Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. Breaking News in Hindi Highlights: देश और दुनिया की बड़ी खबरें, यहां पढ़िए एक क्लिक पर

Breaking News in Hindi Highlights: देश और दुनिया की बड़ी खबरें, यहां पढ़िए एक क्लिक पर

Breaking News in Hindi: देश-दुनिया की सभी बड़ी खबरें अगर आप एक ही प्लेटफॉर्म पर पाना चाहते हैं तो इस लाइव ब्लॉग को पढ़ें। यहां आपको देश में घटने वाली प्रमुख घटनाओं, राजनीतिक हलचल और विदेशों के बड़े अपडेट्स मिलेंगे।

Edited By: Vineet Kumar Singh @JournoVineet
Updated on: November 10, 2022 6:13 IST
Hindi Breaking News, Breaking News- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV हिंदी ब्रेकिंग न्यूज।

Breaking News in Hindi: हमारे दैनिक जीवन में खबरों की बेहद महत्वपूर्ण भूमिका होती है। कुछ लोगों की सुबह यह जाने बगैर अधूरी ही रहती है कि दुनिया में क्या हो रहा है? जो लोग डिजिटल तकनीक को समझते हैं, वे अपने खाली समय में या यात्रा करते हुए भी देश-दुनिया की खबरों की जानकारी लेते रहते हैं। आज के दौर में, जबकि लोग खबरें पाने के लिए न्यूज वेबसाइट्स पर निर्भर हैं, इंडिया टीवी न्यूज आपको हर तरह की ब्रेकिंग न्यूज, ब्रेकिंग स्टोरी वीडियो, लाइव टीवी और अन्य बेहतरीन शो एक मंच पर उपलब्ध कराता है ताकि आप किसी भी जरूरी जानकारी से छूट ना जाएं। आप यहां सिर्फ एक पेज पर सभी तरह की ताजा खबरें और ब्रेकिंग न्यूज की लाइव कवरेज देख और पढ़ सकते हैं। पढ़ें दिन भर के बड़े अपडेट्स...

Latest India News

Breaking News in Hindi Live: 9 NOV 2022

Auto Refresh
Refresh
  • 11:48 PM (IST) Posted by Shilpa

    कटारा ने स्पीकर को इस्तीफा सौंपा

    झालोद, गुजरात से विधायक भावेश कटारा ने स्पीकर निमाबेन आचार्य को अपना इस्तीफा सौंपा।

     

  • 11:46 PM (IST) Posted by Shilpa

    सीईसी की बैठक समाप्त हुई

    दिल्ली- भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति (CEC) की बैठक समाप्त हुई। बैठक के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह पार्टी मुख्यालय से रवाना हुए। पार्टी मुख्यालय में यह बैठक गुजरात चुनाव के मद्देनज़र की जा रही थी। 

     

  • 11:26 PM (IST) Posted by Shilpa

    आरोपियों को जेल में लाया गया

    कोयंबटूर विस्फोट मामला: मामले के छह आरोपियों को कल एनआईए अदालत में पेश करने के बाद चेन्नई से कोयंबटूर केंद्रीय जेल वापस लाया गया।

     

  • 11:25 PM (IST) Posted by Shilpa

    उम्मीदवारों की आ सकती है लिस्ट

    बीजेपी केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक खत्म। पीएम मोदी बाहर निकले। कभी भी आ सकती है उम्मीदवारों की लिस्ट। बैठक में गुजरात चुनाव के लिए उम्मीदवारों पर हुई चर्चा। 

     

  • 11:03 PM (IST) Posted by Shilpa

    झुग्गी-झोपड़ियों की लंबी कतारें दिखीं- अनुराग ठाकुर

    केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा, इंदिरा गांधी, राजीव गांधी और सोनिया गांधी जी आई तो 'गरीबी हटाओ' के नारे लगाए गए। यहां तक राहुल और प्रियंका गांधी ने भी यही नारा लगाया गया था। लेकिन सच्चाई ये है कि जब मैं तिरंगा यात्रा के दौरान अमेठी गया था तो झुग्गी-झोपड़ियों की लंबी कतारें दिखी थीं। 

     

  • 10:36 PM (IST) Posted by Shilpa

    गृह मंत्री ने स्थिति की समीक्षा की

    अमित शाह ने आईबी बैठक में भारत की आंतरिक सुरक्षा स्थिति की समीक्षा की, सूचना साझा करने की प्रक्रिया को मजबूत करने का सुझाव दिया। 

     

  • 10:08 PM (IST) Posted by Shilpa

    कभी भूलूंगा नहीं- संजय राउत

    सिद्धिविनायक मंदिर के दर्शन के बाद शिवसेना (उद्धव ठाकरे गुट) के नेता संजय राउत ने कहा, हमने ज़िंदगी में कभी गलत काम नहीं किया। मैंने 100 दिन से भी अधिक जेल में काटे जिसे में कभी भूलूंगा नहीं। मुझे किसी से गिला शिकवा नहीं है। मुझे हमारी न्याय व्यवस्था ने न्याय दिया और मैं उनका आभारी हूं। 

     

  • 10:07 PM (IST) Posted by Shilpa

    परियोजनाओं के लिए धन्यवाद कहा

    गुवाहाटी में असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा,  मैं केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को उनके द्वारा घोषित तीन परियोजनाओं के लिए धन्यवाद और आभार व्यक्त करता हूं। गुवाहाटी रिंग रोड परियोजना, काजीरंगा का एलिवेटेड कॉरिडोर और माजुली और जोरहाटो को जोड़ने वाले एनएच के लिए। 

     

  • 10:06 PM (IST) Posted by Shilpa

    असम सीएम ने पुल के लिए अनुरोध किया

    गुवाहाटी में असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा, असम के लोगों ने गोहपुर और नुमालीगढ़ के बीच एक पुल के लिए अनुरोध किया है। मैं गोहपुर और नुमालीगढ़ के बीच कनेक्टिविटी का अनुरोध करता हूं। इससे असम की सूरत बदल जाएगी।

  • 10:05 PM (IST) Posted by Shilpa

    गडकरी ने की सड़क परियोजनाओं की घोषणा

    केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने असम, मेघालय, सिक्किम और नागालैंड में 68,000 करोड़ रुपये की सड़क परियोजनाओं की घोषणा की। 

     

  • 9:16 PM (IST) Posted by Shilpa

    मदरसों को जानकारी देने को कहा गया

    असम में मदरसों ने शिक्षकों के बारे में जानकारी, अन्य विवरण राज्य सरकार को 1 दिसंबर तक देने को कहा- पुलिस

  • 9:00 PM (IST) Posted by Shilpa

    सिटिंग विधायकों का टिकट काट सकती है बीजेपी

    बीजेपी अपने 30 से 35 सिटिंग विधायकों का टिकट काट सकती है।

     

  • 9:00 PM (IST) Posted by Shilpa

    हार्दिक पटेल को विरमगांव से मिल सकता है टिकट

    हार्दिक पटेल को विरमगांव से मिल सकता है टिकट। हाल ही में कांग्रेस से बीजेपी में आए भगाभाई बराड़ और मोहनसिंह राठवा के परिवार के सदस्य को भी मिल सकता है टिकट। नरेश पटेल, क्रिकेटर रविंद्र जडेजा की पत्नी रिवाबा जडेजा  और अल्पेश ठाकोर को भी टिकट मिलने की बात कही गई है। 

     

  • 9:00 PM (IST) Posted by Shilpa

    पूर्व विधायक को मिल सकता है मोरबी से टिकट

    गुजरात चुनाव के लिए बीजेपी उम्मीदवारों का नाम तय करने के लिए बीजेपी मुख्यालय में बीजेपी केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक शुरू। मोरबी के पूर्व बीजेपी विधायक कांतिलाल अमृतिया को मोरबी से टिकट मिल सकता है। इन्होंने मोरबी हादसे के बाद ट्यूब पहनकर पानी में कूद कर कुछ लोगों की जान बचाई थी। 

     

  • 8:34 PM (IST) Posted by Shilpa

    कांग्रेस का महिलाओं को 1500 रुपये देने का वादा

    कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने ट्वीट किया, हिमाचल प्रदेश की महिलाओं को हर महीने 1500 रुपये मिलेंगे, उनके खाते में- ये है कांग्रेस की ‘हर घर लक्ष्मी' गारंटी! ये भाजपा की तरह झूठा वादा नहीं, कांग्रेस का सच्चा वचन है- जो कहते हैं, पूरा करते हैं।

     

  • 8:32 PM (IST) Posted by Shilpa

    कार्तिकेय सिंह को पटना हाईकोर्ट से बड़ी राहत

    अपहरण मामले के आरोपी नीतीश सरकार के पूर्व मंत्री और राजद एमएलसी कार्तिकेय सिंह को आज पटना हाईकोर्ट से बड़ी राहत मिली, हाई कोर्ट ने MLC कार्तिकेय सिंह की अग्रिम जमानत याचिका को मंजूर कर लिया है। जस्टिस सुनील कुमार पंवार की एकलपीठ ने कार्तिकेय सिंह की याचिका पर सुनवाई की। बिहार में महागठबंधन की सरकार बनने के बाद आरजेडी एमएलसी कार्तिकेय सिंह को कानून मंत्री की जिम्मेवारी दी गई थी। लेकिन विपक्ष के भारी दवाब के कारण इस मामले में उन्हें मंत्री पद से इस्तीफा देना पड़ा था।

     

  • 8:08 PM (IST) Posted by Shilpa

    सड़क पर चलता है किसानों और श्रमिकों का भारत

    महाराष्ट्र के नायगांव में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा, किसानों और श्रमिकों का भारत वाहनों में यात्रा नहीं करता, यह सड़क पर चलता है। इसे हवाई जहाज, हेलीकॉप्टर या वाहनों से नहीं समझा जा सकता है। अगर आपको उस भारत को समझना है, तो आपको सड़कों पर चलना होगा। 

  • 7:43 PM (IST) Posted by Shilpa

    चुनाव नहीं लड़ेंगे रुपानी और पटेल

    अहमदाबाद- विजय रुपानी और नितिन पटेल आगामी विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे , दोनों ने लिस्ट आने से पहले खुद ही घोषणा की। 

     

  • 7:26 PM (IST) Posted by Shilpa

    पीएम मोदी ने लिखा पत्र

    पीएम मोदी ने हिमाचल के वोटर को पत्र लिखा , पीएम ने कहा कई साल हिमाचल में रहा हूं.. चुनाव में ज्यादा से ज्यादा मतदान करें। हिमाचल की सेवा करना मे कर्यव्य है- पीएम मोदी

     

  • 7:25 PM (IST) Posted by Shilpa

    जरकीहोली ने बयान वापस लिया

    कर्नाटक कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष सतीश जरकीहोली ने अपने बयान के लिए माफी मांगी, सीएम बोम्मई को पत्र लिखा और 'हिंदुओं' के बारे में दिया अपना बयान वापस लिया।

     

  • 7:10 PM (IST) Posted by Shilpa

    जेल से रिहा हुए संजय राउत

    शिवसेना (उद्धव ठाकरे गुट) के नेता संजय राउत को मुंबई की PMLA अदालत द्वारा पात्रा चौल भूमि घोटाला मामले में जमानत मिलने के बाद आर्थर रोड जेल से रिहा कर दिया गया।

     

  • 6:54 PM (IST) Posted by Shilpa

    AAP के 12 उम्मीदवारों की सूची घोषित

    आम आदमी पार्टी के 12 और उम्मीदवारों की सूची घोषित। अल्पेश कथिरिया (PAAS नेता) सूरत के वराछा रोड से चुनाव लड़ेंगे। धार्मिक मालवीय ओलपाड से चुनाव लड़ेंगे। राजकोट पूर्व से राहुल भुवा उम्मीदवार और राजकोट पश्चिम से दिनेश जोशी AAP के उम्मीदवार होंगे। 

     

  • 6:34 PM (IST) Posted by Shilpa

    आलोक शाक्य जिलाध्यक्ष घोषित हुए

     अखिलेश यादव ने मैनपुरी जनपद के लिए पूर्व मंत्री आलोक शाक्य को जिलाध्यक्ष घोषित किया।

     

  • 6:31 PM (IST) Posted by Shilpa

    केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक होगी

    बीजेपी मुख्यालय में कुछ देर में शुरू होगी बीजेपी केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक।

     

  • 6:15 PM (IST) Posted by Shilpa

    टी राजा को सशर्त रिहाई मिली

    तेलंगाना हाई कोर्ट ने दोनों पक्षों को सुनने के बाद निलंबित भाजपा विधायक टी राजा सिंह को रैलियां और प्रेस मीट नहीं करने की शर्तों के साथ रिहा करने का आदेश दिया- करुणा सागर अधिवक्ता, उच्च न्यायालय

    पैगंबर मोहम्मद के बारे में कथित टिप्पणी के लिए पुलिस ने टी राजा सिंह के खिलाफ पीडी एक्ट लगाया था। 

  • 6:14 PM (IST) Posted by Shilpa

    संजय राउत की तबीयत ठीक नहीं

    संजय राउत की तबीयत ठीक नहीं है। जेल से छूटने के बाद उद्धव ठाकरे से मिलने और कुछ और जगहों पर जाने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया जाएगा- सुनील राउत, संजय राउत के भाई

     

  • 6:13 PM (IST) Posted by Shilpa

    उपचुनाव लड़ेगी सूहेलदेव भारतीय समाज पार्टी

    सूहेलदेव भारतीय समाज पार्टी मैनपुरी और खतौली से उपचुनाव लड़ेगी। 2022 में सपा के साथ पार्टी का गठबंधन था। 

     

  • 6:03 PM (IST) Posted by Shilpa

    बेरोजगारी पर बोले तेजस्वी यादव

    बिहार के नौजवानों की सबसे बड़ी दुश्मन बेरोजगारी है उसके लिए हमारी सरकार काम कर रही है। कुछ दिनों में लाखों की संख्या में लोगों को नौकरी मिलेगी। हम नियुक्ती पत्र वितरण कर रहे हैं, इसी का अनुकरण भारत सरकार बिहार को देखकर कर रही है- बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव, पटना

  • 5:35 PM (IST) Posted by Shilpa

    चीनी लोन ऐप मामले में 2 लोग गिरफ़्तार

    दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल की IFSO टीम ने चीनी लोन ऐप मामले में 2 लोगों को गिरफ़्तार किया है। जिसमें चीनी महिला और एक भारतीय नागरिक शामिल हैं। हम पहले ही 22 गिरफ्तारियां कर चुके हैं। इस ऐप के माध्यम से 150 करोड़ रुपए चीन में भेजे जा चुके है- प्रशांत गौतम DCP, IFSO, स्पेशल सेल

     

  • 5:34 PM (IST) Posted by Shilpa

    अनिल परब को कोर्ट में हाजिर होना होगा

    रत्नागिरी- अवैध रिसॉर्ट मामले में 4 दिसंबर को अनिल परब को दापोली कोर्ट के सामने हाजिर होने का आदेश। 

     

  • 5:17 PM (IST) Posted by Shilpa

    हिमाचल में 6,700 जवान तैनात

    केंद्र ने विधानसभा चुनाव के लिए हिमाचल प्रदेश में केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों की 67 कंपनियां तैनात की हैं, जिनमें लगभग 6,700 जवान शामिल हैं। इनमें सीआरपीएफ की 15 कंपनियां शामिल हैं।

     

  • 5:17 PM (IST) Posted by Shilpa

    हिमाचल में 6,700 जवान तैनात

    केंद्र ने विधानसभा चुनाव के लिए हिमाचल प्रदेश में केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों की 67 कंपनियां तैनात की हैं, जिनमें लगभग 6,700 जवान शामिल हैं। इनमें सीआरपीएफ की 15 कंपनियां शामिल हैं।

     

  • 5:16 PM (IST) Posted by Shilpa

    पाकिस्तान फाइनल में पहुंचा

    सिडनी में खेले गए पहले सेमीफाइनल में पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड को 7 विकेट से हराकर फाइनल में प्रवेश किया।

     

  • 5:07 PM (IST) Posted by Shilpa

    सेना प्रमुख ने वरिष्ठ कमांडरों को संबोधित किया

    सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे ने आज चल रहे सेना कमांडरों के सम्मेलन के दौरान वरिष्ठ अधिकारियों को संबोधित करते हुए परिचालन प्रभावशीलता को बढ़ाने पर जोर दिया और स्वदेशी के माध्यम से भारतीय सेना के क्षमता विकास और आधुनिकीकरण पर ध्यान केंद्रित किया।

     

  • 5:06 PM (IST) Posted by Shilpa

    ईडी पहुंचा बॉम्बे हाईकोर्ट

    प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने पात्रा चावल घोटाला मामले में संजय राउत को मिली जमानत को लेकर बॉम्बे हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया। एएसजी के हाई कोर्ट बेंच के समक्ष मामले का उल्लेख करने की संभावना है।

     

  • 4:41 PM (IST) Posted by Shilpa

    नीरव मोदी की अपील खारिज

    नीरव मोदी की अपील खारिज हो गई है। ब्रिटेन की हाईकोर्ट ने धोखाधड़ी और धनशोधन के आरोपों का सामना करने के लिए उसे भारत प्रत्यर्पित करने का आदेश दिया है। 

     

  • 2:46 PM (IST) Posted by Vineet Kumar

    NIT श्रीनगर में छात्रों के गुटों में झड़प, 5 छात्र घायल

    श्रीनगर: राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (NIT) कैंपस में एक वॉलीबॉल मैच के बाद हुई झड़प में पांच छात्र घायल हो गए। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि स्थिति अब नियंत्रण में है। श्रीनगर पुलिस ने ट्वीट किया, ‘एनआईटी श्रीनगर में देर रात एक वॉलीबॉल मैच के बाद छात्रों के दो समूहों में झड़प हो गई।’ पुलिस ने बताया कि झड़प में 5 छात्र ‘मामूली रूप से घायल’ हो गए। गौरतलब है कि 2016 में भी टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल मैच के बाद एनआईटी के स्थानीय और बाहर से आए छात्रों में झड़प हो गई थी, जिसके बाद कुछ दिन के लिए संस्थान को बंद करना पड़ा था। उस मैच में भारत ने वेस्ट इंडीज को मात दी थी।

  • 2:45 PM (IST) Posted by Vineet Kumar

    निगम चुनाव के लिए केजरीवाल गुरुवार को करेंगे 10 ‘वादों’ की घोषणा: सिसोदिया

    नयी दिल्ली: दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) चुनाव के लिए 10 ‘वादों’ की गुरुवार को घोषणा करेंगे। उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि आम आदमी पार्टी के नेताओं ने 4 दिसंबर को होने वाले दिल्ली नगर निगम (MCD) के चुनाव पर चर्चा करने के वास्ते केजरीवाल के साथ बैठक की है।

    सिसोदिया ने कहा, 'भाजपा के कार्यकाल में निगम में भ्रष्टाचार, राष्ट्रीय राजधानी में कचरे के पहाड़, दिल्ली की सड़कों पर आवारा जानवरों के मुद्दों पर चर्चा हुई थी। मुख्यमंत्री कल (बृहस्पतिवार) 10 वादों ‘केजरीवाल की गांरटी’ की घोषणा करेंगे।' पार्टी की ओर से चुनाव में उम्मीदवारों के बारे में पूछे जाने पर सिसोदिया ने कहा कि एमसीडी चुनाव में ‘आप’ के उम्मीदवारों का चयन पेशेवर तरीके से किया जाएगा। दिल्ली में एमसीडी के 250 वार्ड के लिए मतदान चार दिसंबर को होगा और मतगणना सात दिसंबर को होगी। 

  • 1:26 PM (IST) Posted by Vineet Kumar

    शिवसेना नेता संजय राउत को जमानत मिली

    शिवसेना सांसद संजय राउत को बुधवार को जमानत मिल गई। राउत मुंबई की पात्रा चॉल घोटाले के मामले में जेल में बंद हैं। मुंबई की PMLA कोर्ट ने उनकी 2 नवंबर को उनकी न्यायिक हिरासत को 14 दिनों के लिए बढ़ा दिया था।

  • 12:30 PM (IST) Posted by Vineet Kumar

    कर्नाटक से चोरी बालाजी की मूर्ति तमिलनाडु में बरामद

    चेन्नई: कर्नाटक में मांड्या के एक मंदिर से चोरी हुई भगवान बालाजी की एक प्राचीन मूर्ति तमिलनाडु के गोबीचेट्टीपलायम में एक मकान से बरामद कर ली गयी है। राज्य अपराध जांच विभाग (CID) की मूर्ति शाखा ने बुधवार को यह जानकारी दी। मूर्ति शाखा पुलिस ने बताया कि मध्य जोन के अतिरिक्त पुलिस उपाधीक्षक बालमुरुगन की देखरेख में इंस्पेक्टर इलांगो के नेतृत्व में जांच अभियान चलाया गया। पुलिस कर्मियों ने अपने आप को प्राचीन मूर्ति के तस्कर बताया, जिसके बाद बालाजी की प्रतिमा बरामद की गयी।

    शुरुआती जांच में पता चला कि बालाजी की मूर्ति मांड्या में एक मंदिर के पुजारी ने कुछ साल पहले चुरायी थी तथा गोबीचेट्टीपलायम के एक वकील को बेच दी थी। पूछताछ के दौरान वकील ने स्वीकार किया कि वह कनिष्ठ वकील के तौर पर काम कर रहा था। उनका वरिष्ठ वकील मांडया में एक मंदिर के पुजारी को जानता था। पुजारी की वित्तीय हालत खराब थी तथा उसने पैसों के बदले में मूर्ति देने का सौदा किया था।

    अंतरराष्ट्रीय बाजार में इस मूर्ति की कीमत करोड़ों रुपये में है। जब्त की गयी 22.8 किलोग्राम वजनी, 58 सेंटीमीटर ऊंची और 31 सेंटीमीटर चौड़ी मूर्ति को कुंबकोणम की अतिरिक्त मुख्य न्यायाधीश मजिस्ट्रेट अदालत में पेश किया गया। 

  • 12:13 PM (IST) Posted by Malaika Imam

    'भारत जोड़ो' यात्रा में शामिल होंगे शरद पवार और आदित्य ठाकरे

    महाराष्ट्र कांग्रेस नेता अशोक चव्हाण ने कहा, एनसीपी प्रमुख शरद पवार और शिवसेना के आदित्य ठाकरे 11 नवंबर को कांग्रेस पार्टी की 'भारत जोड़ो' यात्रा में शामिल होंगे, जबकि एनसीपी के जयंत पाटिल, सुप्रिया सुले और जितेंद्र अवध कल 10 नवंबर को शामिल होंगे। 

  • 12:11 PM (IST) Posted by Malaika Imam

    MCD में 'आप' सत्ता में आई तो 5 साल में दिल्ली से गायब हो जाएंगे कूड़े: सिसोदिया

    दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने दावा किया कि लोग बीजेपी का कचरा साफ करने के लिए एमसीडी चुनाव में आप को वोट देंगे। उन्होंने कहा कि अगर अरविंद केजरीवाल नीत ‘आप’ एमसीडी में सत्ता में आती है, तो दिल्ली में कचरे के सारे ढेर पांच साल में गायब हो जाएंगे।

  • 10:50 AM (IST) Posted by Vineet Kumar

    प्रधानमंत्री मोदी ने उत्तराखंड के स्थापना दिवस पर बधाई दी

    नयी दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तराखंड के स्थापना दिवस पर राज्य के लोगों को बुधवार को बधाई दी। उन्होंने ट्वीट किया, ‘यह प्रकृति और आध्यात्मिकता से निकटता से जुड़ा राज्य है। इस राज्य के लोग राष्ट्र निर्माण में कई क्षेत्रों में असाधारण योगदान दे रहे हैं। उत्तराखंड के आगामी वर्षों में प्रगति करते रहने की कामना करता हूं।’ उत्तर प्रदेश का पुन:गठन करके 9 नवंबर, 2000 को इस पर्वतीय राज्य की स्थापना की गयी थी।

  • 10:09 AM (IST) Posted by Vineet Kumar

    देश के 50वें CJI बने जस्टिस चंद्रचूड़, राष्ट्रपति मुर्मू ने दिलाई शपथ

    राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने नई दिल्ली में राष्ट्रपति भवन में देश के 50वें सीजेआई जस्टिस चंद्रचूड़ को पद की शपथ दिलाई। जस्टिस चंद्रचूड़ उच्चतम न्यायालय से बेहद अच्छी तरह वाकिफ हैं, जहां उनके पिता लगभग 7 साल और 4 महीने तक प्रधान न्यायाधीश रहे थे, जो शीर्ष अदालत के इतिहास में किसी सीजेआई का सबसे लंबा कार्यकाल रहा है। वह 22 फरवरी 1978 से 11 जुलाई 1985 तक प्रधान न्यायाधीश रहे। न्यायमूर्ति चंद्रचूड़ 10 नवंबर 2024 तक दो साल के लिए इस पद पर रहेंगे। 

  • 10:03 AM (IST) Posted by Vineet Kumar

    फेसबुक में आज से छंटनी शुरू, हजारों कर्मचारियों की जाएगी नौकरी

    बाद दिग्गज सोशल मीडिया कंपनी फेसबुक बड़े पैमाने पर छंटनी करने जा रही है। फेसबुक, इंस्टाग्राम और वॉट्सएप की पैरेंट कंपनी मेटा प्लेटफॉर्म्स इंक आज से इसकी शुरुआत करने जा रही है। मेटा में अभी करीब 87,000 कर्मचारी काम करते हैं। इनमें से 10 फीसदी कर्मचारियों को बाहर किया जा सकता है। कंपनी के सीईओ मार्क जकरबर्ग ने कहा है कि कुछ गलत फैसलों के कारण कंपनी की यह हालत हुई है और उन्होंने इसके लिए खुद को जिम्मेदार बताया है।

  • 9:53 AM (IST) Posted by Vineet Kumar

    आंध्र प्रदेश: राजामहेंद्रवरम में मालगाड़ी के पटरी से उतरने से 9 ट्रेनें रद्द

    अमरावती: चेन्नई-हावड़ा मुख्य लाइन पर बुधवार तड़के राजामहेंद्रवरम शहर में एक मालगाड़ी का डिब्बा पटरी से उतर जाने के बाद रेल यातायात प्रभावित रहा। नतीजतन, दक्षिण मध्य रेलवे (एससीआर) ने दिन के लिए विजयवाड़ा-विशाखापत्तनम खंड पर 9 महत्वपूर्ण ट्रेनों को रद्द कर दिया। दक्षिण मध्य रेलवे विजयवाड़ा संभाग की जनसंपर्क अधिकारी (पीआरओ) नुसरत एम मंद्रुपकर के अनुसार, अन्य तीन ट्रेनों को अलग-अलग स्टेशनों के बीच आंशिक रूप से रद्द किया गया। हालांकि, एक ट्रेन को दो घंटे देरी से चलाया गया था।

    राजामहेंद्रवरम रेलवे स्टेशन के करीब डाउन मेन लाइन पर मालगाड़ी की एक बोगी पटरी से उतर गई। इस कारण व्यस्त चेन्नई-हावड़ा मार्ग पर फिलहाल केवल एक लाइन खुली रह गई है और यहां से सैकड़ों ट्रेनों की आवाजाही होती है। आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक, दुर्घटना के कारणों का तत्काल पता नहीं चल पाया है। हालांकि, विजयवाड़ा से अधिकारियों का एक दल मरम्मत कार्य के लिए घटनास्थल पर पहुंचा है। उन्होंने बताया कि पटरी से उतरी डिब्बे को वहां से हटाने के बाद दोपहर तक यातायात बहाल होने की उम्मीद है। 

  • 8:22 AM (IST) Posted by Malaika Imam

    दिल्ली में AQI 339 किया गया दर्ज

    दिल्ली की हवा की स्थिति बदतर बनी हुई है। राजधानी में आज बुधवार को हवा की गुणवत्ता बहुत खराब श्रेणी में दर्ज की गई। यहां AQI 339 दर्ज किया गया। 

  • 8:05 AM (IST) Posted by Malaika Imam

    मस्क ने टेस्ला के 19.5 मिलियन के शेयर को बेचा

    ट्विटर के नए बॉस एलन मस्क ने टेस्ला के 3.95 बिलियन डॉलर में से 19.5 मिलियन के शेयर को बेचा है। अमेरिकी सिक्योरिटीज फाइलिंग के हवाले से रॉयटर्स ने यह रिपोर्ट दी है। 

  • 7:55 AM (IST) Posted by Vineet Kumar

    राजस्थान: युवक ने प्रेमिका पर चाकू से हमला कर घायल किया

    धौलपुर: राजस्थान में धौलपुर जिले के एक युवक ने अपनी कथित प्रेमिका पर एक पार्क में चाकू से हमला कर उसे घायल कर दिया। पुलिस ने बताया कि घटना मंगलवार रात रेलवे स्टेशन के पीछे एक पार्क में घटित हुई है।

    पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि बाडी निवासी दिनेश माहौर ने अपनी प्रेमिका के गले पर चाकू से हमला किया और खून बहने पर उसे वहीं छोड़ गया। उन्होंने बताया कि ज्यादा खून बहने के कारण मौत हो जाने के डर से युवती ने पार्क की बेंच पर अपने माता-पिता का मोबाइल नंबर खून से लिख दिया।

    अधिकारी ने बताया कि महिला किसी तरह रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म के पास पहुंची, जहां रेलवे पुलिस बल के एक जवान ने उसकी मदद की और उसे अस्पताल में भर्ती कराया।

  • 7:19 AM (IST) Posted by Pankaj Yadav

    उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में आज सुबह महसूस हुए भूकंप के झटके, रिएक्टर स्केल पर 4.3 रही तीव्रता

    दिल्ली-एनसीआर समेत पूरे उत्तर भारत में भूकंप के तेज झटकों के बाद आज सुबह उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए। नेशनल सेंटर फॉर सिसमोलॉजी ने बताया कि आज 9 नवंबर सुबह करीब 6.27 बजे उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में 4.3 तीव्रता का भूकंप आया। भूकंप की गहराई जमीन से 5 किमी नीचे थी।

  • 6:42 AM (IST) Posted by Vineet Kumar

    हिमाचल में कांग्रेस अध्यक्ष खरगे की भी दो रैलियां

    कांग्रेस के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे भी चुनावी प्रचार में जुट गये हैं। आज खड़गे सुबह साढ़े 11 बजे शिमला ग्रामीण बनौती में जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद दोपहर 2:30 बजे नालागढ़ के पंजेरा में चुनावी रैली को संबोधित करने का कार्यक्रम है।

  • 6:42 AM (IST) Posted by Vineet Kumar

    कांगड़ा और सुजानपुर में PM मोदी की रैली

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बुधवार को हिमाचल प्रदेश में 2 बड़ी रैलियां हैं। पहली रैली सुबह 11 बजे से कांगड़े के चंबी मैदान में है जबकि दूसरी रैली दोपहर 12:30 पर हमीरपुर के सुजानपुर में है। 

  • 6:31 AM (IST) Posted by Vineet Kumar

    बीजेपी कर सकती है गुजरात चुनावों के उम्मीदवारों का ऐलान

    बीजेपी आज गुजरात विधानसभा चुनावों के लिए उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर सकती है। आज शाम साढ़े 6 बजे केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक होनी है, जिसमें पीएम मोदी, जेपी नड्डा, अमित शाह और सीएम भूपेंद्र पटेल सहित CEC के सभी नेता शामिल होंगे।

  • 6:18 AM (IST) Posted by Vineet Kumar

    अमेरिका में मध्यावधि चुनाव के लिए मतदान शुरू

    वाशिंगटन: अमेरिका में मध्यावधि चुनाव के लिए मंगलवार को मतदान शुरू हो गया। देश के अधिकांश हिस्सों में मतदान के दौरान कोई बड़ी समस्या होने की सूचना नहीं मिली है। मंगलवार को देशभर में लगभग 4.45 करोड़ मतदाता मतदान कर चुके थे।

    अमेरिका में मध्यावधि चुनाव में प्रतिनिधि सभा, सीनेट के एक तिहाई और राज्य के हजारों विधायी व कार्यकारी पदाधिकारियों का चुनाव किया जाता है। डेमोक्रेटिक पार्टी के पास फिलहाल प्रतिनिधि सभा में मामूली बहुमत है। यह 1955 के बाद से सदन में सबसे कम बहुमत है।

    डेमोक्रेटिक पार्टी के पास सीनेट में बहुमत नहीं है तथा डेमोक्रेटिक और रिपब्लिकन पार्टी के पास 50-50 प्रतिशत सीटें हैं। ऐसे में इस चुनाव के जरिए पता चलेगा कि डेमोक्रेटिक पार्टी का बहुमत बरकरार रहेगा या नहीं।

  • 6:17 AM (IST) Posted by Vineet Kumar

    नोएडा: दोस्त पर युवती की हत्या का आरोप

    नोएडा: उत्तर प्रदेश के जनपद गौतमबुद्ध नगर में सेक्टर-49 थानाक्षेत्र के होशियारपुर गांव में रहने वाली एक दलित युवती की कथित तौर पर उसके दोस्त ने मंगलवार को छत से धक्का देकर हत्या कर दी। पुलिस के मुताबिक, आरोपी युवती के शव को एम्बुलेंस मे लेकर बिजनौर भागने का प्रयास कर रहा था अैर पुलिस ने मेरठ के पास से उसे गिरफ्तार कर शव बरामद किया है। पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला है कि मृतका और आरोपी के सात साल पुराने संबंध थे और युवती उससे अब अपना संबंध तोड़ना चाह रही थी।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement