बिहार बीजेपी प्रभारी -- विनोद तावड़े
    छत्तीसगढ़ - ओम प्रकाश माथुर
    केरल  - प्रकाश जावडेकर
    मप्र - मुरलीधर राव
    हरियाणा - बिप्लव देव
    झारखंड - लक्ष्मीकांत वाजपेयी
    मध्यप्रदेश- मुरलीधर राव
    बंगाल -- मंगल पांडेय

  • 6:16 PM (IST) Posted by Swayam Prakash

    बंगाल के मंगलकोट में 2010 में हुई हिंसा मामले में टीएमसी नेता अनुब्रत मंडल और 13 अन्य बरी

    पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले के मंगलकोट में 2010 में हुई हिंसा के मामले में वरिष्ठ टीएमसी नेता अनुब्रत मंडल और 13 अन्य को कोलकाता में एमपी/एमएलए अदालत ने बरी कर दिया।

  • 4:58 PM (IST) Posted by Vineet Kumar

    दलाई दलाई लामा ने महारानी एलिजाबेथ के निधन पर शोक जताया

    तिब्बती धर्म गुरु दलाई लामा ने शुक्रवार को बिट्रेन पर सबसे लंबे समय तक शासन करने वाली महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के निधन पर शोक व्यक्त किया। महारानी एलिजाबेथ द्वितीय का बृहस्पतिवार को स्कॉटलैंड के बाल्मोरल पैलेस में निधन हो गया। वह 96 वर्ष की थीं। महारानी के पुत्र महाराज चार्ल्स तृतीय को लिखे एक पत्र में दलाई लामा ने दुख व्यक्त करते हुए नए महाराज, शाही परिवार और ब्रिटेन के लोगों के प्रति संवेदना व्यक्त की। यह पत्र उनकी वेबसाइट पर पोस्ट किया गया है। दलाई लामा ने लिखा, 'आपकी मां ने गरिमा, दया, सेवा की मजबूत भावना और कुशलता के साथ एक सार्थक जीवन जीया, उनके गुणों को हम सभी को संजोना चाहिए।'

  • 4:58 PM (IST) Posted by Vineet Kumar

    त्रिपुरा में बांग्लादेश से घुसपैठ के मामलों की जांच करेगी एसआईटी

    त्रिपुरा पुलिस का विशेष जांच दल (एसआईटी) बांग्लादेश से घुसपैठ के मामलों की जांच करेगा। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। राज्य की राजधानी अगरतला के बाहरी इलाकों राजनगर और रामनगर में सोमवार और मंगलवार को 27 बांग्लादेशी नागरिकों को हिरासत में लिए जाने के बाद यह फैसला किया गया। 

  • 4:58 PM (IST) Posted by Vineet Kumar

    टूटे चावल के निर्यात पर लगी रोक, गैर-बासमती चावल पर निर्यात शुल्क लगा

    सरकार ने खुदरा दाम को काबू में रखने और घरेलू आपूर्ति बढ़ाने के इरादे से टूटे चावल के निर्यात पर प्रतिबंध लगा दिया है। मौजूदा खरीफ सत्र में धान की बुवाई के रकबे में कमी आने के कारण इस साल चावल उत्पादन में 1.0-1.2 करोड़ टन की गिरावट आने के अनुमान के बीच यह कदम उठाया गया है।

  • 4:40 PM (IST) Posted by Swayam Prakash

    दिल्ली के सीएम केजरीवाल साप्ताहिक बैठक में हिस्सा लेने LG हॉउस पहुंचे

    दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल साप्ताहिक बैठक में हिस्सा लेने LG हॉउस पहुंचे हैं। हर शुक्रवार को LG हाउस में लॉ एंड आर्डर को लेकर मीटिंग होती है। जिसमें CM भी शामिल होते हैं। 

  • 4:30 PM (IST) Posted by Swayam Prakash

    विश्व हिंदू परिषद ने गुरुग्राम के उपायुक्त को कॉमेडियन कुणाल कामरा का शो रद्द करने के लिए सौंपा पत्र

    विश्व हिंदू परिषद ने आज गुरुग्राम के उपायुक्त को इस महीने की 17 तारीख को गुरुग्राम में होने वाले कॉमेडियन कुणाल कामरा के शो को रद्द करने के लिए एक पत्र सौंपा, जिसमें कहा गया है कि वह हिंदू देवताओं पर मजाक करते हैं जिससे जिले में तनावपूर्ण स्थिति पैदा हो सकती है।

     

  • 3:38 PM (IST) Posted by Swayam Prakash

    होटल लेवाना सुइट्स के बार लाइसेंस की जांच के आदेश

    आबकारी मंत्री ने होटल लेवाना सुइट्स के बार लाइसेंस की जांच के आदेश दिए गए हैं। बार लाइसेंस नियम कानूनों को ताक पर रख कर दिया गया था। आबकारी मंत्री के निर्देश पर 1 सप्ताह में रिपोर्ट तलब करने को कहा गया है।

  • 2:30 PM (IST) Posted by Niraj Kumar

    रायपुर में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने रोड शो किया

  • 1:27 PM (IST) Posted by Sudhanshu Gaur

    हमारे लिए यह यात्रा लोगों से जुड़ने की : राहुल गाँधी

    भारत जोड़ो यात्रा के दौरान एक प्रेस कांफ्रेंस में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि, "हमारे लिए यह यात्रा लोगों से जुड़ने की है। बीजेपी की विचारधारा से देश को जो नुकसान और नफरत हुई है, उसके खिलाफ हमने यह यात्रा निकाली है।"

  • 1:07 PM (IST) Posted by Niraj Kumar

    महाराष्ट्र: मुंबई में गणेश प्रतिमा विसर्जन के अवसर पर भक्तों में काफी उत्साह

  • 12:33 PM (IST) Posted by Niraj Kumar

    अंडरवर्ल्ड की धमकी के कारण याकूब की कब्र को सजाया गया

    याकूब मेमन की कब्र सजाने का मामला,  ट्रस्ट से जुड़े एक शख़्स ने बयान दिया कि अंडरवर्ल्ड की धमकी के कारण वहां मार्बल लगाने की इजाज़त दी गई। टाइगर मेमन के नाम की धमकी के बाद सजाने का काम हुआ ।

  • 11:21 AM (IST) Posted by Niraj Kumar

    सुप्रीम कोर्ट ने गोवा के Curlies Club होटल को गिराने पर रोक लगाई

    सुप्रीम कोर्ट ने गोवा के Curlies Club को गिराए जाने पर रोक लगा दी है। एनजीटी के आदेश के बाद गोवा में इस क्लब को आज सुबह से गिराने की कार्रवाई चल रही थी। सुप्रीम कोर्ट की बेंच 16 सितंबर 2022 को इस मामले पर विचार करेगी। गोवा कोस्टल जोन मैनेजमेंट अथॉरिटी द्वारा इस क्लब को गिराया जा रहा था। इसी होटल में क्लब में सोनाली फोगाट की मौत हुई थी।

  • 11:16 AM (IST) Posted by Niraj Kumar

    वंदे भारत ट्रेन का अहमदाबाद में ट्रायल रन

    130 किमी की रफ्तार से दौड़ रही वंदे भारत ट्रेन का अहमदाबाद में आज ट्रायल रन हुआ, नवरात्रि में अहमदाबाद-मुंबई के बीच वंदे भारत ट्रेन चलेगी, 3500 रुपये होगा ट्रेन का किराया।

  • 11:03 AM (IST) Posted by Niraj Kumar

    दिल्ली: आजाद मार्केट इमारत हादसा, मलबे में 6 से 7 लोगों के फंसे होने की आशंका

  • 10:39 AM (IST) Posted by Sudhanshu Gaur

    10 दिन के गणेशोत्सव के बाद देशभर में किया जा रहा गणेश मूर्ति का विसर्जन

    गणेश चतुर्थी से अनंत चौदस के 10 दिनों तक धूमधाम से मनाये जाने वाले गणेशोत्सव के बाद देशभर में आज गणेश मूर्ति का विसर्जन किया जा रहा है। 

     

  • 10:35 AM (IST) Posted by Sudhanshu Gaur

    महारानी एलिजाबेथ-II के निधन के बाद दिल्ली में ब्रिटिश उच्चायोग में यूनियन जैक का झंडा आधा झुकाया गया

  • 9:53 AM (IST) Posted by Niraj Kumar

    राहुल गांधी ने भारत जोड़ो यात्रा के तीसरे दिन की शुरुआत नागरकोइल में स्कॉट क्रिश्चियन कॉलेज से की

  • 9:51 AM (IST) Posted by Niraj Kumar

    रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने टोक्यो में जापान के PM फुमियो किशिदा से मुलाकात की

  • 9:48 AM (IST) Posted by Niraj Kumar

    गृह मंत्री अमित शाह ने फिट इंडिया फ्रीडम राइडर बाइकर रैली को हरी झंडी दिखाई

  • 9:48 AM (IST) Posted by Niraj Kumar

    दिल्ली-आजाद मार्केट इलाके में इमारत गिरी, तीन लोगों की मौत

    दिल्ली के आजाद मार्केट इलाके में इमारत गिरने से तीन लोगों की मौत, मलबे में 6 से सात लोग फंसे हुए हैं। राहत और बचाव का काम जारी।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement