Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. Breaking News in Hindi: देश और दुनिया की सभी बड़ी खबरें, एक क्लिक में यहां पढ़ें

Breaking News in Hindi: देश और दुनिया की सभी बड़ी खबरें, एक क्लिक में यहां पढ़ें

Breaking News in Hindi Live: इंडिया टीवी न्यूज आपको हर तरह की ब्रेकिंग न्यूज, ब्रेकिंग स्टोरी वीडियो, लाइव टीवी और अन्य बेहतरीन शो एक मंच पर उपलब्ध कराता है ताकि आप किसी भी जरूरी जानकारी से छूट ना जाएं।

Written By: Rituraj Tripathi @rocksiddhartha7
Published : Aug 28, 2022 7:23 IST, Updated : Aug 28, 2022 23:35 IST
Breaking News in Hindi
Image Source : INDIA TV GFX Breaking News in Hindi

Breaking News in Hindi Live: हमारे दैनिक जीवन में खबरों की बेहद महत्वपूर्ण भूमिका होती है। कुछ लोगों की सुबह यह जाने बगैर अधूरी ही रहती है कि दुनिया में क्या हो रहा है? जो लोग डिजिटल तकनीक को समझते हैं, वे अपने खाली समय में या यात्रा करते हुए भी देश-दुनिया की खबरों की जानकारी लेते रहते हैं। आज के दौर में, जबकि लोग खबरें पाने के लिए न्यूज वेबसाइट्स पर निर्भर हैं, इंडिया टीवी न्यूज आपको हर तरह की ब्रेकिंग न्यूज, ब्रेकिंग स्टोरी वीडियो, लाइव टीवी और अन्य बेहतरीन शो एक मंच पर उपलब्ध कराता है ताकि आप किसी भी जरूरी जानकारी से छूट ना जाएं। आप यहां सिर्फ एक पेज पर सभी तरह की ताजा खबरें और ब्रेकिंग न्यूज की लाइव कवरेज देख और पढ़ सकते हैं। पढ़ें दिन भर के बड़े अपडेट्स...

 

 

Latest India News

Breaking News in Hindi 28 Aug 2022

Auto Refresh
Refresh
  • 11:34 PM (IST) Posted by Swayam Prakash

    अमेरिका गोलीबारी: ह्यूस्टन में व्यक्ति ने पांच किरायेदारों पर गोली चलायी, तीन की मौत

    अमेरिका में ह्यूस्टन के एक अपार्टमेंट की इमारत से निकाले गए एक व्यक्ति ने पांच अन्य किरायेदारों पर गोली चला दी, जिससे उनमें से तीन की मौत हो गई। उस व्यक्ति ने उक्त किरायेदारों को घर से निकालने के लिए मकान में आग लगा दी थी। 

  • 11:01 PM (IST) Posted by Swayam Prakash

    दिल्ली के डीएनडी फ्लाईओवर के पास यमुना में पांच नाबालिगों की डूबने से मौत

    दिल्ली के डीएनडी फ्लाईओवर के पास यमुना में पांच नाबालिगों की डूबने से मौत की खबर है। जानकारी मिली है कि ये पांचो यमुना में नहाने गए थे। देर शाम दिल्ली फायर सर्विस ने इन पांचों की लाश यमुना नदी से बरामद की है। दोपहर 1:30 बजे ये पांचों नहाने गए थे। मृतकों की पहचान लकी, वीरू, अंकित, ललित और शानू के रूप में हुई है।

     

  • 10:44 PM (IST) Posted by Swayam Prakash

    दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 397 नए मामले आए

    दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 397 नए मामले सामने आए हैं और 05 लोगों की मौत हुई है। पॉजिटिविटी रेट 3.05% पर है और कुल सक्रिय मामले अभी 2,605 हैं।

  • 10:11 PM (IST) Posted by Swayam Prakash

    हम अपनी पार्टी बनाएंगे और 14 दिनों के भीतर घोषणा करेंगे- ताज मोहिउद्दीन

    पूर्व जम्मू-कश्मीर मंत्री ताज मोहिउद्दीन ने गुलाम नबी आजाद के अलग पार्टी बनाने पर कहा कि हम अपनी पार्टी बनाएंगे और 14 दिनों के भीतर घोषणा करेंगे। हम चुनाव आयोग से संपर्क कर रहे हैं। हम किसी भी पार्टी के साथ विलय नहीं करेंगे, लेकिन अगर हमें सीटों की जरूरत है तो हम गठबंधन सरकार बना सकते हैं, केवल एनसी या पीडीपी के साथ।

  • 9:56 PM (IST) Posted by Swayam Prakash

    दुमका में बच्ची की हत्या को लेकर झारखंड सरकार गंभीर- मंत्री बन्ना गुप्ता

    दुमका में झुलसी बच्ची की मौत पर झारखंड के मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि दुमका में बच्ची की हत्या को लेकर राज्य सरकार गंभीर है। दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। हम इस मामले में फास्ट ट्रायल सुनिश्चित करेंगे। इस संबंध में हमने डीसी से बात की है।

     

  • 9:12 PM (IST) Posted by Swayam Prakash

    UP: रकम दोगुनी करने का झांसा देकर ठगी करने वाले गिरोह के मास्टरमाइंड समेत दो गिरफ्तार

    करोड़ों रुपये के घोटालों के मामले में फरार मास्टरमाइंड अरुणेश सीता को वाराणसी पुलिस ने लखनऊ से गिरफ्तार किया है। इसी गिरोह के एक अन्य सदस्य को बलिया से गिरफ्तार किया गया है। 

  • 8:50 PM (IST) Posted by Swayam Prakash

    दिल्ली छावनी में डीएमआरसी ने सेना के लिए बनाया 'सैनिक आराम गृह'

     दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) ने भारतीय थल सेना के लिए छावनी क्षेत्र में एक अत्याधुनिक 'सैनिक आराम गृह' का निर्माण किया है।  डीएमआरसी ने एक बयान में कहा कि उसने 2014 में 'हेरिटेज' लाइन के निर्माण के लिए लाल किला के पास सेना से एक भूखंड प्राप्त किया था। 

  • 8:38 PM (IST) Posted by Swayam Prakash

    कांग्रेस के एक और वरिष्ठ नेता ने दिया इस्तीफा, गुलाम नबी आजाद के खेमे में हुए शामिल

    कांग्रेस की जम्मू-कश्मीर इकाई को रविवार को एक और बड़ा झटका लगा। पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री ताज मोहिउद्दीन ने कांग्रेस छोड़ दी और गुलाम नबी आजाद के नेतृत्व वाले मोर्चे में शामिल हो गए। 

  • 8:09 PM (IST) Posted by Swayam Prakash

    श्रीलंका ने छह भारतीय मछुआरों को गिरफ्तार किया

    श्रीलंका ने तमिलनाडु के छह मछुआरों को रविवार तड़के गिरफ्तार कर लिया, जबकि उन्होंने अन्य मछुआरों को खदेड़ दिया। वहीं मछुआरों ने अपने साथियों की तत्काल रिहाई के लिए यहां धरना दिया।

  • 7:18 PM (IST) Posted by Swayam Prakash

    झारखंड में बोकारो, रांची और गिरिडीह जिलों से स्वाइन फ्लू के चार मामले आए

    राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) झारखंड के एमडी डॉ भुवनेश प्रताप सिंह ने बताया कि झारखंड में बोकारो, रांची और गिरिडीह जिलों से स्वाइन फ्लू के चार मामले सामने आए। स्वास्थ्य विभाग हाई अलर्ट पर है। सभी सावधानियां बरती जा रही हैं। 

     

  • 6:17 PM (IST) Posted by Swayam Prakash

    गुजरात को बदनाम करने और निवेश रोकने के लिए साजिशें रची गईं: प्रधानमंत्री मोदी

    प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को कहा कि गुजरात को बदनाम करने और निवेश रोकने के लिए साजिशें रची गई हैं, लेकिन गुजरात ने इन्हें नज़रअंदाज किया और प्रगति का नया मार्ग प्रशस्त किया।

  • 5:31 PM (IST) Posted by Swayam Prakash

    ज्ञानवापी केस के याचिकाकर्ता हरिहर पांडे को मिली जान से मारने की धमकी

    ज्ञानवापी केस के याचिकाकर्ता हरिहर पांडे ने बताया कि 24 अगस्त को उन्हें पाकिस्तान से जुड़े नंबर से धमकी भरा कॉल आया। फोन करने वाले ने उन्हें और उनके परिवार को जान से मारने की धमकी दी। हरिहर पांडे ने कहा कि मैं संघर्ष करता रहूंगा जब तक औरंगजेब द्वारा बनाई गई ज्ञानवापी मस्जिद को भगवान विश्वेश्वर के मंदिर से हटा नहीं दिया जाता।

     

  • 5:22 PM (IST) Posted by Swayam Prakash

    भारत में सुजुकी कंपनी के 40 साल पूरे होने के मौके पर पीएम मोदी कार्यक्रम में शामिल

    गुजरात दौरे के दौरान भारत में सुजुकी कंपनी के 40 साल पूरे होने के मौके पर गांधीनगर में आयोजित कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल शामिल हुए।

  • 5:03 PM (IST) Posted by Swayam Prakash

    लीबिया संघर्ष में मरने वालों की संख्या 32 पर पहुंची

    एएफपी न्यूज एजेंसी ने मंत्रालय के हवाले से बताया कि लीबिया संघर्ष में मरने वालों की संख्या 32 पर पहुंच गई और 159 लोग घायल बताए जा रहे हैं। 

     

  • 4:05 PM (IST) Posted by Swayam Prakash

    17 अक्टूबर को होगा कांग्रेस अध्यक्ष पद का चुनाव

    कांग्रेस के अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए 17 अक्टूबर की तारीख तय की गई है और 19 अक्टूबर को मतगणना की जाएगी।

  • 3:43 PM (IST) Posted by Swayam Prakash

    श्री गुरु ग्रंथ साहिब के प्रकाश पर्व पर गुरुद्वारा श्री रामसर साहिब में नगर कीर्तन का आयोजन

    श्री गुरु ग्रंथ साहिब के प्रकाश पर्व के 418 साल पूरे होने पर गुरुद्वारा श्री रामसर साहिब में नगर कीर्तन का आयोजन

  • 1:50 PM (IST) Posted by Rituraj Tripathi

    आबकारी मंत्री एमवी गोविंदन मास्टर को नई जिम्मेदारी

    आबकारी मंत्री एमवी गोविंदन मास्टर को माकपा के नए राज्य सचिव के रूप में नियुक्त किया गया है।

     

  • 1:24 PM (IST) Posted by Rituraj Tripathi

    कोडियेरी बालकृष्णन ने सीपीआईएम से दिया इस्तीफा

    कोडियेरी बालकृष्णन ने सीपीआईएम से इस्तीफा दिया है। उन्होंने केरल के स्टेट सेक्रटरी के पद से इस्तीफा दिया है। इसकी वजह खराब तबीयत बताई गई है। 

  • 1:23 PM (IST) Posted by Rituraj Tripathi

    सोनाली फोगाट केस में तीनों आरोपियों को 5 दिन की पुलिस कस्टडी

    सोनाली फोगाट केस में तीनों आरोपियों को 5 दिन की पुलिस कस्टडी में भेजा गया है। पणजी हॉलिडे कोर्ट ने 5 दिन की पुलिस रिमांड में आरोपियों को भेजा है। 

     

  • 1:16 PM (IST) Posted by Rituraj Tripathi

    सोनाली फोगाट मामले में गोवा पुलिस हाई अलर्ट पर

    गोवा में सोनाली फोगाट की ड्रग्स देकर हत्या किए जाने के बाद पूरी गोवा पुलिस हाई अलर्ट मोड पर आ गई है। पिछले 48 घंटों में साउथ गोआ और नार्थ गोवा में ड्रग सिंडिकेट चलाने वालों के खिलाफ बड़ी छापेमारी की जा रही है। नार्थ गोवा के कलंगुट और हरफड़े समुंद्री इलाको में ताबड़तोड़ छापेमारी के बाद गोवा की एन्टी नारकोटिक्स सेल में 19 लाख का ड्रग्स जब्त किया और इस मामले में 2 लोगो को हिरासत में लेकर पूछताछ जारी है। ये ड्रग्स गोवा के बीच पर बसे होटलों में सप्लाई किया जाता था। हिरासत में लिए गए संदिग्ध आरोपियो में उत्तर प्रदेश के ड्रग पैडलर मनोज श्रीकृष्ण राठौड़ और वेस्ट अफ्रीका के ड्रग पैडलर रिचर्ड रोबिनसन जॉनसन है।

     

  • 1:00 PM (IST) Posted by Rituraj Tripathi

    गुजरात के भुज में पीएम मोदी

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भुज में विभिन्न विकास परियोजनाओं के शिलान्यास और उद्घाटन कार्यक्रम में हिस्सा लिया। इस दौरान उनके साथ मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल मौजूद रहे।

     

  • 12:26 PM (IST) Posted by Rituraj Tripathi

    कलकत्ता उच्च न्यायालय के अतिरिक्त न्यायाधीश के रूप में 9 लोगों को मिली नियुक्ति

    केंद्र ने 9 न्यायिक अधिकारियों को कलकत्ता उच्च न्यायालय के अतिरिक्त न्यायाधीश के रूप में नियुक्त किया। 

     

  • 12:01 PM (IST) Posted by Deepak Vyas

    जरूरत पड़ी तो सीबीआई को सौंपा जाएगा केस: गोवा के सीएम

    सोनाली फोगाट मौत: सोनाली फोगट के मामले में गोवा के सीएम सावंत का कहना है कि अगर जरूरत पड़ी तो जांच सीबीआई को सौंपी जाएगी।

  • 11:59 AM (IST) Posted by Deepak Vyas

    सोनाली फोगाट केस: तीसरी आरोपी को भी कोर्ट में पेश किया

    सोनाली फोगाट केस में लगातार छानबीन जारी है। इसी बीच पुलिस ने तीन आरोपियों को कोर्ट में पेश किया। इन तीन आरोपियों में कर्लिस क्लब के मालिक एडविन और ड्रग पैडलर दत्ता गांवकर के साथ ड्रग पैडलर रमा मांड्रेकर भी शामिल हैं। जानकारी के अनुसार गोवा पुलिस आरोपियों का रिमांड मांग सकती है। 

  • 11:52 AM (IST) Posted by Deepak Vyas

    संपूर्णा प्रोजेक्ट से लड़ी जा रही कुपोषण के खिलाफ लड़ाई: पीएम मोदी

    असम के बोंगई गांव में एक दिलचस्प परियोजना चलाई जा रही है, वो है - प्रोजेक्ट संपूर्णा। इस प्रोजेक्ट का मकसद है कुपोषण के खिलाफ लड़ाई और इस लड़ाई का तरीका भी बहुत यूनिक है।

  • 11:41 AM (IST) Posted by Deepak Vyas

    यूपी और हिमाचल के सीएम ने सुनी 'मन की बात'

    देहरादून में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और मंडी में हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम 'मन की बात' को सुना।

  • 11:38 AM (IST) Posted by Deepak Vyas

    एक साल में 90% से अधिक बच्चों में कुपोषण दूर हुआ: पीएम मोदी

    किसी आंगनबाड़ी केंद्र के एक स्वस्थ बच्चे की मां, एक कुपोषित बच्चे की मां से हर सप्ताह मिलती है और पोषण से संबंधित सभी जानकारियों पर चर्चा करती है। इस परियोजना की मदद से इस क्षेत्र में एक साल में 90% से अधिक बच्चों में कुपोषण दूर हुआ है।

  • 11:36 AM (IST) Posted by Deepak Vyas

    वर्ष 2023 को बाजरा वर्ष घोषित किया, 70 से अधिक देशों का मिला था समर्थन: पीएम मोदी

    पीएम मोदी ने कहा कि संयुक्त राष्ट्र ने एक प्रस्ताव पारित कर वर्ष 2023 को बाजरा का अंतर्राष्ट्रीय वर्ष घोषित किया है। भारत के इस प्रस्ताव को 70 से ज्यादा देशों का समर्थन मिला था।आज दुनिया भर में इसी मोटे अनाज बाजरा का क्रेज बढ़ता जा रहा है: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

  • 11:33 AM (IST) Posted by Rituraj Tripathi

    अमृत सरोवर का निर्माण एक जन आंदोलन बन गया: पीएम

    पीएम ने कहा कि मन की बात में ही चार महीने पहले मैंने अमृत महोत्सव की बात की थी। उसके बाद अलग-अलग जिलों में स्थानीय प्रशासन जुटा, स्वयं सेवी संस्थाएं और स्थानीय लोग जुटे, देखते ही देखते अमृत सरोवर का निर्माण एक जन आंदोलन बन गया है।

     

  • 11:28 AM (IST) Posted by Rituraj Tripathi

    रिकॉर्ड समय में खूबसूरत तिरंगा तैयार किया गया: पीएम मोदी

    पीएम मोदी ने कहा कि लोगों ने तिरंगा अभियान के लिए अलग-अलग इनोवेटिव आइडिया भी निकाले। जैसे युवा साथी कृशनील अनिल एक पजल कलाकार हैं और उन्होंने रिकॉर्ड समय में खूबसूरत तिरंगा तैयार किया और कर्नाटक के कोलार में लोगों ने 630 फीट लंबा, 205 फीट चौड़ा तिरंगा पकड़कर अनूठा दृश्य प्रस्तुत किया।

  • 11:18 AM (IST) Posted by Sudhanshu Gaur

    सितंबर का महीना कुपोषण के खिलाफ अभियान को समर्पित- पीएम मोदी

    पीएम मोदी ने कहा कि, "सितम्बर का महीना त्योहारों के साथ-साथ पोषण से जुड़े बड़े अभियान को भी समर्पित है। हम हर साल 1 से 30 सितम्बर के बीच पोषण माह मनाते हैं। तकनीकी का बेहतर इस्तेमाल और जन-भागीदारी भी, पोषण अभियान का महत्वपूर्ण हिस्सा बना है।"

  • 11:16 AM (IST) Posted by Sudhanshu Gaur

    युवा साथी बढ़-चढ़कर अमृत सरोवर अभियान में हिस्सा लें - प्रधानमंत्री

    मन की बात में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि, "आप सभी से और खास कर मेरे युवा साथियों से आग्रह है कि आप अमृत सरोवर अभियान में बढ़-चढ़कर के हिस्सा लें और जल संचय और जलसंरक्षण के इन प्रयासों को पूरी की पूरी ताकत दें, उसको आगे बढ़ायें।"

  • 11:14 AM (IST) Posted by Sudhanshu Gaur

    अमृत सरोवर हमारी आज की अनेक समस्याओं का समाधान करता है - पीएम मोदी

    पीएम मोदी ने मन की बात के संबोधन में कहा कि, "अमृत सरोवर अभियान हमारी आज की अनेक समस्याओं का समाधान तो करता ही है, हमारी आने वाली पीढ़ियों के लिए भी उतना ही आवश्यक है। इस अभियान के तहत, कई जगहों पर, पुराने जलाशयों का भी कायाकल्प किया जा रहा है।"

  • 11:12 AM (IST) Posted by Sudhanshu Gaur

    अमृत महोत्सव में देशभक्ति का जज़्बा देखने को मिला - पीएम मोदी

    हमने स्वच्छता अभियान और वैक्सीनेशन अभियान में भी देश की स्प्रिट को देखा था। अमृत महोत्सव में हमें फिर देशभक्ति का वैसा ही जज़्बा देखने को मिल रहा है।  

  • 11:05 AM (IST) Posted by Sudhanshu Gaur

    PM मोदी कर रहे हैं मन की बात

  • 10:06 AM (IST) Posted by Rituraj Tripathi

    यूपी: हरदोई में राहत और बचाव कार्य जारी

    यूपी के हरदोई में कल 24 लोगों को लेकर जा रही ट्रैक्टर-ट्रॉली के टायर निकल गए थे। इस वजह से ट्रैक्टर-ट्रॉली गर्रा नदी में गिर गए थे। इसके बाद से घटनास्थल पर राहत और बचाव कार्य जारी है। 

  • 9:32 AM (IST) Posted by Rituraj Tripathi

    Corona Update: देश में बीते 24 घंटे में 9,436 नए मामले

    देश में बीते 24 घंटे में 9,436 नए कोरोना के मामले सामने आए हैं। यहां सक्रिय मामले 86,591 हैं और कुल रिकवरी 4,37,93,787 है।

     

  • 9:31 AM (IST) Posted by Rituraj Tripathi

    झारखंड: सीएम हेमंत सोरेन के आवास पर बैठक

    सीएम हेमन्त सोरेन के आवास पर 11 बजे सरकार में शामिल सभी विधायकों की बैठक है।  

     

  • 9:25 AM (IST) Posted by Rituraj Tripathi

    बिहार: राघोपुर में जहरीली शराब से 3 की मौत, 2 की हालत गंभीर

    बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के क्षेत्र राघोपुर में जहरीली शराब से 3 लोगों की मौत हुई है, जबकि कई बीमार बताए जा रहे हैं। राघोपुर के वीरपुर में बीते शुक्रवार की शाम जहरीली शराब पीने से लोगों की हालत बिगड़नी शुरू हुई है।  आनन फानन में लोगो को पटना के अलग अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया, जहां 3 की मौत हो गई है। प्रशासन ने मृतकों के शव को पोस्टमार्टम कराने के लिए सदर अस्पताल भेजा है। जहां मृतकों के परिजनों ने जहरीली शराब पीने और शराब से मौत की बात बताई है।

  • 8:26 AM (IST) Posted by Sudhanshu Gaur

    आज होगी कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक

    कांग्रेस कार्यसमिति की होने वाली बैठक आज दोपहर 3.30 बजे वर्चुअल मोड में होगी। इस बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए होने वाले चुनाव पर चर्चा संभव है।

  • 7:36 AM (IST) Posted by Rituraj Tripathi

    सोनाली फोगाट मर्डर केस में ड्रग तस्कर की पहचान हुई

    सोनाली फोगाट हत्याकांड मामले में अंजुना पुलिस ने गिरफ्तार किए गए ड्रग तस्कर की पहचान रामा मांड्रेकर के रूप में की है। अब इस मामले में गिरफ्तारियों की कुल संख्या पांच हो गई है।

  • 7:26 AM (IST) Posted by Rituraj Tripathi

    हरियाणा: राष्ट्रमंडल खेलों की कांस्य पदक विजेता पूजा सिहाग के पति रोहतक में मृत घोषित

    राष्ट्रमंडल खेलों की कांस्य पदक विजेता पूजा सिहाग के पति रोहतक में मृत घोषित किए गए। अजय नंदल के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। उनके पिता ने अजय के दोस्त रवि पर ड्रग ओवरडोज का आरोप लगाया है। घटना महारानी किशोरी जाट कन्या महाविद्यालय के पास हुई है। इस बात की जानकारी रोहतक DSP महेश कुमार ने दी है। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement
detail