Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. उत्तरकाशी टनल हादसा: श्रमिकों का तनाव दूर करने के लिए भेजे जाएंगे बोर्ड गेम और ताश

उत्तरकाशी टनल हादसा: श्रमिकों का तनाव दूर करने के लिए भेजे जाएंगे बोर्ड गेम और ताश

उत्तरकाशी टनल में फंसे 41 मजदूरों को बाहर निकालने के प्रयास किए जा रहे हैं। वहीं अब उनका तनाव दूर करने के लिए बोर्ड गेम और ताश भेजे जाने की योजना बनाई जा रही है।

Edited By: Amar Deep
Published : Nov 24, 2023 10:11 IST, Updated : Nov 24, 2023 10:11 IST
मजदूरों का तनाव दूर करने के लिए भेजे जाएंगे बोर्ड गेम और ताश।
Image Source : PTI मजदूरों का तनाव दूर करने के लिए भेजे जाएंगे बोर्ड गेम और ताश।

उत्तरकाशी: उत्तराखंड के उत्तरकाशी में निर्माणाधीन सिलक्यारा सुरंग में 12 दिनों से 41 श्रमिक फंसे हुए हैं। इन श्रमिकों का तनाव दूर करने के लिए बचाव दल ने उन्हें बोर्ड गेम और ताश उपलब्ध कराने की योजना बनाई है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। बता दें कि फिलहाल श्रमिकों को निकालने के लिए अभियान चलाए जा रहे हैं। वहीं बचाव के लिए चलाए जा रहे अभियान में कई व्यवधान आ रहे हैं। गुरुवार देर रात सुरंग के मलबे के बीच से पाइप डालने के काम को रोकना पड़ा, क्योंकि जिस प्लेटफॉर्म पर ड्रिलिंग मशीन टिकी हुई है उसमें दरारें दिखने के बाद ड्रिलिंग रोक दी गई। ड्रिलिंग का काम शुक्रवार सुबह भी प्रारंभ नहीं हो सका।

तनाव दूर करने के लिए बना रहे योजना

बचाव स्थल पर मौजूद मनोचिकित्सक डॉ. रोहित गोंडवाल ने बताया कि हम उनका तनाव दूर करने के लिए लूडो, शतरंज और ताश उपलब्ध कराने की योजना बना रहे हैं। उन्होंने कहा कि अभियान में देरी हो रही है और ऐसा लगता है कि कुछ समय और लगेगा। सभी 41 श्रमिक ठीक हैं, लेकिन उन्हें स्वस्थ और मानसिक रूप से ठीक रहने की जरूरत है। गोंडवाल ने कहा कि उन्होंने हमें बताया कि वे चोर-पुलिस खेलते हैं। तनाव दूर करने के लिए रोजाना योग और व्यायाम करते हैं। 

बचाव कार्य में आ रही बाधा

इन श्रमिकों के मानसिक स्वास्थ्य पर एक अन्य चिकित्सा विशेषज्ञ ने कहा कि उनका मनोबल ऊंचा रहना चाहिए और उन्हें आशावान रखना चाहिए। चिकित्सकों की एक टीम प्रतिदिन श्रमिकों से बात करती है और उनके स्वास्थ्य और मानसिक स्थिति के बारे में जानकारी लेती है। बुधवार देर रात ऑगर मशीन के रास्ते में आए लोहे के गर्डर को काटने में छह घंटे की देरी के बाद दिन में बचाव अभियान फिर से शुरू होने के कुछ घंटों बाद हालिया बाधा आई। उत्तराखंड के चार धाम मार्ग में निर्माणाधीन सुरंग का एक हिस्सा ढह जाने के बाद 12 नवंबर को कई एजेंसियों द्वारा बचाव अभियान शुरू होने के बाद से यह तीसरी बार है कि जब ड्रिलिंग का कार्य रोका गया है। 

हर दिन होती है बात

अधिकारियों ने कहा कि बचावकर्मी मलबे को 48 मीटर तक भेदने में कामयाब रहे हैं। हालांकि, फंसे हुए मजदूरों को निकालने के लिए 10 मीटर का रास्ता तय करना बाकी है। उत्तरकाशी और देहरादून के चिकित्सकों और मनोचिकित्सकों सहित एक दर्जन चिकित्सकों की एक टीम घटनास्थल पर मौजूद है। अधिकारियों ने कहा कि टीम के सदस्य फंसे हुए मजदूरों से नियमित रूप से सुबह कम से कम 30 मिनट और शाम के वक्त इतनी ही देर तक बात करते हैं।

(इनपुट: भाषा) 

यह भी पढ़ें- 

बस कुछ देर का और इंतजार... सिलक्यारा टनल में फंसे 41 मजदूर खुले आसमान में लेंगे सांस; पढ़िए अब तक क्या-क्या हुआ?

उत्तरकाशी सुरंग में फंसे मजदूरों के लिए प्रियंका गांधी ने की प्रार्थना, सरकार से मुआवजे की मांग

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement