Thursday, March 06, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. ओडिशा में अब तक की सबसे बड़ी लूट का पर्दाफाश, 3.51 करोड़ रुपये जब्त

ओडिशा में अब तक की सबसे बड़ी लूट का पर्दाफाश, 3.51 करोड़ रुपये जब्त

कालाहांडी पुलिस ने लूट के करीब साढ़े तीन करोड़ रुपये बरामद किए हैं। पुलिस ने लूट के आरोप में आठ लोगों को भी गिरफ्तार करने में सफलता पाई है।

Edited By: Mangal Yadav @MangalyYadav
Published : Feb 01, 2025 18:51 IST, Updated : Feb 01, 2025 19:10 IST
लूट के 3.51 करोड़ रुपये जब्त
Image Source : INDIA TV लूट के 3.51 करोड़ रुपये जब्त

ओड़िशा के कालाहांडी पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए एक अंतरराज्यीय डकैत गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने हाल ही में हुई लूट में शामिल आठ अपराधियों को गिरफ्तार किया और उनके पास से 3 करोड़ 51 लाख रुपये नकद, हथियार, कारतूस और वाहन जब्त किए। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान ताहिर अंसारी, हुसैन खान, जसिम खान, शमीम अंसारी, बसुदेव गोपे, पिंटू अलीम और अनुज कुमार के रूप में हुई है। ये सभी झारखंड के रांची जिले के निवासी हैं।  

शराब की दुकान से हुई थी 3.51 करोड़ रुपये की लूट

दरअसल 30 जनवरी 2025 को कालाहांडी जिले के धारमगढ़ में एक शराब दुकान से 3.51 करोड़ रुपये की लूट हुई थी। दुकान मालिक ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। लूट को अंजाम देने के बाद डकैत बोलेरो कार में फरार हो गए। जांच के दौरान पुलिस ने बोलेरो को ट्रैक कर झारखंड तक पहुंचने का पता लगाया।  

सभी आरोपी गिरफ्तार

  
जांच के दौरान कालाहांडी पुलिस ने सबसे पहले सिराज अंसारी और कमेश्वर यादव को गिरफ्तार किया। बाकी के आरोपी झारखंड भाग गए थे। इसके बाद कालाहांडी पुलिस ने झारखंड पुलिस के साथ मिलकर सभी आरोपियों को धर दबोचा।  

पुलिस महानिदेशक ने की कालाहांडी पुलिस की तारीफ

पुलिस महानिदेशक योगेश बहादुर खुरानिया ने कालाहांडी पुलिस की मेहनत और समर्पण की सराहना की। उन्होंने कहा कि, "इस गिरोह का पकड़ा जाना अंतरराज्यीय अपराधों पर लगाम लगाने में मदद करेगा। हमने 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया है और उनके पास से 3.51 करोड़ रुपये नकद और कुछ हथियार बरामद किए हैं। जांच के दौरान हमने तकनीकी तरीकों जैसे सीसीटीवी कैमरा, IPDRS आदि का उपयोग किया। लूट में एक आरोपी ने गिरोह की पूरी मदद की थी। हमें 31 जनवरी 2025 को शराब निर्माण फैक्ट्री से लूट की शिकायत मिली थी।

सभी आरोपियों से की जा रही है पूछताछ

आरोपियों के खिलाफ BNS 310, 331, 6, 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस अब आरोपियों से पूछताछ कर रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि वे ओडिशा या अन्य राज्यों में और किन अपराधों में शामिल रहे हैं। 

ओड़िशा से शुभम कुमार की रिपोर्ट

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement