नई दिल्ली: भारतीय नौसेना की नई स्वदेशी मिसाइल विध्वंसक इंफाल (यार्ड 12706) ने समंदर में अपनी पहली ब्रह्मोस फायरिंग में 'बुल्स आई' स्कोर किया। इसका वीडियो भी सामने आया है, जिसमें मिसाइल समंदर के बीच से आसमान में जाता दिख रही है। इसका वीडियो रोमांचित करने वाला है।
हालही में ब्रह्मोस मिसाइल का हुआ था सफल परीक्षण
इससे पहले नौसेना ने बंगाल की खाड़ी में अपने युद्धपोत से ब्रह्मोस मिसाइल का सफल परीक्षण किया था। नौसेना ने कहा था कि मिसाइल मिशन के सभी उद्देश्यों पर खरी उतरी है। नौसेना ने 'एक्स' पर एक पोस्ट में मिसाइल परीक्षण की एक तस्वीर भी साझा की। नौसेना ने कहा, ''भारतीय नौसेना की पूर्वी टुकड़ी ने बंगाल की खाड़ी में ब्रह्मोस मिसाइल की सफल परीक्षण किया। मिसाइल मिशन के सभी पैमानों पर खरी उतरी है।''
मई में भी हुआ था सफल परीक्षण
नौसेना की मिसाइल विध्वंसक आईएनएस मोरमुगाओ से एक ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल का सफल परीक्षण किया था। मई में अधिकारियों ने यह जानकारी दी थी। उन्होंने कहा था कि मिसाइल परीक्षण ने समुद्र में नौसेना की शक्ति को प्रदर्शित किया है।
नौसेना के एक अधिकारी ने कहा था, 'नई निर्देशित मिसाइल विध्वंसक, आईएनएस मोरमुगाओ ने ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल के अपने प्रथम परीक्षण के दौरान सफलतापूर्वक लक्ष्य को भेदा।'
अधिकारी ने कहा, 'स्वदेश विकसित जहाज और उसकी हथियार प्रणाली आत्मनिर्भरता का और समुद्र में नौसेना की शक्ति का एक और शानदार उदाहरण है।'
मिसाइल परीक्षण के स्थान के बारे में अभी जानकारी नहीं मिल पाई है। ब्रह्मोस एयरोस्पेस प्राइवेट लिमिटेड भारत-रूस का एक संयुक्त उद्यम है, जो सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल निर्मित करता है। यह मिसाइल, पनडुब्बी, जहाज और विमान या जमीनी ‘प्लेटफॉर्म’ से दागी जा सकती है।