Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. Botswana-India Relationship: भारत पहुंचे बोत्सवाना के विदेश मंत्री, द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत बनाने पर होगी चर्चा

Botswana-India Relationship: भारत पहुंचे बोत्सवाना के विदेश मंत्री, द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत बनाने पर होगी चर्चा

Botswana-India Relationship: बोत्सवाना के फॉरेन मिनिस्टर लेमोगांग क्वापे अपनी छह दिनों की आधिकारिक यात्रा पर सोमवार को भारत आए हैं। भारत के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने ट्वीट करते कहा कि इस यात्रा से हमारे द्विपक्षीय संबंध और मजबूत होंगे।

Edited By: Akash Mishra @Akash25100607
Published : Oct 17, 2022 16:26 IST, Updated : Oct 17, 2022 16:29 IST
Botswana's Foreign Minister Kwape arrives in India
Image Source : TWITTER Botswana's Foreign Minister Kwape arrives in India

Highlights

  • गुजरात के केवड़िया में होगी दोनों फॉरेन मिनिस्टर्स की मुलाकात
  • बोत्सवाना के विदेश मंत्री 22 अक्टूबर को लौटेंगे अपने देश

Botswana-India Relationship: बोत्सवाना के विदेश मंत्री(Foreign Minister) लेमोगांग क्वापे( Lemogang Kwape) अपनी छह दिवसीय यात्रा पर सोमवार को भारत पहुंचे। बोत्सवाना के फॉरेन मिनिस्टर की इस यात्रा के दौरान दोनों देशों के द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूत बनाने के उपायों पर चर्चा होगी। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने ट्वीट किया, ‘‘बोत्सवाना के विदेश मंत्री लेमोगांग क्वापे का अपनी पहली ऑफिशियल यात्रा पर भारत आगमन पर गर्मजोशी भरा स्वागत। इस यात्रा से हमारे द्विपक्षीय संबंध और मजबूत होंगे।’’

गुजरात में होगी दोनों विदेश मंत्रियों की मुलाकात

 

विदेश मंत्रालय के मुताबिक, बोत्सवाना के विदेश मंत्री क्वापे का 17 अक्टूबर को आगरा और 18 अक्टूबर को बड़ोदरा जाने का कार्यक्रम है। विदेश मंत्री जयशंकर और बोत्सवाना के विदेश मंत्री के बीच गुजरात के केवड़िया में बैठक होगी। 20 अक्टूबर को क्वापे दिल्ली आएंगे जिसके बाद  22 अक्टूबर को उनके अपने देश वापस लौटने का कार्यक्रम है। बोत्सवाना के साथ भारत के संबंध घनिष्ठ और मैत्रीपूर्ण रहे हैं। भारत ने 1966 में अपनी आजादी के तुरंत बाद बोत्सवाना के साथ राजनयिक संबंध स्थापित किए।

जयशंकर ने मिस्र के राष्ट्रपति से की मुलाकात

विदेश मंत्री डा. एस जयशंकर ने रविवार को मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतेह अल सीसी से मुलाकात की और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से हार्दिक अभिवादन किया। मिस्र के अपने समकक्ष समेह शौकरी के निमंत्रण पर पहली बार मिस्र की यात्रा पर जयशंकर ने प्रधानमंत्री मोदी का एक निजी पत्र भी सौंपा। मुलाकात के दौरान जयशंकर ने मिस्र-भारत संबंधों के विभिन्न आयामों को और आगे बढ़ाने में सीसी के मार्गदर्शन की सराहना की और उन्हें विदेश मंत्री शौकरी के साथ हुई बातचीत के बारे में जानकारी दी। जयशंकर ने ट्वीट किया, “भारत और मिस्र स्वतंत्र विचारधारा वाले राष्ट्रों के रूप में वैश्विक विमर्श कायम करने में योगदान देते हैं, और शांति, प्रगति व विकास को बढ़ावा देते हैं।” 

'काहिरा यात्रा की शानदार शुरुआत'

विदेश मंत्री डा. एस जयशंकर मिस्र के दौरे पर गए थे। वहां उन्होंने अपनी यात्रा की शुरुआत करते हुए 'विदेश नीति के क्षेत्र में प्रतिष्ठित हस्तियों' से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने ट्वीट किया, 'हमारे संबंधों और क्षेत्रीय और वैश्विक राजनीति में अंतर्दृष्टि के लिए उनके समर्थन के लिए उनका धन्यवाद।' विदेश मंत्री ने ट्वीट किया, मेरी काहिरा यात्रा की शानदार शुरुआत। विदेश नीति के क्षेत्र में प्रतिष्ठित हस्तियों से मुलाकात की। क्षेत्रीय और वैश्विक राजनीति में हमारे संबंधों और अंतर्दृष्टि के लिए समर्थन देने के लिए उनका धन्यवाद।'

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement