Tuesday, November 26, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. चंडीगढ़ में रैपर बादशाह के बार समेत दो नाइटक्लब के पास धमाके, फेंके गए संदिग्ध विस्फोटक

चंडीगढ़ में रैपर बादशाह के बार समेत दो नाइटक्लब के पास धमाके, फेंके गए संदिग्ध विस्फोटक

चंडीगढ़ के दो नाइट क्लबों के पास सुबह-सुबह धमाके की खबर है। जानकारी के मुताबिक, सुबह 4 बजे संदिग्ध विस्फोटक फेंका गया है।

Reported By : Puneet Pareenja Edited By : Subhash Kumar Updated on: November 26, 2024 11:23 IST
चंडीगढ़ में नाइट क्लब के बाहर ब्लास्ट।- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV/ANI चंडीगढ़ में नाइट क्लब के बाहर ब्लास्ट।

केंद्रशासित प्रदेश चंडीगढ़ से सुबह-सुबह डराने वाली खबर सामने आई है। चंडीगढ़ के सेक्टर-26 स्थित दो नाइटक्लबों के पास मंगलवार को सुबह-सुबह करीब चार बजे दो धमाके हुए हैं। चंडीगढ़ पुलिस सूत्रों के मुताबिक, चंडीगढ़ के नाइटक्लबों के बाहर पटाखों में भरे जाने वाले पोटाश के माध्यम से देसी बम बनाकर धमाका करने का प्रयास किया गया। इस घटना के बाद से लोग दहशत में हैं। पुलिस मामले की पूरी जांच कर रही है। जिन नाइटक्लबों के पास धमाके हुए उनमें से एक रैपर बादशाह का है।

फोरेंसिक टीमें मौजूद

अब तक की जांच में सामने आई जानकारी के मुताबिक, दो अज्ञात बाइक सवारों ने सुबह तड़के चंडीगढ़ के दो नाइटक्लबों के पास संदिग्ध विस्फोटक फेंका है। चंडीगढ़ पुलिस की फोरेंसिक टीमें इस मामले की जांच कर रही है। इस घटना के बारे में अधिक जानकारी की प्रतीक्षा की जा रही है।

कम तीव्रता वाला बम

जानकारी के मुताबिक, इस पूरी घटना में किसी की भी जान जाने या घायल होने की सूचना अब तक सामने नहीं आई है। हालांकि, विस्फोट से कई खिड़कियों के शीशे क्षतिग्रस्त हो गए हैं। अपडेट के मुताबिक, मोटरसाइकिल सवार अज्ञात आरोपियों ने कम तीव्रता वाला बम फेंका था।

रंगदारी का मामला- पुलिस सूत्र

चंडीगढ़ पुलिस सूत्रों के मुताबिक, यह रंगदारी का मामला है। पटाखों के साथ पोटास का इस्तेमाल करके फेंका गया है। कुछ जूट की रस्सियां मिलीं हैं और उनमें से कुछ तेज आवाज निकली। सेविले बार बॉलीवुड सिंगर बादशाह का है लेकिन डी.ओर्रा बादशाह का नहीं है। जिस वक्त धमाका किया गया उस वक्त नाइट क्लब बंद थे ऐसे में माना जा रहा है कि सिर्फ दहशत फैलाने के मकसद से ही इन धमाकों को किया गया। शुरुआती जांच में इन धमाकों के पीछे नाइट क्लबों के मालिकों में दहशत फैलाकर एक्सटॉर्शन का एंगल होने की आशंका है।

पूरी घटना पर डीएसपी दिलबाग सिंह धालीवाल ने कहा- "हमें कंट्रोल रूम में सूचना मिली कि यहां कुछ निजी समस्या हुई है। हमारे जांच अधिकारी ने देखा कि यहां शीशा टूटा हुआ है। फिलहाल हम कुछ नहीं कह सकते। हमने अभी एफआईआर दर्ज की है और जांच शुरू की है।"

ये भी पढ़ें- RBI के गवर्नर शक्तिकांत दास अस्पताल में भर्ती, चेन्नई में कराया गया एडमिट

भारतीय कोस्ट गार्ड ने पकड़ी नशे की सबसे बड़ी खेप, समुद्र के बीच 5500 किलोग्राम ड्रग्स बरामद

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement