आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव की तरफ से पीएम नरेंद्र मोदी पर की गई टिप्पणी को लेकर बीजेपी नेताओं में कड़ी प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है। बीजेपी युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और सांसद तेजस्वी सूर्य ने कहा कि पीएम मोदी देश के प्रधानमंत्री हैं। ऐसा प्रधानमंत्री हैं जो देश के हर व्यक्ति को, गांव में रहने वाले हो या शहर में रहने वाले हो, युवा हो या गरीब हो सबको परिवारजन ही मानते हैं। जनता भी पीएम मोदी को अपने परिवार के व्यक्ति के रूप में भी देखती हैं। पीएम मोदी पर व्यक्तिगत हमला विपक्ष लंबे समय से कर रहा है। पीएम मोदी को किसी के सर्टिफिकेट की जरुरत नहीं है।
देश में पीएम मोदी की छवि अच्छी है
तेजस्वी सूर्या ने कह कि लालू यादव के सर्टिफिकेट से कोई व्यक्ति बड़ा या छोटा हिंदू नहीं हो जाता है। देश भर में पीएम मोदी की अच्छी छवि है। जनता उन्हें हिंदू हृदय सम्राट के रूप में देखती है। पीएम मोदी हर व्यक्ति को एक साथ लेकर चलते हैं। सबका साथ, सबका विकास उनका नारा है।
कांग्रेस नेता की आलोचना की
रामेश्वरम कैफे में ब्लास्ट के ऊपर कांग्रेस के नेता के विवादित बयान पर अपनी राय देते हुए तेजस्वी सूर्या ने कहा कि मूर्खतापूर्ण बिहेवियर कांग्रेस का है। कांग्रेस के एक मंत्री ने इस ब्लास्ट को लेकर एक सिली इंसिडेंट कहते हैं। कांग्रेस पार्टी को टेररिस्ट एवं टेररिस्ट एक्टिविटी सिली हो सकता है ,लेकिन भारतीय जनता पार्टी की पॉलिसी जीरो टॉलरेंस का है। आज गृह मंत्री के सूचना के अनुसार NIA में इस इंसिडेंट को अपने अपने जूरिडिक्शन में लिया है और मैं मानता हूं कि इसकी की जांच में अन्य सारे विषय बाहर आएंगे, इस पूरे कंस्पायरेसी में जिन-जिन के लोग हैं, उन सबको, गिरफ्तार करेगी।