Monday, March 17, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. जयपुर डेल्टा ने जीती बीएमसी एडवाइजर्स नॉर्दर्न इंडिया पोलो चैंपियनशिप, रजत शर्मा और रितु धवन ने विजेताओं को दिए पुरस्कार

जयपुर डेल्टा ने जीती बीएमसी एडवाइजर्स नॉर्दर्न इंडिया पोलो चैंपियनशिप, रजत शर्मा और रितु धवन ने विजेताओं को दिए पुरस्कार

जयपुर डेल्टा ने कैरीसिल जिंदल को 13-7 के स्कोर से हराकर चैंपियनशिप जीत ली। रजत शर्मा और रितु धवन ने विजेता टीम को पुरस्कार और ट्रॉफी प्रदान किया।

Edited By: Niraj Kumar @nirajkavikumar1
Published : Mar 16, 2025 22:57 IST, Updated : Mar 16, 2025 23:25 IST
Rajat sharma, Ritu Dhawan
Image Source : INDIA TV रजत शर्मा और रितु धवन ने विजेताओं को दिए पुरस्कार

नई दिल्ली: बीएमसी एडवाइजर्स नॉर्दर्न इंडिया पोलो चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में जयपुर डेल्टा और कैरीसिल जिंदल की भिड़ंत हुई। इस मुकाबले में जयपुर डेल्टा ने कैरीसिल जिंदल को 13-7  के स्कोर से हराकर चैंपियनशिप जीत ली। इंडिया टीवी के चेयरमैन और एडिटर इन चीफ रजत शर्मा इस मैच के मुख्य अतिथि थे। इस अवसर उनके साथ उनकी पत्नी और इंडिया टीवी की मैनेजिंग डायरेक्टर रितु धवन भी मौजूद थीं। रजत शर्मा और रितु धवन ने विजेता टीम को पुरस्कार और ट्रॉफी प्रदान किया।

10 मार्च को हुआ था शानदार आगाज़

दरअसल, बीएमसी एडवाइजर्स नॉर्दर्न इंडिया पोलो चैंपियनशिप की शुरुआत 10 मार्च, 2025 को शानदार उद्घाटन समारोह के साथ हुई। यह चैंपियनशिप 102 साल से भी ज्यादा पुरानी है। कार्यक्रम के आयोजकों बृजेश माथुर और सुषमा माथुर के अनुसार, इस साल की चैंपियनशिप कई कारणों से खास है।

Rajat sharma, Ritu Dhawan

Image Source : INDIA TV
पोलो का फाइनल मुकाबला देखते रजत शर्मा और रितु धवन

पिछले साल और इस बार के चैंपियनशिप में अंतर के बारे में पूछे जाने पर, बृजेश माथुर ने बताया कि पिछले साल बीएमसी एडवाइजर्स नॉर्दर्न इंडिया पोलो चैंपियनशिप का पहला संस्करण था, इस साल हमने कई रोमांचक चीजों के साथ इस आयोजन को और बेहतर बनाया है। हमारी चैंपियनशिप 102 साल से भी ज्यादा पुरानी है और इस साल हमने प्रदर्शनी मैच और फाइनल, दोनों की लाइव स्ट्रीमिंग की, जिसे दुनिया भर में देखा गया। इस बार प्रतिभागियों की संख्या भी बढ़ी है।

Rajat sharma, Ritu Dhawan

Image Source : INDIA TV
रजत शर्मा और रितु धवन ने दिए पुरस्कार

चार टॉप टीमों ने लिया हिस्सा

चैंपियनशिप में टॉप की चार टीमों ने हिस्सा लिया। ये टीमें थीं-द अचीवर्स, जयपुर डेल्टा, जिंदल पैंथर और कैरीसिल जिंदल। बृजेश माथुर ने कहा, बीएमसी एडवाइजर्स नॉर्दर्न इंडिया पोलो चैंपियनशिप कोई नया आयोजन नहीं है, क्योंकि इसका एक समृद्ध इतिहास है जो एक सदी से भी ज्यादा पुराना है। टूर्नामेंट अब अपने 103वें वर्ष में है और हमें इसकी विरासत को जारी रखने पर गर्व है।

Rajat sharma, Ritu Dhawan

Image Source : INDIA TV
बीएमसी एडवाइजर्स नॉर्दर्न इंडिया पोलो चैंपियनशिप में मुख्य अतिथि रहे रजत शर्मा और रितु धवन

उन्होंने कहा- हमारा लक्ष्य पोलो की दुनिया में नए मानक को स्थापित करना है। ऐसा करके हम इस खेल को और बढ़ावा देने तथा अधिक खिलाड़ियों को इसमें शामिल होने के लिए प्रेरित करना चाहते हैं। मौजूदा समय में भारत में केवल 40 से 50 पेशेवर पोलो खिलाड़ी हैं। हमें उम्मीद है कि इस तरह के आयोजनों की मेजबानी करके हम इस संख्या को बढ़ा सकते हैं और देश में पोलो की ओर अधिक ध्यान आकर्षित कर सकते हैं।

रितु धवन ने कहा मैच काफी रोचक था। पोलो और पॉपुलर बनाने के लिए बहुत कुछ किया जाना चाहिए। खिलाड़ी मेहनत करते हैं फिर भी अनसंग हीरो रह जाते हैं। रजत शर्मा ने इस चैंपियनशिप के आयोजक ब्रजेश माथुर की तारीफ की। उन्होंने कहा कि  जिस तरह से यह पोलो आयोजित किया गया उसके लिए ब्रजेश माथुर को बहुत-बहुत बधाई देना चाहता हूं। मैंने जितने भी टूर्नामेंट दखें हैं उसमें सबसे शानदार आयोजन यह था। रजत शर्मा ने कहा कि नवीज जिंदल ने भी मुझसे कहा कि मैं 35 साल से पोलो खेल रहा हूं और मैंने ऐसा आयोजन नहीं देखावहीं इस टूर्नामेंट के आयोजक ब्रजेश माथुर ने कहा कि सभी टीमों ने बढ़िया खेला। 

 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement