Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. चक्रवात 'बिपरजॉय' को देखते हुए कई ट्रेनें निरस्त, कुछ शॉर्ट टर्मिनेट, देखें पूरी लिस्ट

चक्रवात 'बिपरजॉय' को देखते हुए कई ट्रेनें निरस्त, कुछ शॉर्ट टर्मिनेट, देखें पूरी लिस्ट

शक्तिशाली चक्रवाती तूफान बिपरजॉय को देखते हुए रेलवे ने 76 ट्रेनों को कैंसिल किया है जबकि 36 ट्रेनों को शॉर्ट टर्मिनेट, और 31 ट्रेनों को शॉर्ट ओरिजिनेट किया गया है।

Reported By : Gonika Arora Edited By : Vineet Kumar Singh Published : Jun 14, 2023 23:37 IST, Updated : Jun 14, 2023 23:38 IST
Biparjoy Cyclone, Biparjoy Cyclone Trains Cancelled, Biparjoy
Image Source : AP REPRESENTATIONAL बिपरजॉय के मद्देनजर अब तक 76 ट्रेनें कैंसिल की जा चुकी हैं।

अहमदाबाद: पश्चिम रेलवे द्वारा गुजरात में शक्तिशाली चक्रवाती तूफान बिपरजॉय को देखते हुए चक्रवात संभावित क्षेत्रों में एहतियाती उपाय के रूप में कुछ ट्रेनों को निरस्‍त करने का फैसला लिया गया है। इसके अलावा कुछ ट्रेनों को आंशिक रूप से भी निरस्त किया गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, पश्चिम रेलवे द्वारा अपने अधिकार क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले इन संभावित क्षेत्रों के ट्रेन यात्रियों के लिए विविध संरक्षा और सुरक्षा सावधानियां भी बरती जा रही हैं। जिन यात्रियों की ट्रेनें कैंसिल हुई हैं, उन्हें मौजूदा नियमानुसार रिफंड दिया जाएगा।

कुल 76 ट्रेनें निरस्त, 36 शॉर्ट टर्मिनेट

पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सुमित ठाकुर द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के मुताबिक, अब 7 ट्रेनों को निरस्‍त, 3 ट्रेनों को शॉर्ट-टर्मिनेट तथा 4 ट्रेनों को शॉर्ट ओरिजिनेट किया जाएगा। इसके साथ ही चक्रवात बिपरजॉय के मद्देनजर यात्रियों और ट्रेन संचालन में सुरक्षा के संबंध में एहतियाती उपाय के तौर पर 76 ट्रेनों को निरस्‍त, 36 ट्रेनों को शॉर्ट टर्मिनेट, जबकि 31 ट्रेनों को शॉर्ट ओरिजिनेट किया जाएगा।

पश्चिम रेलवे के अंतर्गत निरस्‍त की जाने वाली ट्रेनें:
1.    15 जून, 2023 की ट्रेन संख्‍या 20938 दिल्ली सराय रोहिल्ला-पोरबंदर एक्सप्रेस
2.    16 जून, 2023 की ट्रेन संख्‍या 19120 सोमनाथ-अहमदाबाद इंटरसिटी
3.    16 जून, 2023 की ट्रेन संख्‍या 09222 वेरावल-राजकोट स्पेशल
4.    16 जून, 2023 की ट्रेन संख्‍या 09516 पोरबंदर-कानालुस स्पेशल
5.    16 जून, 2023 की ट्रेन संख्‍या 09596 पोरबंदर-राजकोट स्पेशल
6.    16 जून, 2023 की ट्रेन संख्‍या 09461 गांधीधाम-अमृतसर स्पेशल
7.    17 जून, 2023 की ट्रेन संख्‍या 09462 अमृतसर-गांधीधाम स्पेशल

शॉट टर्मिनेट होने वाली ट्रेनें:
1.    15 जून 2023 को यात्रा प्रारंभ करने वाली ट्रेन संख्‍या 19015 दादर-पोरबंदर सौराष्ट्र एक्सप्रेस सुरेंद्रनगर में शॉर्ट टर्मिनेट होगी।
2.    13 जून 2023 को यात्रा प्रारंभ करने वाली ट्रेन संख्या 16336 नागरकोइल-गांधीधाम एक्सप्रेस अहमदाबाद में शॉर्ट-टर्मिनेट होगी।
3.    15 जून 2023 को यात्रा प्रारंभ करने वाली ट्रेन संख्‍या 11464 जबलपुर-वेरावल एक्सप्रेस राजकोट में शॉर्ट टर्मिनेट होगी।
शॉट ओरिजिनेट होने वाली ट्रेनें:
1.    16 जून 2023 को यात्रा प्रारंभ करने वाली ट्रेन संख्या 16335 गांधीधाम-नागरकोइल एक्सप्रेस अहमदाबाद से शॉर्ट ओरिजिनेट होगी।
2.    16 जून 2023 को यात्रा प्रारंभ करने वाली ट्रेन संख्‍या 11463 वेरावल-जबलपुर एक्सप्रेस राजकोट से शॉर्ट ओरिजिनेट होगी।
3.    15 जून 2023 को यात्रा प्रारंभ करने वाली ट्रेन संख्‍या 19016 पोरबंदर-दादर सौराष्ट्र एक्सप्रेस सुरेंद्रनगर से शॉर्ट ओरिजिनेट होगी।
4.    15 जून, 2023 को यात्रा प्रारंभ करने वाली ट्रेन संख्‍या 19210 ओखा-भावनगर टर्मिनस एक्सप्रेस हापा से शॉर्ट ओरिजिनेट होगी।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement