Sunday, November 24, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. Breaking News Update : पढ़िए देश-दुनिया की बड़ी खबरें और रहिए हर वक्त अपडेट

Breaking News Update : पढ़िए देश-दुनिया की बड़ी खबरें और रहिए हर वक्त अपडेट

Breaking News Hindi: देश और दुनिया की तमाम बड़ी खबरों के लिए आप बने रहिए इंडिया टीवी के LIVE ब्लॉग के साथ..

Edited By: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: October 08, 2022 23:52 IST
Breaking News in Hindi Live - India TV Hindi
Image Source : INDIA TV Breaking News in Hindi Live

Breaking News in Hindi Live :  हमारे दैनिक जीवन में खबरों की बेहद महत्वपूर्ण भूमिका होती है। कुछ लोगों की सुबह यह जाने बगैर अधूरी ही रहती है कि दुनिया में क्या हो रहा है? जो लोग डिजिटल तकनीक को समझते हैं, वे अपने खाली समय में या यात्रा करते हुए भी देश-दुनिया की खबरों की जानकारी लेते रहते हैं। आज के दौर में, जबकि लोग खबरें पाने के लिए न्यूज वेबसाइट्स पर निर्भर हैं, इंडिया टीवी न्यूज आपको हर तरह की ब्रेकिंग न्यूज, ब्रेकिंग स्टोरी वीडियो, लाइव टीवी और अन्य बेहतरीन शो एक मंच पर उपलब्ध कराता है ताकि आप किसी भी जरूरी जानकारी से छूट ना जाएं। आप यहां सिर्फ एक पेज पर सभी तरह की ताजा खबरें और ब्रेकिंग न्यूज की लाइव कवरेज देख और पढ़ सकते हैं। पढ़ें दिन भर के बड़े अपडेट्स...

Latest India News

Breaking News in Hindi 08 oct 2022

Auto Refresh
Refresh
  • 11:49 PM (IST) Posted by Swayam Prakash

    झांसी में बांध से पुलिस ने बरामद किये तीन युवतियों के शव

    झांसी जिले के मऊरानीपुर क्षेत्र में स्थित एक बांध से शनिवार की शाम तीन युवतियों के शव बरामद किये गये हैं। तीनों युवतियों की पहचान नहीं हो सकी है। एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी।

     

  • 11:11 PM (IST) Posted by Swayam Prakash

    केसीआर ने तांत्रिकों की सलाह पर राज्य सचिवालय जाना बंद किया : सीतारमण

    केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने तेलंगाना के मुख्यमंत्री के.चंद्रशेखर राव पर निशाना साधते हुए शनिवार को आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री ने तांत्रिक और अंकशास्त्र के जानकारों की सलाह पर न केवल राज्य सचिवालय जाना बंद कर दिया है, बल्कि लंबे समय तक महिलाओं को अपने मंत्रिमंडल में शामिल भी नहीं किया।

  • 10:00 PM (IST) Posted by Pankaj Yadav

    शिवसेना का चुनाव चिन्ह "धनुष और तीर" कोई भी गुट नहीं करेगा इस्तेमाल

    शिवसेना के 'धनुष और तीर' के चुनाव चिन्ह को लेकर शिंदे और ठाकरे गुट में जारी खींचतान के बीच निर्वाचन आयोग ने अंतरिम आदेश पारित किया किया है। आयोग ने शनिवार (8 अक्टूबर) को कहा कि अंधेरी पूर्व सीट के उपचुनाव में दोनों समूहों में से किसी को भी शिवसेना के लिए आरक्षित 'धनुष और तीर' के चुनाव चिन्ह का उपयोग करने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

  • 9:27 PM (IST) Posted by Swayam Prakash

    महाराष्ट्र: नासिक जिले में हाइड्रोजन सिलिंडर से लदे ट्रक में आग लगी, कोई हताहत नहीं

    महाराष्ट्र के नासिक जिले में मनमाड-मालेगांव मार्ग पर शनिवार को हाइड्रोजन सिलेंडर से लदे एक ट्रक में आग लग गई। एक अधिकारी ने बताया कि दोपहर में मनमाड के पास हुई इस दुर्घटना में कोई हताहत नहीं हुआ। 

     

  • 8:00 PM (IST) Posted by Swayam Prakash

    आयरलैंड गैस स्टेशन विस्फोट : अब तक नौ लोगों की मौत

    उत्तर-पश्चिमी आयरलैंड के एक गांव में गैस स्टेशन पर हुए विस्फोट में मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर नौ हो गयी है। आपातकालीन कर्मियों ने देर रात तक पीड़ितों की तलाश में अभियान चलाया। 

  • 7:52 PM (IST) Posted by Malaika Imam

    उन्होंने भगवान का अपमान किया- केजरीवाल

    गुजरात में आम आदमी पार्टी (AAP) के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की सभा में 'एक कटोरी, दो समोसा, बीजेपी तेरा क्या भरोसा' के नारे लगे। केजरीवाल ने पोस्टर विवाद पर कहा कि जिन लोगो ने ये पोस्टर लगाए हैं उन्होंने भगवान  का अपमान किया। मैं भग्वान जी का कट्टर भक्त हूं। हनुमान जी की कृपा है मुझ पर। ये कंस की औलाद हैं। ये गुंदागर्दी करते हैं। मेरा जन्म जन्माष्टमी के दिन हुआ था। श्री कृष्ण जन्माष्टमी के दिन मुझे भगवान ने इन कंस की औलाद का नाश करने के लिए भेजा है। हम सारे मिलकर ये काम पूरा करेगें।

  • 5:43 PM (IST) Posted by Swayam Prakash

    मुंबई आग: अबतक लगभग 20 निवासियों को सुरक्षित बचाया गया

    मुंबई की रिहायशी इमारत में लगी आग को लेकर दमकल की टीमें रेस्क्यू में जुटी हुई हैं। मुंबई फायर ब्रिगेड के अधिकारी ने बताया कि अबतक लगभग 20 निवासियों को सुरक्षित बचा लिया गया है। बचाव अभियान अभी भी जारी है। 

  • 5:12 PM (IST) Posted by Malaika Imam

    कठुआ में बॉर्डर के नजदीक मिला संदिग्ध गुब्बारा

    जम्मू-कश्मीर पुलिस ने कहा कि कठुआ में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास पुलिस ने एक संदिग्ध गुब्बारा बरामद किया है। 

     

  • 5:06 PM (IST) Posted by Pankaj Yadav

    बिजनौर में 15 साल की लड़की के साथ रेप कर वीडियो वायरल किया

    उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले के नूरपुर थाना क्षेत्र में 15 वर्षीय लड़की के साथ दुष्कर्म करने और घटना का वीडियो वायरल करने का एक मामला सामने आया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है जबकि आरोपी अभी भी फरार बताया जा रहा है।

  • 4:11 PM (IST) Posted by Swayam Prakash

    बिहार के चंपारण में मार गिराया गया आदमखोर बाघ, 9 लोगों की ले ली जान

    बिहार के पश्चिमी चंपारण जिले के बगहा में एक बाघ ने नौ लोगों की जान ले ली। इसके बाद इसे प्रशासनिक आदेश पर मार गिराय गया।

  • 3:17 PM (IST) Posted by Niraj Kumar

    मुम्बई: कुर्ला तिलक नगर इलाके में बिल्डिंग में लगी आग

    मुम्बई के कुर्ला तिलक नगर इलाके में एक बहुमंजिला इमारत में आग लग गई है। यह इमारत LTT टर्मिनस के ठीक सामने है। बिल्डिंग के ऊपर धुंए का गुबार दिख रहा है। दमकल की 4 गाड़ियां मौके पर पहुंच चुकी हैं। आग लगने की वजह का पता नहीं चल पाया है।

  • 3:09 PM (IST) Posted by Niraj Kumar

    जम्मू-कश्मीर : कठुआ में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास संदिग्ध गुब्बारा बरामद

  • 2:56 PM (IST) Posted by Niraj Kumar

    नासिक हादसा: मृतकों के परिजनों को 5 लाख और घायलों को 2 लाख का मुआवजा

    नासिक दुर्घटना पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा-मृतकों के परिजनों को 5 लाख रुपए और गंभीर रूप से घायल व्यक्ति को 2 लाख रुपए देने का निर्णय सरकार ने लिया है। नासिक में जितने भी ऐसे स्थान हैं जहां बार-बार हादसे होते हैं, उसका कुछ उपाय करने के लिए मैंने निर्देश दिया है

  • 2:25 PM (IST) Posted by Niraj Kumar

    बिहार पूर्व मंत्री कार्तिक कुमार ने कहा- जो तस्वीर दिखाई जा रही है वो पुरानी है

    फोन पर इंडिया टीवी से बातचीत में पूर्व क़ानून मंत्री कार्तिक कुमार ने कहा कि जो तस्वीर दिखाई जा रही है वो पुरानी है। हम सरेंडर क्यों करेंगे, हमारे खिलाफ कोई सरेंडर का कागज है क्या आपके पास, पुलिस से तो आपलोग कहवा ले रहे हैं कि फरार हैं, हम जब ऊपरी अदालत में बेल के लिए गए हैं तो फरार कैसे हो गए.. आपलोगों की वजह से मुझे इस्तीफा देना पड़ा, मैंने खुद इस्तीफा दिया। दरअसल, कार्तिक कुमार की तस्वीर वायरल हो रही है जिसमें वे मोकामा विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही अनंत सिंह की पत्नी के साथ प्रचार करते हुए नजर आ रहे हैं ।

  • 1:25 PM (IST) Posted by Niraj Kumar

    उद्धव ठाकरे ने अपने घर मातोश्री पर बुलाई शिवसेना की बैठक

    चुनाव आयोग में दस्तावेज जमा करने के पहले उद्धव ठाकरे ने अपने घर मातोश्री पर बैठक बुलाई शिवसेना के बड़े नेता इस बैठक के लिए मातुश्री पहुंच रहे हैं।अरविंद सावंत, विनायक राउत, विधायक भास्कर जाधव मातोश्री पहुंचे। आज 2 बजे तक का अल्टीमेटम चुनाव आयोग द्वारा शिवसेना उद्धव ठाकरे गुट को दिया गया है।

  • 1:14 PM (IST) Posted by Niraj Kumar

    बीजेपी के शासन से जनता थक चुकी है-राहुल गांधी

    बीजेपी से सिर्फ चुनिंदा लोगों को फायदा हुआ है। बीजेपी के शासन से देश की जनता थक चुकी है-राहुल गांधी

  • 1:11 PM (IST) Posted by Niraj Kumar

    जो भी नफरत फैलाएगा कांग्रेस पार्टी उससे लड़ेगी-राहुल गांधी

    कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कर्नाटक के तुरुवेकेरे में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि जो भी नफरत फैलाएगा उससे कांग्रेस पार्टी लड़ेगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी संविधान में विश्वास करती है। 

  • 11:54 AM (IST) Posted by Niraj Kumar

    पाकिस्तान से गुजरात लाई जा रही 50 किलो हेरोइन जब्त

    गुजरात ATS और कोस्टगार्ड ने एक संयुक्त ऑपरेशन में पाकिस्तान से गुजरात लाई जा रही ₹350 करोड़ रुपये  की 50 किलो हेरोइन जब्त कर लिया है।

  • 9:59 AM (IST) Posted by Niraj Kumar

    नासिक: बस में आग लगने के कारण 11 लोगों की मौत पर पीएम मोदी ने दुख जताया

  • 9:55 AM (IST) Posted by Niraj Kumar

    भारतीय वायुसेना का 90 वां स्थापना दिवस आज

    भारतीय वायुसेना आज अपना 90 वें स्थापना दिवस मना रही है। वायु सेना दिवस का पहली बार दिल्ली एनसीआर से बाहर चंडीगढ़ में रहा है। 80 से ज़्यादा फाइटर विमान और हेलीकॉप्टर हिस्सा लेंगे। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सहित कई हस्तियां शामिल इस समारोह में शामिल होंगी।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement