Wednesday, December 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. 'नीतीश कुमार और नवीन पटनायक को भारत रत्न दिया जाए', भाजपा सांसद ने की मांग

'नीतीश कुमार और नवीन पटनायक को भारत रत्न दिया जाए', भाजपा सांसद ने की मांग

भाजपा सांसद गिरिराज सिंह ने मांग की है कि नीतीश कुमार और नवीन पटनायक को भारत रत्न से सम्मानित किया जाना चाहिए।

Edited By: Subhash Kumar @ImSubhashojha
Published : Dec 25, 2024 15:19 IST, Updated : Dec 25, 2024 15:43 IST
नीतीश और पटनायक को भारत रत्न देने की मांग।
Image Source : PTI नीतीश और पटनायक को भारत रत्न देने की मांग।

बिहार से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उड़ीसा के पूर्व मुख्यमंत्री नवीन पटनायक को भारत रत्न का सम्मान देने की मांग की जा रही है। दरअसल, ये मांग भारतीय जनता पार्टी के नेता और बेगूसराय सीट से सांसद  गिरिराज सिंह ने उठाई है। गिरिराज ने बड़ा बयान देते हुए कहा है कि नीतीश कुमार और पूर्व मुख्यमंत्री नवीन पटनायक को भारत रत्न दिया जाना चाहिए।

नीतीश के नेतृत्व में बनेगी NDA की सरकार

भाजपा सांसद गिरिराज सिंह ने अटल जी के जन्म जयंती पर ये भी कहा है कि आगामी बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में बिहार में फिर से नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए की सरकार बनेगी। गिरिराज ने कहा- "किसी को कंफ्यूजन में नहीं रहना चाहिए। लालू जी लाख कोशिश कर लें लेकिन नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार विधानसभा का चुनाव होगा और बिहार में फिर से एनडीए की सरकार बनेगी। नीतीश कुमार इतने दिनों तक मुख्यमंत्री रहे हैं। आज के बच्चे जो तीस साल के हो गए हैं उन्होंने लालू जी का जंगल राज नहीं देखा।"

सीएम नीतीश और पीएम मोदी के नेतृत्व में लड़ेंगे चुनाव- सम्राट

इससे पहले नीतीश की पार्टी जनता दल (यूनाइटेड) ने भी साफ तौर पर कह दिया था कि एनडीए गठबंधन आगामी बिहार विधानसभा चुनाव मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की ही नेतृत्व में लड़ेगा। जेडीयू के सांसद राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह और पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा ने कहा था कि उनकी पार्टी मजबूती से एनडीए के साथ खड़ी है और रहेगी। 

वहीं, भाजपा नेता और बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने भी यही कहा है कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) अगले साल होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में लड़ेगी। सम्राट चौधरी ने कहा है कि एनडीए नीतीश कुमार और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में काम कर रहा है और दोनों नेताओं के नेतृत्व में चुनाव लड़ते रहेंगे। आपको बता दें कि बिहार में 243 विधानसभा सीटों के लिए चुनाव 2025 के अंत में होने की संभावना हैं। (रिपोर्ट: संतोष श्रीवास्तव)

ये भी पढ़ें- वाजपेयी की 100वीं जयंती पर देहरादून में विशेष कार्यक्रम, CM पुष्कर धामी और रजत शर्मा रहे मौजूद

Atal Bihari Vajpayee: दिल्ली मेट्रो के पहले यात्री थे वाजपेयी, आडवाणी के साथ खूब खाए कनॉट प्लेस के गोलगप्पे

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement