Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. बीजेपी विधायक सुनील शर्मा ने सीएम योगी को लिखा पत्र, कहा- अवैध मजारों पर चलाया जाए बुलडोजर

बीजेपी विधायक सुनील शर्मा ने सीएम योगी को लिखा पत्र, कहा- अवैध मजारों पर चलाया जाए बुलडोजर

सीएम योगी को लिखे पत्र में विधायक सुनील शर्मा ने मुख्यमंत्री से अपील की है कि सरकारी जमीनों पर हो रहे अवैध मजारों की जांच कराई जाए और इन्हें हटाकर सरकारी भूमि को खाली कराया जाए।

Written By: Sudhanshu Gaur @SudhanshuGaur24
Published : May 23, 2023 16:31 IST, Updated : May 23, 2023 16:35 IST
Uttar Pradesh, Sunil Sharma, Yogi Adityanath, Ghaziabad
Image Source : INDIA TV अवैध मजारों पर चलाया जाए बुलडोजर- बीजेपी विधायक

गाजियाबाद: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद से भारतीय जनता पार्टी के विधायक सुनील शर्मा ने सीएम योगी आदित्यनाथ को एक पत्र लिखा है। इस पत्र में उन्होंने सीएम योगी से अपील की है कि उनकी विधानसभा क्षेत्र में कई स्थानों पर अवैध रूप से मजारों का निर्माण कराया जा रहा है। इस पत्र में उन्होंने दावा किया है कि यह अवैध निर्माण सरकारी जमीं पर करवाया जा रहा है और इसकी वजह आये दिन दुर्घटना भी हो रही हैं। 

'सरकारी जमीनों पर हो रहे अवैध मजारों की जांच कराई जाए'

अपने पत्र में विधायक सुनील शर्मा ने सीएम योगी से अपील की है कि सरकारी जमीनों पर हो रहे अवैध मजारों की जांच कराई जाए और इन्हें हटाकर सरकारी भूमि को खाली कराया जाए। इसके साथ ही उन्होंने अपने इस पत्र में कुछ जगहों पर बनी मजारों का पता भी दिया है। उन्होंने राजनगर एक्सटेंशन चौराहे के पास, आईटीएस और हिंडन रेलवे पुल के नीचे स्थित मजार को हटाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि इनकी वजह से ट्रैफिक बाधित होता है।

'मजार जिहाद के जरिए किया जा रहा सरकारी जमीनों पर कब्ज़ा'

इसके साथ ही उन्होंने अपने ट्विटर पर लिखते हुए कहा कि अगर आपको मेरे विधानसभा क्षेत्र, जनपद में कहीं भी सरकारी जमीन पर मजार का निर्माण हो रहा है तो आप मुझसे, मेरे कार्यालय या फिर ट्विटर पर सम्पर्क कर सकते हैं। इसके साथ ही उन्होंने अपने पत्र में लिखा है कि इस तरह के निर्माण एक सोची समझी साजिश के तहत किए जा रहे हैं और यह मजार जिहाद है। इसके तहत धीरे-धीरे सरकारी जमीन पर कब्ज़ा किया जा रहा है।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement