Wednesday, January 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. शनिवार को 20 से अधिक विमानों में बम होने की धमकी, जांच में झूठी निकली जानकारी

शनिवार को 20 से अधिक विमानों में बम होने की धमकी, जांच में झूठी निकली जानकारी

शनिवार को अलग-अलग विमानन कंपनियों के 20 से अधिक विमानों को बम से उड़ाने की धमकी मिली। जांच करने पर ये दावे झूठे साबित हुए। इन विमानों में एयर इंडिया, इंडिगो, अकासा और विस्तारा एयरलाइंस के विमान शामिल हैं।

Edited By: Avinash Rai @RaisahabUp61
Published : Oct 19, 2024 16:52 IST, Updated : Oct 19, 2024 16:52 IST
Bomb threat, indigo, air india, akasa airlines, बम की धमकी, इंडिगो, एयर इंडिया, अकासा एयरलाइंस
Image Source : PTI शनिवार को 20 से अधिक विमानों में बम होने की धमकी

विभिन्न भारतीय विमानन कंपनियों के विमानों को बीते कुछ दिनों में बम की धमकी मिलने के बाद इमरजेंसी लैंडिंग कराई जा चुकी है। इसी कड़ी में शनिवार को भी कुछ विमानों में बम होने की धमकी मिली। जानकारी के मुताबिक अलग-अलग विमानन कंपनियों के 20 से अधिक विमानों में शनिवार को बम होने की धमकी मिली। सूत्रों ने बताया कि एयर इंडिया, इंडिगो, अकासा एयर, विस्तारा, स्पाइसजेट, स्टार एयर और एलायंस एयर की उड़ानों को ये धमकियां मिली हैं। ऐसे में इन विमानों की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। इसमें इंडिगो की दिल्ली और मुंबई से इस्तांबुल तथा जोधपुर से दिल्ली की उड़ानें तथा विस्तारा की उदयपुर से मुंबई जाने वाली उड़ाने शामिल थीं।

शनिवार को 20 से अधिक विमानों में बम होने की धमकी

वहीं इंडिगों द्वारा दिए गए अलग-अलग बयानों में कहा गया है कि वह मुंबई से इंस्तांबुल जाने वाली उड़ान 6ई17 और दिल्ली से इस्तांबुल जाने वाली उड़ान 6ई11 से जुड़ी स्थिति से अवहत है। कंपनी ने कहा कि विमानन कंपनी संबंधित अधिकारियों के साथ मिलकर काम कर रही है। ऐसे में सभी दिशानिर्देशों के अनुसार सावधानियां बरतीं जा रही हैं। वहीं कंपनी ने अपने दूसरे बयान में कहा कि जोधपुर से दिल्ली के लिए उड़ान भरने वाली उड़ान 6ई184 में भी बम होने की सूचना मिली थी। ऐसे में विमान की लैंडिंग कराई जा चुकी है। वहीं विस्तार ने कहा कि उदयपुर से मुंबई जाने वाली उड़ान संख्या यूके 624 में उतरने से कुछ समय पहले सुरक्षा संबंधित चिंता पैदा हो गई।

अब तक 40 विमानों में मिल चुकी है बम होने की धमकी

सूत्रों की मानें तो शनिवार की सुबह से खबर बनाने तक 20 से अधिक विमानों में बम होने की सूचना मिली, जिसमें अलग-अलग कंपनियों के विमान शामिल हैं। पिछले कुछ दिनों से लगातार विमानों में बम होने की सूचना मिल रही है। कुछ दिनों में अलग-अलग विमाननन कंपनियों द्वारा संचालित 40 से अधिक उड़ानों में बम की धमकियां मिल चुकी हैं, जिसके बाद विमानों की या तो उड़ान में देरी हुई या फिर उनकी लैंडिंग कराई गई। हालांकि जब जांच की गई तो ये धमकियां झूठी साबित हुई हैं। बता दें कि भारत सरकार इस तरह धमकियों को लेकर कानून भी बनाने की तैयारी कर रही है। 

(इनपुट-भाषा)

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement