Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. अलग-अलग 27 फ्लाइट्स में बम की धमकी, उड़ानों पर पड़ा असर, कम नहीं हो रहे मामले

अलग-अलग 27 फ्लाइट्स में बम की धमकी, उड़ानों पर पड़ा असर, कम नहीं हो रहे मामले

देश के अलग-अलग विमानन कंपनियों की कुल 27 विमानों में बम होने की धमकी आज फिर मिली है। इससे पहले 22 अक्तूबर को 30 और 24 अक्तूबर को 85 विमानों में बम होने की धमकी मिली थी। जांच में ये धमकी फर्जी निकली है।

Reported By : Atul Bhatia Edited By : Avinash Rai Published on: October 25, 2024 17:41 IST
Bomb threats in 27 different flights flights affected cases not decreasing- India TV Hindi
Image Source : PTI अलग-अलग 27 फ्लाइट्स में बम की धमकी

देश में बीते कुछ दिनों से एक अजीब तरह का चलन चर्चित हुआ है। दरअसल देश के अलग-अलग एयरलाइन कंपनियों के अलग-अलग उड़ानों को बम से लगातार उड़ाने की धमकी दी जा रही है। शुरुआती दिनों में यह धमकी केवल कुछ विमान तक सीमित थीं, लेकिन दिन प्रतिदिन इन धमकियों की संख्या बढ़ती ही जा रही है। लगातार आए दिनों कुछ नहीं बल्कि कई विमानों में बम की धमकी मिल रही है, जिसे लेकर सुरक्षा एजेंसियां सतर्क है। इन धमकियों की जब जांच की जा रही हैं तो ये धमकियां फर्जी साबित हो रही हैं। बता दें कि आज फिर कुल 27 विमानों में बम होने की धमकी मिली है। बम की धमकियों के कारण यात्रियों को काफी दिक्कतों का भी सामना करना पड़ रहा है।

विमानों में लगातार मिल रही बम की धमकी

बता दें कि 25 अक्तूबर को कुल 27 विमानों में बम होने की धमकी मिली है। इस कारण कुछ विमानों की लैंडिंग कराई गई वहीं कुछ विमानों के उड़ान में देरी हुई। जिन 27 विमानों में बम की धमकी मिली हैं, उनमें स्पाइसजेट के 7, इंडिगो के 7, एयर इंडिया के 6 और विस्तारा के 7 विमान शामिल हैं। स्पाइसजेंट की उड़ान संख्या UK106, UK110, UK116, UK121, UK123, UK146, UK158 को बम से उड़ाने की धमकी मिली। वहीं एयर इंडिया की उड़ान संख्या AI105, AI101, AI103, AI116, AI309, AI111 में बम होने की सूचना मिली।

बीते दिनों 85 विमानों में मिली थी बम की धमकी

इसके अलावा इंडिगो की उड़ान संख्या 6E11, 6E58, 6E17, 6E87, 6E108, 6E112, 6E133 और विस्तारा की उड़ान संख्या SG55, SG57, SG116, SG126, SG476, SG2448, SG2905 में बन होने की सूचना मिली। बता दें कि इससे पहले 22 अक्तूबर को 30 विमानों में 24 अक्तूबर को 85 विमानों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी। इन विमानों में एयर इंडिया, विस्तारा, इंडिगों, अकासा समेत कई विमान कंपनियों के विमान शामिल हैं।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement