Saturday, November 30, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. बिहार: खुद को CM नीतीश कुमार का बहनोई बताकर शराबी ने जमकर हंगामा काटा, पुलिस को भी धमकाया, फिर...

बिहार: खुद को CM नीतीश कुमार का बहनोई बताकर शराबी ने जमकर हंगामा काटा, पुलिस को भी धमकाया, फिर...

लखीसराय जिले के कवैया थाना क्षेत्र के आदर्श नगर से 112 नंबर पर पुलिस को सूचना मिली कि एक शराबी बहुत उपद्रव कर रहा है। इसके बाद पुलिस उसे हॉस्पिटल लेकर गई और उसे एडमिट करवाया।

Written By: Rituraj Tripathi @riturajfbd
Published : May 01, 2023 18:23 IST, Updated : May 01, 2023 18:23 IST
CM Nitish Kumar- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV शराबी की पहचान शिव शंकर साह के रूप में हुई है।

लखीसराय: बिहार में पूरी तरह शराबबंदी है और नीतीश सरकार शराबबंदी को लेकर काफी सख्त रवैया अपनाने की बात कहती है। इस बीच लखीसराय से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां एक शराबी ने ये कहकर पुलिस को धमकाया है कि वह सीएम नीतीश कुमार का बहनोई लगता है।

क्या है पूरा मामला

दरअसल लखीसराय जिले के कवैया थाना क्षेत्र के आदर्श नगर से 112 नंबर पर पुलिस को सूचना मिली कि एक शराबी बहुत उपद्रव कर रहा है। जिसके बाद पुलिस इस शराबी को लेकर लखीसराय सदर अस्पताल ले आई। लेकिन शराबी ने हॉस्पिटल में जमकर तांडव किया और अपने आप को सीएम नीतीश कुमार का बहनोई बताने लगा। 

शराबी यहीं नहीं रुका बल्कि पुलिसकर्मियों को धौंस दिखाते हुए कहने लगा कि उसकी इज्जत करो क्योंकि वह सीएम का बहनोई है। पुलिस ने नशे में धुत इस शख्स को हॉस्पिटल में एडमिट करवाया। बाद में उसकी पहचान हाथीदा निवासी शिव शंकर साह के रूप में हुई है और ये भी सामने आया है कि वह शराब के नशे में सीएम को अपना बहनोई कह रहा था, जबकि सच्चाई में ऐसा नहीं है। पुलिस ने शराबी का मेडिकल करवाकर उसे जेल भेज दिया है। (लखीसराय से रणजीत कुमार सम्राट की रिपोर्ट)

ये भी पढ़ें: 

'PM मोदी के 'मन की बात' पर 830 करोड़ खर्च हुए', ये दावा करने वाले गुजरात AAP प्रमुख पर हुई FIR

बड़ा खुलासा! उमेश पाल मर्डर केस में शामिल लोगों को अतीक अहमद ने बांटे थे कोड, जानें सभी की आईडी 

 

 

 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement