Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. Breaking News in Hindi Live: देश और दुनिया की बड़ी खबरें, यहां पढ़िए एक क्लिक पर

Breaking News in Hindi Live: देश और दुनिया की बड़ी खबरें, यहां पढ़िए एक क्लिक पर

Breaking News in Hindi Live: देश-दुनिया की सभी बड़ी खबरें अगर आप एक ही प्लेटफॉर्म पर पाना चाहते हैं तो इस लाइव ब्लॉग को पढ़ें। यहां आपको देश में घटने वाली प्रमुख घटनाओं, राजनीतिक हलचल और विदेशों के बड़े अपडेट्स मिलेंगे।

Written By: Rituraj Tripathi @riturajfbd
Updated on: November 03, 2022 6:34 IST
Breaking News- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV Breaking News

Breaking News in Hindi Live:  हमारे दैनिक जीवन में खबरों की बेहद महत्वपूर्ण भूमिका होती है। कुछ लोगों की सुबह यह जाने बगैर अधूरी ही रहती है कि दुनिया में क्या हो रहा है? जो लोग डिजिटल तकनीक को समझते हैं, वे अपने खाली समय में या यात्रा करते हुए भी देश-दुनिया की खबरों की जानकारी लेते रहते हैं। आज के दौर में, जबकि लोग खबरें पाने के लिए न्यूज वेबसाइट्स पर निर्भर हैं, इंडिया टीवी न्यूज आपको हर तरह की ब्रेकिंग न्यूज, ब्रेकिंग स्टोरी वीडियो, लाइव टीवी और अन्य बेहतरीन शो एक मंच पर उपलब्ध कराता है ताकि आप किसी भी जरूरी जानकारी से छूट ना जाएं। आप यहां सिर्फ एक पेज पर सभी तरह की ताजा खबरें और ब्रेकिंग न्यूज की लाइव कवरेज देख और पढ़ सकते हैं। पढ़ें दिन भर के बड़े अपडेट्स...

Latest India News

Breaking News in Hindi Live: 25 OCT 2022

Auto Refresh
Refresh
  • 9:19 PM (IST) Posted by Malaika Imam

    डोमिनिक राब बने ब्रिटेन के उप प्रधानमंत्री

    ब्रिटेन के प्रधानमंत्री के रूप में आज ऋषि सुनक ने पदभार ग्रहण किया। वहीं, डोमिनिक राब को उप-प्रधानमंत्री, लॉर्ड चांसलर और न्याय राज्य सचिव नियुक्त किया गया है।

  • 8:24 PM (IST) Posted by Malaika Imam

    चीन यात्रा के लिए वीजा आवेदन फिर से शुरू

    भारत में चीनी राजदूत सन वेइदॉन्ग ने कहा, चीन ने भारतीय नागरिकों की चीन यात्रा के लिए वीजा आवेदन प्रक्रिया को अनुकूलित किया है। लंबे समय के लिए स्टडी करने वाले स्टूडेंट्स, बिजनेस, काम और पारिवारिक दौरे पर चीन जाने वाले भारतीय लोगों के लिए वीजा आवेदनों को फिर से शुरू किया गया है।

  • 8:18 PM (IST) Posted by Malaika Imam

    बीजेपी मुस्लिम पहचान के खिलाफ है: ओवैसी

    कर्नाटक में AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, "हलाल मांस खतरा है, मुसलमान की दाढ़ी खतरा है, मुसलमान की टोपी खतरा है, बीजेपी मुस्लिम पहचान के खिलाफ है। दिल्ली में प्रधानमंत्री कहते हैं, सबका साथ और सबका विकास, लेकिन ये सब जबानी बातें हैं।" 

  • 2:23 PM (IST) Posted by Rituraj Tripathi

    व्हाट्सऐप सेवाएं शुरू हुईं

    व्हाट्सऐप सेवाएं शुरू हो गई हैं। व्हाट्सऐप बीते डेढ़ घंटे से बाधित चल रहा था। 

  • 2:06 PM (IST) Posted by Rituraj Tripathi

    अयोध्या में राम मंदिर निर्माण का काम 40 फीसदी पूरा हुआ

    अयोध्या में राम मंदिर निर्माण का काम 40 फीसदी पूरा हो गया है। राम मंदिर की नींव का काम पूरा हो चुका है। दीवारों पर मकराना का मार्बल लगाने का काम किया जा रहा है। फर्श पर भी मकराना का मार्बल लगाने का काम किया जा रहा है। 

     

  • 1:54 PM (IST) Posted by Rituraj Tripathi

    युगांडा: स्कूल में आग लगने से 11 की मौत

    युगांडा के स्कूल में आग लगने से 11 लोगों की मौत हो गई है। इस बात की जानकारी पुलिस ने दी है। 

     

  • 1:31 PM (IST) Posted by Rituraj Tripathi

    व्हाट्सऐप सेवाएं बाधित होने पर सामने आया मेटा कंपनी के प्रवक्ता का बयान

    मेटा कंपनी के प्रवक्ता ने कहा कि हम जानते हैं कि कुछ लोगों को मैसेज भेजने में समस्या हो रही है और हम जल्द से जल्द सभी के लिए व्हाट्सऐप को बहाल करने के लिए काम कर रहे हैं। 

     

  • 1:01 PM (IST) Posted by Rituraj Tripathi

    बीते 30 मिनट से WhatsApp services डाउन

    बीते 30 मिनट से WhatsApp services डाउन हो गई हैं। इससे व्हाट्सऐप यूजर्स को समस्या का सामना करना पड़ रहा है। 

     

  • 12:50 PM (IST) Posted by Rituraj Tripathi

    20-25 फरवरी के बीच में भारत जोड़ो यात्रा पूरा होगी: कांग्रेस सांसद जयराम रमेश

    कांग्रेस सांसद जयराम रमेश का भारत जोड़ो यात्रा पर बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि कर्नाटक में राहुल गांधी ने 48 दिनों में 4 प्रेस कॉन्फ्रेंस की हैं। 31 अक्टूबर को हैदराबाद में 5वां प्रेस कॉन्फ्रेंस होगा। पिछले 48 दिनों में 4 विशाल रैली को राहुल ने संबोधित किया है और 35 छोटी-छोटी जनसभाएं की हैं। 

    जयराम ने बताया कि एक तिहाई भारत जोड़ो यात्रा पूरी हो चुकी है और जिस रफ्तार से हम जा रहे हैं तो मैं उम्मीद करता हूं कि हम 20 फरवरी तक कश्मीर पहुंच जाएंगे। हो सकता हम इससे पहले भी पहुंच जाए। 20-25 फरवरी के बीच में भारत जोड़ो यात्रा पूरा हो जाएगी।

  • 12:12 PM (IST) Posted by Rituraj Tripathi

    मुंबई में कल 26 अलग-अलग जगहों पर पटाखों से आग लगी

    महाराष्ट्र: मुंबई में कल 26 अलग-अलग जगहों पर पटाखों से आग लग गई। हालांकि दमकल विभाग का कहना है कि इन घटनाओं में कोई हताहत नहीं हुआ है। पिछले 3 दिनों में फायर ब्रिगेड को कुल 70 फायर कॉल आए।

     

  • 11:03 AM (IST) Posted by Rituraj Tripathi

    असम: नागांव में चक्रवात सितरांग को लेकर अलर्ट जारी

    असम के नागांव में चक्रवात सितरांग को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। शहर में बारिश के कारण कई घर क्षतिग्रस्त हुए हैं और पेड़ उखड़ गए हैं। गुवाहाटी में बारिश के बाद सड़कों पर जलभराव हुआ है।

  • 10:15 AM (IST) Posted by Rituraj Tripathi

    मुंबई: साकीनाका-खैरानी रोड पर एक गोदाम में आग लगी

    मुंबई के साकीनाका-खैरानी रोड पर एक गोदाम में लेवल-2 की आग लगी। आग पर काबू पाने के लिए दमकल की 8 गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं। अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। 

  • 10:14 AM (IST) Posted by Rituraj Tripathi

    उत्तराखंड: केदारनाथ धाम में मंदिर के कपाट बंद

    केदारनाथ धाम में मंदिर के कपाट आंशिक सूर्य ग्रहण के कारण बंद दिखे।

  • 9:58 AM (IST) Posted by Rituraj Tripathi

    इंफोसिस के संस्थापक ने दामाद ऋषि सुनक को बधाई दी

    इंफोसिस के संस्थापक और ब्रिटेन के अगले पीएम ऋषि सनक के ससुर एनआर नारायण मूर्ति ने ऋषि को बधाई दी है। उन्होंने कहा कि हमें उन पर गर्व है और हम उनकी सफलता की कामना करते हैं। हमें विश्वास है कि वह यूनाइटेड किंगडम के लोगों के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेंगे।

  • 9:54 AM (IST) Posted by Rituraj Tripathi

    Corona Update: बीते 24 घंटे में देश में कोरोना के 862 नए मामले

    भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 862 नए मामले सामने आए हैं।

    कुल मामले: 4,46,44,938
    सक्रिय मामले: 22,549
    कुल रिकवरी: 4,40,93,409
    कुल मृत्यु: 5,28,980
    कुल वैक्सीनेशन: 2,19,56,65,598

  • 8:27 AM (IST) Posted by Rituraj Tripathi

    दिल्ली: दिवाली के बाद पहले ही दिन जहरीली हुई हवा

    दिल्ली में सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फोरकास्टिंग एंड रिसर्च (SAFAR) के अनुसार एयर क्वालिटी इंडेक्स 323 है, जोकि बहुत खराब श्रेणी में है।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement