Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. Birbhum Violence Case: पोस्टमार्ट रिपोर्ट में हुआ खुलासा, बीरभूम में लोगों को जिंदा जलाने से पहले बुरी तरह पीटा गया

Birbhum Violence Case: पोस्टमार्ट रिपोर्ट में हुआ खुलासा, बीरभूम में लोगों को जिंदा जलाने से पहले बुरी तरह पीटा गया

पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले के बोगतुई गांव में तीन महिलाओं और दो बच्चों समेत आठ लोगों को जिंदा जलाने से पहले बुरी तरह पीटा गया था। मृतकों के शवों की पोस्टमार्टम जांच में इस बात का खुलासा हुआ है।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Updated : March 24, 2022 14:00 IST
बीरभूम में लोगों को जलाने से पहले पीटा गया (प्रतीकात्मक फोटो)
Image Source : PTI बीरभूम में लोगों को जलाने से पहले पीटा गया (प्रतीकात्मक फोटो)

Highlights

  • बीरभूम में लोगों को जिंदा जलाने से पहले बुरी तरह पीटा गया
  • पोस्टमार्ट रिपोर्ट में हुआ खुलासा
  • ममता बनर्जी ने हिंसा पीड़ितों से मुलाकात की

रामपुरहाटः पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले के बोगतुई गांव में तीन महिलाओं और दो बच्चों समेत आठ लोगों को जिंदा जलाने से पहले बुरी तरह पीटा गया था। मृतकों के शवों की पोस्टमार्टम जांच में इस बात का खुलासा हुआ है। रामपुरहाट अस्पताल के एक अधिकारी ने पीटीआई-भाषा को बताया कि शवों का पोस्टमार्टम और अन्य जांच करने वाले फॉरेंसिक विशेषज्ञों के प्रारंभिक निष्कर्षों के अनुसार पीड़ितों को पहले बुरी तरह पीटा गया और फिर जिंदा जला दिया गया।

 करीब एक दर्जन मकानों को लगाई आग

रामपुरहाट के बोगतुई गांव में मंगलवार को तड़के करीब एक दर्जन मकानों में कथित तौर पर आग लगा देने से दो बच्चों समेत कुल आठ लोगों की जलकर मौत हो गयी। यह घटना सोमवार को तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के पंचायत स्तर के नेता भादू शेख की कथित हत्या के कुछ घंटों के भीतर हुई। तृणमूल कांग्रेस के नेता की हत्या के बाद रामपुरहाट शहर के बाहरी इलाके में स्थित बोगतुई गांव में करीब एक दर्जन मकानों पर कथित तौर पर पेट्रोल बम से हमला कर आग लगा दी गई थी। ऐसा कहा जा रहा है कि कुछ लोगों ने अपने नेता की हत्या के प्रतिशोध में मकानों में आग लगा दी। पुलिस ने इस सिलसिले में अब तक कम से कम 20 लोगों को गिरफ्तार किया है। राज्य सरकार ने कथित रूप से लापरवाही बरतने के आरोप में कई प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों को निलंबित कर दिया है।

ममता बनर्जी ने हिंसा पीड़ितों से की मुलाकात

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आज बीरभूम हिंसा के बाद आज रामपुरहाट का दौरा किया। जहां उन्होंने बीरभूम हिंसा के पीड़ितों के मुलाकात की। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के निर्धारित दौरे के दौरान कोई अप्रिय घटना न हो इसके लिए रामपुरहाट में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई। मुख्यमंत्री ने कहा है कि दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी, चाहे वे किसी भी राजनीतिक दल के क्यों न हों। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने जले हुए मकानों के पुनर्निर्माण के लिए मुआवजे के अलावा 10 प्रभावित परिवारों को नौकरी दिए जाने का भी ऐलान किया। उन्होंने पीड़ितों को आश्ववस्त किया कि पुलिस यह सुनिश्चित करेगी कि रामपुरहाट हिंसा मामले के दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा मिले। साथ ही अदालत के समक्ष एक कड़ा मामला दायर किया जाएगा। पुलिस पूरे बंगाल में अवैध हथियारों, बमों के गुप्त जखीरों का पता लगा रही है। 

पीएम मोदी भी घटना की कर चुके हैं निंदा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इन हत्याओं को जघन्य अपराध करार देते हुए कहा है कि दोषियों को माफ नहीं किया जाना चाहिए। पश्चिम बंगाल सरकार ने घटना की जांच के लिए अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (सीआईडी) ज्ञानवंत सिंह की अध्यक्षता में एक विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया है। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने राज्य सरकार से घटना पर विस्तृत रिपोर्ट मांगी है।

(इनुपट भाषा) 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement