पटना: अपने ट्वीट और बयानों को लेकर अक्सर चर्चा में रहने वाले बिहार सरकार के पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रीपर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्री और लालू यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप एक बार फिर से सुर्ख़ियों में हैं। इस बार सुर्ख़ियों का कारण उनका एक ट्वीट है। इस ट्वीट में उन्होंने बताया है कि उनका जन्म किसकी वजह से हुआ है। अब यह ट्वीट जमकर वायरल हो रहा है।
बिहार सरकार में पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्री तेजप्रताप यादव ने एक ट्वीट करते हुए कहा, "मेरा जन्म इन्ही के आशीर्वाद से हुआ है। मेरे पिता जी अक्सर इनका दर्शन करने जाया करते थे।" उन्होंने एक फोटो भी ट्वीट किया, जिसमें देवराहा बाबा दिखाई दे रहे हैं। बता दें कि बाबा को लेकर कहा जाता है कि उन्होंने सैंकड़ों वर्ष जीवित रहने का रिकॉर्ड बनाया है और कहा जाता है कि उन्हें कई तरह की सिद्धियां भी प्राप्त थीं। कहा जाता है कि उन्होंने 900 वर्ष से भी अधिक जीने का रिकॉर्ड बनाया था।
बागेश्वर बाबा को लेकर भी दिया था बयान
वहीं इससे पहले तेजप्रताप यादव ने कहा था कि अगर बागेश्वर बाबा हिंदू-मुस्लिम को लड़ाने की बात करेंगे तो वह उनका विरोध करेंगे। तेजप्रताप यादव ने कहा, "अगर बागेश्वर बाबा हिंदू मुसलमान भाई को लड़वाने के लिए आ रहे हैं तो मैं उनका विरोध करूंगा, मैं उनका हवाई अड्डे पर घेराव करूंगा। अगर भाईचारे का संदेश देंगे कि हिंदू मुस्लिम सिख ईसाई हम सब हैं भाई-भाई तो उनकी बिहार में एंट्री हो सकती है।"