Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. Breaking News Hindi Highlights: देश और दुनिया की बड़ी खबरें, यहां पढ़िए एक क्लिक पर

Breaking News Hindi Highlights: देश और दुनिया की बड़ी खबरें, यहां पढ़िए एक क्लिक पर

Breaking News in Hindi: देश-दुनिया की सभी बड़ी खबरें अगर आप एक ही प्लेटफॉर्म पर पाना चाहते हैं तो इस लाइव ब्लॉग को पढ़ें। यहां आपको देश में घटने वाली प्रमुख घटनाओं, राजनीतिक हलचल और विदेशों के बड़े अपडेट्स मिलेंगे।

Edited By: Shilpa @Shilpaa30thakur
Updated on: November 22, 2022 23:57 IST
hindi breaking news- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV हिंदी ब्रेकिंग न्यूज

Breaking News in Hindi Highlights: हमारे दैनिक जीवन में खबरों की बेहद महत्वपूर्ण भूमिका होती है। कुछ लोगों की सुबह यह जाने बगैर अधूरी ही रहती है कि दुनिया में क्या हो रहा है? जो लोग डिजिटल तकनीक को समझते हैं, वे अपने खाली समय में या यात्रा करते हुए भी देश-दुनिया की खबरों की जानकारी लेते रहते हैं। आज के दौर में, जबकि लोग खबरें पाने के लिए न्यूज वेबसाइट्स पर निर्भर हैं, इंडिया टीवी न्यूज आपको हर तरह की ब्रेकिंग न्यूज, ब्रेकिंग स्टोरी वीडियो, लाइव टीवी और अन्य बेहतरीन शो एक मंच पर उपलब्ध कराता है ताकि आप किसी भी जरूरी जानकारी से छूट ना जाएं। आप यहां सिर्फ एक पेज पर सभी तरह की ताजा खबरें और ब्रेकिंग न्यूज की लाइव कवरेज देख और पढ़ सकते हैं। पढ़ें दिन भर के बड़े अपडेट्स...

Latest India News

Breaking News in Hindi Live 22 November

Auto Refresh
Refresh
  • 11:46 PM (IST) Posted by Shilpa

    15-16 लाख नौकरियां सृजित कर रही सरकार- अश्विनी वैष्णव

    अजमेर में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल द्वारा आयोजित 'रोजगार मेला' में केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव बोले, राजस्थान में केंद्र सरकार द्वारा हर महीने औसतन लगभग 15-16 लाख नौकरियां सृजित की जा रही हैं।

     

  • 11:23 PM (IST) Posted by Shilpa

    बीजेपी ने बागियों को किया सस्पेंड

    बीजेपी ने 12 और बागी उम्मीदवारों को सस्पेंड किया है।

     

  • 11:21 PM (IST) Posted by Shilpa

    लेबोरेटरी ऑफिस से रवाना हुई पुलिस

    दिल्ली में श्रद्धा हत्याकांड के आरोपी आफताब के साथ पुलिस फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी ऑफिस से रवाना हुई।

  • 11:21 PM (IST) Posted by Shilpa

    दोषी के खिलाफ कार्रवाई के निर्देष - डीएम, मेरठ

    एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें एक प्राथमिक विद्यालय में प्रार्थना के समय एक नज्म जैसा कुछ गवाया जा रहा था। जिसकी लोगों ने शिकायत की थी। मामले की जांच कर ली गई है और जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ विभागीय कार्रवाई के लिए निर्देष दिए गए हैं: दीपक मीणा, डीएम, मेरठ, उत्तर प्रदेश

  • 11:16 PM (IST) Posted by Shilpa

    मोदी जी ने विकासवाद को आगे बढ़ाया- नड्डा

    मोदी जी ने राजनीति की संस्कृति बदल दी है। विकासवाद और राष्ट्रवाद से ओत-प्रोत राजनीति को आगे बढ़ाया है। वंशवाद, परिवारवाद, भाई-भतीजावाद को नकारते हुए विकासवाद को आगे बढ़ाया है: भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा, निकोल, अहमदाबाद, गुजरात

  • 10:56 PM (IST) Posted by Shilpa

    कई सांसदों से मिले उपराष्ट्रपति धनखड़

    दिल्ली में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने अपने आवास पर कई सांसदों से बातचीत की।

     

  • 10:55 PM (IST) Posted by Shilpa

    श्रद्धा केस में 17 लोगों के बयान दर्ज

    श्रद्धा हत्याकांड में दिल्ली पुलिस ने आज पालघर जिले की वसई अपराध शाखा में आरोपी आफताब के तीन दोस्तों के बयान दर्ज किए। दिल्ली पुलिस ने अब तक 17 लोगों के बयान दर्ज कर लिए हैं: दिल्ली पुलिस

     

  • 9:23 PM (IST) Posted by Shilpa

    असम सरकार ने मुआवजे का ऐलान किया

    असम सरकार ने वेस्ट जयंतिया हिल्स में गोलीबारी की घटना में मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख रुपये देने का फैसला किया है।

     

  • 9:18 PM (IST) Posted by Shilpa

    आफताब के दोस्तों का बयान लिया

    दिल्ली पुलिस ने आफताब के तीन दोस्तों का स्टेटमेंट लिया है। वसई क्राइम ब्रांच में दो लड़कियां और एक लड़का आया था। तीनो ही आफताब के दोस्त थे।

     

  • 9:12 PM (IST) Posted by Shilpa

    सीबीआई को सौंपा गया मामला- सरमा

    हमने न्यायिक जांच के आदेश दिए हैं और मामले को सीबीआई को सौंप दिया है। एसपी का तबादला कर दिया गया है और स्थानीय पुलिस और वन अधिकारियों को निलंबित कर दिया गया है: पश्चिम जयंतिया हिल्स फायरिंग की घटना पर असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा, गुजरात

     

  • 8:38 PM (IST) Posted by Shilpa

    चेहरा बदलना कोई बुरी बात नहीं- सरमा

    अभी मैंने देखा है कि उनका (राहुल गांधी) चेहरा भी बदल गया है। चेहरा बदलना कोई बुरी बात नहीं है। आपको अगर चेहरा बदलना ही है तो वल्लभ भाई पटेल, जवाहरलाल नेहरू या फिर गांधी जी जैसा कर लो लेकिन आपका चेहरा सद्दाम हुसैन जैसा क्यों होता जा रहा है: असम CM हिमंता बिस्वा सरमा, गुजरात

     

  • 8:32 PM (IST) Posted by Shilpa

    कांग्रेस ने पीएम के खिलाफ शिकायत की

    कांग्रेस ने गुजरात अभियान में बच्चों के 'दुरुपयोग' के लिए पीएम के खिलाफ राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग से शिकायत की है। कुछ हफ्ते पहले ही एनसीपीसीआर ने भारत जोड़ो यात्रा में बच्चों की उपस्थिति को लेकर विशेष रूप से चिंतित होने की बात कही थी।

     

  • 8:04 PM (IST) Posted by Shilpa

    गुजरात में 33 और हिमाचल में 21 विधायक बने बागी- गहलोत

    गुजरात में कम से कम 33 और हिमाचल में 21 विधायक बगावत कर चुके हैं। पीएम मोदी की पार्टी पहले जैसी नहीं रही, बदल भी गई है, लोग बोलने लगे हैं: राजस्थान सीएम अशोक गहलोत

     

  • 8:03 PM (IST) Posted by Shilpa

    आंध्र प्रदेश में सड़क हादसा

    आंध्र प्रदेश में अल्लूरी में चिंतूर मंडल क्षेत्र के बोडुगुडेम में राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक मिनी वैन से लॉरी की टक्कर में छह श्रद्धालुओं की मौत हो गई, जबकि चार घायल हो गए।

     

  • 8:02 PM (IST) Posted by Shilpa

    तेजस्वी यादव से मिलेंगे आदित्य ठाकरे

    शिवसेना नेता आदित्य ठाकरे 23 नवंबर को पटना पहुंचेंगे और राजद नेता और बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव से मुलाकात करेंगे।

     

  • 7:24 PM (IST) Posted by Shilpa

    गुजरात जाएंगे सीएम योगी आदित्यनाथ

    उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कल गुजरात चुनाव प्रचार में फिर से उतरेंगे। एक हफ्ते में तीसरी बार वह गुजरात दौरे पर रहेंगे। योगी  द्वारका, कच्छ, मोरबी, सूरत जनपदों में चुनावी जनसभा करेंगे।

     

  • 7:15 PM (IST) Posted by Shilpa

    कल होगा आफताब का पॉलीग्राफी टेस्ट

    आफताब का पॉलीग्राफी टेस्ट कल होगा, अभी पॉलीग्राफी टेस्ट से पहले की प्रक्रिया चल रही है, जिसमें कई तरह के टेस्ट होते हैं। साथ ही जो सवाल पूछे जाने है वो तैयार किए जाएंगे। इसके बाद कल पॉलीग्राफी टेस्ट होगा, ये टेस्ट कल ही पूरा हो जाए ये कहा नहीं जा सकता।

     

  • 6:50 PM (IST) Posted by Shilpa

    थरूर ने थंगल से की मुलाकात

    केरल: कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने आज पनक्कड़ में इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग के अध्यक्ष सैयद सादिक अली शिहाब थंगल से मुलाकात की। उन्होंने मलप्पुरम जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय का भी दौरा किया।

  • 6:34 PM (IST) Posted by Shilpa

    बहुत हद तक आतंकवाद नियंत्रित किया- उत्तरी सेना कमांडर

    हमने बहुत हद तक आतंकवाद को नियंत्रित कर लिया है। हमारा पड़ोसी देश पिस्टल को यहां लाने, ग्रेनेड को भेजने और ड्रग्स को बेचने की कोशिश कर रहा है इससे वो छोटी-छोटी हरकत करना चाहता है लेकिन हम ऐसा होने नहीं देंगे: लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी, उत्तरी सेना कमांडर, पुंछ

     

  • 6:32 PM (IST) Posted by Shilpa

    लॉन्चपैड पर 160 आतंकवादी बैठे- उत्तरी सेना कमांडर

    लॉन्चपैड पर लगभग 160 आतंकवादी बैठे हैं जिनमें पीर पंजाल के 130 उत्तर और पीर पंजाल के दक्षिण में 30 हैं। पूरे भीतरी इलाकों में कुल 82 पाकिस्तानी आतंकवादी और 53 स्थानीय आतंकवादी बैठे हैं: लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी, उत्तरी सेना कमांडर,पुंछ

     

  • 6:31 PM (IST) Posted by Shilpa

    आफताब का पॉलीग्राफ टेस्ट शुरू

    दिल्ली के श्रद्धा मर्डर केस में आरोपी आफताब का पॉलीग्राफ टेस्ट शुरू हो गया है।

  • 6:27 PM (IST) Posted by Niraj Kumar

    आफताब का पॉलीग्राफ टेस्ट शुरू

    श्रद्धा मर्डर के आरोपी आफताब का दिल्ली FSL में पॉलीग्राफ टेस्ट शुरू हुआ, सूत्रों के हवाले से खबर

  • 6:10 PM (IST) Posted by Shilpa

    'लव जिहाद' के खिलाफ सख्त कानून की जरूरत- सरमा

    गुजरात: आफताब ने श्रद्धा को मार डाला और उसके शरीर के 35 टुकड़े कर दिए। जब पुलिस ने पूछा कि वह केवल हिंदू लड़कियों को क्यों लाया, तो उसने कहा कि उसने ऐसा इसलिए किया क्योंकि वे भावुक होती हैं। अन्य आफताब-श्रद्धा भी हैं, देश को 'लव जिहाद' के खिलाफ सख्त कानून की जरूरत है: असम के मुख्यमंत्री हेमंता बिस्वा सरमा

     

  • 6:09 PM (IST) Posted by Shilpa

    अपहरण के बाद बच्ची की लाश मिली

    गाजियाबाद के नंदग्राम इलाके से किडनैप 11 साल की बच्ची की हत्या। बुलंदशहर देहात थाना क्षेत्र में बोरे में मिली बच्ची की लाश। 3 दिन पहले हुआ था अपहरण। अपहरणकर्ताओं ने 30 लाख  रुपये की फिरौती मांगी थी।

     

  • 6:08 PM (IST) Posted by Shilpa

    पीएम मोदी ने कृषि का बजट 1,24,000 करोड़ रुपए किया- नड्डा

    किसानों को अब हर 4 महीने में 2,000-2,000 रुपए की किस्त मिल रही है। कृषि का बजट 27,000 करोड़ रुपए था और मोदी जी ने इसे 1,24,000 करोड़ रुपए का बजट बनाया: बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी.नड्डा, पाटन, गुजरात

     

  • 6:07 PM (IST) Posted by Shilpa

    बाकी धर्म के लोगों को एक शादी करनी पड़ेगी- सरमा

    एक व्यक्ति देश में 2-3 शादी कर लेता है, आप क्यों करेंगे इतनी शादी। देश में अगर हिंदू 1 शादी करता है तो बाकि धर्म के लोगों को भी 1 ही शादी करनी पड़ेगी। इसलिए मैं आज ये बोलता हूं कि देश को समान नागरिक संहिता कानून चाहिए: असम के मुख्यमंत्री हेमंता बिस्वा सरमा, धनसूरा, गुजरात

     

  • 6:05 PM (IST) Posted by Shilpa

    देश में समान नागरिक संहिता चाहिए- सरमा

    महिलाओं का सम्मान होना चाहिए। घर में अगर 1 बेटा और 1 बेटी है तो दोनों को एक समान अधिकार मिलना चाहिए। देश में समान नागरिक संहिता चाहिए और ये केवल भाजपा ला सकती है, कांग्रेस नहीं: असम के मुख्यमंत्री हेमंता बिस्वा सरमा, धनसूरा, गुजरात

     

  • 6:05 PM (IST) Posted by Shilpa

    गुजरात दौरे पर जाएंगे पीएम मोदी

    गुजरात में पीएम मोदी का अगले दो दिनों का कार्यक्रम-

    बुधवार को मेहसाणा, दाहोद, वडोदरा और भावनगर में जनसभाएं।

    गुरुवार को पालनपुर, मोडासा, देहगाम और बावला में जनसभाएं।

  • 4:52 PM (IST) Posted by Shilpa

    असम सीएम ने सद्दाम हुसैन से की राहुल गांधी की तुलना

    असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सर्मा ने कहा, राहुल गांधी सद्दाम हुसैन जैसा चेहरा बनाकर देश में घूम रहे हैं।

     

  • 4:50 PM (IST) Posted by Shilpa

    पाकिस्तान से चलता है कश्मीर फाइट ब्लॉग- DGP दिलबाग सिंह

    कश्मीर फाइट ब्लॉग पाकिस्तान से चलता है। मौत का ये खेल ISI के इशारों पर कश्मीर के लोगों ने लगभग 30 सालों से अधिक समय तक देखा है। पाकिस्तान में बैठे जो लोग कश्मीर के लोगों की शांति नहीं देख सकते हैं, ये ब्लॉग उनका है:पत्रकारों को जान से मारने की धमकी पर DGP दिलबाग सिंह,जम्मू-कश्मीर

     

  • 4:37 PM (IST) Posted by Shilpa

    डीसीपी ऑफिस पहुंचे पुलिस कमिश्नर

    श्रद्धा मर्डर केस: दिल्ली पुलिस कमिश्नर संजय अरोड़ा साउथ डीसीपी ऑफिस पहुंचे।

     

  • 4:13 PM (IST) Posted by Shilpa

    मारपीट मामले में एफआईआर दर्ज हुई

    छावला की मटियाला विधानसभा के विधायक गुलाब सिंह के साथ हुई मारपीट मामले में एफआईआर दर्ज की गई।

     

  • 3:59 PM (IST) Posted by Shilpa

    एकतरफा मुकाबला है- जयराम ठाकुर

    अभी तक जितनी जानकारी मिली है उसके मुताबिक यहां(गुजरात) एकतरफा मुकाबला है, भाजपा ही भाजपा है। मुझे लगता है कि इस बार गुजरात इतिहास बनाने वाला है। इसका कारण गुजरात के विकास का मॉडल है जिसे लोग आगे बढ़ाना चाहते हैं: गुजरात के गांधीनगर में हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर

     

  • 3:54 PM (IST) Posted by Shilpa

    मेघालय में मोबाइल इंटरनेट सेवाएं बंद

    मेघालय सरकार ने 48 घंटों के लिए 7 ज़िलों में मोबाइल इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी हैं। असम-मेघालय सीमा से लगे मुकरोह इलाके में आज हुई फायरिंग की घटना में 4 लोगों की मौत हो गई थी।

     

  • 3:35 PM (IST) Posted by Shilpa

    इंडोनेशिया में 252 पहुंचा मृतकों का आंकड़ा

    इंडोनेशियाई अधिकारियों का कहना है कि भूकंप से मरने वालों की संख्या बढ़कर 252 हो गई है। मलबे के नीचे और शव मिले हैं, 31 लोग अभी भी लापता हैं।

     

  • 2:50 PM (IST) Posted by Khushbu Rawal

    'हर 11 मिनट में एक महिला की उसके करीबी द्वारा हत्या कर दी जाती है'

    संयुक्त राष्ट्र प्रमुख एंतोनियो गुतारेस ने कहा कि हर 11 मिनट में एक महिला या लड़की की उसके करीबी साथी या परिवार के सदस्य द्वारा हत्या कर दी जाती है। उन्होंने कहा कि महिलाओं के खिलाफ हिंसा दुनिया में सबसे बड़ा ‘‘मानवाधिकार उल्लंघन’’ है और उन्होंने सरकारों से इस समस्या से निपटने के लिए राष्ट्रीय कार्रवाई योजना लागू करने का आह्वान किया।

  • 2:05 PM (IST) Posted by Malaika Imam

    ठाकरे सेना के सांसद-विधायक शिंदे सेना के संपर्क में

    शिंदे सेना के सांसद प्रतापराव जाधव ने बड़ा दिया किया है। उन्होंने दावा किया है कि ठाकरे सेना के सांसद और विधायक हमारे संपर्क में हैं। चुनाव करीब आने पर ठाकरे सेना के 3 सांसद और 8 विधायक शिंदे गुट में शामिल होंगे। ठाकरे का घर और खाली होगा।

  • 2:03 PM (IST) Posted by Malaika Imam

    आफताब का रात में भी हो सकता है पॉलीग्राफ टेस्ट

    श्रद्धा हत्याकांड मामला: FSL के सूत्रों से जानकारी मिली है कि आरोपी आफताब का रात में भी पॉलीग्राफ टेस्ट हो सकता है। रोहिणी की FSL की जो टीम आफताब का पॉलीग्राफ टेस्ट करेगी, उस टीम के HoD कोर्ट गए हैं। टीम HoD कोर्ट का पोलीग्राफ वाले आदेश की कॉपी लेकर कोर्ट से वेरिफाई करने गए हैं कि आदेश सही है ना।

  • 2:00 PM (IST) Posted by Malaika Imam

    बिहार उपचुनाव में निर्वाचित विधायकों को दिलाई गई शपथ

    बिहार: मोकामा उपचुनाव में राजद से जीती अनंत सिंह की पत्नी नीलम देवी और गोपालगंज से निर्वाचित बीजेपी विधायक कुसुम देवी को आज मंगलवार को विधानसभा में शपथ दिलाई गई। इस दौरान सीएम नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के अलावा पूर्व स्पीकर और बीजेपी नेता विजय सिन्हा मौजूद थे।

  • 1:59 PM (IST) Posted by Malaika Imam

    सोनाली फोगाट मर्डर केस में CBI ने दायर की चार्जशीट

    सोनाली फोगाट मर्डर केस में सीबीआई ने चार्जशीट दायर की है। गोवा के कर्लिज बार में संदिग्ध हालात में सोनाली की मौत हुई थी। पीए सुधीर सांगवान और सुखविंदर पर जबरन ड्रग देकर मारने का आरोप लगा था। सोनाली के कत्ल के आरोप में दोनों को गिरफ्तार किया गया था। दोनों के खिलाफ चार्जशीट दर्ज हुई। पहले गोवा पुलिस ने तफ्तीश की थी। उसके बाद मामले को सीबीआई को सौंपी गई थी। सोमवार को गोवा की कोर्ट में चार्जशीट दायर की गई। 22-23 अगस्त की रात को सोनाली फोगाट की मौत हुई थी।

     

  • 1:10 PM (IST) Posted by Khushbu Rawal

    'यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023' में पहुंचे CM योगी

    उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आगामी 'यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023' के लिए कर्टेन रेजर समारोह में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने कहा, भारत की अर्थव्यवस्था को 5 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने के लिए उत्तर प्रदेश राज्य को ग्रोथ इंजिन के रूप में अपनी भूमिका का निर्वाहन करना है। इसके लिए राज्य सरकार ने 1 ट्रिलियन डॉलर अर्थव्यवस्था के आगामी 5 वर्ष के कार्यक्रम को आप सबके सामने प्रस्तुत किया है।

  • 12:46 PM (IST) Posted by Khushbu Rawal

    Google में 'भूचाल', सुंदर पिचई करेंगे 10000 कर्मचारियों की छंटनी

    Google की मूल कंपनी, अल्फाबेट भी अब मेटा, अमेज़ॅन, ट्विटर के नक्शेकदम पर चल निकली है। दुनिया की सबसे बड़ी टेक कंपनी भी अब अपने 10,000 कर्मचारियों को निकालने की योजना बना रही है। कंपनी अपनी वर्क फोेर्स को 6 प्रतिशत तक घटाने जा रही है। इसके तहत सबसे पहले "खराब प्रदर्शन करने वाले" कर्मचारियों को कंपनी से बाहर का रास्ता दिखाया जाएगा। 

  • 12:11 PM (IST) Posted by Khushbu Rawal

    देश-विदेश के हवाई यात्रियों के हित में बड़ा फैसला

    देश-विदेश के हवाई यात्रियों के हित में भारत सरकार ने एक बड़ा फैसला सुनाया है। सरकार ने अब विदेश से आने वाले यात्रियों के लिए एयर सुविधा फॉर्म भरने की अनिवार्यता को खत्म कर दिया है। अभी तक विदेश से आने वाले प्रत्येक यात्री को इस फॉर्म में अपनी ट्रैवल हिस्ट्री यानि कि वह कहां से आ रहा है और कहां जा रहा है। नाम, पता, मोबाइल नंबर, वैक्सीन लिया है या नहीं।

  • 11:15 AM (IST) Posted by Malaika Imam

    TMC के 30 से ज्यादा नेता बीजेपी के संपर्क में: अग्निमित्रा पॉल

    पश्चिम बंगाल: बीजेपी विधायक अग्निमित्रा पॉल का दावा है कि दिसंबर में बंगाल में बड़ा खेल होगा। 30 से अधिक टीएमसी विधायक बीजेपी के संपर्क में हैं। अग्निमित्रा पॉल का कहना है कि टीएमसी विधायक जानते हैं कि दिसंबर के बाद उनकी सरकार लंबे समय तक नहीं चलेगी, ऐसे में उनका अस्तित्व दांव पर है।

  • 11:10 AM (IST) Posted by Malaika Imam

    लद्दाख के कारगिल में भूकंप के झटके

    लद्दाख के कारगिल में मंगलवार सुबह 10:05 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 4.3 थी।  

  • 10:59 AM (IST) Posted by Khushbu Rawal

    मोदी ने 71,000 कैंडिडेट्स को अपॉइंटमेंट लेटर सौंपा

    आज नरेंद्र मोदी सरकार ने दूसरे रोजगार मेले का आयोजन किया है। प्रधानमंत्री मोदी ने 71,000 कैंडिडेट्स को अपॉइंटमेंट लेटर सौंपा दिया है। पीएम अब कार्यक्रम को संबोधित कर रहे हैं।

  • 10:30 AM (IST) Posted by Malaika Imam

    आफता ने कबूला जुर्म, कहा- जो हुआ गुस्से में किया

    श्रद्धा मर्डर केस में आरोपी आफताब अमीन पूनावाला की पांच दिन की पुलिस रिमांड आज 22 नवंबर को खत्म हो जाएगी। इस बीच, साकेत कोर्ट ने आफताब की चार और दिनों की पुलिस रिमांड बढ़ा दी है। वहीं, कोर्ट के सामने आफताब ने अपना जुर्म भी कबूला है। आफताब ने जज के सामने कहा कि जो कुछ भी किया गुस्से में किया। 

  • 10:06 AM (IST) Posted by Malaika Imam

    ग्रे लाइन पर मेट्रो सेवाएं एक घंटे तक रहेंगी बंद

    दिल्ली मेट्रो की ग्रे लाइन पर सेवाएं द्वारका-ढांसा बस स्टैंड सेक्शन पर स्पीड टेस्ट के कारण मंगलवार को एक घंटे तक उपलब्ध नहीं रहेंगी। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। दिल्ली मेट्रो की ग्रे लाइन द्वारका और ढांसा बस स्टैंड तक पांच किलोमीटर से अधिक लंबी है और उस पर चार स्टेशन हैं। दिल्ली मेट्रो रेल निगम लिमिटेड ने एक बयान में कहा, "द्वारका-ढांसा बस स्टैंड सेक्शन (ग्रे लाइन) पर ट्रेन सेवाओं की गति और गुणवत्ता में सुधार लाने के लिए गति परीक्षणों के कारण दोपहर 12:30 बजे से 01:30 बजे तक एक घंटे के लिए द्वारका और ढांसा बस स्टैंड के बीच सेवाएं उपलब्ध नहीं रहेंगी।"

  • 9:56 AM (IST) Posted by Khushbu Rawal

    सत्येंद्र जैन के मसाज पर BJP का सनसनीखेज खुलासा

    दिल्ली की तिहाड़ जेल में केजरीवाल के मंत्री के मसाज पर आज फिर एक बड़ा खुलासा हुआ है। IB मंत्रालय के सीनियर एडवायजर कंचन गुप्ता ने एक फोटो ट्वीट किया है और दावा किया है कि जेल के अंदर मंत्री सत्येंद्र जैन का मसाज करने वाला फिजियोथेरेपिस्ट नहीं एक कैदी है।

  • 9:24 AM (IST) Posted by Khushbu Rawal

    गुजरात में आज बीजेपी का मेगा कैंपेन

    गुजरात में बीजेपी आज एक दिन में 93 विधानसभाओं में मेगा प्रचार करने जा रही है। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृहमंत्री अमित शाह समेत कई राज्यों के मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री आज एक साथ अहमदाबाद में चुनाव प्रचार करते हुए दिखेंगे।

  • 9:23 AM (IST) Posted by Malaika Imam

    आफताब की आज पुलिस रिमांड हो रही खत्म

    श्रद्धा मर्डर केस के आरोपी आफताब की आज कस्टडी खत्म हो रही है। वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए आफताब को दोपहर बाद 3 से 4 बजे के बीच साकेत कोर्ट में पेश किया जाएगा। अब तक पांच-पांच बार कर दिल्ली पुलिस कुल 10 दिन की कस्टडी ले चुकी है। आज पुलिस कस्टडी में आफताब का 10वां दिन है। किसी भी केस में जेल भेजने से पहले आरोपी को 14 दिन तक पुलिस कस्टडी में लिया जा सकता है, लिहाजा पुलिस के पास 4 दिन और है। 

  • 9:08 AM (IST) Posted by Khushbu Rawal

    जम्मू-कश्मीर में घुसपैठ की बड़ी कोशिश नाकाम

    जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली है। बीएसएफ ने सीमा पर घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया है। अरनिया सेक्टर में पाकिस्तानी घुसपैठियों को मार गिराया है। पाकिस्तानी सेना ने शव को अभी तक अपने कब्जे में नहीं लिया है। मारा गया घुसपैठिया आतंकी था या फिर कोई ओर इस बात की पुष्टि नहीं हुई है।

     

  • 8:16 AM (IST) Posted by Khushbu Rawal

    AAP विधायक गुलाब सिंह की पिटाई

    दिल्ली की मटियाला से आम आदमी पार्टी के विधायक गुलाब सिंह यादव पर आप कार्यकर्ताओं ने पैसा लेकर टिकट बेचने का आरोप लगाया। पहले हंगामा हुआ, उसके बाद देखते ही देखते AAP कार्यकर्ता भड़क गए और गुलाब सिंह की पिटाई कर दी।

  • 8:12 AM (IST) Posted by Akash Mishra

    ओडिशा रेल हादसे में तीन लोगों की मौत

    ओडिशा में जाजपुर के कोरई रेलवे पर हुए दर्दनाक ट्रेन हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई और चार अन्य लोग घायल हो गए। फाइनल रेस्क्यू का काम चल रहा है। 

  • 7:46 AM (IST) Posted by Khushbu Rawal

    BJP के सत्ता में रहने तक भारत से अच्छे रिश्ते नामुमकिन: इमरान

    पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने कहा कि उनके देश को भारत के साथ रिश्ते सुधारने की जरूरत है, लेकिन यह भी साफ कर दिया कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) के सत्ता में रहने तक अच्छे रिश्ते बनना मुमकिन नहीं है।

  • 7:15 AM (IST) Posted by Malaika Imam

    कोर्ट पहुंचे तिहाड़ में बंद दिल्ली के मंत्री जैन

    जेल में बंद दिल्ली के मंत्री सत्येंद्र जैन ने सोमवार को दिल्ली की एक अदालत में अर्जी दायर कर तिहाड़ के अधिकारियों को उनकी धार्मिक आस्था के अनुसार खाद्य सामग्री मुहैया कराने का निर्देश देने का अनुरोध किया।

  • 7:14 AM (IST) Posted by Malaika Imam

    इंडोनेशिया में भूकंप से अब तक 162 लोगों की मौत

    इंडोनेशिया के मुख्य द्वीप जावा में सोमवार को आए भूकंप से अब तक 162 लोगों की मौत हो गई, जबकि सैकड़ों घायल हो गए और बहुत लोग अब भी लापता हैं। रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 5.4 थी। भूकंप से सैकड़ों इमारतें क्षतिग्रस्त हो गईं और लोगों को अपनी जान बचाने के लिए सुरक्षित स्थानों पर भागना पड़ा। 

  • 7:13 AM (IST) Posted by Khushbu Rawal

    बिहार के वैशाली हादसे में शामिल ट्रक ड्राइवर नशे में धुत था

    बिहार के वैशाली में शादी समारोह से पैदल लौट रहे लोगों पर ट्रक चढ़ाने वाले ड्राइवर ने 40 रुपये ग्लास देशी शराब पी रखी थी। यह खुलासा उसने खुद किया। हादसे में कम से कम 12 लोगों की मौत हो गई और कई लोग गंभीर रूप से घायल हैं जिनका अस्पताल में इलाज जारी है।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement