Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. विस्तारा, एयर इंडिया एक्सप्रेस के बाद इंडिगो के विमानों को बम से उड़ाने की धमकी, कराई गई इमरजेंसी लैंडिग

विस्तारा, एयर इंडिया एक्सप्रेस के बाद इंडिगो के विमानों को बम से उड़ाने की धमकी, कराई गई इमरजेंसी लैंडिग

एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट संख्या IX-196 में बम की धमकी मिलने पर हड़कंप मच गया। जयपुर एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग की तैयारी शुरू हो गई। विमान को सुरक्षित उतार लिया गया।

Edited By: Niraj Kumar @nirajkavikumar1
Updated on: October 19, 2024 12:58 IST
एयर इंडिया- India TV Hindi
Image Source : FILE एयर इंडिया

जयपुर: विमानों में बम की धमकी का सिलसिला थमा नहीं है। एयर इंडिया एक्सप्रेस और विस्ताराके बाद इंडिगो के विमानों को उड़ाने की धमकी मिली है। सभी की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। आज सबसे पहले एयर इंडिया की इंटरनेशनल फ्लाइट में बम की धमकी मिलने के बाद उसकी इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई है। जानकारी के मुताबिक एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट संख्या IX-196 में बम की धमकी मिली। यह विमान दुबई से जयपुर आ रहा था। रात 12.45 बजे फ्लाइट को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद हड़कंप मच गया।

रात 1 बजकर 20 मिनट पर जयपुर एयरपोर्ट पर विमान की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। इस विमान में कुल 189 यात्री सवार थे। लैंडिंग के बाद सुरक्षा बलों ने पूरे विमान की तलाशी ली। लेकिन जांच में कुछ भी संदिग्ध नहीं पाया गया। वहीं इंडिगो के पांच विमानों में बम की धमकी मिली है। वहीं विस्तारा की लंदन जा रही फ्लाइट में भी बम की धमकी मिली।

विस्तारा की फ्लाइट में भी बम की धमकी

इससे पहले दिल्ली से लंदन जा रहे ‘विस्तारा’ के एक विमान में बम की धमकी मिलने के बाद इसे  फ्रैंकफर्ट की ओर मोड़ दिया गया। विमान फ्रैंकफर्ट हवाई अड्डे पर सुरक्षित रूप से उतर गया । जानकारी के मुताबिक दिल्ली से 18 अक्टूबर को लंदन जा रही विस्तारा की उड़ान संख्या ‘यूके17’ को सोशल मीडिया पर सुरक्षा संबंधी धमकी मिली। प्रोटोकॉल का पालन करते हुए सभी संबंधित प्राधिकारियों को तुरंत इस बारे में सूचना दी गई और विमान चालक एहतियात के तौर पर उड़ान का मार्ग परिवर्तित कर इसे फ्रैंकफर्ट ले गए।

पिछले कुछ दिनों में भारतीय विमानन कंपनियों द्वारा संचालित लगभग 40 उड़ानों को बम की धमकियां मिली थीं, हालांकि बाद में ये सभी झूठी साबित हुईं। नागर विमानन मंत्रालय, विमानन कंपनियों को मिल रहीं बम की झूठी धमकियों की घटनाओं को रोकने के लिए सख्त नियम लागू करने की योजना बना रहा है, जिसमें अपराधियों को ‘नो-फ्लाई’ सूची में डाला जा सकता है। इस सूची का मकसद उपद्रवी यात्रियों की पहचान करना और उन्हें विमान में चढ़ने से प्रतिबंधित करना है। 

रिपोर्ट-अनामिका गौड़

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement