Friday, January 03, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. Rajasthan Breaking News: राजस्थान में 93 विधायकों ने इस्तीफा दिया, रातभर एक-एक से बात करेंगे माकन और खड़गे

Rajasthan Breaking News: राजस्थान में 93 विधायकों ने इस्तीफा दिया, रातभर एक-एक से बात करेंगे माकन और खड़गे

Breaking News in Hindi Live: आप यहां सिर्फ एक पेज पर सभी तरह की ताजा खबरें और ब्रेकिंग न्यूज की लाइव कवरेज देख और पढ़ सकते हैं। पढ़ें दिन भर के बड़े अपडेट्स...

Written By: Rituraj Tripathi @riturajfbd
Published : Sep 25, 2022 9:04 IST, Updated : Sep 25, 2022 23:50 IST
Breaking News
Image Source : INDIA TV Breaking News

Breaking News in Hindi Live:  हमारे दैनिक जीवन में खबरों की बेहद महत्वपूर्ण भूमिका होती है। कुछ लोगों की सुबह यह जाने बगैर अधूरी ही रहती है कि दुनिया में क्या हो रहा है? जो लोग डिजिटल तकनीक को समझते हैं, वे अपने खाली समय में या यात्रा करते हुए भी देश-दुनिया की खबरों की जानकारी लेते रहते हैं। आज के दौर में, जबकि लोग खबरें पाने के लिए न्यूज वेबसाइट्स पर निर्भर हैं, इंडिया टीवी न्यूज आपको हर तरह की ब्रेकिंग न्यूज, ब्रेकिंग स्टोरी वीडियो, लाइव टीवी और अन्य बेहतरीन शो एक मंच पर उपलब्ध कराता है ताकि आप किसी भी जरूरी जानकारी से छूट ना जाएं। आप यहां सिर्फ एक पेज पर सभी तरह की ताजा खबरें और ब्रेकिंग न्यूज की लाइव कवरेज देख और पढ़ सकते हैं। पढ़ें दिन भर के बड़े अपडेट्स...

Latest India News

Breaking News in Hindi: 25 Sep 2022

Auto Refresh
Refresh
  • 11:27 PM (IST) Posted by Swayam Prakash

    माकन और खड़के से साथ खाचरियावास और धारीवाल की मीटिंग

    राजस्थान के मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास और शांति धारीवाल सीएम अशोक गहलोत के आवास पर एआईसीसी पर्यवेक्षक अजय माकन और मल्लिकार्जुन खड़गे से मुलाकात कर रहे हैं।

  • 11:05 PM (IST) Posted by Swayam Prakash

    विधायकों को मुख्यमंत्री आवास बुलाया गया, विधायकों से संवाद करेंगे दोनो अब्ज़र्वर

    गहलोत के समर्थन वाले विधायकों को मुख्यमंत्री आवास बुलाया गया है। यहां दोनो अब्ज़र्वर से सभी विधायकों से संवाद करेंगे। खबर है कि विधायक दल की मीटिंग रद्द नहीं हुई है। कांग्रेस आलाकमान ने आदेश दिया है कि हर एक विधायक के व्यक्तिगत तौर पर बात की जाए। इसके बाद संभावना है कि पर्यवेक्षक कांग्रेस अध्यक्ष को रिपोर्ट सौंपेंगे। सीएमआर सोर्स के मुताबिक़ इसमें एक लाइन का प्रस्ताव पास किया जाएगा। आलकमान की चिट्ठी अंदर पढ़ी जाएगी।

  • 10:08 PM (IST) Posted by Swayam Prakash

    गहलोत समर्थक 93 विधायकों ने स्पीकर सीपी जोशी को इस्तीफा सौंपा

    राजस्थान में अशोक गहलोत की जगह किसी दूसरे नेता को चुनने के लिए आज शाम 7 बजे कांग्रेस विधायक दल की बैठक होनी थी, जो हो नहीं सकी। लेकिन कुछ और हो गया। गहलोत समर्थक 93 विधायकों ने स्पीकर सीपी जोशी को इस्तीफा सौंप दिया। सोनिया गांधी के भेजे गए पर्यवेक्षकों से मिलने से पहले ही गहलोत समर्थक विधायकों ने अपना फैसला सुना दिया।

  • 9:32 PM (IST) Posted by Swayam Prakash

    विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी के आवास पर पहुंचे कांग्रेस विधायक

    जयपुर में कांग्रेस विधायक विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी के आवास पर पहुंचे हैं। सभी 92 विधायकों ने इस्तीफा दे दिया है। 

  • 9:20 PM (IST) Posted by Swayam Prakash

    राजस्थान में 92 विधायकों ने इस्तीफा दिया, विधानसभा स्पीकर जोशी से मिलने गए

    राजस्थान के मंत्री प्रताप सिंह खचरियवास ने कहा कि 92 विधायकों ने इस्तीफ़े पर साइन कर दिए हैं। ये सभी विधानसभा स्पीकर के घर जा रहे हैं। खचरियावास ने कहा कि सभी विधायक गुस्से में हैं और इस्तीफा दे रहे हैं। हम इसके लिए स्पीकर के पास जा रहे हैं। विधायक इस बात से खफा हैं कि सीएम अशोक गहलोत उनसे सलाह किए बिना कैसे फैसला ले सकते हैं?

     

  • 8:59 PM (IST) Posted by Swayam Prakash

    राजस्थान में 82 विधायक दे सकते हैं इस्तीफा, सभी ने त्यागपत्र पर किए साइन

    प्रताप सिंह खचरियवास ने बैठक में नारे लगवाए हैं कि हम सब एक हैं। खचरियवास ने मंच पर कहा हम सब गहलोत के साथ हैं। इस दौरान 82 विधायक मौजूद हैं। सूत्रों की मानें तो इन सभी विधायकों से इस्तीफ़े पर साइन कर दिए हैं। ये सभी विधानसभा अध्यक्ष के घर जा रहे हैं। 

     

  • 8:19 PM (IST) Posted by Swayam Prakash

    सीएम अशोक गहलोत के पार्टी अध्यक्ष बनने के बाद सीएम बदलने की बात होगी

    राजस्थान के मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि सीएम अशोक गहलोत के पार्टी अध्यक्ष बनने के बाद सीएम बदलने की बात होगी। 102 विधायकों में से कोई भी मुख्यमंत्री बन सकता है। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, राहुल गांधी और अशोक गहलोत इसका फैसला करेंगे। 

  • 7:20 PM (IST) Posted by Swayam Prakash

    दिल्ली में सोनिया गांधी से मिले नीतीश कुमार और लालू यादव

    बिहार के सीएम नीतीश कुमार और लालू यादव ने कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात के बाद कहा कि हम दोनों ने सोनिया गांधी से बातचीत की है। हमें एकजुट होकर देश की प्रगति के लिए काम करना है। उनकी पार्टी के अध्यक्ष चुनाव हैं जिसके बाद वह बोलेंगी। 

  • 7:02 PM (IST) Posted by Swayam Prakash

    जयपुर में पर्यवेक्षकों से मिलने पहुंचे हैं सीएम अशोक गहलोत...

    थोड़ी देर में कांग्रेस विधायक दल की बैठक शुरू होने वाली है। राजस्थान में गहलोत की जगह कौन बनेगा सीएम, इस पर फैसला होने वाला है। राजस्थान की सियासत में इस समय जबरदस्त हलचल बना हुआ है। गहलोत ने सीपी जोशी के नाम का समर्थन किया है, गहलोत समर्थक पायलट को सीएम बनाने का विरोध कर रहे हैं। 

  • 6:53 PM (IST) Posted by Swayam Prakash

    सचिन पायलट की ताजपोशी संकट में है...

    सूत्रों की मानें तो राजस्थान में सचिन पायलट या उनके ख़ेमे के किसी भी नेता को मुख्यमंत्री के तौर पर स्वीकार करने के लिये तैयार नहीं है। पायलट की ताजपोशी संकट में है। राय शुमारी की जाएगी लेकिन राय शुमारी से पहले बड़ी संख्या में विधायक पायलट या पायलट गुट के किसी भी विधायक को मुख्यमंत्री बनाने को तैयार नहीं।

  • 6:22 PM (IST) Posted by Swayam Prakash

    उत्तराखंड में अंकिता का अंतिम संस्कार किया गया

    भारी हंगामे और बवाल के बीच अंकिता भंडारी का अंतिम संस्कार किया गया। पब्लिक गुस्से में है क्योंकि कार्रवाई में देरी हुई।

  • 5:27 PM (IST) Posted by Swayam Prakash

    अंकिता भंडारी हत्याकांड: प्रदर्शनकारियों ने बद्रीनाथ-ऋषिकेश हाईवे जाम किया

    अंकिता भंडारी हत्याकांड: प्रदर्शनकारियों ने शवगृह के बाहर बद्रीनाथ-ऋषिकेश हाईवे को जाम कर दिया, जहां अंकिता भंडारी के पिता अंतिम संस्कार के लिए उनका शव लेने पहुंचे थे।

  • 5:20 PM (IST) Posted by Swayam Prakash

    विधायकों के अनुरूप फ़ैसला नहीं हुआ तो सरकार गिरने की आशंका- संयम लोढ़ा

    राजस्थान के विधायक संयम लोढ़ा ने बयान दिया है कि अगर नए सीएम को लेकर विधायकों के अनुरूप फ़ैसला नहीं हुआ तो सरकार गिरने की आशंका है।

  • 4:59 PM (IST) Posted by Swayam Prakash

    बांग्लादेश में नांव पलटने से कम से कम 23 लोगों की मौत

    बांग्लादेश में एक नदी में नाव के पलट जाने से कम से कम 23 लोगों की मौत हो गई और कई दर्जन से अधिक लोग लापता हैं। पुलिस ने ये जानकारी दी।

  • 3:56 PM (IST) Posted by Swayam Prakash

    अंकिता मर्डर केस में सीएम पुष्कर ने एसआईटी का किया गठन

    उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने बताया कि अंकिता भंडारी हत्याकांड में एसआईटी का गठन किया गया है और वे इसकी जांच कर रहे हैं। हर एंगल से जांच की जाएगी। इस तरह की घटना को राज्य में स्वीकार नहीं किया जा सकता है। हमने दोषियों को सजा दिलाने का संकल्प लिया है।

  • 2:40 PM (IST) Posted by Rituraj Tripathi

    Congress President Polls: 30 सितंबर को नामांकन दाखिल करेंगे शशि थरूर

    कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए शशि थरूर 30 सितंबर को नामांकन दाखिल करेंगे। 

  • 2:40 PM (IST) Posted by Rituraj Tripathi

    Congress President Polls: 30 सितंबर को नामांकन दाखिल करेंगे शशि थरूर

    कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए शशि थरूर 30 सितंबर को नामांकन दाखिल करेंगे। 

  • 2:25 PM (IST) Posted by Rituraj Tripathi

    Jaipur Congress News: प्रदेश कांग्रेस प्रभारी अजय माकन पहुंचे जयपुर

     अजय माकन इंडिगो की फ्लाइट से जयपुर एयरपोर्ट पहुंचे हैं। मीडिया से रूबरू होते हुए अजय माकन ने कहा कि आज शाम 7 बजे विधायक दल की बैठक है। मुझे और मल्लिकार्जुन खड़गे को ऑब्जर्वर बनाया गया है।

  • 2:24 PM (IST) Posted by Rituraj Tripathi

    Jaipur Congress News: शांति धारीवाल के घर 30 से अधिक विधायक मौजूद, गहलोत गुट के सभी विधायक कर रहे मुलाकात

    शांति धारीवाल के घर 30 से अधिक विधायक मौजूद हैं और गहलोत गुट के सभी विधायक मुलाकात कर रहे हैं। 

     

  • 1:41 PM (IST) Posted by Rituraj Tripathi

    अंकिता हत्याकांड: प्रदर्शन कर रहे लोगों को समझाने के लिए पुलिस अंकिता के पिता को लेकर गई

     प्रदर्शन कर रहे लोगों को समझाने के लिए पुलिस अंकिता के पिता को लेकर गई है। 

  • 1:40 PM (IST) Posted by Rituraj Tripathi

    कश्मीर: मुठभेड़ में 2 आतंकी ढेर

    उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के माछिल के टेकरी नार इलाके में नियंत्रण रेखा के पास रविवार को हुई मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए। आतंकवादियों की पहचान की जा रही है। उनके पास से दो एके-47 राइफल और कई पिस्तौल और 4 हथगोले बरामद किए गए हैं।

  • 1:17 PM (IST) Posted by Rituraj Tripathi

    Ankita Murder Case: पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट सार्वजनिक करने की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन

    अंकिता भंडारी हत्याकांड की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट सार्वजनिक करने की मांग को लेकर श्रीनगर में लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया।

  • 12:44 PM (IST) Posted by Rituraj Tripathi

    अंकिता को इंसाफ दिलाने के लिए श्रीनगर में आज सभी बाजार बंद

    उत्तराखंड में अंकिता भंडारी को न्याय दिलाने की मांग को लेकर श्रीनगर में आज सभी बाजार बंद कर दिए गए हैं। अंकिता भंडारी का अंतिम संस्कार आज होने की उम्मीद है।

     

  • 11:43 AM (IST) Posted by Rituraj Tripathi

    उत्तराखंड: श्रीनगर में अंकिता को इंसाफ दिलाने के लिए विरोध प्रदर्शन

    अंकिता हत्याकांड मामले को लेकर श्रीनगर में विरोध प्रदर्शन हो रहा है। लोग भारी संख्या में सड़क पर उतर आए हैं। श्रीनगर मेडिकल कॉलेज के पास लोगों ने सड़क जाम कर दी है। विरोध प्रदर्शन में अंकिता के रिश्तेदार और गांव वाले भी शामिल हैं। 

     

  • 11:34 AM (IST) Posted by Sudhanshu Gaur

    खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करें और उनका हौसला बढ़ाएं - प्रधानमंत्री मोदी

    गुजरात में 29 सितंबर से होने वाले राष्ट्रीय खेलों के बारे में जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि "आप सभी को राष्ट्रीय खेलों को देखना चाहिए और खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करें और उनका हौसला बढ़ाएं।"

  • 11:30 AM (IST) Posted by Sudhanshu Gaur

    भारत 2025 तक टीबी से मुक्त हो जाएगा - प्रधानमंत्री मोदी

    पीएम मोदी ने कहा कि "टीबी का इलाज सही पोषण, सही समय पर सही दवाओं से संभव है। मेरा मानना ​​है कि जनभागीदारी की इस शक्ति से भारत निश्चित रूप से वर्ष 2025 तक टीबी से मुक्त हो जाएगा।"

  • 11:28 AM (IST) Posted by Sudhanshu Gaur

    दूसरों का हित करने के समान कोई और धर्म नहीं - पीएम मोदी

    मन की बात कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि, "दूसरों का हित करने के समान, दूसरों की सेवा करने, उपकार करने के समान कोई और धर्म नहीं है।" 

  • 11:26 AM (IST) Posted by Sudhanshu Gaur

    मेरठ का 'कबाड़ से जुगाड़' कार्यक्रम पर्यावरण की सुरक्षा कर रहा- पीएम मोदी

    पीएम मोदी ने कहा कि, "मेरठ का 'कबाड़ से जुगाड़' पर्यावरण की सुरक्षा के साथ-साथ शहर के सौंदर्यीकरण भी कर रहा है।"

  • 11:24 AM (IST) Posted by Sudhanshu Gaur

    Youth For Parivarthan टीम बेहतरीन काम कर रही है - प्रधानमंत्री मोदी

    "बेंगलुरु में एक टीम है - Youth For Parivarthan (यूथ फॉर परिवर्तन). पिछले आठ सालों से यह टीम स्वच्छता और दूसरी सामुदायिक गतिविधियों को लेकर काम कर रही है।" पीएम मोदी ने कहा कि, "उनका motto बिलकुल clear है – ‘Stop Complaining, Start Acting’. इस टीम ने अब तक शहरभर की 370 से ज्यादा जगहों का सौंदर्यीकरण किया है।"

  • 11:22 AM (IST) Posted by Sudhanshu Gaur

    कोस्टलाइन के कारण हमारा समुंद्र से नाता अटूट रहा - प्रधानमंत्री मोदी

    मन की बात कार्यक्रम में बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा कि, "भारत का सौभाग्य है कि करीब 7500 किलोमीटर से अधिक लम्बी कोस्टलाइन के कारण हमारा समुंद्र से नाता अटूट रहा है। यह तटीय सीमा कई राज्यों और द्वीपों से होकर गुजरती है।"

  • 11:19 AM (IST) Posted by Sudhanshu Gaur

    स्वास्थ्य के लिए योग बहुत ज्यादा कारगर - पीएम मोदी

    "दुनिया अब इस बात को स्वीकार कर चुकी है कि शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य के लिए योग बहुत ज्यादा कारगर है। विशेषकर शुगर और ब्लड प्रेशर से जुड़ी मुश्किलों में योग से बहुत मदद मिलती है।"

  • 11:17 AM (IST) Posted by Sudhanshu Gaur

    हेमकोश का ब्रेल संस्करण के संवेदनशील प्रयास की सराहना करता हूं - प्रधानमंत्री

    "हेमकोश का ब्रेल संस्करण करीब 10 हज़ार पन्नों का है और यह 15 Volumes से भी अधिक में प्रकाशित होने जा रहा है। इसमें 1 लाख से भी अधिक शब्दों का अनुवाद होना है। मैं इस संवेदनशील प्रयास की बहुत सराहना करता हूं।"

  • 11:15 AM (IST) Posted by Sudhanshu Gaur

    अमृत महोत्सव अभियान को पूरे मनोयोग से मनाएं - पीएम मोदी

    अमृत महोत्सव अभियान के बारे में जिर्क करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि "हमारे देश में अमृत महोत्सव का जो अभियान चल रहा है उन्हें हम पूरे मनोयोग से मनाएं, अपनी खुशियों को सबके साथ साझा करें।"

  • 11:12 AM (IST) Posted by Sudhanshu Gaur

    शहीदों के स्मारक हमें प्रेरणा देते हैं - PM मोदी

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि "शहीदों के स्मारक, उनके नाम पर स्थानों और संस्थानों के नाम हमें कर्तव्य के लिए प्रेरणा देते हैं।"

  • 11:11 AM (IST) Posted by Sudhanshu Gaur

    चीते देखने पर टास्क फोर्स लेगी निर्णय - पीएम मोदी

    पीएम मोदी ने बताया कि, "एक टास्क फ़ोर्स बनी है जो यह टास्क फोर्स चीतों की मोनिटरिंग करेगी और ये देखेगी कि यहाँ के माहौल में वो कितने घुल-मिल पाए हैं। इसी आधार पर कुछ महीने बाद कोई निर्णय लिया जाएगा और तब आप चीतों को देख पायेंगे"

  • 11:08 AM (IST) Posted by Sudhanshu Gaur

    चंडीगढ़ एयरपोर्ट का नाम शहीद भगत सिंह के नाम पर रखा जायेगा - PM मोदी

    पीएम मोदी ने मन की बात कार्यक्रम में घोषणा करते हुए कहा कि, 28 सितंबर को शहीद भगत सिंह की जयंती पर चंडीगढ़ एयरपोर्ट का नाम शहीद भगत सिंह के नाम पर रखा जायेगा। 

  • 11:06 AM (IST) Posted by Sudhanshu Gaur

    लोगों ने भारत में चीतों के लौटने पर खुशियां जताई- पीएम मोदी

    मन की बात के 93 वें एपिसोड में पीएम मोदी ने कहा कि, देशभर में लोगों ने भारत में चीतों के लौटने पर खुशियां जताई है। 130 करोड़ भारतवासी खुश हैं, गर्व से भरे हैं। यह भारत का प्रकृति प्रेम है।

  • 10:51 AM (IST) Posted by Sudhanshu Gaur

    देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 4,777 नए मामले सामने आए

    देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 4,777 नए मामले सामने आए। वहीं पिछले 24 घंटों में 5,196 मरीज कोरोना को मात देकर संक्रमण से ठीक हुए।

  • 10:25 AM (IST) Posted by Rituraj Tripathi

    कर्नाटक के पूर्व CM एसएम कृष्णा का स्वास्थ्य बिगड़ा, मणिपाल हॉस्पिटल में भर्ती

    कर्नाटक के पूर्व CM एसएम कृष्णा का स्वास्थ्य बिगड़ गया है। उन्हें मणिपाल हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। वह वेंटिलेटर सपोर्ट पर हैं। डॉक्टर्स की एक स्पेशल टीम उनकी हेल्थ को मॉनिटर कर रही है।

     

  • 10:21 AM (IST) Posted by Rituraj Tripathi

    अंकिता मर्डर केस: पोस्टमार्टम की शुरुआती रिपोर्ट से परिवार खुश नहीं

    श्रीनगर एसडीएम अजयवीर सिंह ने बताया है कि पोस्टमार्टम की शुरुआती रिपोर्ट से परिवार खुश नहीं है। 1 बजे तक कुछ और डिटेल रिपोर्ट की मांग कर रहे हैं। वे कह रहे हैं कि उसके बाद ही अंतिम संस्कार करेंगे।

     

  • 9:07 AM (IST) Posted by Rituraj Tripathi

    अंतिम संस्कार को लेकर अंकिता भंडारी के पिता ने कही ये बात

    अंकिता भंडारी के पिता ने कहा है कि जब तक पोस्टमार्टम की फाइनल रिपोर्ट ना आ जाए, तब तक अंतिम संस्कार नहीं करेंगे। 

     

  • 9:03 AM (IST) Posted by Rituraj Tripathi

    अंकिता भंडारी हत्याकांड: अंकिता की व्हाट्सएप चैट की हो रही जांच

    अंकिता भंडारी हत्याकांड मामले में SIT प्रभारी DIG पी.आर. देवी ने ANI को बताया कि अंकिता की व्हाट्सएप चैट से जो भी सामने आया है, उसकी जांच हो रही है। 

  • 9:02 AM (IST) Posted by Rituraj Tripathi

    राहुल गांधी ने पार्टी की भारत जोड़ो यात्रा के 18वें दिन की शुरुआत की

    केरल में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने पार्टी की भारत जोड़ो यात्रा के 18वें दिन की शुरुआत त्रिशूर से की।

     

  • 9:01 AM (IST) Posted by Rituraj Tripathi

    केरल के पूर्व मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आर्यदान मोहम्मद का निधन

    केरल के पूर्व मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आर्यदान मोहम्मद का 87 वर्ष की आयु में निधन हो गया है। उनका कोझीकोड के एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा था और आज सुबह उनका निधन हो गया। वह 8 बार विधायक रह चुके थे और मलप्पुरम जिले के नीलांबुर निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते थे।

     

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement