Monday, January 06, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. Breaking News in Hindi Highlights: देश-दुनिया की बड़ी खबरें, यहां पढ़िए एक क्लिक पर

Breaking News in Hindi Highlights: देश-दुनिया की बड़ी खबरें, यहां पढ़िए एक क्लिक पर

Breaking News in Hindi Live: आप यहां सिर्फ एक पेज पर सभी तरह की ताजा खबरें और ब्रेकिंग न्यूज की लाइव कवरेज देख और पढ़ सकते हैं। पढ़ें दिन भर के बड़े अपडेट्स...

Written By: Rituraj Tripathi @rocksiddhartha7
Published : Sep 05, 2022 8:15 IST, Updated : Sep 05, 2022 23:07 IST
Breaking News in Hindi
Image Source : INDIA TV GFX Breaking News in Hindi

Breaking News in Hindi Live:  हमारे दैनिक जीवन में खबरों की बेहद महत्वपूर्ण भूमिका होती है। कुछ लोगों की सुबह यह जाने बगैर अधूरी ही रहती है कि दुनिया में क्या हो रहा है? जो लोग डिजिटल तकनीक को समझते हैं, वे अपने खाली समय में या यात्रा करते हुए भी देश-दुनिया की खबरों की जानकारी लेते रहते हैं। आज के दौर में, जबकि लोग खबरें पाने के लिए न्यूज वेबसाइट्स पर निर्भर हैं, इंडिया टीवी न्यूज आपको हर तरह की ब्रेकिंग न्यूज, ब्रेकिंग स्टोरी वीडियो, लाइव टीवी और अन्य बेहतरीन शो एक मंच पर उपलब्ध कराता है ताकि आप किसी भी जरूरी जानकारी से छूट ना जाएं। आप यहां सिर्फ एक पेज पर सभी तरह की ताजा खबरें और ब्रेकिंग न्यूज की लाइव कवरेज देख और पढ़ सकते हैं। पढ़ें दिन भर के बड़े अपडेट्स...

Latest India News

Breaking News in Hindi Live: 5 Sep 2022

Auto Refresh
Refresh
  • 10:38 PM (IST) Posted by Swayam Prakash

    एचडी कुमारस्वामी ने दिल्ली में नीतीश कुमार से मुलाकात की

    कर्नाटक के पूर्व सीएम और जेडीएस नेता एचडी कुमारस्वामी ने दिल्ली में बिहार के सीएम नीतीश कुमार से मुलाकात की।

  • 9:52 PM (IST) Posted by Swayam Prakash

    लेवाना अग्नि कांड में होटल मालिकों पर लापरवाही और गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज

    लेवाना अग्नि कांड में होटल मालिक राहुल अग्रवाल, रोहित अग्रवाल, पवन अग्रवाल और जीएम सागर श्रीवास्तव पर लापरवाही और गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज किया गया है।

  • 9:11 PM (IST) Posted by Swayam Prakash

    1 सितंबर से CISF ने RSS मुख्यालय की सुरक्षा संभाली

    केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) ने 1 सितंबर, 2022 से RSS मुख्यालय की सुरक्षा संभाल ली है।

  • 8:39 PM (IST) Posted by Swayam Prakash

    राजपथ का नाम बदलकर कर्तव्य पथ रखा गया

    गुलामी की याद दिलाने वाले एक और नाम को सरकार ने बदलने का बड़ा फैसला किया है। राजपथ अब 'कर्तव्य पथ' के नाम से जाना जाएगा। 

  • 7:55 PM (IST) Posted by Swayam Prakash

    दिल्ली के LG वी के सक्सेना ने आम आदमी पार्टी के नेताओं को भेजा लीगल नोटिस

    दिल्ली के LG वी के सक्सेना ने आम आदमी पार्टी के नेताओं को लीगल नोटिस भेजा है। आतिशी, दुर्गेश पाठक, सौरभ भारद्वाज, संजय सिंह और जैसमिन शाह को लीगल नोटिस भेजा गया है। 

  • 7:27 PM (IST) Posted by Swayam Prakash

    CMS कंपनी का ड्रायवर 2 करोड़ 80 लाख रुपए लेकर हुआ फरार

    मुंबई में CMS कंपनी का ड्रायवर 2 करोड़ 80 लाख रुपए लेकर फरार हो गया। ड्रायवर का नाम उदय भान सिंह है। आज दोपहर को जब कैश डिपॉजिट करने के लिए CMS कंपनी के कर्मचारी एक एटीएम में गए तब ड्राइवर उदय भान 3 करोड़ 36 लाख रुपए से भरी गाड़ी लेकर फरार हो गया।

  • 6:03 PM (IST) Posted by Swayam Prakash

    दिल्ली पहुंचे बिहार के सीएम नीतीश कुमार

    बिहार के सीएम नीतीश कुमार दिल्ली पहुंच गए हैं। नीतीश कुमार ने कहा कि वह यहां अपनी यात्रा के दौरान भारत के उपराष्ट्रपति और राष्ट्रपति से मिलेंगे। साथ ही  राहुल गांधी से भी मुलाकात करेंगे।

  • 5:49 PM (IST) Posted by Swayam Prakash

    लिज ट्रस ब्रिटेन की प्रधानमंत्री के रुप में कल शपथ लेंगी

    ब्रिटेन को बोरिस जॉनसन की जगह नया प्रधानमंत्री मिल गया है। लिज ट्रस ब्रिटेन की प्रधानमंत्री के रुप में कल शपथ लेंगी। लिज ट्रस ब्रिटेन की तीसरी महिला प्रधानमंत्री होंगी।

     

  • 5:11 PM (IST) Posted by Swayam Prakash

    लिज ट्रस होंगी ब्रिटेन की नई प्रधानमंत्री

    ब्रिटेन को आज नया नया प्रधानमंत्री मिल गया है। लिज ट्रस ब्रिटेन की नए प्रधानमंत्री बनीं। 2010 में ट्रस पहली बार सांसद चुनी गईं। ट्रस शुरुआत में यूरोपियन यूनियन से अलग होने के मुद्दे खिलाफ थीं। 

     

  • 4:29 PM (IST) Posted by Swayam Prakash

    बिहार के पूर्व कानून मंत्री कार्तिकेय सिंह के खिलाफ जारी होगा गैर जमानती वारंट

    एसएसपी पटना मानवजीत सिंह ने बताया कि बिहार के पूर्व कानून मंत्री कार्तिकेय सिंह के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया जाएगा। मामले की अगली सुनवाई 14 सितंबर को होगी। 

  • 3:44 PM (IST) Posted by Swayam Prakash

    जो स्टिंग मास्टर थे, उन्हीं का स्टिंग हो गया- आदेश गुप्ता का AAP पर हमला

    दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने कहा कि आज एक बहुत बड़ा खुलासा हुआ है, जो स्टिंग मास्टर थे, उन्हीं का स्टिंग हो गया है। दिल्ली को सिंगापुर बनाने वालों की सच्चाई सामने आ गयी। 

  • 3:03 PM (IST) Posted by Swayam Prakash

    अमित शाह सीएम एकनाथ शिंदे के सरकारी आवास पर पहुंचे

    केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के सरकारी आवास वर्षा बंगला पहुंचे हैं। माना जा रहा है कि यहां बीएमसी चुनावों को लेकर रणनीति तैयार की जाएगी।

  • 2:42 PM (IST) Posted by Rituraj Tripathi

    पटना (मनेर) नाव हादसा में एक शव बरामद

    अभी तक सिर्फ 1 शव बरामद हुआ है। 65 साल के एक बुजुर्ग विनोद राय का शव मिला है। नाव जहां डूबी थी, वहां से करीब 5 km दूर शव मिला है। करीब एक दर्जन लोग लापता हैं और तलाशी का काम जारी है। 

     

  • 2:41 PM (IST) Posted by Rituraj Tripathi

    आगरा: BAMS की परीक्षा में कॉपी बदलने का मामला

    मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मामले का संज्ञान लिया। मुख्यमंत्री ने एसटीएफ को पूरे मामले की जांच करने के निर्देश दिए। पिछले दिनों रास्ते में कॉपी बदलने का मामला सामने आया था। 

     

  • 2:40 PM (IST) Posted by Rituraj Tripathi

    किससे मिलेंगे बिहार के सीएम नीतीश कुमार

    नीतीश कुमार की मुलाकात राहुल गांधी, शरद पवार, अखिलेश यादव, अरविंद केजरीवाल, डी कुमार स्वामी (देवेगौड़ा के बेटे), सीताराम येचुरी , डी राजा, ओमप्रकाश  चौटाला और दीपांकर भट्टाचार्य से होगी।

     

  • 2:08 PM (IST) Posted by Rituraj Tripathi

    बिहार: नीतीश कुमार ने RJD प्रमुख लालू प्रसाद यादव से मुलाकात की

    पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने RJD प्रमुख लालू प्रसाद यादव से उनके आवास पर मुलाकात की। इस दौरान वहां बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव और राबड़ी देवी मौजूद रहीं।

  • 1:52 PM (IST) Posted by Rituraj Tripathi

    केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की सागर बंगलो पर बीजेपी नेताओं के साथ बैठक शुरू

    केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की सागर बंगलो पर बीजेपी नेताओं के साथ बैठक शुरू हो गई है। अमित शाह ने मुम्बई बीएमसी चुनाव जीतने बीजेपी नेताओं को 227 सीटों में से 135 सीटें जितने का टारगेट दिया है। बीएमसी चुनाव के लिए बीजेपी का मिशन 135 का नारा है। देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि इस बार का बीएमसी चुनाव मतलब आर या पार की आखिरी लड़ाई है, ये समझ के लड़ें। उद्वव ठाकरे की शिवसेना को सत्ता से हटाने के लिए लड़ें।

  • 1:41 PM (IST) Posted by Rituraj Tripathi

    जम्मू और कश्मीर: शोपियां में मंजूर अहमद नांगरू नाम के शख्स का शव संदिग्ध हालत में मिला

    शोपियां के एक बाग में 30 साल के मंजूर अहमद नांगरू नाम के शख्स का शव संदिग्ध हालत में मिला है। व्यक्ति को गोली लगी है। जांच जारी है। 

  • 1:16 PM (IST) Posted by Deepak Vyas

    हेमंत सरकार ने जीता विश्वास मत, विरोध में एक भी वोट नहीं पड़ा

    हेमंत सोरेन सरकार ने विश्वास मत हासिल कर लिया है। विश्वास मत के समर्थन में 48 वोट पड़े। वहीं विपक्ष में एक भी वोट नहीं पड़ा। विश्वास मत के दौरान बीजेपी ने वॉकआउट किया। 

  • 12:48 PM (IST) Posted by Rituraj Tripathi

    हिजाब मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट में 2 बजे से सुनवाई

    हिजाब मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट में 2 बजे से सुनवाई शुरू होगी। कोर्ट इस बात का फैसला करेगा कि किस पक्ष का वकील पहले बहस करेगा। 

  • 12:37 PM (IST) Posted by Deepak Vyas

    सिसोदिया के बाद केजरीवाल का भी नंबर आएगाः बीजेपी

    बीजेपी की कॉन्फ्रेंस में मनोज तिवारी ने भी ‘आप‘ पर हमला बोला है। कॉन्फ्रेंस में बीजेपी ने कहा कि मनीष सिसोदिया को पद पर रहने का कोई हक नहीं है। केजरीवाल ने पानी पहुंचाने की बजाया शराब के ठेके खोले। इस मामले में सिसोदिया के बाद दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल का भी नंबर आएगा।

  • 12:29 PM (IST) Posted by Deepak Vyas

    अमित शाह ने फड़नवीस और शिंदे के साथ गणपति के दर्शन किए, देखें वीडियो

    केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने मुंबई के लाल बागचा राजा की पूजा.अर्चना की। शाह रविवार रात मुंबई पहुंचे। वे यहां बीजेपी नेताओं के साथ बैठक करेंगे। इस दौरान आगामी बीएमसी चुनाव को लेकर रणनीति पर मंथन होगा।

  • 12:27 PM (IST) Posted by Deepak Vyas

    शेख हसीना दिल्ली पहुंची, 4 दिन की यात्रा पर भारत आईं

    बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना दिल्ली पहुंचीं। वे अपनी 4 दिवसीय भारत यात्रा पर हैं। उन्होंने भारत यात्रा पर आने से पहले अपने इंटरव्यू में रोहिंग्या की समस्या का जिक्र किया और भ्ज्ञारत से इस मुद्दे पर समाधान की उम्मीद जताई। उनके दौरे के दौरान दोनों देशों के आपसी रिश्तों, नदी जल बंटवारा, चीन से संबंध और आर्थिक सहयोग के मुद्दे पर बातचीत की उम्मीद है।

  • 12:23 PM (IST) Posted by Deepak Vyas

    शराब की सेल में 80 फीसदी मुनाफा केजरीवाल के दोस्तों काः संबित पात्रा

    संबित पात्रा ने शराब नीति पर ‘आप‘ को कटघरे में खड़ा किया और कहा कि शराब नीति में कमीशन लेकर राजस्व को भारी नुकसान पहुंचाया। उन्होंने कहा कि शराब की सेल में 80 फीसदी मुनाफा केजरीवाल के दोस्तों का है। हम प्रश्न पूछते हैं कि शराब नीति क्यों बदली। पात्रा ने कहा कि नई शराब नीति के बाद खुली लूट मचाई गई। कुछ लोगों से तो 150 करोड़ तक का कमीशन लिया गया। 

  • 12:08 PM (IST) Posted by Deepak Vyas

    नई शराब नीति से मनीष सिसोदिया ने मोटा माल कमायाः संबित पात्रा

    बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने आम आदमी पार्टी पर हमला बोला है। उन्होंने कहा है कि नई शराब नीति में कमीशन का खेल हुआ है। पात्रा ने कहा कि आप के घोटाले को उजागर करेंगे। उन्होंने कहा कि जब आम आदमी पार्टी कहती है कि उनकी नई शराब नीति अच्छी है तो फिर यह नीति वापस क्यों ली। संबित ने कहा कि आम आदमी पार्टी कट्टर भ्रष्टाचारी पार्टी है।

  • 11:54 AM (IST) Posted by Rituraj Tripathi

    साइरस मिस्त्री का अंतिम संस्कार कल सुबह 11 बजे होगा

    साइरस मिस्त्री का कल सुबह 11 बजे अंतिम संस्कार होगा। इसे मुंबई के वर्ली शमशान भूमि में किया जाएगा।

     

  • 11:43 AM (IST) Posted by Rituraj Tripathi

    मुंबई: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने लालबागचा राजा पंडाल में पूजा की

    केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने लालबागचा राजा पंडाल में पूजा की।

     

  • 11:38 AM (IST) Posted by Rituraj Tripathi

    संजय राउत PMLA कोर्ट में पेशी के लिए आर्थर रोड जेल से निकले

    गोरेगांव पात्रा चॉल मनी लॉन्ड्रिंग मामले में संजय राउत PMLA कोर्ट में पेशी के लिए आर्थर रोड जेल से निकले। कोर्ट रूम नंबर 16 जस्टिस MG deshmukh के सामने पेश होंगे। 

  • 11:35 AM (IST) Posted by Rituraj Tripathi

    प्लेसेस ऑफ वर्शिप एक्ट को चुनौती देने वाली याचिका पर जल्द सुनवाई की मांग

    प्लेसेस ऑफ वर्शिप एक्ट को चुनौती देने वाली याचिका पर सुप्रीम कोर्ट से जल्द सुनवाई की मांग हुई है। वकील विष्णु शंकर जैन ने मेंशनिंग की है। जैन ने कहा है कि मामले में किवकील अश्वनी उपाध्याय द्वारा दाखिल याचिका को सुप्रीम कोर्ट ने 9 सितंबर को सुनवाई के लिए लगाया है। उस याचिका के साथ हमारी याचिका की भी सुनवाई की जाए। सुप्रीम कोर्ट ने विष्णु शंकर जैन की याचिका को भी सुनवाई के लिए अन्य याचिकाओं के साथ 9 सितंबर को सुनवाई के लिए अटैच किया है। विष्णु शंकर जैन और हरिशंकर जैन ने विश्वभद्र पुरोहित पुजारी महासंघ की ओर से जुलाई 2020 में इस कानून के खिलाफ याचिका दाखिल की थी।

  • 11:27 AM (IST) Posted by Rituraj Tripathi

    मलाड के बाद अब मुंबई की वर्सोवा पुलिस ने अभिनेता कमाल राशिद खान को किया गिरफ्तार

    मलाड के बाद अब मुंबई की वर्सोवा पुलिस ने अभिनेता कमाल राशिद खान को गिरफ्तार किया है। इसके पहले विवादित ट्वीट करने के मामले में मलाड पुलिस ने पिछले सप्ताह कमाल खान को गिरफ्तार किया था। 2019 में एक महिला फिटनेस ट्रेनर से छेड़छाड़ करने के मामले में यह गिरफ्तारी हुई है। इस मामले में मुंबई पुलिस ने फिटनेस ट्रेनर की शिकायत पर 2021 में मामला दर्ज किया था। महिला द्वारा दर्ज कराई गई FIR के मुताबिक, अपने जन्मदिन की पार्टी के बहाने कमाल खान ने अपने घर बुलाकर छेड़छाड़ की थी।

  • 11:00 AM (IST) Posted by Rituraj Tripathi

    साइरस मिस्त्री के पोस्टमार्टम में सामने आई ये बात

    साइरस मिस्त्री के पोस्टमार्टम में सामने आया है कि उनके शरीर के इंटरनल vital ऑर्गन बुरी तरह से चोटिल हुए थे। जिसे मेडिकल टर्म में pollytrauma कहते हैं। इसी वजह से साइरस मिस्त्री की मौके पर ही मौत हो गई थी। जेजे अस्पताल प्रशासन ने साइरस मिस्त्री और उनके दोस्त जहांगीर पंडोले की पोस्ट मॉर्टम रिपोर्ट को कासा पुलिस थाने (जहां एक्सिडेंट हुआ उस लोकल पुलिस थाने में ) भेज दी है। सूत्रों के मुताबिक मल्टीपल हेड इंजरी और शरीर के बाएं हिस्से में काफी चोट लगी थी।

     

  • 10:46 AM (IST) Posted by Rituraj Tripathi

    लखनऊ: होटल में लगी आग से घायल हुए लोगों से मिलने पहुंचे सीएम योगी

    लखनऊ के होटल में भीषण आग लगी है। इस आग में घायल हुए लोगों से मिलने सीएम योगी सिविल अस्पताल पहुंचे हैं। 

  • 10:06 AM (IST) Posted by Rituraj Tripathi

    लखनऊ में लगी आग से 2 लोगों की मौत

    लखनऊ में होटल में लगी आग में सिविल अस्पताल में गंभीर रूप से घायल 7 लोग भर्ती कराए गए हैं, जबकि दो लोग मृत अवस्था में लाए गए हैं। 

     

  • 9:24 AM (IST) Posted by Sudhanshu Gaur

    देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 5,910 नए मामले सामने आए

  • 8:42 AM (IST) Posted by Sudhanshu Gaur

    लखनऊ के एक होटल में भीषण आग

    लखनऊ के हजरतगंज इलाके के एक होटल में आग लग गई। आग में कई लोगों के झुलसने की खबर है।

  • 8:27 AM (IST) Posted by Rituraj Tripathi

    मुंबई: सुबह 6 बजे तक 31,365 गणपति की मूर्तियों का विसर्जन किया गया

    मुंबई में सुबह 6 बजे तक 31,365 गणपति की मूर्तियों का विसर्जन किया गया है। 

     

  • 8:26 AM (IST) Posted by Rituraj Tripathi

    शिवसेना सांसद संजय राउत को आज ED की विशेष PMLA कोर्ट मे पेश किया जाएगा

    आज राउत की न्यायिक हिरासत खत्म हो रही है। पात्रा चाल घोटाले मामले में संजय राउत को ED ने गिरफ्तार किया था और तब से राउत आर्थर रोड जेल में बंद हैं। 

  • 8:15 AM (IST) Posted by Rituraj Tripathi

    जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग एनएच-44 हुआ बंद

    जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच-44) कैफेटेरिया, मेहद, रामबन में लगातार गिरते पत्थरों की वजह से रास्ता बंद हो गया है। इस बात की जानकारी जम्मू-कश्मीर ट्रैफिक पुलिस ने दी है। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement