Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. Bihar Jungleraj: आखिर बिहार में "जंगलराज" की हो गई एंट्री, ये रहे 10 बड़े सबूत

Bihar Jungleraj: आखिर बिहार में "जंगलराज" की हो गई एंट्री, ये रहे 10 बड़े सबूत

Bihar Jungle Raj: बिहार में आरजेडी और जदयू की महा गठबंधन वाली सरकार के 10 दिन हो गए हैं। नई नवेली सरकार बनते ही बिहार में एक बार फिर से जंगलराज ने दस्तक दे दी है

Edited By: India TV News Desk
Published : Aug 20, 2022 13:23 IST, Updated : Aug 20, 2022 13:27 IST
Bihar Jungle Raj
Image Source : INDIA TV Bihar Jungle Raj

Highlights

  • शराबी गुस्से में आकर महिला की सिर में गोली मार दी
  • नालंदा में दिनदहाड़े एक युवक का अपहरण कर लिया गया।
  • सारण में जहरीली शराब के कारण 7 लोगों की मौत हुई

Bihar Jungle Raj: बिहार में आरजेडी और जदयू की महागठबंधन वाली सरकार के 10 दिन हो गए हैं। नई नवेली सरकार बनते ही बिहार में एक बार फिर से जंगलराज ने दस्तक दे दी है। ऐसा लग रहा है कि अपराधियों के हौसले बुलंद हो गए हैं। आज हम जानेंगे कि पिछले 10 दिनों में बिहार में ऐसे कई बड़े वारदात हुए जिनके कारण ऐसा कयास लगाया जा रहा है कि बिहार में फिर से जंगलराज की एंट्री हो गई।

1. पटना के दीदारगंज में 11 अगस्त को 10 हथियारबंद अपराधी बुद्धा मोटर्स में घुस गए। अपराधियों ने दो गार्ड को बांधकर जमकर पीटा और 9 लाख कैश उड़ा ले गए। इसके साथ ही साथ ही लैपटॉप भी ले गए। इस संबंध में बुद्धा मोटर्स के मालिक ने प्रशासन को 1 दिन पहले ही सूचना दिया था कि हमारे शोरूम पर अपराधियों का नजर है लेकिन प्रशासन ने एक नहीं सुनी। इसी दिन पटना के धनरूआ में अपराधियों ने एक ज्वेलरी की दुकान पर डाका डाल कर 6 लाख रुपये लेकर रफूचक्कर हो गए। 

2. 12 अगस्त को औरंगाबाद जिले में महिला ने शराबी के खिलाफ विरोध किया तो शराबी गुस्से में आकर महिला की सिर में गोली मार दी। वही नालंदा में दिनदहाड़े एक युवक का भी अपहरण कर लिया गया। 
3. 13 अगस्त को समस्तीपुर में एक युवक की हत्या करके शव को बिजली के पोल पर लटका दिया गया। देखकर मन ऐसा लग रहा था कि यह बिहार नहीं काबुल है। मरने वाला युवक पेशे से एक पेंटर था। इसी दौरान सारण में जहरीली शराब के कारण 7 लोगों की मौत हुई थी। 
4. 14 अगस्त को पटना सिटी के बाजार समिति के पास एक मजदूर को अपराधियों ने सीने में गोली दाग दी। बदमाश इतनी बेखौफ थे कि गली में दिनदहाड़े गोली मार कर भाग निकले। वहीं दानापुर में चोरों ने एक घर में चोरी करके 6 लाख से अधिक संपत्ति चुरा ले गए। 
5. 14 अगस्त को पटना सिटी में आम बहसबाजी को लेकर कुछ अपराधियों ने एक युवक के ऊपर अंधाधुंध फायरिंग कर दी। वही सारण में एक युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई तो बेगूसराय में भी पीट-पीट कर एक युवक की हत्या कर दी गई। 
6. वही 17 अगस्त को दिनदहाड़े एक मनचले युवक ने कोचिंग जा रही युवती के ऊपर पिस्टल तान कर गोली चला दी।  युवती की हालत बेहद नाजुक हो चुकी थी। वही पटना के गर्दनीबाग में कुछ मनचले युवकों ने छात्रा के साथ बीच सड़क पर छेड़खानी की। 
7. पटना के कंकड़बाग में एक फौजी को कुछ बदमाशों ने गोलियों से भून दिया। अपराधियों ने फौजी के सिर में गोली मारी थी। वही मौके पर बबलू की मौत हो गई थी। 
8. नवादा में एक स्वास्थय कर्मी की पत्नी को सोने-चांदी का लालच देकर 4 लाख रुपये से अधिक के जेवरात लेकर भाग गए। स्थानीय लोगों के मुताबिक बताया जा रहा है कि ठगी करने वाला व्यक्ति साधु के भेष बनाकर आया था। 
9.मुंगेर के हसनपुर गांव में शुक्रवार को 75 वर्षीय महिला का गला रेतकर हत्या कर दिया गया है। उसकी हत्या सब्जी काटने वाले एक चाकु से की गई।
10. रोहतास में एक गैस कंपनी के संचालक को दिन दहाड़े गोलियों से मारकर भून दिया।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement